गुरुवार, 25 जुलाई 2013

अमर्त्य सेन बोले, वाजपेयी कहें तो लौटा दूंगा भारत रत्न



नई दिल्ली। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमर्त्य सेन ने भारत रत्न की उपाधि वापस करने की पेशकश की है, बशर्ते पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ऐसा कहें। सेन बीजेपी सांसद चंदन मित्रा के उस बयान से आहत हैं जिसमें उनसे भारत रत्न वापस लेने की मांग की गई थी। दरअसल अमर्त्य सेन की ज़ुबान से नरेंद्र मोदी की आलोचना पार्टी को बर्दाश्त नहीं हो रही है। सेन ने कुछ दिन पहले गुजरात के विकास पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उनकी नजर में मोदी प्रधानमंत्री पद के लायक नहीं हैं।

अमर्त्य सेन ने कहा ‘अगर अटल बिहारी वाजपेयी कहें तो मैं भारत रत्न लौटाने के लिए तैयार हूं।’ अमर्त्य सेन का ये बयान बहुत कुछ कहता है। अर्थशास्त्र में अपने योगदान के लिए 1998 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किए गए सेन को 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने भारत-रत्न से सम्मानित किया था।

गौरतलब है कि पिछले दिनों अमर्त्य सेन ने सीएनएन आईबीएन को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि पीएम पद के लिए मोदी उन्हें मंजूर नहीं हैं। सेन के इस रुख पर बीजेपी लाल-पीली हो गई। भारत के सबसे बड़े सम्मान से नवाजे गए मशहूर अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन से ये सम्मान छीनने की धमकी दी जाने लगी। बीजेपी से राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा ने 23 जुलाई को ट्वीट किया 'अमर्त्य सेन कहते हैं कि वे नहीं चाहते कि मोदी भारत के पीएम बनें। क्या सेन भारत के मतदाता हैं? अगली एनडीए सरकार को उनसे भारत रत्न वापस ले लेना चाहिए।'



चंदन मित्रा यहीं नहीं रुके, उन्होंने इस मुद्दे पर कुल चार ट्वीट किए। अगले ट्वीट में मित्रा ने सेन पर आजीविका के लिए कांग्रेस की बोली बोलने का भी आरोप लगाया। उन्होंने लिखा 'डॉ. सेन कृपया करके आप अपनी अवांछित टिप्पणी भारत पर न थोपें। हम सभी आपको गुजरे जमाने के अर्थशास्त्री के तौर पर जानते हैं, जो इन दिनों अपनी आजीविका के लिए कांग्रेस की विचारधारा बेचता है।'















चंदन मित्रा के ट्वीट के बाद सियासी पारा चढ़ने लगा। विवाद को तूल पकड़ता देख बीजेपी ने चंदन मित्रा के बयान से तो किनारा कर लिया। लेकिन साथ ही साथ सेन को नसीहत भी दी। लेकिन कांग्रेस को मौका मिल गया। भारत रत्न छीनने की मांग में कांग्रेस को बीजेपी का फासिस्ट चेहरा नजर आता है। उधर, जेडीयू ने भी इस मामले में बीजेपी को आड़े हाथों लिया।

बाड़मेर क्राइम न्यूज़ बॉक्स आज की अपराध खबरें

बाड़मेर क्राइम न्यूज़  बॉक्स आज की अपराध खबरें 


अवैध बीयर बरामद

बाड़मेर रावताराम स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा गुगी धोरा बालोतरा में मुलजिम दिलीप पुत्र पुखराज मेवाड़ा बालोतरा को दस्तयाब कर इसके कब्जा से अवेैध व बिना लार्इसेन्स की 59 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालेातरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
शस्त्र अधिनियम मे कार्यवाही


धारदार हथ्यार के साथ एक को पकड़ा


बाड़मेर चन्दनसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम बाबूराम पुत्र वालाराम जाट नि. गोगाजी की खेजड़ी को सार्वजनिक स्थान कस्बा गुड़ामालानी में बिना लार्इसेंन्स धारदार छुरा लेकर घुमते हुए को दस्तयाब कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर शस्त्र अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


दहेज़ प्रताड़ना के चलते की आत्महत्या

बाड़मेर जिले के चौहटन थाना में एक विवाहित को दहेज़ के आत्महत्या का मामला दर्ज हुआ हें हिराराम पुत्र जीयाराम विष्नोर्इ नि. उपरला ने मुलजिम सोनाराम पुत्र चोखाराम विष्नोर्इ नि. उपरला वगैरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की पुत्री अणसी को दहेज हेतु परेषान करना जिससे तंग आकर आत्महत्या करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


बाड़मेर जिले में घटे कई अपराध


बाड़मेर मालाराम पुत्र कोसलाराम विष्नोर्इ नि. अरणियाली ने मुलजिम हिमताराम पुत्र पोकराराम जाट नि. अरणीयाली वगैरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्त. की पुत्री को दुकान मे प्रवेष कर मारपीट कर रोककर तोड़फोड़ कर रूपये चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

जान से मरने की नियत से किया फायर

जान से मरने की नियत से किया फायर


बाड़मेर छगनलाल पुत्र मांगीलाल मेगवाल नि. लुदराड़ा ने मुलजिम बगताराम पुत्र गेबाराम मेगवाल नि. लुदराड़ा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. की काकी की जमीन लेने के लिये रास्ता रोककर मारने कि नियत से मारपीट करना व गाड़ी उपर चढाने की कोषिष करना तथा गंम्भीर चोटे पहुचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

लज्जा भंग के मामले

लज्जा भंग के मामले


बाड़मेर किरताराम पुत्र बंषीलाल भील नि. देवलीयाली ने मुलजिम पपाराम पुत्र भंवराराम भील नि. देवलीयाली वगैरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्त. की पतिन व पुत्री को रोककर मारपीट कर लज्जा भंग करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इधर मोहनराम पुत्र बागाराम प्रजापत नि. मुढो की ढाणी ने मुलजिम पोकरराम पुत्र चेतनराम प्रजापत नि. मुढो की ढाणी वगैरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्त. के खेत मे प्रवेष कर सेढा तोड़ना पतिन द्वारा मना करने पर मारपीट कर लज्जा भंग करना वगैरा पर मुलजिमो के विरूद्व महिला पुलिस थाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

सड़क हादसे में दो की मौत

सड़क हादसे में दो की मौत


बाड़मेर चेनाराम पुत्र रायमल राम जाट नि. खटटू ने मुलजिम बांकाराम पुत्र आदुराम जाट नि. भोजासर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा ट्रेक्टर को तेजगति से चलाकर मुस्त. के भार्इ के टक्कर मारना जिससे मृत्यू होना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह लुणाराम पुत्र बस्ताराम भील नि. सोड़ीयार ने मुलजिम रामाराम पुत्र नारणाराम मेगवाल नि. बाछड़ाउ के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा जीप को तेजगति से चलाकर मुस्त. के पुत्र के टक्कर मारना जिससे मृत्यू होना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

राजस्थान में रिफायनरी पर कांग्रेस में भूचाल

राजस्थान में रिफायनरी पर कांग्रेस में भूचाल



बाड़मेर राजस्थान में रिफायनरी पर कांग्रेस में भूचाल आ गया गया है बुधवार को ही राजस्थान कद्वार जाट नेता और अशोक गहलोत सरकार के राजस्व मत्री हेमाराम चोधरी ने रिफायनरी स्थान परिवर्तन विवाद के चलते अपना इस्तीपा मुख्यमंत्री को भजे दिया वही इस मामले पहले ही अशोक गहलोत के धुर विरोधी माने जाने वाले सोनाराम चोधरी अपने हजारो समर्थको के साथ अपनी ही सरकार के खिलाफ रिफायनरी को लिलाला लगाने को लेकर सडको पर उतर चुके है इस बीच रिफायनरी के आन्दोलन को देखते हुए बाड़मेर जिला कलेक्टर ने तेल इलाके में धारा 144 लागु कर दी है
राजस्थान में रिफायनरी के स्थान परिवतर्न के बाद से ही बाड़मेर जिले हजारो लोगो के साथ राजस्थान के कदावर जाट नेता सोनाराम चोधरी ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक महापड़ाव कर जिसमे करीब आठ से दस हजार लोगो के बीच यह ऐलान कर दिया था कि जब तेल हमारा तो रिफायनरी कही और क्यों कर्नल ने मच से सूबे के मुख्यमंत्री को धमकी दे डाली थी कि रिफायनरी तो अब लिलाला में लगेगी उसके बाद से ही राजस्थान में रिफायनरी पर कांग्रेस में भूचाल आ गया गया था रिफाइनरी के स्थान को लेकर लगातार हो रहे आंदोलन को देखते हुए दो दिन पहले सांसद हरीश चौधरी, राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, जिला प्रमुख मदन कौर ने बाड़मेर में एक फार्महाउस में भी किसानों से चर्चा की थी। इसके बाद बुधवार को तीनों इस मसले को हल करने लीलाला पहुंचे थे।कर्नल सोनाराम कहा कि अगर दस फीसदी लोग राजी नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं होता कि सारे लोग जमीन देने को तैयार नहीं है। नब्बे फीसदी किसान अपनी जमीन देने को तैयार है। इसके बावजूद भी जो लोग जमीन नहीं देना चाहते है उसके एवज में आसपास की ढाणियों के किसान जमीन देने को तैयार हैं। बायतु के नब्बे फीसदी किसान जमीन देने को राजी है इस बात को लेकर किसानो के साथ हेमाराम चोधरी ,राजस्व मत्री बात करने के लिए आए थे लेकिन हेमाराम चोधरी से हमने कहा कि आप हमारी पेरवी जयपुर में करे इस बात पर हेमराम चोधरी नाराज हो गए रिफायनरी को लेकर पहले किसानो एक करोड़ मागे थे वो बीजेपी के नेता नहीं चाहते थे कि रिफायनरी लिलाला लगे इस पर सरकार ने रिफायनरी की पचपदरा में घोषणा कर दी में खुद अब CM से मिलुगा और उन्हें बताउगा कि किसान जमीन देने को राजी है

.इस दोहरान राजस्व मंत्री हेमाराम चोधरी और सोनाराम चोधरी में जमकर नोक झोक हुई और एक दुसरे पर जमकर आरोप भी लगाए आप खुद फुटेज में देख सकते है किस तरह राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी और कर्नल सोनाराम चौधरी एक दुसरे के आमने सामने हो रहे है फिर वह नेताओ ने बीच बचाव कर मामले को शांत किया हेमाराम चोधरी ने बुधवार को इस्तीपे के बाद गुरुवार को सुबह हेमाराम चोधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रिफायनरी को लेकर जो विवाद चल रहा है उस पर जो आन्दोलन चल रहा है इस पर जिस तरह से मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है इससे आहत होकर और रिफायनरी के मुदे का हल हो व् बाड़मेर का विकास हो इसलिए में अपनी इस्तिपा दे रहा हु में आज की राजनीति से आहत हु और मुझ पर वसुंधरा जिस तरह से आरोप लगा रही है इसको लेकर में कहना चाहता हु मेने एक इंच भी जमीन नहीं खरीदी है


. बैठक में लीलाला व आसपास के गांवों से करीब अस्सी से नब्बे फीसदी किसानों ने एक सूर में यह कह दिया कि हम जमीन देने को तैयार है, रिफाइनरी लीलाला में ही लगनी चाहिए। किसान नेता सोहन भाम्भू के अनुसार किसान जमीन देने को तयार है अब हम आन्दोलन की रणनीती बनाएगे हमारी एक ही माग है कि रिफायनरी लिलाला में लगे इसके लिए सभी नेता हमारी बात आगे रखे अगर सरकार ने रिफायनरी की घोषणा लिलाला ने नहीं की तो हमारा आन्दोलन और तेज होगा

कुछ दिन पहले ही एच पी सी एल के साथ रिफायनरी को पचपदरा लगाने के लिए सराकर और एच पी सी एल े साथ करार हुआ था वही दूसरी कांग्रेस आलकमान रिफायनरी का काम जल्दी शरू हो इसलिए अब इसकी मंजूरी के लिए केंद्र में केबिनेट के पास प्रस्ताव मंजूरी के पास है राजस्थान में रिफायनरी पर कांग्रेस में किस तरह का भूचाल है इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि आन्दोलन के चलते तेल इलाको में धारा 144 बुधवार को रात में ही लगा दी है गोरतलब है राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है जाट नेताओ का यह भी आरोप है कि सूबे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के कद्वार जाट नेता कर्नल सोनाराम चौधरी को निचा दिखाने और जोधपुर को फायदा पहुचाने के लिए रिफायनरी को पचपदरा लगा रहे है मतलब साफ है कि अब गहलोत को न तो खाते बन रही है और न ही उगलते --

भरतपुर मे बेसमेंट की मिट्टी ढही,8 की मौत

भरतपुर मे बेसमेंट की मिट्टी ढही,8 की मौत

भरतपुर। आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके में सुबह करीब दस बजे एक निर्माणाधीन भवन की नींव खुदाई के दौरान मिट्टी ढह जाने पर करीब एक दर्जन मजदूर दब गए। घटना में आठ लोगों की मौत हो गई, इनमें सभी महिला और बच्चे हैं। मिट्टी में दबे शेष्ा मजदूरों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार भरतपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर सुबह करीब दस बजे एक निजी भवन की नींव खुदाई के काम के दौरान यहां काम कर रहे एक दर्जन से अधिक मजदूर दब गए। मौके पर पहुंची मथुरा गेट थाना पुलिस ने मिट्टी में दबे मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान करीब आठ मजदूरों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया,जहां इन्हें मृत घोçष्ात कर दिया गया।

मृतकों में महिलाएं व बच्चे
पुलिस के अनुसार मृतकों की शिनाख्त रीना देवी (20),ललिता (2),वैजंती (22),राज किशोरी (2),शीला देवी (30),संतोष्ाी (4),पार्वती (21), बंटी देवी (27) के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि सभी मृतक मध्यप्रदेश व बिहार के हैं और अपने परिवार के साथ मजदूरी के लिए आई हुई थीं।

खुदाई जारी
पुलिस का कहना है कि बेसमेंट की नींव की खुदाई का काम जारी है। पुलिस ने मिट्टी में और भी शव दबे होने की आशंका जताई है। समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर पुलिस अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ था।

तो हम भी दे देते इस्तीफा

तो हम भी दे देते इस्तीफा

जयपुर। बाड़मेर में रिफाइनरी को लेकर चल रहे विवाद और राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के मामले का गुरूवार शाम तक पटाक्षेप होने की संभावना है। वहीं प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और जयपुर शहर सांसद महेश जोशी ने उनके इस दबाव को सही बताते हुए इस्तीफे को जायज बताया है। दूसरी ओर मामले के निपटारे के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जोधपुर जा रहे हैं।

वे दोपहर बाद हेमाराम और अन्य नेताओं से चर्चा करेंगे। गुरूवार सुबह जयपुर में महिला चिकित्सालय में लोकार्पण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस मामले पर बात करने से बचते रहे। हालांकि उन्होंने कहा कि शाम तक इस मामले में कुछ तय होगा।

उन्हाेंने कहा कि अभी इस मामले में वो कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं। इधर नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और जयपुर सांसद महेश जोशी ने इस मामले में हेमाराम का समर्थन किया है। उनका कहना है कि अपनी मांग के लिए जनप्रतिनिधि दबाव बना सकता है और इसके लिए इस्तीफा भी दे सकता है। हेमाराम ने ऎसा कुछ किया है तो वह गलत नहीं है।

सोनाराम से भी चर्चा संभव
मुख्यमंत्री आज दोपहर बाद जोधपुर के लिए रवाना होंगे। हालांकि मुख्य रूप से वो वहां लैपटॉप और साइकिल वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वो जोधपुर और बाड़मेर के नेताओं से मिलकर घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे। वे मामले में लिप्त मंत्री हेमाराम चौधरी और कर्नल सोनाराम से चर्चा कर सकते हैं।

तीन कार्यक्रम में की शिरकत
मुख्यमंत्री के आज जयपुर शहर में तीन कार्यक्रम है। इसके तहत वो सुबह महिला चिकित्सालय गए थे। इसके बाद वो पंचायतीराज भवन पहुंचे और लैपटॉप व साइकिल वितरण के कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद वो बिड़ला सभागार गए, जहां उन्होंने निशुल्क आयरन व फॉलिक एसिड टैबलेट वितरण के कार्यक्रम की शुरूआत की।

अगर जयपुर में लगने वाली रिफाइनरी को कोटा ले जाएं, तो मैं भी अपनी मांग मनवाने के लिए इस्तीफा दे सकता हूं। जनता की मांग के लिए इस तरह से दबाव बनाए जाने को मैं उचित मानता हूं।
महेश जोशी, सांसद जयपुर शहर

हेमाराम ने मंत्री पद से इस्तीफा अपनेे क्षेत्र की जनता की मांग को लेकर दिया है। जनप्रतिनिधि अपनी मांग के लिए इस्तीफे देकर दबाव बना सकता है। अगर मेरे साथ ऎसा हुआ होता, तो मैं भी इस्तीफा दे देता।
शांति धारीवाल, नगरीय विकास मंत्री, राजस्थान

हेमाराम चौधरी को मनाने में जुटे जिले के कांग्रेसी, इस्तीफा वापस नहीं लूंगा

हेमाराम चौधरी को मनाने में जुटे जिले के कांग्रेसी ,इस्तीफा वापस नहीं लूंगा


बाड़मेर कर्नल सोनाराम चौधरी के आरोपों आहत हुए राज्य के राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के इस्तीफे से बाड़मेर जिले की सियासत में बवाल मच गया .इस्तिफ़ा देने के बाद से हेमाराम के घर उनके समर्थकों और कांग्रेस नेताओ का जमावड़ा हो गया . सभी हेमाराम से इस्तीफा वापस लेने दबाव बना रहे हें . हेमाराम के घर सांसद हरीश चौधरी ,जिला अध्यक्ष फतह खान ,जिला प्रमुख मदन कौर ,विधायक मेवाराम जैन ,मदन प्रजापत सहित कई नेता डेरा डाले हुए हें .बायतु के लीलाना गाँव में रिफायनरी लगाने की मांग पर पर जिले में हेमाराम चौधरी के इस्तीफे से उठे राजनीती बवंडर ने राजस्थान की सियासत को हिला दिया हें प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और जयपुर शहर सांसद महेश जोशी ने उनके इस दबाव को सही बताते हुए इस्तीफे को जायज बताया है। दूसरी ओर मामले के निपटारे के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जोधपुर आ रहे हैं।उलेखनीय हें की बाड़मेर में माह से बड़े पैमाने पर राजनितिक गतिविधिया संचालित हो रही हें .बायतु के किसानो द्वारा एक करोड़ रुपये मुआवजा मांगने तथा जमीन नहीं देने के निर्णय के बाद राज्य सरकार ने रिफायनरी लीलाना से पचपदरा सिफ्ट दिया .सरकार के इस निर्णय के खिलाफ बाड़मेर का किसान वर्ग लामबंद हो गया. किसानो ने हज़ारो की तादाद में एकत्रित होकर जन आन्दोलन शुरू किया जिसमे बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ,सिंधरी प्रधान सोहन लाल भाम्भू ,कैलाश बेनीवाल ,बायतु के पूर्व प्रधान चेतन राम ,सिमरथाराम सहित भाजपा के नेताओ ने समर्थन दिया ,रिफायनरी लीलाना में लगाने की मांग को लेकर रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति का गठन चेतन राम की अध्यक्षता में किया जाकर कलेक्ट्रेट के आगे अनिश्चित कालीन धरना लगा दिया .इसि बीच जन आन्दोलन में छतीस कौम का समर्थन देख स्थानीय कांग्रेस के जन प्रतिनिधियों की चूले ही गई .उन्होने समिति के साथ राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के बालाजी कृषि फ़ार्म पर चार दिन पहले अहम् बैठक राखी जिसमे समिति के पदाधिकारियों ने जन प्रतिनिधियों से रिफायनरी लीलना में लगाने की पैरवी राज्य सरकार से करने की मांग की . .सान्सद हरीश चौधरी ने ग्रामीणों को ही रिफायनरी पचपदरा सिफ्ट होने का दोषी बता कर पल्ला झाड दिया .वहॆन राजास्व मंत्री चुपी साधे बैठे रहे ,हरीश चौधरी ने बयां दिया की किसानो ने जमीन नहीं देने तथा एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग रख राज्य सरकार को रिफायनरी का स्थान बदलने पर मजबूर किया ,रिफायनरी का काम इतना आगे बढ़ गया की अब कुछ नहीं हो सकता . .इस बैठक के बाद बुधवार दोपहर को लीलाना के समीप बायतु पणजी में एक बार फिर समिति ने राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ,सांसद हरीश चौधरी ,जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर और बायतु विधायक कर्नल सोनाराम को वार्ता के लिए बुलाया ज़हान किसानो ने इन नेताओ के समक्ष नबे फीसदी किसानो द्वारा रिफायनरी के लिए जमीन देने की सहमति और मुआवजा राशी पंद्रह लाख से पांच लाख के बीच दिलाने की पैरवी राज्य सरकार से करने की मांग की .बैठक में आये बायतु विधायक कर्नल सोनाराम को देख राजस्व मंत्री हेमाराम ने कहा की हमें कर्नल सब के आने का पता होता तो हम नहीं आते क़र्नल ने किसानो के साथ राजस्व मंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन किया की आप किसानो के हितेषी हें आप सरकार के नुमाईंदे हें आप किसानो की बात सरकार के समक्ष रखे ,कर्नल के इस अंदाज़ से हेमाराम खफा हो गए तथा उन्होंने दो टूक कहा की मैं रिफायनरी लिलाने लगाने की पैरवी सरकार से करने में असक्षम हूँ ,मैं जयपुर जा कर मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा तथा मुख्यमंत्री से कर्नल को राजस्व मंत्री बनाने की मांग करूँगा ताकि कर्नल रिफायनरी लिलाना में लगा दे . हेमाराम चौधरी और कर्नल ने बीच पूर्व में टिकट बंटवारे को लेकर वाद विवाद जरुर हो गया ,कर्नल ने धरी नहीं खोया .इसि बीच कर्नल की बात पर वहा उपस्थित लोगो ने उनके समर्थन में तालिय बजा दी जो राजस्व मंत्री को नागवार गुजारी उन्होंने कहा की यहाँ नौटंकी या राजनीती नहीं हो रही जो तालियाँ बजाई जा रही हें ,कर्नल का यह रवैया ठीक नहीं हें .पुरि बैठक में हेमाराम चौधरी और संसद हरीश चौधरी ने किसानो को आश्वस्त नहीं किया की रिफायनरी लीलना में लगाने के प्रयास करेंगे . किसानो ने इस पर नाराजगी जताई तो हेमाराम ने एक बार फिर अपना इस्तीफा देने की बात कही जिस पर किसानो ने कहा की इस्तीफा देना समस्या का हल नहीं हें आप तो पैरवी करो सरकार से .इस बीच हेमाराम बैठक से उठकर बाड़मेर रवाना हो गए ,बाड़मेर पहुंचाते ही दो लाइन का अपना इस्तीफा जरिये फेक्स मुख्यमंत्री को भेज दिया . हेमाराम के इस्तीफे से राजस्थान की राजनितिक सियासत ने हडकंप मच गया ंउख्यमन्त्रि ने इस्तीफा स्वीकार करने से गुरूवार को मना कर दिया मगर हेमाराम अपने इस्तीफे पर अडिग हें उन्होंने अपनी साडी सरकारी सुविधाए सरकार को लौटा दी हें . कांग्रेस के नेता हेमाराम को मानाने के लिए उनके नेहरु नगर स्थित घर में डेरा डाले हें

सोनाराम वसुंधरा से मिले हुए हें ।मदन प्रजापत

सोनाराम वसुंधरा से मिले हुए हें ... मदन प्रजापत


बाड़मेर बाड़मेर में रिफायनरी को लेकर राजनितिक घमाशान बद्फ्हता जा रहा हें ,पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने रिफायनरी विवाद को बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी की दें बताते हुए उन पर निशाना साधा हें की कर्नल भाजपा की वसुंधरा राजे के साथ मिले हुए हें ऱज्स्व मंत्री हेमाराम चौधरी को इस्तीफा वापस लेने के लिए मानाने उनके घर पहुंचे मदन प्रजापत ने कहा की सरे मामले की जड़ कर्नल सोनाराम हें वो भाजपा के साथ मिले हुए हें ,रिफायनरी बाड़मेर जिले में लग रही हें विरोध जायज नहीं हें ,उन्होंने स्पष्ट आरोप लगाया की कर्नल वसुंधरा राजे से मिले हुए हें

जैसलमेर तूफानी बारिश से गाँव तबाह एक मासूम की मौत

जैसलमेर तूफानी बारिश से गाँव तबाह एक मासूम की मौत


जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के फतेहगढ़ के मंड़ाई गाँव में बुधवार रात को
आई तूफानी बारिश में शेरू खान की धनि बर्बाद हो गई इस घटना में एक बालक
की मौत हो गई ज़ाङ्करि के अनुसार मंड़ाई गाँव के समीप शेरू खान की धनि में
कल रात आई तूफानी बारिश ने तबाही मचा दी ग़ान्व के सभी घर ढह तथा इस हादसे
में एक दस वर्षीय बालक उर्सु खान की मौत हो गयी .ईष तूफानी बारिश में बीस
से पचीस घरों में तबाही का मंजर साफ़ दिखाई देता हें .घटना की जानकारी
मिलने पर प्रशसनिक अधिकारी मौके पर पहुँच गए हें

जालोर न्यूज़ बॉक्स आज की खबरें


जालोर न्यूज़ बॉक्स  आज की खबरें 

बालिका ने की आत्महत्या 

सांचौर। नगर के सुभाष नगर कॉलोनी में नाबालिग बालिका ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मोहनलाल पुत्र साजनराम विश्नोई निवासी सुभाष नगर सांचौर ने रिपोर्ट दी कि उसके छोटे भाई गंगाराम की पुत्री योगिता उर्फ चांद [14] दसवीं कक्षा में पढ़ती थी।

योगिता का घर में अलग से कमरा है। बुधवार सुबहवह कमरे मे पढ़ रही थी। सुबह 10.30 बजे मृतका की मां ने कमरे में देखा तो योगिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।


दुष्कर्म का मामला दर्ज 

सायला। जीवाणा गांव की एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला पुलिस में दर्जहुआ है। विवाहिता की माता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पुत्री ढाणी पर अकेली थी। उस समय गांव के भोभू खां उर्फ भमरे खां पुत्र बाबू खां ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्जकिया है। मामले की जांच उप पुलिस अधीक्षक जालोर कर रहे है। 

मालगाड़ी से कटकर चार गायों की मौत

भीनमाल। भीनमाल-कोड़ी रेलवे स्टेशन के बीच जेलो की पाल के पास मंगलवार शाम मालगाड़ी की चपेट में आने से चार गायों की मौत हो गई। जबकि एक गाय घायल हो गई। सूचना पर घटनास्थल पर लोग एकत्रित हुए। जानकारी के अनुसार गायों का झुण्ड रेलवे पटरी पार कर रहा था। इस दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से गायों की मौत गई।

युवती को साधु संग जाने की अनुमति

युवती को साधु संग जाने की अनुमति
जोधपुर। साधु के सम्पर्क में आने के बाद भीलवाड़ा के गंगापुर निवासी एक युवती के सन्यासिन बनने के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने बुधवार को युवती को साधु के सान्निध्य में उसके आश्रम में रहने की अनुमति दे दी है। वरिष्ठ न्यायाधीश नरेन्द्र कुमार जैन व न्यायाधीश अरूण भंसाली की खण्डपीठ में बुधवार को युवती ने पेश होकर कहा कि वह बालिग है और अपनी इच्छा से बाबा के सान्निध्य में जीवन गुजारना चाहती है। जबकि राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता आनंद पुरोहित व उनके सहयोगी प्रद्युम्नसिंह ने कहा कि यहां पर एक महिला रामद्वारा भी है, जहां पर सिर्फ महिलाएं रहती हैं।

सरकार इस युवती के रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी कर सकती है। ताकि वह कुछ समय के लिए बाबा के प्रभाव से दूर रहे। उनका यह भी कहना था कि यह मामला अभी एकलपीठ में विचाराधीन है। दोनो पक्षों की सुनवाई के बाद खण्डपीठ ने कहा कि युवती बालिग है तो वह अपनी इच्छानुसार साधु के साथ जा सकती है। कोर्ट ने पुलिस को सुरक्षा के साथ युवती को बाबा के आश्रम में छोड़ने का आदेश दिया। इसके साथ ही खण्डपीठ ने याचिका का निस्तारण कर दिया।

यह था मामला
भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा तहसील के गंगापुर गांव निवासी 22 वर्षीय युवती की ओर से अधिवक्ता भरत देवासी ने याचिका दायर कर न्यायालय में कहा कि आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करने के बाद उसे संसार से वैराग्य हो गया है। वह जोधपुर के बनाड़ निवासी साधु समरथराम के सान्निध्य में अपना जीवन गुजारना चाहती है। उसके माता-पिता उसे संन्यासिनी बनने से रोक रहे हैं। जबकि उसके माता-पिता का कहना था कि साधु ने उनकी बेटी को हिप्नोटाइज कर रखा है।

जिसके कारण वह वैसा ही कह रही है, जैसा साधु चाहता है। सुनवाई के बाद न्यायाधीश प्रतापकृष्ण लोहरा ने युवती को नारी निकेतन भेजने का आदेश देते हुए साधु के चरित्र के बारे में पड़ताल कर कोर्ट में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था। जिसको युवती ने खण्डपीठ में चुनौती दी थी। अब खण्डपीठ ने याचिका का निस्तारण कर दिया है। लेकिन एकलपीठ में इस पर सुनवाई फिलहाल जारी रहेगी।

खून से सना प्लास्टिक का बोरा मिलने से फैली सनसनी


खून से सना प्लास्टिक का बोरा मिलने से फैली सनसनी 

 बालोतरा



शहर के भोलापीर दरगाह के पास बुधवार सुबह खून से सना एक प्लास्टिक का बोरा मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा को हो गई। लोगों की इत्तला पर मौके पर पहुंचे पुलिस एएसआई लाधूराम ने बोरे में किसी व्यक्ति के शव का संदेह लगाते हुए नगरपरिषद के सफाई निरीक्षण रफीक पठान को सूचित किया।

इसी बीच सफाई निरीक्षण रफीक पठान व गोविंद दवे के साथ पहुंची परिषद की टीम ने जब बोरा खोला। बोरा खोलने पर उसमें एक मृत कुत्ता निकला। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह भोलापीर दरगाह के पास झाडिय़ों में वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने खून से सना बोरा देखा। देखते ही देखते थोड़े ही समय में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई।

सभी लोगों ने बोरे में किसी व्यक्ति के शव का संदेह लगाते हुए अलग-अलग तरीके से अंदाजा लगाना शुरू किया। लेकिन चौंकाने वाली स्थिति तब बनी जब परिषद के कार्मिकों की ओर से बोरा खोलने पर उसमें मृत कुत्ता पाया गया। इसके बाद लोग वहां से बिखर गए।

फर्जी नाम से लिया भुगतान, लगाई 23 लाख की चपत

फर्जी नाम से लिया भुगतान, लगाई 23 लाख की चपत

जोधपुर। लूणी उप कोषागार के अधीन राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय गुढ़ा विश्नोई में कुछ कर्मचारियों ने ऎसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों के छुटि्टयों के बिल बनाकर 23 लाख रूपए का भुगतान उठा लिया, जिनका वास्तव में अस्तित्व ही नहीं था। इस फर्जीवाड़े में पांच छह कर्मचारी लिप्त बताए जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल शाहनवाज नामक एक लिपिक का नाम सामने आया है। सम्बन्घित कर्मचारियों ने बुधवार को 9 लाख 60 हजार रूपए जमा करा दिए।

अब तक ऎसे पांच बिलों का भुगतान उठाया भी जा चुका है। जिले की अन्य स्कूलों में भी ऎसे फर्जीवाड़े की आशंका को देखते हुए जिला कलक्टर ने कोषाधिकारी ग्रामीण और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को सम्पूर्ण मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग ने फिलहाल आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। जिला कोषाधिकारी ग्रामीण तेजसिंह शेखावत ने बताया कि राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय गुढ़ा विश्नोई के कुछ कर्मचारियों ने वर्ष 2011 से 13 के बीच पांच विभिन्न बोगस नाम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के नाम बिल तैयार कर छुट्टी मद में करीब 23 लाख रूपए की राशि आहरित कर ली।

छठे मामले में उन्होंने किसी रेणुका पंवार के फर्जी नाम से शारीरिक शिक्षिका का छुट्टी मद का तैयार कर उप कोषालय में भेज दिया। जबकि ऎसी नाम की कोई कर्मचारी स्कूल में थी ही नहीं। बिल जब भुगतान के लिए बैंक गया तो वहां इस फर्जी कर्मचारी का खाता संख्या का मिलान नहीं हुआ। बैंक ने मामला वापस कोषाधिकारी को भेजा, तब उन्होंने इस फर्जीवाड़े को पकड़ा। जालसाजी का यह खेल गत 15 जुलाई को पकड़ा गया। मामला पकड़ में आने के बाद सम्बन्घित कर्मचारियों ने अब ईमानदारी दिखाते हुए 9 लाख 60 हजार रूपए जमा करा दिए।

अफसरों पर भी है संदेह की सुई
फर्जी नाम से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की छुटि्यों का भुगतान उठाने के फर्जीवाड़े में शिक्षा विभाग के कई बाबू ही कुछ अफसरों पर भी संदेह की सुई उठ रही है। जानकारों का मामना है कि बिना अधिकारियों की मिली भगत के फर्जी बिल बनाए ही नहीं जा सकते। इधर लूणी उपकोषागार के गुढ़ा विश्नोई के जिस स्कूल में फर्जी बिल का मामला पकड़ में अया है, वहां एलडीसी शाहनवाज के साथ और शिक्षा विभाग के कई अन्य बाबुओं के लिप्त होने की जानकारी जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इस तरह के गबन शेरगढ़, बालेसर, भोपालगढ़ सहित और भी कई भी पंचायत समितियों में किए गए हैं। वहीं हाल में लूणावास कला से मोगड़ा स्कूल में स्थानांतरित हुए एक और बाबू का नाम आरोपी के साथ जोड़ा जा रहा है।

इन पर नियंत्रण नहीं
जिला कोषाधिकारी ग्रामीण के अनुसार सेवानिवृत्त कर्मचारियों के छुट्टी बजट का नियंत्रण नहीं होने से ऎसी जालसाजी पकड़ में नहीं आती। जिले में फिलहाल एक स्कूल में ऎसे प्रकरण उजागर हुए हैं, लेकिन अन्य कार्यालयों में भी ऎसी जालसाजी की जांच कराई जाएगी।

जांच के निर्देश
कलक्टर ने मामले की जांच के लिए जिला शिक्षा अधिकारी मा.शि. गजरा चौधरी एवं जिला कोषाधिकारी ग्रामीण को निर्देश दिए। साथ ही मामले की प्रतिदिन मॉनिटरिंग को कहा। मामले की अब तक हुई जांच में करीब 23 लाख रूपए का भुगतान गलत तरीके से होना पाया गया है।

कई बड़ी गड़बडियां है
मेरी जांच के अनुसार एलडीसी शाहनवाज ने कई बड़ी गड़बडियां की है। अभी फिलहाल में ज्यादा नहीं बता सकती।
- गजरा चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)