शुक्रवार, 9 अगस्त 2013

बाड़मेर गश्त के दावों के बीच चोरी की वारदात


गश्त के दावों के बीच चोरी की वारदात

अज्ञात चोरो ने बोलेरो से स्टेपनी चुरार्इ, चोरी की वारदात से खौफ के साये में मौहल्लेवासी

बाड़मेर, 09 अगस्त।

शहर के पोश र्इलाके महावीर नगर में गुरूवार की रात अज्ञात चोर एक मकान के आगे खड़ी बोलेरो एसएलएक्स गाड़ी के स्टेपनी टायर समेत खोलकर रफचक्कर हो गए जिसका कोर्इ सुराग नहीं लग पाया। गुरूवार की रात हुर्इ वारदात के बाद मौहल्ले के लोगो में अपने वाहन घरों के बाहर रखने को लेकर खौफ का माहौल बना हुआ हैं। वहीं इस घटना ने पुलिस के गश्त के दावों की भी पोल खोल कर रख दी हैं।

मौहल्ले के लोगो ने कोतवाल से मिलकर इस मामले में चोरो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की हैं ताकि इस तरह की वारदातों पर अंकुश लग सके।

जानकारी के मुताबिक गुरूवार को महावीर नगर में सरकारी उच्च प्राथमिक विधालय के पास रहने वाले निम्बाराम पुत्र मोडाराम पंवार के घर के बाहर खड़ीे बोलेरो एसएलएक्स गाड़ी नंबर आर.जे.-04, टी.ए.- 3274 के पीछे लगे टायर समेत पूरी स्टेपनी को खोलकर भाग गये। शुक्रवार को सुबह जब गाड़ी मालिक जागे तो स्टपनी नहीं देखकर उनके होश फाब्ते हो गए। इसके बाद उन्होंने गाड़ी की सार संभाल की तो अन्य कोर्इ सामान गायब ना होते देख उन्होंने कुछ हद तक राहत की सांस ली। इस संबंध में उन्होंने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवार्इ जिस पर कोतवाली से एसआर्इ श्यामसिंह मय पुलिस दल ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की।

गश्त के दावों की खुली पोल:

पिछले कुछ समय से चोरी की वारदातो पर अंकुश लगा हुआ था जिससे लोगो को कुछ शाति थी लेकिन कोतवाल एवं पुलिस अधीक्षक के बदलाव के साथ ही इस चोरी की वारदात ने इस र्इलाके के लोगो की रात की नींद उड़ा दी हैं। साथ ही पुलिस के रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान लग गए। उल्लेखनीय हैं कि पूर्व में इस मौहल्ले से चार पहिया एवं दुपहिया वाहनो सहित घरो में चोरी की कर्इ चोरी की वारदाते हो चुकी हैं। लेकिन कुछ महिनों पुलिस की कार्यवाही से इस पर काफी हद तक अंकुश लगा था।

घुमने के सपने पर फिरा पानी:

निम्बाराम के मुताबिक र्इद सहित तीन दिन के राजकीय अवकाश के कारण उन्होंने गुरूवार की रात को ही अपने परिवार के साथ माउंट आबू घूमने की योजना बनार्इ थी कि शुक्रवार को वह अपने परिवार के साथ घुमने जा सके। लेकिन जब वह सुबह उठे तो नजारा कुछ ओर ही था।

कार्यवाही की मांग:

इस संबंध में निम्बाराम ने कोतवाल कैलाश चंद मीणा से मिलकर अज्ञात चोरो के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए चोरी गए सामान को बरामद करने की मांग की।

"चेन्नई एक्सप्रेस" को चित्तौड़गढ़ रेड सिगनल

चितौडगढ़।चित्तौड़गढ़ में अभिनेता शाहरूख खान की फिल्म "चेन्नई एक्सप्रेस" का शुक्रवार जमकर विरोध किया गया हैं। विरोध के चलते फिल्म का शो रद्द करना पड़ा।"चेन्नई एक्सप्रेस" को चित्तौड़गढ़ रेड सिगनल
ईद के मौके पर शहर के चंद्रलोक सिनेमाघर में चेन्नई रिलीज होते ही सिनेमा हाल के बाहर शिवसेना के कार्यकर्ता जमा होकर विरोध करने लगे। कार्यकर्ता ने फिल्म के पोस्टर जला दिए। इस पर फर्स्ट शो को रद्द करना पड़ा। जिन लोगों ने फिल्म के टिकट खरीद लिए थे उनके पैसे वापस लौटा दिए।

इन संगठनों का आरोप है कि फिल्म के हीरो शाहरूख खान ने गत दिनों पाकिस्तान में आई बाढ़ के प्रभावितों की मदद के लिए लंदन में फिल्म को प्रमोट कर चंदे के रूप में करोडो रूपए एकत्र किए जबकि देश मे उत्तराखंड में आई भीषण बाढ़ से पीडितो के लिए आर्थिक सहायता जुटाना तो दूर दो शब्द भी नहीं बोले।

पुलिस के अनुसार मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और अब स्थिति सामान्य हैं।

माजीसा के जयकारों के साथ पैदल संघ रवाना

माजीसा के जयकारों के साथ पैदल संघ रवाना

बाड़मेर। राणी भटियाणी माता मंदिर संत रविदासपुरा जटियो का तीसरा मौहल्ला से जय माजीसा पैदल यात्रा संघ बाड़मेर से जसोल के लिए रवाना हुआ। जिसे कांग्रेस कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह फुलवारिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। फुलवारिया ने सभी जातरूओं की कुशल मंगलमय यात्रा की कामना की। इस अवसर पर मोहनलाल मोसलपुरिया, रामचन्द, लीलाराम मोसलपुरिया, मुकेश जाटोल, ओम सिघाडि़या, खंगार सोलंकी, केसाराम मौर्य, प्रेम खोरवाल सहित सैकड़ो भक्तगण उपसिथत रहें। भक्तो ने चालो-चालो माजीसा धाम, माजीसा तेरी जय बोलेगे के जयकारों के साथ डीजे की धुन के साथ नाचते-गाते हुए माहौल को भकितमय बना दिया। फुलवारिया ने संघ को पांच हजार पांच सौ इक्यावन रूपये नकद सहयोग की राशि भेंट की। लीलाराम मोसलपुरिया, प्रेमकुमार, दशरथ सोलंकी, धीरज तिगोया ने भी सहयोग प्रदान किया। इस दौरान मुकेश सिघाडि़या, लक्ष्मण कुर्डिया, नाथूलाल फुलवारिया, चूनाराम मौर्य, श्रवण कुमार जाटोल, पप्पूलाल मौर्य, मुकेश सिघाडि़या, धनश्याम गोसार्इ, अजय जाटोल, हुकमाराम मौर्य, नरसिंह गोसार्इ, अशोक सिघाडि़या, चूनाराम फुलवारिया सहित सैकड़ो महिला पुरूष एवं युवा जसोल के लिए रवाना हुए। 

ब्रेकिंग न्यूज़। । सुराज संकल्प यात्रा काफिले पर अलवर में पत्थराव

ब्रेकिंग न्यूज़। । सुराज संकल्प यात्रा काफिले पर अलवर में  पत्थराव 


बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्षा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सुराज संकल्प यात्रा पर अलवर जिले में पत्थराव की घटना की खबर हें। वसुंधरा राजे अलवर के बीवी रानी में सभा को संबोधित करने के बाद पाटन से गुजर रही थी इसी दौरान काफिले पर पत्थराव किया गया हालाँकि पत्थराव से कोई हताहत नहीं हुआ हें। अलबता वसुंधरा राजे सुरक्षित निकल गयी ,

ईद मुबारक बाड़मेर जैसलमेर । ।सजदे में झुके सिर

ईद मुबारक बाड़मेर जैसलमेर । ।सजदे में झुके सिर 


बाड़मेर । राजस्थान में शुक्रवार को ईद उल फितर एवं श्रावणी तीज का त्यौहार परम्परागत एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस बार 32 साल बाद ईद एवं तीज का त्यौहार एक ही दिन होने से बाड़मेर जैसलमेर सहित अन्य क्षेत्रों में रौनक छा गई। सुबह से नए कपडों में सजे धजे लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर त्यौहार की बधाई दी तथा मिटाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीटा कराया।


बाड़मेर जैसलमेर  के ईदगाह में हजारों मुसलमान भाईयों ने सामूहिक नमाज अदा की। इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाईयां देकर अमन चैन की दुआ की। इस मौके बाड़मेर में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए और इसके लिए करीब एक हजार पुलिसकर्मियों को जगह जगह तैनात किया गया।


इसी तरह अजमेर,जोधपुर,बीकानेर,उदयपुर,कोटा सहित अन्य शहरोें में ईद एवं तीज का त्यौहार बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। हालांकि बूंदी में चांद नहीं दिखने के कारण ईद का त्यौहार शुक्रवार नहीं मनाया गया। बूंदी के काजी शहर ने चांद नहीं दिखने के कारण ईद शनिवार को मनाने का फैसला लिया गया।


इसी प्रकार जयपुर सहित अन्य शहरों एवं क्षेत्रों में तीज का त्यौहारभी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं और सुबह से लोग घेवर तथा अन्य मिटाइयां खिलाकर एक दूसरे को तीज की बधाईयां दी जा रही हैं। इस दिन खासकर महिलाए सावन के महीने में हो रही फुहारों के बीच झूले झूलती हैं और तीज माता का व्रत रखकर अपने सुहाग की रक्षा की कामना कर रही हैं। इस मौके जयपुर में शाम को तीज की सवारी भी निकाली जाएगी।

जो व्यकित गम खाता है वह गंभीर बनता है:- साध्वी प्रियरंजना



जो व्यकित गम खाता है वह गंभीर बनता है:- साध्वी प्रियरंजना

बाडमेर:- 09 अगस्त स्थानीय जिनकानितसागर श्री आराधना भवन में चातुर्मासिक विराजित साध्वीवर्या प्रखर व्याख्यात्री प्रियरंजनाश्री जी ने अपने प्रवचन में उपसिथत धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि गंभीर व्यकित ही धर्म को प्राप्त कर सकता है । क्षुद्र या तुच्छ व्यकित नही । गंभीर व्यकित वस्तु की गहरार्इ तक पहुच सकता है । आज इस गुण के अभाव में चारों तरफ संघर्ष के भंयकर तूफान खडे है । परिसिथति को वर्तमान के संदर्भ में रखकर निर्णय देने वाला अनेक आत्माओं का भंयकर अहित कर देता है । एक बुरार्इ अनेक प्रकार के अवगुणों को खींच कर लाती है । इस कारण लम्बे समय की मैत्री टूट जाती है । क्योंकि वह सामने वाले के दोषों को देखकर पचाना नही जानता है । अति हर्ष या अति खेद में सामने वाले के दोषों को कहीं कह देता है जिससे सामने वाले के दिल को दर्द दे देता है । दुर्भावों के कारण मैत्री टूट जाती है । सामान्य विषय में हर्ष या खेद को धारण करने से संसार में दुखी हुए बिना नही रहता है ।

क्षुद्रता का दोष यह है कि मामूली बातों में स्वयं ही हर्ष या खेद पैदा कर देता है । किसी ने आपका थोडा अपमान कर दिया तो आप अपना आपा खो देते है । इससे घर, परिवार व समाज में कलह का वातावरण पैदा होता है । सागर में अथाह पानी तथा सीपों को देखकर हम लोग खुश हो जाते है परन्तु गोताखोर सागर की गहरार्इ में रहे हुए मोती को देखकर खुश हो जाते है । जबकि सागर गंभीर होता है । इसी अनुरूप हमें भी हमारी गंभीरता का परिचय देना चाहिए ।

साध्वी डा प्रियदिव्यांजना ने कहा कि संसार सागर का सफर कर रहे प्राणियों के लिए सर्वप्रथम प्राप्त करने जैसा है तो वह है सम्यक तत्व का स्वीकार । सम्यक तत्व को हमारे महापुरूषों ने दीपक की उपमा दी है । हमें भी हमारे भीतर सम्यक का दीपक प्रज्जवलित करके रखना चाहिये ।

सम्यकत्व का सरल अर्थ है श्रद्धा । दुनिया में तत्व तो अनेक है किन्तु मुख्य तीन तत्व है देव तत्व , गुरू तत्व और धर्म तत्व । इन तीन तत्वों में दुनिया के सभी तत्वों का समावेश हो जाता है । इन तीन तत्वों दृढ श्रद्धा रखना सम्यक दर्शन कहलाता है ।

हमारे जीवन की वास्तविक सम्पति है तो वह है सुदेव, सुगुरू और सुधर्म है । इनके प्रति अनुराग होना आवश्यक है ।

आज के आयोजन

स्थानीय जिनकानितसागर श्री आराधना भवन में शनिवार को प्रात: 6.00 बजे से 7.00 बजे तक तत्वज्ञान व बोधज्ञान का स्वाध्याय , 9.00 बजे से 10.00 प्रवचन एवं दोपहर को 2.00 बजे से 4.00 बजे तक महिलाओं का शिविर आयोजित होंगा ।

61 साल की दुल्हन संग शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले रहा 8 साल का दूल्हा

तकरीबन 61 साल की अधेड़ महिला डायनिंग टेबल पर आठ साल के बच्चे के साथ नाश्ता कर रही हैं। पहली बार में देखने पर आपको लगेगा कि यह दादी और पोते हैं। लेकिन यह पति-पत्नी हैं।

दक्षिण अफ्रीका में आठ साल सानेले मैसिलेला एक स्कूली छात्र है और उसकी बीवी 61 की महिला हेलेन शाबंगू पांच बच्चों की मां है। खुद सानेले की मां अपनी 61 साल की बहू से 15 साल छोटी है। इस अनोखी जोड़ी ने बीते दस तारीख को शादी रचाई थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मीडिया में काफी चर्चा हुई थी।

शादी करने का कारण सिर्फ इतना था कि लड़के के दादा मरने से पहले पोते की शादी और उसकी दुल्हन देखना चाहते थे। डेली मेल में शादी की नई तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें दोनों पति-पत्नी अपने नए जीवन में काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
सालेने ने ही पारिवारिक मित्र और पांच बच्चों की मां का दुल्हन के रूप में चुनाव किया था। दहेज के रूप में लड़के के परिवारवालों ने दुल्हन को पांच सौ डॉलर की रकम दी थी। सानेले का कहना है कि शादी के बाद उसे शादीशुदा मर्द जैसा अहसास हो रहा है। उनकी शादी में एक हजार डॉलर खर्च किए गए थे।हालांकि इस शादी के बाद दूल्हे या दुल्हन ने मैरिज सर्टिफिकेट नहीं लिया था। छोटे दूल्हे के परिजनों का कहना है कि यह शादी केवल परंपरा के तौर पर की गई थी और इसका कोई कानूनी आधार नहीं है।

फरीदाबाद में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 16 गिरफ्तार



हरियाणा के जिला फरीदाबाद में पुलिस ने गुरुवार देर रात एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर, 16 लोगों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेंट्रल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा टूरिज्म के एक होटल के नजदीक कथित दलाल कॉल गर्ल्स की बुकिंग कर रहे है। इस आधार पर पुलिस ने दलाल के पास फोन कर कॉल गर्ल्स की मांग की।

दलाल ने पुलिस के फर्जी ग्राहक को होटल के पास आने को कहा। जब फर्जी ग्राहक वहां पहुंचा तो दो कारों में 8 कॉल गर्ल्स बैठी थीं और पास ही 3 दलाल तथा 5 ग्राहक भी थे। पुलिस के फर्जी ग्राहक ने इसकी सूचना पुलिस दल को दी जिसने वहां पहुंच कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।

थाना सेंट्रल के एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि इन लोगों से पूछताछ कर गिरोह के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।

हाफिज सईद के निशाने पर दिल्ली, हाई अलर्ट जारी



खुफिया विभाग से मिले पत्र के बाद दिल्ली पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। सूत्रों के अनुसार खुफिया विभाग ने राजधानी में स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी हमले की चेतावनी दी है।
Image Loading
सूत्रों ने बताया है कि मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ईद की नमाज की अगुवाई की। जमात उद दावा ने इस कार्यक्रम का प्रचार पूरे शहर में पोस्टरों से किया था।

खबरों के अनुसार भारतीय जवानों पर हमले से पूर्व तीन अगस्त को सईद ने पुंछ सेकटर में पाकिस्तानी चौकी पर जाकर सीमा कार्रवाई टीम (बीएटी) से मुलाकात की। इसी टीम के हमले में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गये थे।

अमेरिका ने पिछले साल सईद पर 100 लाख डॉलर के ईनाम की घोषणा की थी, लेकिन वह अब भी खुलेआम घूम रहा है।

बीवी की पिटाई से परेशान होकर कर दी हत्या, डेड बॉडी की फोटो फेसबुक पर डाली

अमेरिका में एक 31 वर्षीय युवक ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर फेसबुक पर शव की दहलाने वाली तस्वीरें डालकर जुर्म कबूल कर लिया। उसने बाद में पुलिस के पास जाकर सरेंडर कर दिया। मियामी के रहने वाले डेरेके मेदिना के फेसबुक अकाउंट पर डाले गए संदेश में उसने अपनी पत्नी 26 वर्षीय जेनिफर अलफांसो की हत्या की बात स्वीकार की है। मेदिना ने अपनी पत्नी की जो तस्वीर फेसबुक पर डाली है उसमें वह रसोईघर में पड़ी हुई है और उसके बाजू तथा चेहरे पर खून लगा है। उसका कैप्शन मेदिना ने लिखा है, 'रेस्ट इन पीस जेनिफर।'



गुरुवार की इस घटना के बारे में मेदिना ने अपने गुनाह को यह कहते हुए सही ठहराया है कि उसकी पत्नी उसे पीटती थी। 'द मियामी न्यू टाइम्स' ने यह रिपोर्ट दी है। उसने लिखा है, 'मैं अपनी पत्नी की हत्या के लिए जेल जाऊंगा या मौत की सजा पाऊंगा। फेसबुक के सभी दोस्तों को प्यार। मुझे आप सभी की याद आएगी और आप मुझे खबरों में देखेंगे। मेरी पत्नी मेरी पिटाई करती थी और मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकता था। इसलिए मैंने यह किया। उम्मीद है कि आप इसे समझेंगे।'





पुलिस ने बताया, मेदिना ने इसके बाद खुद कैमरे के सामने कहा कि उसने एक घरेलू विवाद के दौरान जेनिफर को गोली मारी। पुलिस अधिकारी इसके बाद दक्षिणी मियामी स्थित उसके घर गए और वहां से महिला का शव तथा एक दस वर्षीय बच्ची को बरामद किया जो सुरक्षित थी।मेदिना पेशे से एक ऐक्टर है और उसने परेशानियों से घिरे लोगों की खुद से मदद करने में सहायता करने के लिए कई पुस्तकें भी लिखी हैं जिनमें 'हाउ आई सेव्ड समवन्स लाइफ' और 'मैरेज ऐंड फैमिली प्रॉब्लम्स थ्रू कम्युनिकेशन' आदि शामिल हैं। मेदिना के पिता डेरेक मेदिना ने बताया कि उनका बेटा उनके पास आया था और अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूल की थी, क्योंकि उसकी पत्नी कथित रूप से उसे चाकू दिखाकर धमका रही थी।
उसके पिता उसे पुलिस स्टेशन ले गए और वहां उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। उन्होंने बताया कि जिस दस साल की बच्ची को अपार्टमेंट से बचाया गया वह जेनिफर की उसके पिछले पति से पैदा हुई बेटी थी।

भारतीय सेना पर किये गये हमले की घटना के विरोध निंदा प्रस्ताव पारित.........

भारतीय सेना पर किये गये हमले की घटना के विरोध निंदा प्रस्ताव पारित......... 

जीत जांगिड 

सिवाना। कस्बे में सिवाना छात्रसंघ और मोट्यार परिषद के संयुक्त तत्वाधान में पाकिस्तान की ओर से भारतीय सेना पर किये गये हमले की घटना के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। छात्रसंघ के ब्लाक अध्यक्ष जितेन्द्र जांगिड ने इसे एक कायराना कृत्य बताते हुए कहा कि पाकिस्तान बार बार हमारे देश की सीमा में घुसपेठ कर हमारे देश की सेना पर हमला कर रहा है। ये हमले कतई बर्दाश्त करने लायक नही है। उपध्यक्ष सुधीर शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार को इसका कड़ा जवाब देना चाहिए। प्रवक्ता विष्णु वैष्णव के अनुसार इस अवसर पर हमले में शहीद हुए पांच जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई। इस दौरान महावीर वैष्णव,अमित शर्मा,कुलदीप सुथार,श्रवण कुमार,मीठालाल,विकास कुमार सहित समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।।।

अमरीका ने लाहौर स्थित दूतावास से राजनयिक वापस बुलाए

वाशिंगटन। अमरीका ने लाहौर स्थित वाणिज्य दूतावास के अपने कर्मचारियों को शहर छोड़ने का आदेश दिया है। यह आदेश दूतावास पर आतंकी हमले की आशंका को दखते हुए दिया गया है। साथ ही अमरीका ने चेतावनी जारी कर अपने नागरिकों को पाकिस्तान नहीं जाने की सलाह दी है।अमरीका ने लाहौर स्थित दूतावास से राजनयिक वापस बुलाए

अमरीकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों को यात्रा चेतावनी जारी करते हुए कहा कि कई विदेशी व पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन वहां अमरीकी नागरिकों के लिए खतरा हैं। लाहौर स्थित अमरीकी वाणिज्य दूतावास से गैर जरूरी स्टाफ को हटाने का आदेश एक एहतियाती कदम है न कि इसे बंद करने का।


उल्लेखनीय है कि आतंकी हमले की धमकी के मद्देनजर अमरीका ने इस सप्ताह के शुरू में 16 देशों के दूतावासों में स्थित 19 दूतावासों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया है। एक अधिकारी के अनुसार ईद की छुट्टी के कारण वाणिज्य दूतावास रविवार तक बंद किया जाना था। इसके पुन: खुलने के बारे में अभी कुछ नहीं तय है।

युवतियों ने रोड साइड रोमियो को पहुंचाया थाने

जयपुर। विश्वविद्यालय की छात्राओं को छेड़ना तीन रोड साइड रोमियो को महंगा पड़ गया। युवतियों ने हिम्मत दिखाकर न केवल युवकों की पुलिस में शिकायत की, बल्कि उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया।युवतियों ने रोड साइड रोमियो को पहुंचाया थाने
पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन रोमिया के तहत कार्रवाई करते हुए गांधी नगर थाना पुलिस ने विश्वविद्यालय के समीप से तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि विश्वविद्यालय के समीप खड़े होकर बाइक सवार तीन युवक राह चलती युवतियों से छेड़छाड़ कर रहे है।

पुलिस मौके पर पहुंची तो युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक सुशील, पंकज व पीयूष्ा है। ये सभी छात्र हैं।

भारत से मुकाबले के लिए तैयार हुई पाकिस्‍तानी वायुसेना

नई दिल्ली. पुंछ में पांच भारतीय जवानों की हत्‍या के बाद पैदा हुए तनाव के बीच पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना को दो मोर्चों पर तैयार रहने के आदेश दिए हैं। एक-आतंकियों से देश में निपटने के लिए। दूसरे-भारतीय सीमा पर संभावित खतरे से मुकाबले के लिए। पाकिस्तान वायुसेना के अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल ताहिर रफीक बट ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान दोनों मोर्चों पर मुकाबले के लिए तैयार है। जेन्स डिफेंस वीकली को दिए बट ने इंटरव्यू दिया। इसमें बताया कि आतंकरोधी अभियान के दौरान पाकिस्तान वायुसेना ने तेजी से थल सेना की मदद करने का गुर सीख लिया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान इन गर्मियों में जेएफ-17 थंडर जेट्स में हवा में ईंधन भर लेने की क्षमता हासिल कर लेगा। इसके जमीनी प्रयोग सफल रहे हैं। आईएल-78 तेल टैंकरों से हवा में ही तेल भर लेने से जेएफ-17 ज्यादा देर तक आसमान में रह सकते हैं।
भारत से मुकाबले के लिए तैयार हुई पाकिस्‍तानी वायुसेना
बट ने बताया कि पाकिस्तान और चीन ने मिलकर जेएफ-17 विमान विकसित किए हैं। आईएल-78 युक्रेन से 2010 में लिए गए थे। पाकिस्तानी वायुसेना में करीब 250 जेएफ-17 लड़ाकू जेट शामिल किए जा रहे हैं। उसके पास अमेरिका में बने एफ-16 लड़ाकू विमानों का बेड़ा और उसके लिए पूरी तरह प्रशिक्षित स्टाफ है। कुछ समय पहले ही अमेरिकी संसद की मंजूरी के बाद पाकिस्तान को और एफ-16 विमान मिले हैं।


बार-बार भारत पर छिप कर हमले कर उसे उकसाने वाला पाकिस्तान सिर्फ बंदरघुड़की ही नहीं देता है बल्कि वह चुपके से जंग की तैयारी कर रहा है। रक्षा सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान 1971 की जंग में मुंह खाने के बाद से चुपचाप जंग की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान की बांग्लादेश के टूटकर अलग होने की टीस अभी भरी नहीं है। बांग्लादेश के अलग होने के बाद से पाकिस्तान को सिर्फ भारत के साथ लगी हुई सीमा की देखभाल करनी पड़ती है। जंग की तैयारियों के लिए पाकिस्तान ने बीते कुछ सालों में अमेरिका, चीन, सऊदी अरब, अफगानिस्तान आदि देशों के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास किया है। दक्षिण एशिया में पाकिस्तान के लिए भारत के अलावा कोई और देश खतरा नहीं है। उसका विवाद भी सिर्फ भारत के साथ है। अमेरिका के सामने खड़े होने की पाकिस्तान की हैसियत नहीं है, चीन उसे गाहे-बगाहे मदद ही करता रहा है।

टिकट के दावेदारों को अब नया फॉर्म भरकर देना होगा, जनिए क्या करना होगा



विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी चयन के आवेदन लेने और पैनल बनाने के लिए ब्लॉक कमेटियों की ओर से की गई कवायद बेकार हो गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने अब एक आवेदन प्रपत्र जारी किया है, जिसे विधानसभा चुनाव में टिकट चाहने वालों को भरकर देना होगा। अब यह प्रक्रिया जिला कांग्रेस कमेटियों के माध्यम से की जाएगी। ये आवेदन 17 अगस्त से पहले जमा कराने होंगे। इन पर जिला कांग्रेस कमेटियां 18 अगस्त को विचार-विमर्श करेंगी।
टिकट के दावेदारों को अब नया फॉर्म भरकर देना होगा, जनिए क्या करना होगा
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कार्यक्रम तय किया था, जिसमें 7 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को अपने क्षेत्र के दावेदारों से आवेदन लेकर ब्लॉक की कार्यकारिणी की बैठक में विचार करने के बाद पांच लोगों का पैनल बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए थे।


इसके बाद इन पैनलों पर जिला कांग्रेस कमेटियों में 14 अगस्त तक विचार होकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजना था। इन निर्देशों के बाद ब्लॉक स्तर पर लंबी कवायद चली, कई दावेदारों ने अपने दावों के साथ आवेदन किया। कुछ स्थानों पर आवेदन करने में हो रही राजनीति को लेकर विवाद की स्थिति बनी, कुछ में सिर्फ एक-एक नाम भी भेजे गए और कुछ में चहेतों का ही नाम ऊपर रखा गया, बाकी आवेदन को गायब कर दिया गया। हालांकि इस सारी कवायद में कांग्रेस की ब्लॉक की कांग्रेस कमेटियां सक्रिय हो गईं, लेकिन कवायद बेकार रही।



बायोडेटा में जाति और धर्म के अनुसार मतदाताओं की संख्या बतानी होगी


एआईसीसी की ओर से जारी चार पेज के आवेदन पत्र में आवेदकों को जिस क्षेत्र से वे चुनाव लडऩा चाहते हैं, वहां किस जाति और धर्म के कितने मतदाता हैं, इसकी जानकारी देनी होगी। साथ ही पार्टी को उनकी ओर से दिए गए योगदान का विवरण भी देना अनिवार्य होगा।


क्या विवरण देना होगा

विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र का नाम, जहां से टिकट चाहा गया है।



परिसीमन के बाद इसके स्वरूप में क्या बदलाव हुआ।

जहां से टिकट मांगा, वहां के मतदाता है या नहीं। अगर नहीं तो उस क्षेत्र से टिकट क्यों मांगा?

व्यक्तिगत बायोडाटा और पारिवारिक पृष्ठभूमि?

जहां रहते हैं, वहां के बूथ पर कांग्रेस के प्रदर्शन का विवरण और बढ़त या पिछडऩे की जानकारी।

आपराधिक मामलों की जानकारी (आरोपित और आरोप मुक्त सभी की)।

संगठनात्मक अनुभव। स्वयं द्वारा आयोजित गतिविधियों का विवरण।

चुनावी अनुभव। चुनाव का नाम, मतदान, प्राप्त मद और प्राप्त स्थान।

विधानसभा क्षेत्र का विवरण। अभी कौन और किस पार्टी का विधायक, कुल मतदाता, किस जाति धर्म के कितने मतदाता आदि।
दो विधानसभा व लोकसभा चुनावों का विवरण। कौन पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा?

पार्टी के जीत या हार के कारणों का आकलन।

किस कारण से आप टिकट पाने के योग्य है?

अन्य राजनीतिक दलों के संभावित प्रत्याशियों की सूची।

अब क्या करना है

कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अर्चना शर्मा ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटियों को शुक्रवार को ही यह आवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय से लेने के निर्देश दिए गए हैं। कांग्रेस का टिकट चाहने वालों को ये फॉर्म भरकर 17 अगस्त तक जमा कराने होंगे। चार पेज के इस फार्म जो जानकारी मांगी गई है, वहीं भरकर देनी है। इसके अलावा अन्य जानकारी मान्य नहीं होगी। इस फॉर्म के आधार पर ही टिकट पर विचार किया जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटियों में इन आवेदनों पर विचार विमर्श के लिए 18 अगस्त को सुबह 11 बजे बैठक होगी। विचार-विमर्श के बाद जिला कांग्रेस कमेटियां अपनी टिप्पणी के साथ अधिकतम पांच उम्मीदवारों के नाम पैनल बनाकर 20 अगस्त तक प्रदेश चुनाव समिति को भिजवाएगी।



इनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी को मिले अन्य आवेदन भी सूची बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भिजवाएंगे, ताकि अगर किसी कारणों से किसी योग्य व्यक्ति का आवेदन पैनल में शामिल नहीं किया गया है तो उस पर भी विचार किया जा सके।



जिला कांग्रेस कमेटियों को आवेदनों पर विचार-विमर्श के लिए होने वाली कार्यकारिणी की बैठक की फोटो, उपस्थिति और कार्यवाही का विवरण भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के आवेदनों पर विचार किया जाएगा। इस बीच प्रदेश चुनाव समिति की 11 अगस्त को प्रस्तावित बैठक होगी। यह बैठक समिति का कार्यप्रणाली पर विचार विमर्श के लिए होनी है।