बुधवार, 24 जुलाई 2013

पाकिस्तान टीवी चैनल नहीं दिखा सकेंगे कंडोम का एड

पाकिस्तान टीवी चैनल नहीं दिखा सकेंगे कंडोम का एड
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के टीवी चैनल अब कंडोम का कामोत्तेजक विज्ञापन नहीं दिखा सकेंगे। यहां के मीडिया नियामक ने विज्ञापन पर रोक लगाने को कहा था।
विज्ञापन एक्ट्रेस मथीरा पर फिल्माया गया है।

मीडिया नियामक का कहना है कि पवित्र रमजान के महीने में अनैतिक कंटेट प्रसारित नहीं किया जाना चाहिए। शिकायतें मिलने के बाद पाकिस्तान के इलेक्ट्रोनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने 50 सेकेण्ड का विज्ञापन दिखाने पर रोक लगा दी। शिकायतों में विज्ञापन को अश्लील बताया गया था।

पीईएमआरए के प्रवक्ता फखार मुगल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पवित्र रमजान के महीने में पाकिस्तान के चैनलों पर इस तरह के अनैतिक विज्ञापन प्रसारित करना गंभीर कार्रवाई की मांग करता है। टीवी चैनलों ने कंडोम के विज्ञापन को प्रसारित नहीं करने का फैसला किया है क्योंकि यह अश्लील है। पीईएमआरए ने पाकिस्तान ब्रॉडकास्ट एसोसिएशन को पत्र भेजा है।

इसमें कहा गया है कि विज्ञापन अश्लील और अनैतिक है। यह विज्ञापन हमारे सामाजिक-सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों के प्रति असम्मान प्रकट करने वाला है। पाकिस्तान में कंडोम का यह विपणन अमरीका की एक गैर लाभकारी संस्था करती है। यह संस्था परिवार नियोजन और एड्स की रोकथाम के लिए काम करती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें