गुरुवार, 25 जुलाई 2013

भरतपुर मे बेसमेंट की मिट्टी ढही,8 की मौत

भरतपुर मे बेसमेंट की मिट्टी ढही,8 की मौत

भरतपुर। आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके में सुबह करीब दस बजे एक निर्माणाधीन भवन की नींव खुदाई के दौरान मिट्टी ढह जाने पर करीब एक दर्जन मजदूर दब गए। घटना में आठ लोगों की मौत हो गई, इनमें सभी महिला और बच्चे हैं। मिट्टी में दबे शेष्ा मजदूरों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार भरतपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर सुबह करीब दस बजे एक निजी भवन की नींव खुदाई के काम के दौरान यहां काम कर रहे एक दर्जन से अधिक मजदूर दब गए। मौके पर पहुंची मथुरा गेट थाना पुलिस ने मिट्टी में दबे मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान करीब आठ मजदूरों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया,जहां इन्हें मृत घोçष्ात कर दिया गया।

मृतकों में महिलाएं व बच्चे
पुलिस के अनुसार मृतकों की शिनाख्त रीना देवी (20),ललिता (2),वैजंती (22),राज किशोरी (2),शीला देवी (30),संतोष्ाी (4),पार्वती (21), बंटी देवी (27) के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि सभी मृतक मध्यप्रदेश व बिहार के हैं और अपने परिवार के साथ मजदूरी के लिए आई हुई थीं।

खुदाई जारी
पुलिस का कहना है कि बेसमेंट की नींव की खुदाई का काम जारी है। पुलिस ने मिट्टी में और भी शव दबे होने की आशंका जताई है। समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर पुलिस अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें