बाड़मेर
आईएएस में नवचयनित प्रतिभाओं ने जिले का नाम रोशन किया है। सामाजिक विकास के लिए शिक्षा का विकास जरूरी है। यह बात जांगिड़ समाज की ओर से रविवार को विश्वकर्मा नगर सफेद आकड़ा में आईएएस में नवचयनित शंकरलाल एवं अशोक सुथार के अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मेवाराम जैन ने कही। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने 5 लाख रुपए सामुदायिक भवन के लिए एवं नगरपरिषद सभापति उषा जैन ने परिषद की ओर से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। उषा जैन ने कार्यक्रम में बालिका शिक्षा का महत्व बताया।
तमिलनाडु पुलिस एडीजी सांगाराम जांगिड़ ने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मानित करने से युवाओं को प्रेरणा मिलती है। उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर वे अपना कॅरियर बनाए। कोटा कलेक्टर जोगाराम जांगिड़ ने कहा कि युवाओं को किसी भी बाधाओं से नहीं डरना चाहिए। लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत कर आगे बढऩा चाहिए। सिवाना एसडीएम गोमती शर्मा ने समाज के युवाओं से आह्वान किया कि अपनी बच्चियों को आगे बढऩे का अवसर देने के साथ ही उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में भामाशाह का सम्मान एवं सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम में अशोक सुथार, शंकरलाल ने कहा कि उचित मार्गदर्शन एवं योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करने पर सफलता अवश्य मिलती है। जीतमल सुथार, नैनसिंह चौहान, गेमराराम सुथार, मोहनजी पाराशर ने विचार व्यक्त किए। शंकरलाल के अभिनंदन पत्र का वाचन डॉ.हुकमाराम सुथार ने किया।
अशोक सुथार के अभिनंदन पत्र का वाचन नींबाराम जांगिड़ ने किया। हरीश आर मारुड़ी, जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार जांगिड़, विश्वकर्मा नगर की जांगिड़ समाज के अध्यक्ष धन्नाराम, उपाध्यक्ष तुलसाराम कुलरिया, ओमप्रकाश जांगिड़, सचिव रतनलाल, रेवंतसिंह चौहान, माधोसिंह राजपुरोहित, सरपंच ढेली देवी, जांगिड़ जागृति के अध्यक्ष राजेंद्र जांगिड़, सचिव भुराराम, हरीश जांगिड़ व सतीश धीर भी मौजूद थे।