रिफायनरी की पैरवी करने सक्षम नहीं , मंत्री पद से दूंगा इस्तीफा हेमाराम
बाड़मेर बाड़मेर जिले के बायतु विधानसभा क्षेत्र के लीलाना में रिफायनरी लगाने की पैरवी सरकार से करने में अपने आप को असक्षम बताते हुए राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा की वह जयपुर जा रहे हें मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप देंगे ्हेमाराम चौधरी बुधवार को बायतु पनजी में आयोजित्र रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति की बैठक में बोल रहे थे ्हेमाराम ने कहा की रिफायनरी लीलना में लगाने की मैं जनता की पैरवी सरकार में नहीं कर पाया ऽएस पद किस काम का .उन्होने यह भी कहा की वो मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा देने के साथ ही बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी को राजस्व मंत्री बनाने की बात करेंगे ,ताकि कर्नल सरकार में रह कर रिफायनरी लिलाना में लगा लेंगे ऽअज बायतु में रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा बायतु पनजी में बैठक राखी जिसमे राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ,सांसद हरीश चौधरी ,विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ,जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर और प्रधान सोहनलाल भाम्भू सहित समिति के अध्यक्ष चेतन राम सहित सेकड़ो किसान शामिल हुए .लोगो ने राजस्व मंत्री हेमाराम से कहा की सरकार मिथ्या प्रचार कर रही हें की किसान लिलाना में जमीन नहीं देना चाहते ,नबे फीसदी किसान जमीन देने को तैयार हें साथ ही प्रति बीघा पन्द्र लाख में जमीन देने को तैयार हें क़िसानो की बात सरकार के सामने राजस्व मंत्री की हैसियत से रखे तथा रिफायनरी वापस लिलाना में लगाने की पैरवी करे . हेमाराम चौधरी से साफ़ कहा की वो जनता की पैरवी करने में सक्षम नहीं हें इसीलिए अपने पद से इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप देंगे .बेथक में सभी नेताओ तथा किसानों ने राज्य सरकार को रिफायनरी के लिए जमीन देने की सहमति जताई तथा सरकार से रिफायनरी लिलाना में लगाने की पुरजोर मांग की बात की क़र्नल सोनाराम ने कहा की आज सभी किसानो ने रिफायनरी के लिए अपनी जमीन देने की लिखित सहमती दे दी हें ।रज्य सरकार के सामने किसानो की बात रखेंगे ज़मॆन की कीमत कोई मुद्दा नहीं हें .सरकर खुद पांच लाख रुपये प्रति बीघा देने पर पूर्व में सहमति जता चुकी हें .इतन तय हें की रिफायनरी लीलाना से बहार किसी कीमत पर नहीं जाने देंगे
--
बाड़मेर बाड़मेर जिले के बायतु विधानसभा क्षेत्र के लीलाना में रिफायनरी लगाने की पैरवी सरकार से करने में अपने आप को असक्षम बताते हुए राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा की वह जयपुर जा रहे हें मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप देंगे ्हेमाराम चौधरी बुधवार को बायतु पनजी में आयोजित्र रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति की बैठक में बोल रहे थे ्हेमाराम ने कहा की रिफायनरी लीलना में लगाने की मैं जनता की पैरवी सरकार में नहीं कर पाया ऽएस पद किस काम का .उन्होने यह भी कहा की वो मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा देने के साथ ही बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी को राजस्व मंत्री बनाने की बात करेंगे ,ताकि कर्नल सरकार में रह कर रिफायनरी लिलाना में लगा लेंगे ऽअज बायतु में रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा बायतु पनजी में बैठक राखी जिसमे राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ,सांसद हरीश चौधरी ,विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ,जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर और प्रधान सोहनलाल भाम्भू सहित समिति के अध्यक्ष चेतन राम सहित सेकड़ो किसान शामिल हुए .लोगो ने राजस्व मंत्री हेमाराम से कहा की सरकार मिथ्या प्रचार कर रही हें की किसान लिलाना में जमीन नहीं देना चाहते ,नबे फीसदी किसान जमीन देने को तैयार हें साथ ही प्रति बीघा पन्द्र लाख में जमीन देने को तैयार हें क़िसानो की बात सरकार के सामने राजस्व मंत्री की हैसियत से रखे तथा रिफायनरी वापस लिलाना में लगाने की पैरवी करे . हेमाराम चौधरी से साफ़ कहा की वो जनता की पैरवी करने में सक्षम नहीं हें इसीलिए अपने पद से इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप देंगे .बेथक में सभी नेताओ तथा किसानों ने राज्य सरकार को रिफायनरी के लिए जमीन देने की सहमति जताई तथा सरकार से रिफायनरी लिलाना में लगाने की पुरजोर मांग की बात की क़र्नल सोनाराम ने कहा की आज सभी किसानो ने रिफायनरी के लिए अपनी जमीन देने की लिखित सहमती दे दी हें ।रज्य सरकार के सामने किसानो की बात रखेंगे ज़मॆन की कीमत कोई मुद्दा नहीं हें .सरकर खुद पांच लाख रुपये प्रति बीघा देने पर पूर्व में सहमति जता चुकी हें .इतन तय हें की रिफायनरी लीलाना से बहार किसी कीमत पर नहीं जाने देंगे
--