शुक्रवार, 9 अगस्त 2013

सीमा में घुसे चीनी सैनिकों को भारतीय सेना ने दिए रसगुल्ले

नई दिल्ली।। चीन की ओर से भारतीय सीमा में घुस आने और कब्जा कर लेने के कई कड़वे वाकये इस साल सामने आए। लेकिन, एक मौका ऐसा भी आया जो खासा दिलचस्प और 'रसीला' है। सिक्किम में घटी यह घटना इस साल की शुरुआत की है जब भारतीय सीमा में घुस आने वाले चीनी सैनिकों को भारतीय सैनिकों ने रसगुल्ले खाने को दिए। बदले में चीनी सैनिकों ने भी गर्मजोशी दिखाते हुए भारतीय सैनिकों को बीयर की केनें दीं।army
सिक्किम में इस वर्ष के शुरू में भारत और चीन के सैनिकों के बीच आमना-सामना हो गया जो कि बाद में दोनों के बीच बीयर और रसगुल्लों के मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान के साथ समाप्त हुआ। दरअसल, पूर्वी सिक्किम की 16 हजार फुट ऊंची सीमा पर तंगकार ला दर्रे के पास भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को देखा जो कि गश्ती दल था और भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था। हल्के वाहनों में सफर कर रहे चीन के गश्ती दल को वहां भारतीय सेना के उस दल ने देखा जिसमें एक युवा लेफ्टिनेंट के अलावा नौ जवान भी थे। भारतीय गश्ती दल ने चीन के गश्ती दल को तंगकार ला दर्रे पर रोक लिया।

इसके बाद दोनों दलों ने एक-दूसरे को अपने-अपने बैनर दिखाए और एक-दूसरे को क्षेत्र छोड़कर अपने-अपने इलाके में चले जाने को कहा। लेकिन, इसके बाद जब वे लौटने लगे तो भारतीय सैनिकों ने उन्हें रसगुल्ले के पैकेट दिए। बदले में चीनी सैनिकों ने भारतीयों को बीयर की केनें दीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें