रविवार, 14 जुलाई 2013

तनोट माता और बाबा रामदेव दर्शन के साथ शुरू होगी संकल्प यात्रा



संकल्प यात्रा सोमवार से जोधपुर संभाग में

तनोट माता और बाबा रामदेव दर्शन के साथ शुरू होगी संकल्प यात्रा 

जैसलमेर । भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा का सातवां चरण सोमवार को जोधपुर संभाग के तनोट माता मंदिर से प्रारम्म होने जा रही है। जोधपुर संभाग में यात्रा का समापन 31 जुलाई को होगा।वसुंधरा राजे जैसलमेर के तनोट माता मंदिर के दर्शन कर सीधे रामदेवरा जायेगी ,जन्हा बाबा रामदेव की समाधी पर मत्था टेक दोपहर में पोकरण में सभा को संबोधित करेगी .बाद में पोकरण से सीधे जैसलमेर जायेंगी .शाम को हनुमान चौराहे पर सभा को संबोधित करेगी .उनके साथ पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह रहेंगे .रात्रि विश्राम जैसलमेर में करने के बाद अगले दिन बाड़मेर जिले के लिए रवाना होंगी

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश नाथ भट्ट ने बताया कि सोमवार को जैसलमेर क्षेत्र में स्थित तनोट माता के दर्शन से यात्रा शुरू होगी। यह यात्रा 16 दिन मे 1732 किलोमीटर की दूरी तय कर छ: जिलों (जैसलमेर की 2, बाड़मेर की 7, जालौर की 5, सिरोही की3, पाली की 6 एवं जोधपुर की 10 विधानसभा) की 33 विधानसभों मे होकर गुजरेगी,जिसमें 30 स्थानों पर वसुंधरा राज आमसभाओं को सम्बोधित करेंगी। इस यात्रा के दौरान 116 स्थानों पर सुराज संकल्प यात्रा का स्वागत होगा।
--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें