रविवार, 14 जुलाई 2013

रिफायनरी पर आन्दोलन हुआ तेज बाड़मेर जिला मुख्यालय सोमवार को बंद ,

रिफायनरी पर आन्दोलन हुआ तेज बाड़मेर जिला मुख्यालय सोमवार को बंद ,

हजारो लोगो जुटेगे में महापड़ाव में

बाड़मेर में प्रस्तावित रिफाइनरी को लेकर अब घमासान तेज होता जा
रहा है, बाड़मेर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लीलाला के लिए स्वीकृत
रिफाइनरी को पचपदरा शिफ्ट कर बाड़मेर की जनता के साथ पीठ पीछे छूरी
घोंपने का काम किया है। रिफाइनरी लीलाला में ही लगेगी, चाहे इसके लिए जान
क्यों न देनी पड़े। यह कहना है रिफायनरी सघर्ष समिति का ...रिफायनरी
बचाओ समिति ने महापड़ाव के चलते बाड़मेर जिला मुख्यालय बंद का आवाहन भी
किया है समिति की और से रविवार को सेकड़ो युवाओ ने बाड़मेर शहर में वाहन
रेली निकली जिमसे यह आह्वाहन किया गया कि रिफ्यानरी हमारा हक़ है रिफायनरी
तो लिलाला में ही लगेगी
इस महापड़ाव में हजारो लोगो के जुटने संभावना जताई जा रही है
इस महापड़ाव के राजनीतिक में मायनों में यह
कांग्रेस और सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लिए आने वाले विधानसभा
चुनावो को देखते हुए कई परेशानिया आने वाले दिने में पैदा कर सकती है
एकदिन बाद भी प्रूव मुख्यमंत्री वसंधरा राजे अपनी सुराज सकल्प यात्रा को
लेकर चार दिन के दौर पर बाड़मेर जिले की सात विधानसभा में अपनी सभाए
कर्गेगी और हो सकता है कि इस मामले में भी कोई बड़ा बयान जारी कर सकती है
इस महापडाव को लेकर कई कांग्रेस के नेता
भी कर्नल का समर्थन महापड़ाव में कर सकते है वही दूसरी और इस महापड़ाव को
लेकर सेकड़ो लोगो भीड़ जुटने में लगे नजर आ रहे है

रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति कि तेल तो बायतु क्षेत्र
में निकल रहा है और रिफाइनरी पचपदरा में लगे, यह ठीक नहीं है। रिफाइनरी
बायतु के लीलाला में ही लगेगी, इसके लिए जनता एकजुट है। ताकत सोमवार को
होने वाले महापड़ाव में दिखाएंगे।

--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें