शुक्रवार, 9 अगस्त 2013

ईद मुबारक बाड़मेर जैसलमेर । ।सजदे में झुके सिर

ईद मुबारक बाड़मेर जैसलमेर । ।सजदे में झुके सिर 


बाड़मेर । राजस्थान में शुक्रवार को ईद उल फितर एवं श्रावणी तीज का त्यौहार परम्परागत एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस बार 32 साल बाद ईद एवं तीज का त्यौहार एक ही दिन होने से बाड़मेर जैसलमेर सहित अन्य क्षेत्रों में रौनक छा गई। सुबह से नए कपडों में सजे धजे लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर त्यौहार की बधाई दी तथा मिटाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीटा कराया।


बाड़मेर जैसलमेर  के ईदगाह में हजारों मुसलमान भाईयों ने सामूहिक नमाज अदा की। इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाईयां देकर अमन चैन की दुआ की। इस मौके बाड़मेर में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए और इसके लिए करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को जगह जगह तैनात किया गया।


इसी तरह अजमेर,जोधपुर,बीकानेर,उदयपुर,कोटा सहित अन्य शहरोें में ईद एवं तीज का त्यौहार बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। हालांकि बूंदी में चांद नहीं दिखने के कारण ईद का त्यौहार शुक्रवार नहीं मनाया गया। बूंदी के काजी शहर ने चांद नहीं दिखने के कारण ईद शनिवार को मनाने का फैसला लिया गया।


इसी प्रकार जयपुर सहित अन्य शहरों एवं क्षेत्रों में तीज का त्यौहारभी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं और सुबह से लोग घेवर तथा अन्य मिटाइयां खिलाकर एक दूसरे को तीज की बधाईयां दी जा रही हैं। इस दिन खासकर महिलाए सावन के महीने में हो रही फुहारों के बीच झूले झूलती हैं और तीज माता का व्रत रखकर अपने सुहाग की रक्षा की कामना कर रही हैं। इस मौके जयपुर में शाम को तीज की सवारी भी निकाली जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें