शनिवार, 10 अगस्त 2013

लाल लिपस्टिक अधिकार संपन्न होने का एहसास कराती है: रीटा ओरा



हॉलीवुड एक्‍ट्रेस और गायिका रीटा ओरा कहती हैं कि लाल रंग की लिपस्टिक लगाने से वह खुद को ज्यादा खूबसूरत और ताकतवर महसूस करती हैं. उन्हें लगता है कि लाल रंग की लिपस्टिक ज्यादा प्रभावकारी होती है.
रीटा ओरा
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार ‘हाउ वी डू’ की हिटमेकर ओरा ने कहा, ‘मेरे विचार से लाल लिपस्टिक का प्रयोग किसी पर प्रभाव डालने का सबसे आसान तरीका है. जैसे ही मैं अपने होठों पर लाल रंग की लिपस्टिक लगाती हूं, मैं खुद को ज्यादा खूबसूरत और ज्यादा ताकतवर महसूस करती हूं. मैं हर दिन लाल लिपस्टिक लगाती हूं.’

22 वर्षीय रीटा ओरा ने बताया कि लाल रंग की लिपस्टिक लगाने की शुरुआत उन्होंने किशोरावस्था में की थी, जब वह स्नीकर की दुकान में काम किया करती थीं. लोग उनकी तारीफ किया करते थे और उन्हें इस तरह सबका ध्यान खींचना पसंद आता था.


भाजपा की महिला नेता को फेसबुक के जरिए भेजा अश्लील वीडियो, मामला दर्ज



फरीदाबाद. भाजपा महिला मोर्चा की नेता की फेसबुक आईडी पर एक समाचार पत्र की आईडी से अश्लील वीडियो भेजने का मामला सामने आया है। सेक्टर-31 थाने में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाजपा की महिला नेता को फेसबुक के जरिए भेजा अश्लील वीडियो, मामला दर्ज
पुलिस विभाग का आईटी सेल मामले की जांच कर रहा है। महिला नेत्री की फेसबुक पर अश्लील वीडियो की मेल आते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में रोष फैल गया।

स्प्रिंगफील्ड कॉलोनी में रहने वाली भाजपा की महिला नेता ने बताया कि उनकी व उनके बेटे की फेसबुक आईडी पर गुरुवार रात एक अखबार की मेल आईडी से अश्लील वीडियो भेजी गई।

उनकी फेसबुक से जुड़े लोगों ने इस बारे में बताया। यह सुनकर वह हैरत में पड़ गईं। शुक्रवार को अखबार की तरफ से उनके पास कई फोन आए और उन्होंने अपनी गलती भी मानी। लेकिन यह मामला गंभीर है। इसलिए शुक्रवार को उनके साथ कई सेक्टर-31 थाने में जमा हो गए। सेक्टर-31 के थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर यह पता लगाया जा रहा है कि यह मेल किसने भेजी है। इसके बाद आरोपी को अरेस्ट किया जाएगा।

बाड़मेर पचपदरा ब्लोक अध्यक्षों के रवैये से आलाकमान खफा

बाड़मेर पचपदरा ब्लोक अध्यक्षों के रवैये से आलाकमान खफा 
जयपुर। जिले में ब्लॉक कांग्रेस बैठकों में दबंगई से कार्यकर्ताओं की आवाज दबाने वाले नेताओं को लेकर पार्टी आलाकमान ने तीखे तेवर दिखाए हैं। उन्होंने उन सभी सीटों को लेकर जवाब मांगा है, जहां से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट के दावेदार के रूप में एक व्यक्ति के नाम पर सहमति बनाई गई। सूत्रों के मुताबिक आलाकमान ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के उस निर्णय को लेकर भी आपत्ति जताई है, जिसमें किसी एक नेता के समर्थन में प्रस्ताव पारित किए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी से ऎसी सभी सीटों के बारे में जानकारी मांगी गई है।बाड़मेर जिले के बाड़मेर पचपदरा और गुडा मालानी क्षेत्रो से एक एक नाम वर्तमान विधायको के डाले गए हें। अन्य दावेदारों के आवेदन देने के बावजूद शामिल नहीं किये गए। 
city news


आलाकमान ने उन सभी जगहों के बारे में जवाब मांगा है, जहां टिकट के लिए सिर्फ एक ही दोवदार बताया गया है। काबिलेगौर है कि राज्यभर में दर्जनों ऎसे ब्लॉक हैं, जिनमें कांग्रेस उम्मीदवार के लिए एक ही नेता के नाम पर सहमति बनाई गई अथवा प्रस्ताव पारित किया गया।

कांग्रेस आज से भराएगी नया फार्म


शहर के आठ विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले दावेदार आवेदन फार्म शहर कांग्रेस कार्यालय से शुक्रवार दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक लेकर जमा करा सकेंगे। चार पेज का यह फार्म नि:शुल्क मिलेगा। आवेदन लेने व जमा का काम 17 अगस्त तक चलेगा। 18 अगस्त को शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक होगी, जिसमें हर विस क्षेत्र से दावेदारों के 5 नाम तय कर पैनल प्रदेश कमेटी को सौंपा जाएगा। शहर कांग्रेस कमेटी महामंत्री विमल यादव ने बताया कि सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों से टिकट दावेदारों को आवेदन शहर कांग्रेस कार्यालय से ही मिलेंगे और वहीं जमा होंगे। सभी विधानसभा क्षेत्रों के आवेदन क्रमांक नम्बर अंकित कर दिए जाएंगे।

टीवी अदाकारा सारा खान दुर्घटना में जख्मी, पांच अन्य घायल

clip

मुंबईः बीती रात 3 बजे मुंबई में टीवी कलाकार सारा खान और सिद्धार्थ शुक्‍ला समेत उनके चार दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गए. कार उनका एक दोस्त चला रहा था. कार जैसे ही ओशिवारा के मेगा मॉल के पास पहुंची, ड्राइव कर रहे शख्‍स ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. कार में सारा खान सहित 5 लोग बैठे थे. हालांकि हादसे में सवारों को ज्यादा चोटें नहीं आईं. पुलिस सभी लोगों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है कि हादसा कैसे हुआ.

पार्टी हित में हेमाराम नरम



जोधपुर। मंत्री पद से इस्तीफा देकर चुनाव नहीं लड़ने की बात कहने वाले हेमाराम चौधरी के तेवर अब नरम पड़ते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार सुबह बाड़मेर से जोधपुर पहुंचने पर उन्होंने  बातचीत में कहा कि पार्टी हित में वे अपना इस्तीफा वापस ले सकते हैं और मजबूरी में चुनाव भी लड़ सकते हैं। इस्तीफे के 17 दिन बाद हेमाराम जयपुर के लिए रवाना हुए हैं। रिफाइनरी की जगह को लेकर उन्होंने 24 जुलाई को राजस्व मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

आज मुलाकातें

जयपुर क्यों जा रहे हैं?
इस्तीफे के बाद पहली बार जयपुर जा रहा हूं। मुख्यमंत्री गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान व प्रदेश प्रभारी गुरूदास कामत ने बुलाया है। वे इस्तीफे पर बात करना चाहते हैं। शनिवार को सीएम, प्रदेशाध्यक्ष से और रविवार को कामत से मुलाकात होगी।

क्या इस्तीफा वापस लेने का विचार है?
गुरूदास कामत ने मेरे इस्तीफे पर सोनिया गांधी से बात की है। उनकी जो बात हुई है, उसी संबंध में वे मुझसे रविवार को बात करेंगे।

क्या समझा जाए, इस्तीफा वापस लेंगे?
आज तक तो ऎसा कोई मानस नहीं है। देखते हैं, कामत क्या बात करते हैं, वे सोनिया जी का क्या संदेश देंगे। इसके बाद ही पुनर्विचार करूंगा।
कामत कहेंगे तो इस्तीफा वापस लेंगे?

अभी कुछ भी नहीं कह सकता। मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से पार्टी को कोई नुकसान हो।
आपने राजनीति को गंदा बताते हुए चुनाव न लड़ने की बात कही थी?
मैंने तो पिछले चुनाव भी मेरी मर्जी से नहीं लड़े थे। इस बार भी चुनाव लड़ने का मानस नहीं है। कार्यकर्ताओं का दबाव और आलाकमान का आदेश होगा तो मजबूरी में लड़ना पड़ सकता है।

फिर ब्लॉक कमेटी में आवेदन क्यों?
मैंने आवेदन नहीं किया है। हां, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ही मेरा नाम भेजा है। इसमें मैं क्या कर सकता हूं?
आपको डिप्टी सीएम बनाने की चर्चा है?
मुझे जानकारी नहीं है। मुझसे चर्चा नहीं हुई है।

शहीद के गांव वालों ने मंत्री को बनाया बंधक



जलालपुर [सारण]। राज्य सरकार के साथ-साथ स्थानीय विधायक की असंवेदनशीलता एवं मंत्री भीम सिंह के बेतुके बयान से शहीद के परिजनों के साथ-साथ गांव वालों में भी आक्रोश देखा जा रहा है।
Indo Pak Relation
दो दिन बाद शहीद प्रेमनाथ के परिजनों को सांत्वना देने गुरुवार को सम्हौता पहुंचे स्थानीय विधायक व सूबे के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री गौतम सिंह को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने मंत्री को करीब दो घंटे तक बंधक बनाए रखा।

तमाम सफाई व आश्वासन देने के बाद भी मंत्री को ग्रामीणों ने शहीद की पत्नी व मां से नहीं मिलने दिया। बाद में कुछ लोगों के समझाने-बुझाने पर शहीद के भाई से ही मिलकर मंत्री को वापस लौटना पड़ा। लोगों की शिकायत थी कि राज्य सरकार के साथ-साथ मंत्री ने भी असंवेदनशीलता की हद पार कर दी। आने की बात तो दूर, फोन से भी हाल चाल नहीं पूछा। इसके साथ ही गांव वाले शहीद के परिजन के लिए नौकरी की भी मांग कर रहे थे। इस बात पर मंत्री ने कहा कि वे उनके दर्द को समझते हैं। जिस बटालियन में शहीद प्रेमनाथ तैनात थे, उसमें वे भी काम कर चुके हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि परिजनों की नौकरी के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।

अब पाकिस्‍तान से यूएई भाग गया है दाऊद इब्राहिम!



पाकिस्तान ने पहली बार कबूल किया है कि भारत का मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम का पाकिस्तान में ठिकाना था। नवाज शरीफ के विशेष दूत शहरयार खान ने इस कबूलनामे के साथ ही ये भी दावा किया है कि दाऊद अब पाकिस्तान में नहीं है और उसे अब यहां भारत के खिलाफ काम करने की इजाजत भी नहीं होगी। लेकिन शहरयार के दावों पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

क्‍या अबतक पाकिस्तान में था दाऊद?
पाकिस्तान ने पहली बार माना है कि उसकी सरजमीं पर दाऊद का पता ठिकाना रहा है। ये बात किसी और ने नहीं, बल्कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विशेष दूत शहरयार खान ने कबूल की है। शहरयार ने माना है कि दाऊद पहले पाकिस्तान में ही था, लेकिन अब वो यूएई भाग गया है।

शहरयार खान का ये भी दावा है कि अगर दाऊद पाकिस्तान आता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शहरयार के इस कबूलनामे और दावों पर कई सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, अब तक पाकिस्तान यही कहता रहा है कि दाऊद का ठिकाना उसके देश में नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान के किस सच पर यकीन किया जाए?

भारतीय रक्षा विशेज्ञष भरत वर्मा का कहना है कि हमें पाकिस्‍तान की इस बात पर तब तक विश्‍वास नहीं करना चाहिए, जब तक हमारे पास इसके पुख्‍ता सबूत न हों। हमारी इंटेलिजेंस एजेंसी जब तक यह न कह दे कि अब दाऊद पाकिस्‍तान में नहीं है, तब तक हमें पाक पर यकीन नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही उन्‍होंने आशंका जताई कि पाक द्वारा यह बयान ध्‍यान भटकाने के लिए दिया गया है।

सवाल ये भी है कि अगर दाऊद पाकिस्तान में था तो अबतक पाकिस्तान इस बात से इनकार क्यों करता रहा? दाऊद पर पाक के कबूलनामे की जगह और टाइमिंग को लेकर भी सावल हो सकते हैं।

लंदन में एक कार्यक्रम में शामिल शहरयार खान ने दाऊद के बारे में ये खुलासा किया। सितंबर में भारत और पाक के प्रधानमंत्री की मुलाकात होनी है। ऐसे में दाऊद पर ये कबूलनामा खुद को पाक साफ बताने की पाकिस्तानी रणनीति का हिस्सा भी हो सकती है। वैसे भी पुंछ में भारतीय सैनिकों पर पाक के हमले के बाद भारत में पाकिस्तान से बातचीत ना करने का प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दबाव है।

बता दें कि मुंबई बम धमाकों का आरोपी दाऊद इब्राहिम भारत का मोस्ट वाटेंड आतंकवादी है। भारतीय की खुफिया एजेंसियों का दावा है कि दाऊद अभी भी पाकिस्तान के कराची में आईएसआई की निगरानी में रह रहा है। ऐसा लगता है कि पाकिस्तान अपने को पाक साफ साबित कर भारत और अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी को भरमाने की कोशिश कर रहा है।

अब तक दाऊद के मुद्दे पर झूठ बोल रहे पाकिस्तान ने अचानक ये कैसे कबूल कर लिया कि दाऊद कभी उसकी सरजमीं पर था। क्या ये भारत को गुमराह करने की एक और कोशिश है या फिर सच में पाकिस्तान दाऊद से आजिज आ चुका है और उसे चुपके से यूएई शिफ्ट कर दिया गया है। सच जो भी हो लेकिन पाकिस्तान के हुक्मरानों पर उठ रहे हैं, कई सवाल उनकी सच्चाई पर भी और सवाल उनके सालों से बोलते आए झूठ पर भी।

अब सवाल उठते हैं-
-क्या दाऊद के मुद्दे पर अब भी सच बोल रहा है पाकिस्तान?
-क्या ये भारत से तनाव कम करने के लिए पाक का नया शिगूफा है?
-अब तक दाऊद के वहां होने से क्यों इनकार करता रहा है पाकिस्तान?
-नवाज शरीफ पहले भी पीएम रह चुके हैं, क्या तब दाऊद पाकिस्तान में था?
-भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद कब पाकिस्तान से यूएई भागा?
-किसकी सरपरस्ती में दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में छुपा हुआ था?
-भारत का सबसे बड़ा दुश्मन दाऊद कब से कब तक पाकिस्तान में रहा?
-मुंबई से बलजीत परमार के साथ संतोष तिवारी पी7 न्यूज

कौन हैं शहरयार खान?
नवाज शरीफ के बेहद करीबी शहरयार पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार भी हैं। भारत से संबंध बेहतर करने के लिए उन्हें नवाज शरीफ ने विशेष दूत का दर्जा दे रखा है। पाकिस्तान की विदेश नीति में शहरयार खान का हमेशा दखल रही है। वे पाकिस्तानी सेना के भी चहेते रहे हैं। जॉर्डन, इंग्लैंड और फ्रांस सहित कई देशों में उन्होंने पाकिस्तानी राजदूत की भूमिका निभाई। 1990 से 1994 तक वे पाकिस्तान के विदेश सचिव भी रहे। खास बात ये है कि उनका जन्म भारत में ही हुआ है। भोपाल के नवाब मोहम्मद सरवर अली खान के घर जन्मे शहरयार मशहूर क्रिकेटर रहे मंसूर अली खान पटौदी के चचेरे भाई हैं। वे पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के भी अध्यक्ष रह चुके हैं।

शुक्रवार, 9 अगस्त 2013

पत्नी के साथ मिलकर डॉक्टर ने किया गैंगरेप, पंचायत ने करवाया अबॉर्शन

टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश)।। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में सातवीं क्लास की दलित बच्ची के साथ छह महीने तक पहले गैंगरेप किया गया और जब वह गर्भवती हो गई तो जाति पंचायत ने उसका अबॉर्शन करवा दिया। गैंगरेप के आरोपियों में से एक इलाके का डॉक्टर भी है। मामला इसलिए भी और निंदनीय है कि बच्ची को बहला-फुसलाकर इन दरिंदों के हवाले करने वाली महिला आरोपी डॉक्टर की पत्नी है।gangrape
पंचायत ने पीड़ित और उसके परिवार वालों को इस बारे में किसी से भी बात करने पर 'नतीजा भुगत लेने की' धमकी तक दे डाली। न्यूज एजेंसी 'भाषा' के मुताबिक, जतारा के सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी एन के परिहार ने बताया कि करीब पांच महीने पहले रेप के आरोपी डॉक्टर सपन विश्वास की पत्नी हेमा विश्वास ने बच्ची को अपने घर बुलाया और एक कमरे में बंद कर दिया जहां पहले से ही उसका पति और सुरेन्द्र अहिरवार मौजूद थे। कमरे में दोनों ने नाबालिग के साथ रेप किया जिससे वह गर्भवती हो गई। इस मामले में आरोपी बंगाली डॉक्टर सपन विश्वास और उसकी पत्नी हेमा विश्वास को हिरासत में ले लिया गया है। बाकी आरोपियों के खिलाफ भी केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है।

हालांकि मामले की कोई औपचारिक पुलिसिया रपट नहीं लिखवाई गई है लेकिन पुलिस ने अपनी ओर से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। टीकमगढ़ के पुलिस सुपरिंटेंडेंट अमित सिंह ने कहा, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ रेप का केस बनेगा।'14 साल की इस दलित बच्ची के माता-पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं और जब वे वापस घर आए तब कहीं जाकर सहमी हुई बच्ची ने उन्हें आपबीती सुनाई। माता-पिता जब जाति पंचायत के पास यह मामला ले गए तो पंचायत ने लड़की का अबॉर्शन करने का आदेश दे दिया। आरोपी को 6 हजार रुपए का मुआवजा चुकाने का आदेश देकर मामले की इतिश्री कर ली गई। पीड़ित बच्ची का कहना है कि गांव के ही एक नीम हकीम ने उसका गर्भपात करवा दिया।

सीमा में घुसे चीनी सैनिकों को भारतीय सेना ने दिए रसगुल्ले

नई दिल्ली।। चीन की ओर से भारतीय सीमा में घुस आने और कब्जा कर लेने के कई कड़वे वाकये इस साल सामने आए। लेकिन, एक मौका ऐसा भी आया जो खासा दिलचस्प और 'रसीला' है। सिक्किम में घटी यह घटना इस साल की शुरुआत की है जब भारतीय सीमा में घुस आने वाले चीनी सैनिकों को भारतीय सैनिकों ने रसगुल्ले खाने को दिए। बदले में चीनी सैनिकों ने भी गर्मजोशी दिखाते हुए भारतीय सैनिकों को बीयर की केनें दीं।army
सिक्किम में इस वर्ष के शुरू में भारत और चीन के सैनिकों के बीच आमना-सामना हो गया जो कि बाद में दोनों के बीच बीयर और रसगुल्लों के मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान के साथ समाप्त हुआ। दरअसल, पूर्वी सिक्किम की 16 हजार फुट ऊंची सीमा पर तंगकार ला दर्रे के पास भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को देखा जो कि गश्ती दल था और भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था। हल्के वाहनों में सफर कर रहे चीन के गश्ती दल को वहां भारतीय सेना के उस दल ने देखा जिसमें एक युवा लेफ्टिनेंट के अलावा नौ जवान भी थे। भारतीय गश्ती दल ने चीन के गश्ती दल को तंगकार ला दर्रे पर रोक लिया।

इसके बाद दोनों दलों ने एक-दूसरे को अपने-अपने बैनर दिखाए और एक-दूसरे को क्षेत्र छोड़कर अपने-अपने इलाके में चले जाने को कहा। लेकिन, इसके बाद जब वे लौटने लगे तो भारतीय सैनिकों ने उन्हें रसगुल्ले के पैकेट दिए। बदले में चीनी सैनिकों ने भारतीयों को बीयर की केनें दीं।

संघर्ष समिति मनाएगी 11 से 25 तक राजस्थानी संकल्प पखवाड़ा

मुख्यमंत्री को याद दिलवाएंगे 10 वर्ष पुराना संकल्प

संघर्ष समिति मनाएगी 11 से 25 तक राजस्थानी संकल्प पखवाड़ा


जयपुर/उदयपुर. विधानसभा में लिए गए राजस्थानी मान्यता के संकल्प को दस वर्ष पूर्ण होने पर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति 11 से 25 अगस्त तक राजस्थानी संकल्प पखवाड़ा मनाएगी। समिति के प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेन्द्र बारहठ ने बताया कि राजस्थानी मान्यता हेतु राजस्थान विधानसभा में 25 अगस्त 2003 को सर्वसम्मत संकल्प पारित कर केन्द्र को भेजा गया था, जिसे 10 वर्ष होने के बाद भी राज्य सरकार का संकल्प पूरा नहीं हुआ है। संकल्प पखवाड़े के दौरान राजस्थानी मान्यता आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ता अपने-अपने गांव व शहर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पत्र भेजकर उन्हें उनकी सरकार का संकल्प याद दिलवाएंगे। पखवाड़े का आगाज समिति के प्रदेशाध्यक्ष के.सी. मालू रविवार को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपकर करेंगे। इसी दिन वे केन्द्रीय संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्रसिंह शेखावत तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान को ज्ञापन सौंपेगे। बारहठ ने बताया कि पखवाड़े के दौरान राजस्थानी भाषा के मुद्दे पर सभाएं, गोष्ठियां व प्रदर्शनियां भी आयोजित होंगी। बारहठ ने जानकारी दी कि प्रदेश के 35 लोकसभा व राज्यसभा सांसदों को इस संबंध में 51 सूत्री पत्र भेजे जा चुके हैं तथा अन्य नेताओं को पत्र भेजने का सिलसिला जारी है।

बाड़मेर गश्त के दावों के बीच चोरी की वारदात


गश्त के दावों के बीच चोरी की वारदात

अज्ञात चोरो ने बोलेरो से स्टेपनी चुरार्इ, चोरी की वारदात से खौफ के साये में मौहल्लेवासी

बाड़मेर, 09 अगस्त।

शहर के पोश र्इलाके महावीर नगर में गुरूवार की रात अज्ञात चोर एक मकान के आगे खड़ी बोलेरो एसएलएक्स गाड़ी के स्टेपनी टायर समेत खोलकर रफचक्कर हो गए जिसका कोर्इ सुराग नहीं लग पाया। गुरूवार की रात हुर्इ वारदात के बाद मौहल्ले के लोगो में अपने वाहन घरों के बाहर रखने को लेकर खौफ का माहौल बना हुआ हैं। वहीं इस घटना ने पुलिस के गश्त के दावों की भी पोल खोल कर रख दी हैं।

मौहल्ले के लोगो ने कोतवाल से मिलकर इस मामले में चोरो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की हैं ताकि इस तरह की वारदातों पर अंकुश लग सके।

जानकारी के मुताबिक गुरूवार को महावीर नगर में सरकारी उच्च प्राथमिक विधालय के पास रहने वाले निम्बाराम पुत्र मोडाराम पंवार के घर के बाहर खड़ीे बोलेरो एसएलएक्स गाड़ी नंबर आर.जे.-04, टी.ए.- 3274 के पीछे लगे टायर समेत पूरी स्टेपनी को खोलकर भाग गये। शुक्रवार को सुबह जब गाड़ी मालिक जागे तो स्टपनी नहीं देखकर उनके होश फाब्ते हो गए। इसके बाद उन्होंने गाड़ी की सार संभाल की तो अन्य कोर्इ सामान गायब ना होते देख उन्होंने कुछ हद तक राहत की सांस ली। इस संबंध में उन्होंने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवार्इ जिस पर कोतवाली से एसआर्इ श्यामसिंह मय पुलिस दल ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की।

गश्त के दावों की खुली पोल:

पिछले कुछ समय से चोरी की वारदातो पर अंकुश लगा हुआ था जिससे लोगो को कुछ शाति थी लेकिन कोतवाल एवं पुलिस अधीक्षक के बदलाव के साथ ही इस चोरी की वारदात ने इस र्इलाके के लोगो की रात की नींद उड़ा दी हैं। साथ ही पुलिस के रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान लग गए। उल्लेखनीय हैं कि पूर्व में इस मौहल्ले से चार पहिया एवं दुपहिया वाहनो सहित घरो में चोरी की कर्इ चोरी की वारदाते हो चुकी हैं। लेकिन कुछ महिनों पुलिस की कार्यवाही से इस पर काफी हद तक अंकुश लगा था।

घुमने के सपने पर फिरा पानी:

निम्बाराम के मुताबिक र्इद सहित तीन दिन के राजकीय अवकाश के कारण उन्होंने गुरूवार की रात को ही अपने परिवार के साथ माउंट आबू घूमने की योजना बनार्इ थी कि शुक्रवार को वह अपने परिवार के साथ घुमने जा सके। लेकिन जब वह सुबह उठे तो नजारा कुछ ओर ही था।

कार्यवाही की मांग:

इस संबंध में निम्बाराम ने कोतवाल कैलाश चंद मीणा से मिलकर अज्ञात चोरो के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए चोरी गए सामान को बरामद करने की मांग की।

"चेन्नई एक्सप्रेस" को चित्तौड़गढ़ रेड सिगनल

चितौडगढ़।चित्तौड़गढ़ में अभिनेता शाहरूख खान की फिल्म "चेन्नई एक्सप्रेस" का शुक्रवार जमकर विरोध किया गया हैं। विरोध के चलते फिल्म का शो रद्द करना पड़ा।"चेन्नई एक्सप्रेस" को चित्तौड़गढ़ रेड सिगनल
ईद के मौके पर शहर के चंद्रलोक सिनेमाघर में चेन्नई रिलीज होते ही सिनेमा हाल के बाहर शिवसेना के कार्यकर्ता जमा होकर विरोध करने लगे। कार्यकर्ता ने फिल्म के पोस्टर जला दिए। इस पर फर्स्ट शो को रद्द करना पड़ा। जिन लोगों ने फिल्म के टिकट खरीद लिए थे उनके पैसे वापस लौटा दिए।

इन संगठनों का आरोप है कि फिल्म के हीरो शाहरूख खान ने गत दिनों पाकिस्तान में आई बाढ़ के प्रभावितों की मदद के लिए लंदन में फिल्म को प्रमोट कर चंदे के रूप में करोडो रूपए एकत्र किए जबकि देश मे उत्तराखंड में आई भीषण बाढ़ से पीडितो के लिए आर्थिक सहायता जुटाना तो दूर दो शब्द भी नहीं बोले।

पुलिस के अनुसार मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और अब स्थिति सामान्य हैं।

माजीसा के जयकारों के साथ पैदल संघ रवाना

माजीसा के जयकारों के साथ पैदल संघ रवाना

बाड़मेर। राणी भटियाणी माता मंदिर संत रविदासपुरा जटियो का तीसरा मौहल्ला से जय माजीसा पैदल यात्रा संघ बाड़मेर से जसोल के लिए रवाना हुआ। जिसे कांग्रेस कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह फुलवारिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। फुलवारिया ने सभी जातरूओं की कुशल मंगलमय यात्रा की कामना की। इस अवसर पर मोहनलाल मोसलपुरिया, रामचन्द, लीलाराम मोसलपुरिया, मुकेश जाटोल, ओम सिघाडि़या, खंगार सोलंकी, केसाराम मौर्य, प्रेम खोरवाल सहित सैकड़ो भक्तगण उपसिथत रहें। भक्तो ने चालो-चालो माजीसा धाम, माजीसा तेरी जय बोलेगे के जयकारों के साथ डीजे की धुन के साथ नाचते-गाते हुए माहौल को भकितमय बना दिया। फुलवारिया ने संघ को पांच हजार पांच सौ इक्यावन रूपये नकद सहयोग की राशि भेंट की। लीलाराम मोसलपुरिया, प्रेमकुमार, दशरथ सोलंकी, धीरज तिगोया ने भी सहयोग प्रदान किया। इस दौरान मुकेश सिघाडि़या, लक्ष्मण कुर्डिया, नाथूलाल फुलवारिया, चूनाराम मौर्य, श्रवण कुमार जाटोल, पप्पूलाल मौर्य, मुकेश सिघाडि़या, धनश्याम गोसार्इ, अजय जाटोल, हुकमाराम मौर्य, नरसिंह गोसार्इ, अशोक सिघाडि़या, चूनाराम फुलवारिया सहित सैकड़ो महिला पुरूष एवं युवा जसोल के लिए रवाना हुए। 

ब्रेकिंग न्यूज़। । सुराज संकल्प यात्रा काफिले पर अलवर में पत्थराव

ब्रेकिंग न्यूज़। । सुराज संकल्प यात्रा काफिले पर अलवर में  पत्थराव 


बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्षा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सुराज संकल्प यात्रा पर अलवर जिले में पत्थराव की घटना की खबर हें। वसुंधरा राजे अलवर के बीवी रानी में सभा को संबोधित करने के बाद पाटन से गुजर रही थी इसी दौरान काफिले पर पत्थराव किया गया हालाँकि पत्थराव से कोई हताहत नहीं हुआ हें। अलबता वसुंधरा राजे सुरक्षित निकल गयी ,

ईद मुबारक बाड़मेर जैसलमेर । ।सजदे में झुके सिर

ईद मुबारक बाड़मेर जैसलमेर । ।सजदे में झुके सिर 


बाड़मेर । राजस्थान में शुक्रवार को ईद उल फितर एवं श्रावणी तीज का त्यौहार परम्परागत एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस बार 32 साल बाद ईद एवं तीज का त्यौहार एक ही दिन होने से बाड़मेर जैसलमेर सहित अन्य क्षेत्रों में रौनक छा गई। सुबह से नए कपडों में सजे धजे लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर त्यौहार की बधाई दी तथा मिटाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीटा कराया।


बाड़मेर जैसलमेर  के ईदगाह में हजारों मुसलमान भाईयों ने सामूहिक नमाज अदा की। इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाईयां देकर अमन चैन की दुआ की। इस मौके बाड़मेर में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए और इसके लिए करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को जगह जगह तैनात किया गया।


इसी तरह अजमेर,जोधपुर,बीकानेर,उदयपुर,कोटा सहित अन्य शहरोें में ईद एवं तीज का त्यौहार बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। हालांकि बूंदी में चांद नहीं दिखने के कारण ईद का त्यौहार शुक्रवार नहीं मनाया गया। बूंदी के काजी शहर ने चांद नहीं दिखने के कारण ईद शनिवार को मनाने का फैसला लिया गया।


इसी प्रकार जयपुर सहित अन्य शहरों एवं क्षेत्रों में तीज का त्यौहारभी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं और सुबह से लोग घेवर तथा अन्य मिटाइयां खिलाकर एक दूसरे को तीज की बधाईयां दी जा रही हैं। इस दिन खासकर महिलाए सावन के महीने में हो रही फुहारों के बीच झूले झूलती हैं और तीज माता का व्रत रखकर अपने सुहाग की रक्षा की कामना कर रही हैं। इस मौके जयपुर में शाम को तीज की सवारी भी निकाली जाएगी।