गश्त के दावों के बीच चोरी की वारदात
अज्ञात चोरो ने बोलेरो से स्टेपनी चुरार्इ, चोरी की वारदात से खौफ के साये में मौहल्लेवासी
बाड़मेर, 09 अगस्त।
शहर के पोश र्इलाके महावीर नगर में गुरूवार की रात अज्ञात चोर एक मकान के आगे खड़ी बोलेरो एसएलएक्स गाड़ी के स्टेपनी टायर समेत खोलकर रफचक्कर हो गए जिसका कोर्इ सुराग नहीं लग पाया। गुरूवार की रात हुर्इ वारदात के बाद मौहल्ले के लोगो में अपने वाहन घरों के बाहर रखने को लेकर खौफ का माहौल बना हुआ हैं। वहीं इस घटना ने पुलिस के गश्त के दावों की भी पोल खोल कर रख दी हैं।
मौहल्ले के लोगो ने कोतवाल से मिलकर इस मामले में चोरो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की हैं ताकि इस तरह की वारदातों पर अंकुश लग सके।
जानकारी के मुताबिक गुरूवार को महावीर नगर में सरकारी उच्च प्राथमिक विधालय के पास रहने वाले निम्बाराम पुत्र मोडाराम पंवार के घर के बाहर खड़ीे बोलेरो एसएलएक्स गाड़ी नंबर आर.जे.-04, टी.ए.- 3274 के पीछे लगे टायर समेत पूरी स्टेपनी को खोलकर भाग गये। शुक्रवार को सुबह जब गाड़ी मालिक जागे तो स्टपनी नहीं देखकर उनके होश फाब्ते हो गए। इसके बाद उन्होंने गाड़ी की सार संभाल की तो अन्य कोर्इ सामान गायब ना होते देख उन्होंने कुछ हद तक राहत की सांस ली। इस संबंध में उन्होंने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवार्इ जिस पर कोतवाली से एसआर्इ श्यामसिंह मय पुलिस दल ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की।
गश्त के दावों की खुली पोल:
पिछले कुछ समय से चोरी की वारदातो पर अंकुश लगा हुआ था जिससे लोगो को कुछ शाति थी लेकिन कोतवाल एवं पुलिस अधीक्षक के बदलाव के साथ ही इस चोरी की वारदात ने इस र्इलाके के लोगो की रात की नींद उड़ा दी हैं। साथ ही पुलिस के रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान लग गए। उल्लेखनीय हैं कि पूर्व में इस मौहल्ले से चार पहिया एवं दुपहिया वाहनो सहित घरो में चोरी की कर्इ चोरी की वारदाते हो चुकी हैं। लेकिन कुछ महिनों पुलिस की कार्यवाही से इस पर काफी हद तक अंकुश लगा था।
घुमने के सपने पर फिरा पानी:
निम्बाराम के मुताबिक र्इद सहित तीन दिन के राजकीय अवकाश के कारण उन्होंने गुरूवार की रात को ही अपने परिवार के साथ माउंट आबू घूमने की योजना बनार्इ थी कि शुक्रवार को वह अपने परिवार के साथ घुमने जा सके। लेकिन जब वह सुबह उठे तो नजारा कुछ ओर ही था।
कार्यवाही की मांग:
इस संबंध में निम्बाराम ने कोतवाल कैलाश चंद मीणा से मिलकर अज्ञात चोरो के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए चोरी गए सामान को बरामद करने की मांग की।