बुधवार, 24 जुलाई 2013

रिफायनरी की पैरवी करने सक्षम नहीं , मंत्री पद से दूंगा इस्तीफा हेमाराम चौधरी

रिफायनरी की पैरवी करने सक्षम नहीं , मंत्री पद से दूंगा इस्तीफा हेमाराम 


बाड़मेर बाड़मेर जिले के बायतु विधानसभा क्षेत्र के लीलाना में रिफायनरी लगाने की पैरवी सरकार से करने में अपने आप को असक्षम बताते हुए राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा की वह जयपुर जा रहे हें मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप देंगे ्‌हेमाराम चौधरी बुधवार को बायतु पनजी में आयोजित्र रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति की बैठक में बोल रहे थे ्‌हेमाराम ने कहा की रिफायनरी लीलना में लगाने की मैं जनता की पैरवी सरकार में नहीं कर पाया ऽएस पद किस काम का .उन्होने यह भी कहा की वो मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा देने के साथ ही बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी को राजस्व मंत्री बनाने की बात करेंगे ,ताकि कर्नल सरकार में रह कर रिफायनरी लिलाना में लगा लेंगे ऽअज बायतु में रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा बायतु पनजी में बैठक राखी जिसमे राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ,सांसद हरीश चौधरी ,विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ,जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर और प्रधान सोहनलाल भाम्भू सहित समिति के अध्यक्ष चेतन राम सहित सेकड़ो किसान शामिल हुए .लोगो ने राजस्व मंत्री हेमाराम से कहा की सरकार मिथ्या प्रचार कर रही हें की किसान लिलाना में जमीन नहीं देना चाहते ,नबे फीसदी किसान जमीन देने को तैयार हें साथ ही प्रति बीघा पन्द्र लाख में जमीन देने को तैयार हें क़िसानो की बात सरकार के सामने राजस्व मंत्री की हैसियत से रखे तथा रिफायनरी वापस लिलाना में लगाने की पैरवी करे . हेमाराम चौधरी से साफ़ कहा की वो जनता की पैरवी करने में सक्षम नहीं हें इसीलिए अपने पद से इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप देंगे .बेथक में सभी नेताओ तथा किसानों ने राज्य सरकार को रिफायनरी के लिए जमीन देने की सहमति जताई तथा सरकार से रिफायनरी लिलाना में लगाने की पुरजोर मांग की बात की क़र्नल सोनाराम ने कहा की आज सभी किसानो ने रिफायनरी के लिए अपनी जमीन देने की लिखित सहमती दे दी हें ।रज्य सरकार के सामने किसानो की बात रखेंगे ज़मॆन की कीमत कोई मुद्दा नहीं हें .सरकर खुद पांच लाख रुपये प्रति बीघा देने पर पूर्व में सहमति जता चुकी हें .इतन तय हें की रिफायनरी लीलाना से बहार किसी कीमत पर नहीं जाने देंगे


--

हिट ऐंड रन केस: सलमान के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का आरोप तय



मुंबई।। 2002 के हिट ऐंड रन केस में बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान पर मुंबई के सेशन कोर्ट ने बुधवार को आरोप तय कर दिए। सलमान खान पर गैर-इरादतन हत्या का आरोप तय किया गया है। इसमें दोषी पाए जाने पर अधिकतम 10 साल की सजा हो सकती है। इससे पहले सलमान पर लापरवाही का केस चल रहा था।
हिट एंड रन केस : सलमान खान पर गैर-इरादतन हत्या का आरोप तय
सलमान पर आईपीसी की धारा 304 (2) के तहत गैर-इरादतन हत्या का आरोप तय किया गया है। इसके अलावा धारा 337 (लोगों को जख्मी करना), 379 (लापरवाही) और धारा 338, 427 के तहत भी आरोप तय किए गए।

गौरतलब है कि इससे पहले कई सालों तक सलमान के ऊपर लापरवाही (आईपीसी की धारा 304 ए) का मामला मुंबई के बांद्रा कोर्ट में चला, लेकिन सबूतों को देखते हुए कोर्ट ने सलमान के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला चलाने का आदेश दिया। सलमान खान पर आरोप है कि वह 28 सितम्बर 2002 को शराब के नशे में धुत होकर काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। इस दौरान उन्होंने बांद्रा में एक बेकरी के बाहर फुटपाथ पर सो रहे 5 मजदूरों पर अपनी लैंड क्रूजर कार चढ़ा दी थी। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी।
हादसे के वक्त बॉडीगार्ड कॉन्स्टेबल रवींद्र पाटील सलमान खान के साथ थे। पाटील ने अदालत में कहा कि हादसे के वक्त सलमान नशे में थे और उन्होंने उन्हें गाड़ी तेज चलाने को लेकर आगाह भी किया था। जांच रिपोर्ट में सलमान के खून में शराब की मात्रा तय मानक से काफी ज्यादा निकली थी।

हकीकत रिफायनरी मुद्दा … एह पी सी एल को अभी तक नहीं मिली केबिनेट की मंजूरी

चुनाव से पहले राजस्थान को मिलेगा रिफाइनरी प्रोजेक्ट


हकीकत रिफायनरी मुद्दा … एह पी सी एल को अभी तक नहीं मिली केबिनेट की मंजूरी  


नई दिल्ली  ऑयल मिनिस्ट्री ने राजस्थान में 37,230 करोड़ रुपए की लागत से रिफाइनरी सेट अप करने के लिए एक नोट तैयार किया है। इसे कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। कांग्रेस शासित इस राज्य में विधानसभा चुनाव होना है, इसलिए यह फैसला काफी अहम हो सकता है। एक सरकारी अधिकारी ने मिनिस्ट्री के नोट की जानकारी दी।
सरकार और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के अनुसार, कैबिनेट यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस वाइस-प्रेसिडेंट राहुल गांधी के राज्य में विजिट करने से पहले इसे अप्रूव कर सकता है। कांग्रेस के ये दिग्गज नेता सितंबर में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए राज्य का दौरा कर सकते हैं। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
सरकारी कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को प्रोजेक्ट लागू करने के लिए कैबिनेट की इजाजत का इंतजार है। यहां 90 लाख टन सालाना क्षमता वाली रिफाइनरी बनाई जाएगी और एचपीसीएल इस प्रोजेक्ट की प्रमोटर है। राजस्थान सरकार लंबे समय से केंद्र सरकार से राज्य में रिफाइनरी लगाने की मांग कर रही है। केयर्न इंडिया ने देश का सबसे बड़ा ऑनलैंड ऑयलफील्ड राजस्थान में खोजा है। केयर्न ने 2009 में पहली बार बाड़मेर ब्लॉक में ऑयल प्रोडक्शन शुरू किया था।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया, 'राजस्थान देश का सबसे बड़ा ऑयल प्रोड्यूसिंग राज्य है। यहां एक रिफाइनरी होनी चाहिए। केंद्र सरकार ने इसका भरोसा दिया है। राज्य सरकार इस प्रोजेक्ट को अट्रैक्टिव बनाने के लिए जमीन और फाइनेंशियल छूट देने का भरोसा दे रही है।' गहलोत ने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री से राज्य में रिफाइनरी लगाने में मदद करने को कहा है। राजस्थान अकेला राज्य है, जहां ऑयलफील्ड है, लेकिन रिफाइनरी नहीं है।'
कांग्रेस के एक नेता ने बताया, 'राजस्थान के लिए यह दूसरा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट हो सकता है। इंदिरा गांधी नहर योजना सबसे बड़ा प्रोजेक्ट था। इसे लागू करने से ही कांग्रेस को सत्ता हासिल करने में मदद मिली थी।' राजस्थान सरकार एचपीसीएल के इस रिफाइनरी प्रोजेक्ट में 26 फीसदी स्टेक लेने का मन बना रही है। एचपीसीएल को भी स्ट्रैटेजिक पार्टनर की तलाश है। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया, 'कई नेशनल और इंटरनेशनल ऑयल कंपनियों से बात चल ही है। एचपीसीएल इस प्रोजेक्ट में 51 फीसदी हिस्सेदारी रखेगी।' ड्राफ्ट कैबिनेट नोट के अनुसार , ग्रीनफील्ड रिफाइनरी प्रोजेक्ट फाइनेंशियल तौर पर व्यवहारिक है। नोट केअनुसार , राज्य सरकार ने कैपिटल एक्सपेंडिचर पूरा करने के लिए हर साल 3,736 करोड़ रुपए का इंटरेस्ट फ्रीलोन सहित अन्य सुविधाएं देने का वादा किया है। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया , ' राजस्थान नेअगले 15 साल में कंपनी को 56,040 करोड़ रुपए का फाइनेंशियल इनसेंटिव पैकेज देने की पेशकश की है।सरकार जमीन , पानी और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी द ेगी।'

65 साल के वृद्ध की अश्लील क्लीपिंग बनाई

65 साल के वृद्ध की अश्लील क्लीपिंग बनाई

जयपुर। शास्त्री नगर थाना इलाके में रहने वाले एक वृद्ध ने स्थानीय निवासी एक महिला व उसके साथी को नामजद करते हुए अश्लील क्लीपिंग बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने इस्तगासा से प्राप्त मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार शास्त्री नगर थाना इलाके निवासी 65 वर्षीय वृद्ध ने मामला दर्ज कराया है कि रामधन नाम के व्यक्ति ने उसे बदनाम करने की साजिश के तहत उसकी एक महिला के साथ अश्लील रिकॉर्डिंग बना ली। महिला व आरोपी पीडित को ब्लैकमेल कर उससे रूपयों की मांग कर रहे हैं। साथ ही ऎसा नहीं करने पर क्लीपिंग्स सार्वजनिक करने की धमकी भी दे रहे हैं।

नगर निगम से सेवानिवृत है पीडित
पुलिस ने बताया कि पीडित वृद्ध नगर निगम का सेवानिवृत कर्मचारी है। पीडित ने बताया कि रूपयों के लेन-देन के संबंध में आरोपियों का उसके यहां आना-जाना शुरू हुआ। जब वृद्ध ने आरोपियों की जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह पहले भी अपने मिलने वालों को इस प्रकार जाल में फंसा चुके हैं।

देखिये पूरी घटना का विडिओ …. फिर हुई इंसानियत शर्मशार मुह पर कालिख पोत कर पुरे शहर में दलित दम्पति को घुमाया



देखिये पूरी घटना का विडिओ …. फिर हुई इंसानियत शर्मशार मुह पर कालिख पोत कर पुरे शहर में दलित दम्पति को घुमाया




जालोर राजस्थान के जालोर शहर में सोमवार को दलित दम्पती को काला मुंह
कर घुमाने की घटना ने जहां मानवता को शर्मसार कर दिया। वहीं पूरे
घटनाक्रम ने पुलिस महकमे की कार्यशैली पर ही प्रश्नचिह्न लगा दिया है।
करीब डेढ़-दो घंटे चले इस घटनाक्रम में भीड़ मन मर्जी करती रही। सबसे
चोकन्नेवाली बात तो यह है कि यह घटना शहर में हुई है वो भी पुलिस और
प्रशाशन के सामने हुई लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी दम्पती लोगो
से रिहाई के लिए की भीख मागती रही लेकिन वह खड़े सेकड़ो लोगो में से किस ने
इस दम्पती का मदद करना उचित नहीं समझा जबकि पुलिस सारे माजरे को हलके में
लेती रही। यही नहीं काफी देर तक ट्रैफिक समेत कई कांस्टेबल इस माजरे के
तमाशबीन भी बने रहे। .इस दम्पति पर यह आरोप था कि गो तस्करी का आरोप है
लेकिन दलित दम्पति का कहना है कि यह आरोप निराधार है फिर क्या था
आक्रोशित लोगों ने पति-पत्नी को भक्त प्रह्लाद चौक से पकड़ा। इस दौरान इन
लोगों ने दम्पती के हाथ बांधने के साथ पति का मुंह काला किया। ये लोग
दम्पती को मारते-पीटते और घसीटते हुए बड़ी पोल, घांचियों की पिलानी होते
हुए तिलकद्वार से अस्पताल चौराहे तक लेकर पहुंचे। आप खुद फुटेज में देखिए
किस तरह दलित दम्पति को लोग घुमा रहे है पुलिस वाले मूक दर्शक बन कर देख
रहे है और किस तरह इस दम्पति के हाथो को रसी से से बांध रखे है किस तरह
से मन्नते माग रहे है दोनों अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर इन्होने गो
तस्करी की भी है तो इन लोगो को किस ने इस तरह का अधिकार दे दिया कि दलित
दम्पति के साथ इस तरह की इंसानियत शर्मशार करने की करतूत करे और इससे भी
बड़ा सवाल पुलिस क्यों मूक दर्शक बनकर सब कुछ घंटो तक देखती रही




--

मेरे बेटे के पचपदरा से चुनाव लडऩे की अफवाहें फैलाई जा रही हैं



जयपुर। बाड़मेर जिले की फीडबैक बैठक में रिफाइनरी को लेकर लगे आरोपों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेताओं को जवाब दिया। बैठक में असंतुष्ट विधायक कर्नल सोना राम ने रिफाइनरी का मामला उठाया। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा, मुझे इस बात का दुख है कि मेरे बेटे के पचपदरा से चुनाव लडऩे की अफवाहें फैलाई जा रही हैं।



भाजपा नेताओं के आरोपों में कांग्रेस के नेता भी सुर मिला रहे हैं कि मेरे बेटे के पचपदरा से चुनाव लड़ाने की तैयारियों के चलते ही रिफाइनरी को लीलाला से पचपदरा ले जाया गया। जबकि दोनों बातों में कोई संबंध नहीं है। मेरा बेटा पचपदरा से चुनाव नहीं लड़ रहा है।

पाकिस्तान टीवी चैनल नहीं दिखा सकेंगे कंडोम का एड

पाकिस्तान टीवी चैनल नहीं दिखा सकेंगे कंडोम का एड
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के टीवी चैनल अब कंडोम का कामोत्तेजक विज्ञापन नहीं दिखा सकेंगे। यहां के मीडिया नियामक ने विज्ञापन पर रोक लगाने को कहा था।
विज्ञापन एक्ट्रेस मथीरा पर फिल्माया गया है।

मीडिया नियामक का कहना है कि पवित्र रमजान के महीने में अनैतिक कंटेट प्रसारित नहीं किया जाना चाहिए। शिकायतें मिलने के बाद पाकिस्तान के इलेक्ट्रोनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने 50 सेकेण्ड का विज्ञापन दिखाने पर रोक लगा दी। शिकायतों में विज्ञापन को अश्लील बताया गया था।

पीईएमआरए के प्रवक्ता फखार मुगल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पवित्र रमजान के महीने में पाकिस्तान के चैनलों पर इस तरह के अनैतिक विज्ञापन प्रसारित करना गंभीर कार्रवाई की मांग करता है। टीवी चैनलों ने कंडोम के विज्ञापन को प्रसारित नहीं करने का फैसला किया है क्योंकि यह अश्लील है। पीईएमआरए ने पाकिस्तान ब्रॉडकास्ट एसोसिएशन को पत्र भेजा है।

इसमें कहा गया है कि विज्ञापन अश्लील और अनैतिक है। यह विज्ञापन हमारे सामाजिक-सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों के प्रति असम्मान प्रकट करने वाला है। पाकिस्तान में कंडोम का यह विपणन अमरीका की एक गैर लाभकारी संस्था करती है। यह संस्था परिवार नियोजन और एड्स की रोकथाम के लिए काम करती है।

रणनीति बनाकर वसुंधरा ने किया आराम, नेता निकले काम पर


आज सिरोही व सरूपगंज में सभा 

रणनीति बनाकर वसुंधरा ने किया आराम, नेता निकले काम पर 
सिरोही में होने वाली आम सभाओं की तैयारियों को दिया अंतिम रूप 

चिंतन बैठक के बाद नेता गए अपने-अपने क्षेत्र में, सरूपगंज व सिरोही में सभा आज, पिंडवाड़ा और शिवगंज में होगा स्वागत

स्टाफ ने अंबाजी के किए दर्शन, माउंट में भी किया भ्रमण

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने होटल में आराम कर मिटाई तीन महीने की थकान, यात्रा में साथ चल रहे स्टाफ को भी दिया एक दिन का विश्राम

अस्पतालों में डॉक्टर ही नहीं है तो मुफ्त दवाएं देगा कौन : देवनानी 


सिरोही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने मंगलवार को माउंट आबू में दिनभर आराम कर पिछले तीन महिनों से जारी सुराज संकल्प यात्रा की थकान मिटाई। मंथन बैठक के बाद भाजपा ने घोषणा की कि राज्य में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रचार करेंगे। इसके बाद सोमवार शाम को ही अनेक नेता अपने अपने काम पर वापस लौट गए। 

मोदी की घोषणा के बाद एक ओर जहां कार्यकर्ताओं में जोश आ गया वहीं कांग्रेस में सामने आई आपसी कलह पर भी भाजपा नेताओं ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में भाजपा की जीत निश्चित है और इससे बौखलाकर कांग्रेस में कलह शुरु हो गई है। सुराज यात्रा को लेकर मंगलवार को सिरोही में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि सुराज संकल्प यात्रा की सफलता से घबराकर अब कांग्रेस आपस में ही उलझ गई है। इधर, मंगलवार का दिन वसुंधरा राजे के लिए पूरी तरह से आराम का दिन रहा। वे सवेरे देर तक आराम करती रही और दिन भर होटल से नहीं निकली।
चिंतन बैठक में पहुंचे भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता अपने-अपने क्षेत्र में काम पर निकल गए। इसके साथ ही बुधवार को सरूपगंज व सिरोही में होने वाली आम सभाओं के लिए सभी तैयारियों को देर शाम तक अंतिम रूप दे दिया है। स्थानीय नेताओं के अलावा प्रदेश के विभिन्न अंचलों से पहुंचे नेताओं व पदाधिकारियों ने सभा स्थलों पर तैयारियों को जायजा लिया। सुराज संकल्प यात्रा में आमजन की भागीदारी के लिए कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव पीले चावल बांटकर लोगों को आमंत्रित किया।
पूर्व मुख्यमंत्री की आज सिरोही और सरूपगंज में सभा होगी। वे दोपहर 1.30 बजे सरूपगंज पहुंचेगी और यहां आमसभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद पिंडवाड़ा में उनका स्वागत होगा। शाम चार बजे वे सिरोही में आमसभा को संबोधित करेंगी और रात्रि विश्राम भी सिरोही में ही होगा। गुरुवार दोपहर 12 बजे वे शिवगंज पहुंचेगी। इसके बाद यह यात्रा पाली जिले में प्रवेश कर जाएगी। 

पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने प्रेस वार्ता में बताया कि गहलोत सरकार की योजनाएं महज दिखावा मात्र है। अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है और स्कूलों में शिक्षक, ग्रामसेवक, पवारी, लिपिक से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के पद खाली हैं। पर्याप्त मशीनरी के अभाव में योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच ही नही रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने शिक्षक भर्ती के लिए टेट प्रणाली को लागू करके बेरोजगारों के साथ धोखा किया है। 

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि टेट लागू करने के पीछे सरकार की मंशा बेरोजगारों से पैसे वसूल करना है। उन्होंने बताया कि 2011 में हुई टेट में सरकार को 34 करोड़ रुपए की आय हुई, जबकि खर्च मात्र 17 करोड़ रुपए आया। इसी प्रकार 2012 में 22 करोड़ रुपए की आय हुई, जबकि खर्च मात्र 11 करोड़ ही हुआ। इस प्रकार दो बार हुई टेट में सरकार को सीधे 28 करोड़ रुपए की आय हुई। इसके साथ ही टेट आयोजक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने एक करोड़ रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराकर वाहवाही भी लूटी, लेकिन इन सब के बीच बेरोजगार ठगा रह गया। देवनानी ने आठवीं तक बच्चों को फेल नहीं करने की योजना को भी शिक्षण व्यवस्था पर चोट बताया। उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि आम व्यक्ति पढ़ लिखकर आगे बढ़े। उन्होंने बताया कि सुराज संकल्प यात्रा की सफलता से कांग्रेसी बौखला गए हैं।

स्थिति यह है कि सत्ता व संगठन में तालमेल ही नहीं है। खुद के मंत्री संगठन पर आरोप लगा रहे हैं। इस मौके विधायक ओटाराम देवासी, कपासन के पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, भाजयुमो के कोषाध्यक्ष अरुण परसरामपुरिया, जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश दवे, महामंत्री लुंबाराम चौधरी, मीडिया संयोजक लोकेश खंडेलवाल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। 

दिन में किया ऑफिस का काम 
पूर्व मुख्यमंत्री ने सवेरे देर तक आराम किया। इसके बाद उन्होंने होटल में ही अपने ऑफिस का काम निपटाया। उन्होंने प्रदेश भर से मिली लोगों की चिट्टियों के जवाब दिए। इसके साथ ही कुछ दूसरे जरुरी काम निपटाए। शाम तक वे किसी से नहीं मिली। एक तरह से तीन महीने के बाद मंगलवार का दिन उन्होंने पूरी तरह से फुर्सत के साथ बिताया और अपने साथ यात्रा में चल रहे अस्थायी स्टाफ को भी छुट्टी दे दी। इस स्टाफ ने सवेरे गुजरात के अंबाजी जाकर दर्शन किए और इसके बाद शाम को माउंट में नक्की झील में बोटिंग की।

संसदीय सचिव पति पर इनाम

संसदीय सचिव पति पर इनाम

जयपुर। भरतपुर जिले के कामां थाने में दर्ज नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में मंगलवार को भरतपुर पुलिस अधीक्षक अंशुमान भौमिया ने हाईकोर्ट में शपथ पत्र पेश किया। इसमें कहा कि इस मामले में अभियुक्त जलीस प्रधान सहित दस जनों की गिरफ्तारी के लिए दो-दो हजार का इनाम घोषित किया है। शपथ पत्र में कहा कि अदालती आदेश की अनदेखी की उनकी मंशा नहीं है। जलीस प्रधान संसदीय सचिव जाहिदा के पति हैं।

कोर्ट में पेश शपथ पत्र में बताया कि डीग की एडीजे कोर्ट ने जलीस प्रधान सहित दस जनों को जमानती वारंट से तलब किया, पांच बार जमानती वारंट जारी किए गए। इसके बाद जनवरी 2013 में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी हुए। जलीस के गुड़गांव में होने की जानकारी आने पर डीसीपी गुड़गांव से सम्पर्क किया और कुछ जगह दबिश भी दी गई।

जालोर मुंह काला करने के दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में


मुंह काला करने के दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में 

जालोर. दंपती को बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में युवक। 

  जालोर
शहर के अस्पताल चौराहे पर दंपती से मारपीट और साफे से हाथ बांधकर शहर भर में घुमाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उप अधीक्षक तेजसिंह ने बताया कि इस मामले में जालोर निवासी ओमप्रकाश पुत्र खीमाराम और देसू निवासी खीमाराम पुत्र पूनमाराम देवासी को गिरफ्त में लिया गया है। जबकि अन्य नामजद आरोपियों को पकडऩे समेत घटनाक्रम के दौरान मौजूद लोगों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए टीमें गठित की गई है, जो आरोपियों की खोजबीन में लगी हुई है। गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने 143, 341, 355, 354, 323 की धाराओं समेत एससी-एसटी एक्ट में मामले दर्ज हुए हैं। शेषत्नपेज १५ 

मानवता शर्मसार करने वाली घटना की निंदा

जालोर   शहर में सोमवार को दलित दंपती को बंधक बनाकर तथा मुंह पर कालिख पोतने की घटना की समता सैनिक दल ने निंदा की है। समता सैनिक दल के प्रदेशाध्यक्ष दलाभाई राव ने घटना की निंदा करते हुंए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने मानवाधिकार आयोग, अनुसूचित जाति आयोग एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर घटना की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जिले की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन


जिले की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन

जनसमस्याओं को लेकर किसान मोर्चा का एक दिवसीय धरना

कलेक्ट्रेट के सामने धरना देकर किया विरोध-प्रदर्शन 

जैसलमेर



भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले किसान मोर्चा जिला प्रभारी सांगसिंह भाटी व किसान मोर्चा अध्यक्ष किसनसिंह बोहा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया। धरने पर उपस्थित किसानों को सांगसिंह भाटी, किसनसिंह बोहा, विधायक छोटूसिंह भाटी, आत्माराम मेघवाल, युवा नेता एवं युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आईदानसिंह भाटी, तारेन्द्रसिंह, सगतसिंह, आम्बाराम, रमजान खां एवं रावतमल सांवल ने संबोधित किया।

पूर्व विधायक एवं प्रभारी सांगसिंह भाटी ने कांग्रेस सरकार पर जनविरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को आमजन की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है तथा राज्य सरकार व जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं को लेकर उदासीन हैं।

धरना स्थल से एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि 108 को संचालन करने वाले एनजीओ को इस सेवा को सुचारू करने के लिए अस्थाई व्यवस्था करने को कहा गया है। मुख्य सचिव राजस्थान सरकार को नई 108 एम्बूलेंस वाहन जैसलमेर को देने के लिए कहा गया है। कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि चिकित्सा एवं शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए पर्याप्त स्टाफ के लिए राज्य सरकार को अवगत करवा दिया गया है। कृषि ऋण के लिए एमडी को निर्देशित कर दिया गया है।

कविया को महाकवि पृथ्वीराज राठौड़ पुरस्कार

कविया को महाकवि पृथ्वीराज राठौड़ पुरस्कार

बीकानेर। राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की ओर से दिए जाने वाले महाकवि पृथ्वीराज राठौड़ सर्वोच्च पुरस्कार के लिए शक्तिदान कविया व सूर्यमल्ल मीसण पुरस्कार के लिए नंद भारद्वाज का चयन किया गया है।

राजस्थानी में योगदान व सम्पूर्ण व्यक्तित्व व कृतित्व के आधार पर कविया को यह सम्मान दिया गया है। अकादमी अध्यक्ष श्याम महर्षि ने बताया कि कविया को इस पुरस्कार के रूप में डेढ़ लाख मिलेंगे। वहीं नंद भारद्वाज को 71 हजार रूपए की राशि का चेक अकादमी की ओर से उनकी कृति बदलती सरगम के लिए दिया जाएगा। राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर ने वर्ष 2013-14 के लिए इन दोनों पुरस्कारों सहित विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा कर दी है।

महर्षि ने बताया कि इस वर्ष से राजस्थानी साहित्यकारों के समग्र लेखन के लिए प्रारम्भ किया गया पूनमचंद विश्नाई पुरस्कार, महाविद्यालय स्तरीय एवं विद्यालय स्तरीय पुरस्कार प्रक्रियाधीन है । इन पुरस्कारों तथा भाषा, साहित्य व संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रदान किए जाने सम्मान के साथ ही प्रवासी राजस्थानी साहित्यकार सम्मान एवं आगीवाण सम्मान की घोषणा बाद में की जाएगी ।

अकादमी के सचिव पृथ्वीराज रतनू ने बताया कि पुरस्कार विषयक उप समिति की बैठक के बाद प्रत्येक पुरस्कार के लिए 3 विद्वानों का निर्णायक मण्डल गठित किया गया। पुरस्कारों के निर्णायकों में सूर्यशंकर पारीक बीकानेर, डॉ. पुरूषोत्तम आसोपा जोधपुर, नारायणसिंह पीथल जयपुर, डॉ. भगवतीलाल व्यास उदयपुर, शिवराज छंगाणी बीकानेर, मालचंद तिवाड़ी बीकानेर, डॉ. मंगत बादल रायसिंहनगर, डॉ. मदन केवलिया बीकानेर, कमला कमलेश कोटा, डॉ. गोरधनसिंह शेखावत सीकर, नरपतसिंह सोढा झुंझुनूं, डॉ. आईदानसिंह भाटी जोधपुर, शक्तिदान कविया जोधपुर, डॉ. भंवरसिंह सामौर चूरू, बुलाकी शर्मा बीकानेर, डॉ. सत्यनारायण सोनी परलीका, भवानीशंकर व्यास "विनोद" बीकानेर, डॉ. गजादान चारण डीडवाना, अर्जुनसिंह शेखावत पाली, डॉ. मदन सैनी आमेट, डॉ. माधोसिंह इंदा फालना, डॉ. कल्याणसिंह राजावत नागौर, डॉ. नीरज दइया बीकानेर, श्याम सुंदर भारती, मोहन आलोक श्रीगंगानगर, रमेश मयंक चितौड़गढ, शारदा कृष्ण सीकर, डॉ. ओमप्रकाश सारस्वत बीकानेर, माधव नागदा नाथद्वारा, डॉ. प्रकाश अमरावत बीकानेर शामिल थे।
इन्हें भी मिला सम्मान
1. नाम- श्याम जांगिड़
पुरस्कार- शिवचंद भरतिया गद्य पुरस्कार
कृति- म्हारो अध्यक्षता कांड
2. नाम- राजेश व्यास
पुरस्कार- गणेशीलाल व्यास उस्ताद पुरस्कार
कृति- कवता दैवे दीठ
3. नाम- रवि पुरोहित
पुरस्कार- बावजी चतुरसिंहजी अनुवाद पुरस्कार
कृति- कैवती ही मां
4. नाम- शिवचरण सेन
पुरस्कार- सांवर दइया पैली पौथी पुरस्कार
कृति- सिरजण हिलोल
5.नाम- सत्यनारायण सत्य
पुरस्कार- जवाहरलाल नेहरू राजस्थानी साहित्य बाल पुरस्कार
कृति- धन धन म्हारो राजस्थान
6 नाम- डॉ. प्रेम जैन
पुरस्कार- राजस्थानी महिला लेखन पुरस्कार
कृति- रोशनी रा रूंख
7. नाम- रीना मेनारिया
पुरस्कार- प्रेमजी प्रेम राजस्थानी
कृति- घी रो दिवलो

वायुसेना का कर्मचारी मृत मिला

वायुसेना का कर्मचारी मृत मिला
नाल.( बीकानेर)। यहां वायुसेना स्टेशन के एमईएस में कार्यरत एक कर्मचारी मृत अवस्था में मिला। नाल थानाधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि एसईएस में कार्यरत कर्मचारी उगमचन्द (50) पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम सिरोही, जयपुर मंगलवार सुबह चार बजे अपने घर में मृत अवस्था में मिले।

वे एमईएस में मेट के पद पर कार्यरत थे तथा नाल बड़ी में मांगीलाल गुलगुलिया के मकान में परिवार सहित किराए पर रहते थे। सूचना मिलने पर वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक का मामला लग रहा है। मामले की जांच एएसआई राधाकिशन कर रहे हैं।

नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म

नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म

पाली। सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को एक सत्रह वष्ाीüय नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का प्रकरण सामने आया है। पीडिता के भाई ने तीन आरोपितों के विरूद्ध नामजद प्रकरण दर्ज करवाया है। मामले की जांच सोजत वृत्ताधिकारी निर्मला विश्नोई को सौंपी गई है।

सदर थाना प्रभारी रतनलाल ने बताया कि पीडिता के भाई ने रिपोर्ट दी कि गांव के श्रवण, गणपत व लक्ष्मण उसकी बहन को डरा-धमकाकर ले गए और उसके साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडिता के बयान लिए और मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।

62 लाख रूपए का भुगतान उठाने के मामले की जांच पूरी



जांच में फर्जीवाड़ा उजागर
62 लाख रूपए का भुगतान उठाने के मामले की जांच पूरी


जैसलमेर। शहरी विकास के लिए केवल कागजो मे सड़क, नाली व फर्श निर्माण कर करीब 62 लाख रूपए का भुगतान उठाने के मामले की जांच पूरी हो चुकी है।

जांच अधिकारी जयसिंह परिहार की ओर से नगरपरिषद आयुक्त आरके माहेश्वरी को सौंपी गई रिपोर्ट मे गलत भुगतान उठाने, धोखाधड़ी करने व कूट रचित दस्तावेज पेश किए जाने की पुष्टि हुई है। मंगलवार शाम को यह रिपोर्ट सौंपे जाने पर नगरपरिषद आयुक्त माहेश्वरी ने पुलिस मे मामला दर्ज करवा दिया है। जांच रिपोर्ट मे यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिस कार्य के लिए भुगतान उठाया गया है, हकीकत मे वहां कार्य हुआ ही नहीं। नगरपरिषद आयुक्त माहेश्वरी ने आरोपी संबंधित ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है, लेकिन पुलिस जांच मे और भी कई लोगों पर गाज गिरने के आसार है।

इससे पूर्व जांच अधिकारी जयसिंह परिहार की ओर से मंगलवार को जांच रिपोर्ट सौंपने और उसमे गड़बड़झाले का मामला उजागर होने से मंगलवार को नगरपरिषद मे दिन भर चर्चा का माहौल बना रहा। गौरतलब है कि नगरपरिषद प्रशासन के सामने जैसलमेर नगर मे गीता आश्रम कच्ची बस्ती में नाली-फर्श और बाड़मेर तिराहे से एसबीबीजे चौराहा जाने वाले सड़क मार्ग पर कारपेट बिछाने के कार्य मे गड़बड़झाला होने और हकीकत मे वहां कार्य ही नहीं किए जाने के बावजूद 62 लाख रूपए का भुगतान उठाने का मामला सामने आया था। इस कार्य मे फर्जीवाड़ा व अनियमितताओं के साथ भ्रष्टाचार होने का अंदेशा बना हुआ था।

सब कुछ फर्जी
यह मामला तब सामने आया, जब जैसलमेर के भीतरी क्षेत्र के वार्डो में नाली और फर्श की मरम्मत व निर्माण संबंधी कार्य लंबे समय से नहीं हो रहे थे, लेकिन वार्ड नंबर 30 मे नाली-फर्श और सड़क निर्माण कार्यो पर लाखों की राशि खर्च होने की जानकारी आ रही थी। उक्त कार्यो मे फर्जीवाड़ा किए जाने की शिकायत सामने आने पर नगरपरिषद आयुक्त माहेश्वरी ने इसकी जांच नगरपरिषद के सहायक अभियंता को सौंपी थी। जांच अधिकारी ने दस्तावेजों को खंगालने के साथ ही कार्य स्थलों का भौतिक सत्यापन किया गया। ऎसे मे पूरा मामला फर्जी पाया गया। आयुक्त ने जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस मे मामला दर्ज कराया।

इन्होने कहा
जांच अधिकारी ने मुझे रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट मे गलत तरीके से भुगतान होने व फर्जीवाड़ा किए जाने की बात सामने आई है। इस संबंध मे मामला दर्ज करवाया गया गया है। मामले मे और कौन-कौन दोषी है, यह बात पुलिस जांच मे सामने आ जाएगी। -आरके माहेश्वरी, नगरपरिषद आयुक्त, जैसलमेर