संसदीय सचिव पति पर इनाम
जयपुर। भरतपुर जिले के कामां थाने में दर्ज नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में मंगलवार को भरतपुर पुलिस अधीक्षक अंशुमान भौमिया ने हाईकोर्ट में शपथ पत्र पेश किया। इसमें कहा कि इस मामले में अभियुक्त जलीस प्रधान सहित दस जनों की गिरफ्तारी के लिए दो-दो हजार का इनाम घोषित किया है। शपथ पत्र में कहा कि अदालती आदेश की अनदेखी की उनकी मंशा नहीं है। जलीस प्रधान संसदीय सचिव जाहिदा के पति हैं।
कोर्ट में पेश शपथ पत्र में बताया कि डीग की एडीजे कोर्ट ने जलीस प्रधान सहित दस जनों को जमानती वारंट से तलब किया, पांच बार जमानती वारंट जारी किए गए। इसके बाद जनवरी 2013 में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी हुए। जलीस के गुड़गांव में होने की जानकारी आने पर डीसीपी गुड़गांव से सम्पर्क किया और कुछ जगह दबिश भी दी गई।
जयपुर। भरतपुर जिले के कामां थाने में दर्ज नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में मंगलवार को भरतपुर पुलिस अधीक्षक अंशुमान भौमिया ने हाईकोर्ट में शपथ पत्र पेश किया। इसमें कहा कि इस मामले में अभियुक्त जलीस प्रधान सहित दस जनों की गिरफ्तारी के लिए दो-दो हजार का इनाम घोषित किया है। शपथ पत्र में कहा कि अदालती आदेश की अनदेखी की उनकी मंशा नहीं है। जलीस प्रधान संसदीय सचिव जाहिदा के पति हैं।
कोर्ट में पेश शपथ पत्र में बताया कि डीग की एडीजे कोर्ट ने जलीस प्रधान सहित दस जनों को जमानती वारंट से तलब किया, पांच बार जमानती वारंट जारी किए गए। इसके बाद जनवरी 2013 में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी हुए। जलीस के गुड़गांव में होने की जानकारी आने पर डीसीपी गुड़गांव से सम्पर्क किया और कुछ जगह दबिश भी दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें