हेमाराम चौधरी को मनाने में जुटे जिले के कांग्रेसी ,इस्तीफा वापस नहीं लूंगा
बाड़मेर कर्नल सोनाराम चौधरी के आरोपों आहत हुए राज्य के राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के इस्तीफे से बाड़मेर जिले की सियासत में बवाल मच गया .इस्तिफ़ा देने के बाद से हेमाराम के घर उनके समर्थकों और कांग्रेस नेताओ का जमावड़ा हो गया . सभी हेमाराम से इस्तीफा वापस लेने दबाव बना रहे हें . हेमाराम के घर सांसद हरीश चौधरी ,जिला अध्यक्ष फतह खान ,जिला प्रमुख मदन कौर ,विधायक मेवाराम जैन ,मदन प्रजापत सहित कई नेता डेरा डाले हुए हें .बायतु के लीलाना गाँव में रिफायनरी लगाने की मांग पर पर जिले में हेमाराम चौधरी के इस्तीफे से उठे राजनीती बवंडर ने राजस्थान की सियासत को हिला दिया हें प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और जयपुर शहर सांसद महेश जोशी ने उनके इस दबाव को सही बताते हुए इस्तीफे को जायज बताया है। दूसरी ओर मामले के निपटारे के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जोधपुर आ रहे हैं।उलेखनीय हें की बाड़मेर में माह से बड़े पैमाने पर राजनितिक गतिविधिया संचालित हो रही हें .बायतु के किसानो द्वारा एक करोड़ रुपये मुआवजा मांगने तथा जमीन नहीं देने के निर्णय के बाद राज्य सरकार ने रिफायनरी लीलाना से पचपदरा सिफ्ट दिया .सरकार के इस निर्णय के खिलाफ बाड़मेर का किसान वर्ग लामबंद हो गया. किसानो ने हज़ारो की तादाद में एकत्रित होकर जन आन्दोलन शुरू किया जिसमे बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ,सिंधरी प्रधान सोहन लाल भाम्भू ,कैलाश बेनीवाल ,बायतु के पूर्व प्रधान चेतन राम ,सिमरथाराम सहित भाजपा के नेताओ ने समर्थन दिया ,रिफायनरी लीलाना में लगाने की मांग को लेकर रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति का गठन चेतन राम की अध्यक्षता में किया जाकर कलेक्ट्रेट के आगे अनिश्चित कालीन धरना लगा दिया .इसि बीच जन आन्दोलन में छतीस कौम का समर्थन देख स्थानीय कांग्रेस के जन प्रतिनिधियों की चूले ही गई .उन्होने समिति के साथ राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के बालाजी कृषि फ़ार्म पर चार दिन पहले अहम् बैठक राखी जिसमे समिति के पदाधिकारियों ने जन प्रतिनिधियों से रिफायनरी लीलना में लगाने की पैरवी राज्य सरकार से करने की मांग की . .सान्सद हरीश चौधरी ने ग्रामीणों को ही रिफायनरी पचपदरा सिफ्ट होने का दोषी बता कर पल्ला झाड दिया .वहॆन राजास्व मंत्री चुपी साधे बैठे रहे ,हरीश चौधरी ने बयां दिया की किसानो ने जमीन नहीं देने तथा एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग रख राज्य सरकार को रिफायनरी का स्थान बदलने पर मजबूर किया ,रिफायनरी का काम इतना आगे बढ़ गया की अब कुछ नहीं हो सकता . .इस बैठक के बाद बुधवार दोपहर को लीलाना के समीप बायतु पणजी में एक बार फिर समिति ने राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ,सांसद हरीश चौधरी ,जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर और बायतु विधायक कर्नल सोनाराम को वार्ता के लिए बुलाया ज़हान किसानो ने इन नेताओ के समक्ष नबे फीसदी किसानो द्वारा रिफायनरी के लिए जमीन देने की सहमति और मुआवजा राशी पंद्रह लाख से पांच लाख के बीच दिलाने की पैरवी राज्य सरकार से करने की मांग की .बैठक में आये बायतु विधायक कर्नल सोनाराम को देख राजस्व मंत्री हेमाराम ने कहा की हमें कर्नल सब के आने का पता होता तो हम नहीं आते क़र्नल ने किसानो के साथ राजस्व मंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन किया की आप किसानो के हितेषी हें आप सरकार के नुमाईंदे हें आप किसानो की बात सरकार के समक्ष रखे ,कर्नल के इस अंदाज़ से हेमाराम खफा हो गए तथा उन्होंने दो टूक कहा की मैं रिफायनरी लिलाने लगाने की पैरवी सरकार से करने में असक्षम हूँ ,मैं जयपुर जा कर मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा तथा मुख्यमंत्री से कर्नल को राजस्व मंत्री बनाने की मांग करूँगा ताकि कर्नल रिफायनरी लिलाना में लगा दे . हेमाराम चौधरी और कर्नल ने बीच पूर्व में टिकट बंटवारे को लेकर वाद विवाद जरुर हो गया ,कर्नल ने धरी नहीं खोया .इसि बीच कर्नल की बात पर वहा उपस्थित लोगो ने उनके समर्थन में तालिय बजा दी जो राजस्व मंत्री को नागवार गुजारी उन्होंने कहा की यहाँ नौटंकी या राजनीती नहीं हो रही जो तालियाँ बजाई जा रही हें ,कर्नल का यह रवैया ठीक नहीं हें .पुरि बैठक में हेमाराम चौधरी और संसद हरीश चौधरी ने किसानो को आश्वस्त नहीं किया की रिफायनरी लीलना में लगाने के प्रयास करेंगे . किसानो ने इस पर नाराजगी जताई तो हेमाराम ने एक बार फिर अपना इस्तीफा देने की बात कही जिस पर किसानो ने कहा की इस्तीफा देना समस्या का हल नहीं हें आप तो पैरवी करो सरकार से .इस बीच हेमाराम बैठक से उठकर बाड़मेर रवाना हो गए ,बाड़मेर पहुंचाते ही दो लाइन का अपना इस्तीफा जरिये फेक्स मुख्यमंत्री को भेज दिया . हेमाराम के इस्तीफे से राजस्थान की राजनितिक सियासत ने हडकंप मच गया ंउख्यमन्त्रि ने इस्तीफा स्वीकार करने से गुरूवार को मना कर दिया मगर हेमाराम अपने इस्तीफे पर अडिग हें उन्होंने अपनी साडी सरकारी सुविधाए सरकार को लौटा दी हें . कांग्रेस के नेता हेमाराम को मानाने के लिए उनके नेहरु नगर स्थित घर में डेरा डाले हें
बाड़मेर कर्नल सोनाराम चौधरी के आरोपों आहत हुए राज्य के राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के इस्तीफे से बाड़मेर जिले की सियासत में बवाल मच गया .इस्तिफ़ा देने के बाद से हेमाराम के घर उनके समर्थकों और कांग्रेस नेताओ का जमावड़ा हो गया . सभी हेमाराम से इस्तीफा वापस लेने दबाव बना रहे हें . हेमाराम के घर सांसद हरीश चौधरी ,जिला अध्यक्ष फतह खान ,जिला प्रमुख मदन कौर ,विधायक मेवाराम जैन ,मदन प्रजापत सहित कई नेता डेरा डाले हुए हें .बायतु के लीलाना गाँव में रिफायनरी लगाने की मांग पर पर जिले में हेमाराम चौधरी के इस्तीफे से उठे राजनीती बवंडर ने राजस्थान की सियासत को हिला दिया हें प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और जयपुर शहर सांसद महेश जोशी ने उनके इस दबाव को सही बताते हुए इस्तीफे को जायज बताया है। दूसरी ओर मामले के निपटारे के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जोधपुर आ रहे हैं।उलेखनीय हें की बाड़मेर में माह से बड़े पैमाने पर राजनितिक गतिविधिया संचालित हो रही हें .बायतु के किसानो द्वारा एक करोड़ रुपये मुआवजा मांगने तथा जमीन नहीं देने के निर्णय के बाद राज्य सरकार ने रिफायनरी लीलाना से पचपदरा सिफ्ट दिया .सरकार के इस निर्णय के खिलाफ बाड़मेर का किसान वर्ग लामबंद हो गया. किसानो ने हज़ारो की तादाद में एकत्रित होकर जन आन्दोलन शुरू किया जिसमे बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ,सिंधरी प्रधान सोहन लाल भाम्भू ,कैलाश बेनीवाल ,बायतु के पूर्व प्रधान चेतन राम ,सिमरथाराम सहित भाजपा के नेताओ ने समर्थन दिया ,रिफायनरी लीलाना में लगाने की मांग को लेकर रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति का गठन चेतन राम की अध्यक्षता में किया जाकर कलेक्ट्रेट के आगे अनिश्चित कालीन धरना लगा दिया .इसि बीच जन आन्दोलन में छतीस कौम का समर्थन देख स्थानीय कांग्रेस के जन प्रतिनिधियों की चूले ही गई .उन्होने समिति के साथ राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के बालाजी कृषि फ़ार्म पर चार दिन पहले अहम् बैठक राखी जिसमे समिति के पदाधिकारियों ने जन प्रतिनिधियों से रिफायनरी लीलना में लगाने की पैरवी राज्य सरकार से करने की मांग की . .सान्सद हरीश चौधरी ने ग्रामीणों को ही रिफायनरी पचपदरा सिफ्ट होने का दोषी बता कर पल्ला झाड दिया .वहॆन राजास्व मंत्री चुपी साधे बैठे रहे ,हरीश चौधरी ने बयां दिया की किसानो ने जमीन नहीं देने तथा एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग रख राज्य सरकार को रिफायनरी का स्थान बदलने पर मजबूर किया ,रिफायनरी का काम इतना आगे बढ़ गया की अब कुछ नहीं हो सकता . .इस बैठक के बाद बुधवार दोपहर को लीलाना के समीप बायतु पणजी में एक बार फिर समिति ने राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ,सांसद हरीश चौधरी ,जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर और बायतु विधायक कर्नल सोनाराम को वार्ता के लिए बुलाया ज़हान किसानो ने इन नेताओ के समक्ष नबे फीसदी किसानो द्वारा रिफायनरी के लिए जमीन देने की सहमति और मुआवजा राशी पंद्रह लाख से पांच लाख के बीच दिलाने की पैरवी राज्य सरकार से करने की मांग की .बैठक में आये बायतु विधायक कर्नल सोनाराम को देख राजस्व मंत्री हेमाराम ने कहा की हमें कर्नल सब के आने का पता होता तो हम नहीं आते क़र्नल ने किसानो के साथ राजस्व मंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन किया की आप किसानो के हितेषी हें आप सरकार के नुमाईंदे हें आप किसानो की बात सरकार के समक्ष रखे ,कर्नल के इस अंदाज़ से हेमाराम खफा हो गए तथा उन्होंने दो टूक कहा की मैं रिफायनरी लिलाने लगाने की पैरवी सरकार से करने में असक्षम हूँ ,मैं जयपुर जा कर मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा तथा मुख्यमंत्री से कर्नल को राजस्व मंत्री बनाने की मांग करूँगा ताकि कर्नल रिफायनरी लिलाना में लगा दे . हेमाराम चौधरी और कर्नल ने बीच पूर्व में टिकट बंटवारे को लेकर वाद विवाद जरुर हो गया ,कर्नल ने धरी नहीं खोया .इसि बीच कर्नल की बात पर वहा उपस्थित लोगो ने उनके समर्थन में तालिय बजा दी जो राजस्व मंत्री को नागवार गुजारी उन्होंने कहा की यहाँ नौटंकी या राजनीती नहीं हो रही जो तालियाँ बजाई जा रही हें ,कर्नल का यह रवैया ठीक नहीं हें .पुरि बैठक में हेमाराम चौधरी और संसद हरीश चौधरी ने किसानो को आश्वस्त नहीं किया की रिफायनरी लीलना में लगाने के प्रयास करेंगे . किसानो ने इस पर नाराजगी जताई तो हेमाराम ने एक बार फिर अपना इस्तीफा देने की बात कही जिस पर किसानो ने कहा की इस्तीफा देना समस्या का हल नहीं हें आप तो पैरवी करो सरकार से .इस बीच हेमाराम बैठक से उठकर बाड़मेर रवाना हो गए ,बाड़मेर पहुंचाते ही दो लाइन का अपना इस्तीफा जरिये फेक्स मुख्यमंत्री को भेज दिया . हेमाराम के इस्तीफे से राजस्थान की राजनितिक सियासत ने हडकंप मच गया ंउख्यमन्त्रि ने इस्तीफा स्वीकार करने से गुरूवार को मना कर दिया मगर हेमाराम अपने इस्तीफे पर अडिग हें उन्होंने अपनी साडी सरकारी सुविधाए सरकार को लौटा दी हें . कांग्रेस के नेता हेमाराम को मानाने के लिए उनके नेहरु नगर स्थित घर में डेरा डाले हें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें