गुरुवार, 11 जुलाई 2013

आंख में मिर्ची झोंक 1.70 लाख लूटे

आंख में मिर्ची झोंक 1.70 लाख लूटे
जोधपुर। पाली रोड पर मोगड़ा के पास गुरूवार को दिनदहाड़े बोलेरो में सवार होकर आए लुटेरों ने एक लेबर ठेकेदार की आंखों में मिर्ची डाल 1.70 लाख रूपए लूट लिये। लुटेरे अभी तक पुलिस की पकड़ से हैं।

पुलिस के मुताबिक विक्रमसिंह राजपुरोहित फैक्ट्री में लेबर ठेकेदार है। उसने गुरूवार दोपहर कोे उमा पोलिमर्स नामक फैक्ट्री से श्रमिकों को भुगतान करने के लिए 1.70 लाख रूपए लिए थे। इस धन राशि को उसने एक हैण्ड बैग में रखा और घर जाने के लिए रवाना हुआ। विक्रम ने जिस हैण्ड बैग में धन राशि रखी थी उसे उसने मोटरसाइकिल के पीछे वाले हुक में लटक रहा था।

इसी बीच मोगड़ा के पास पीछे से सफेद रंग की बोलेरो ठेकेदार की मोटरसाइकिल के बराबर आई। बोलेरो में बैठे एक आदमी ने मिर्ची पाउडर विक्रमसिंह की आंखों में फेंका। इससे आंखों में जलन होने पर ठेकेदार ने तुरंत सड़क किनारे मोटरसाइकिल रोकी और नीचे उतरकर आंखें साफ करने लगा। इसी का फायदा उठाकर बोलेरो भी रूकी और उसमें से एक व्यक्ति ने नीचे उतरकर बाइक पर लटक रहा बैग लिया और फरार हो गए।

रमज़ान माह का इतिहास, रोज़े में क्‍या करें क्‍या न करें



नई दिल्‍ली। इस्लाम धर्म में अच्छा इन्सान बनने के लिए पहले मुसलमान बनना आवश्यक है। अरबी लुगद (डिक्‍शनरी) के मुताबिक मुसलमान का मतलब होता है 'पक्‍के ईमान वाला'। मुसलमान बनने के लिए पांच कर्तव्यों का पालन करना जरूरी है। यदि कोई व्यक्ति इन पांच कर्तव्यों में से किसी एक को भी ना माने, तो वह मुसलमान नहीं हो सकता। वो कतर्व्‍य हैं- पहला- ईमान यानी कलिमा तय्यब, जिसमें अल्लाह के परम पूज्य होने का इकरार, उसके एक होने का यकीन और मोहम्मद साहब के आखिरी नबी होने का यकीन करना। दूसरा नमाज़, जिसके अंतर्गत एक मुसलमान को नमाज पढ़ना चाहिये। तीसरा रोज़ा, चौथा हज और पांचवां ज़कात। यदि कोई व्यक्ति मुसलमान होकर इस सब पर अमल न करे, तो वह अपने मजहब के लिए झूठा है। रमज़ान का इतिहास- रमज़ान इस्‍लाम कैलेंडर का नवां महींना होता है। रमज़ान का मतलब होता है प्रखर। सन् 610 में लेयलत उल-कद्र के मौके पर जब मुहम्‍मद साहब को कुरान शरीफ के बारे में पता चला, तभी इस महीने को पवित्र माह के रूप में मनाया जाने लगा। क्‍या कहते हैं मौलाना साहब- रमजान की फ़ज़ीलत पर रौशनी डालते हुए मुस्लिम धर्म गुरु लखनऊ के मौलाना यासूब अब्बास कहते हैं कि ये महिना अल्लाह का है जिसे रूह हुल्लाह खैरुल्लाह भी कहते हैं। ये महिना नेमतों का महिना है, बरकतों का महिना है, अजमतों का महिना है। इस महीने में अल्लाह अपने बन्दों के लिए बरकतों के दरवाज़े खोलता है। इस महीने में अल्लाह सबको रिज्क देता है, उनके सभी गुनाह- गुनाहे कबीरा, गुनाहे सगीरा माफ़ करता है, मौलाना ने ये भी कहा कि अल्लाह ने अपनी किताब में फ़रमाया है कि उसके नेक बन्दे जितना हो सके अपनी नफ्ज़ पर कंट्रोल रखें,ऐसा करके उन बन्दों का शुमार अल्लाह के करीबियों में उनके मेहबूबों में होगा। फितरे के सवाल पर जानकारी देते हुए मौलाना ने कहा कि इस रमजान महीने के अंत में दिया जाने वाला फितरा एक तरह का टोकन अमाउंट होता है जो उस इंसान को ये बताता है कि अल्लाह की नज़र में सब बराबर हैं। जब कोई अमीर आदमी ये टोकन अमाउंट अपने ख़ुदा की तरफ से किसी ग़रीब हो देता है तब उसे ये एहसास होता है कि आख़िर भूख क्या होती है भूख का एहसास क्या होता है , अल्लाह अमीर बन्दे को इस टोकन के ज़रिये एक ग़रीब का दरवाज़ा दिखाता है, इस टोकन का पैगाम ये है कि इस दुनिया में कोई भी ग़रीब नहीं है कोई भी बेसहारा नहीं है अल्लाह सबके साथ है। साथ ही मौलाना यासूब अब्बास ने ये भी कहा कि अगर आज इंसान इन सब बातों को मान ले तो इस दुनिया में कोई भी ग़रीब और बेसहारा नहीं रहेगा और सब तरफ अमन और सुकून रहेगा। धूम-धाम से मनाया जाता है रमज़ान भारत समेत दुनिया भर में रमज़ान के महीने की धूम देखी जाती है। अगर भारत की बात करें तो यहां कश्‍मीर से लेकर कन्‍याकुमारी तक हर जगह रमज़ान के महीने में बाजारों में रौनक बनी रहती है। खास तौर से पुरानी दिल्‍ली, हैदराबाद और लखनऊ में रमज़ान के महीने में रात के वक्‍त भी बाजार गुलज़ार रहते हैं। एक से एक बेहतरीन पकवान और रोज़ा इफ्तार के वक्‍त मेल-मिलाप का अनोखा संगम देखने को मिलता है।
 

बेहोश कर, लूट ले गई दुल्हन

बेहोश कर, लूट ले गई दुल्हन
नदबई (भरतपुर)। नदबई क्षेत्र के गांव ऎचेंरा में बुधवार रात एक महिला अपने पति सहित पांचों घर वालों को बेहोश कर सामान लेकर चम्पत हो गई। बेहोशी की हालात में इन पांचों घर वालों को नदबई के अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश सिंह पुत्र फतेह सिंह ने तीन दिन पहले ही एक महिला से शादी की थी। यह महिला कौन है और कहां की है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। ओमप्रकाश ने यह दूसरी शादी की थी। इसी महिला ने बुधवार रात दलिया में दवा मिलाकर परिजनों को बेहोश कर दिया और घर का सामान लेकर भाग गई। पुलिस का कहना है कि परिजन अभी तक पूरी तरह से होश मे नहीं आए हैं। इसलिए इस मामले की रिपोर्ट अभी दर्ज नहीं हुई है।
पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि ऎसी हरकतें किसी गेंग से संबंधित महिला ही कर सकती है। परिजनों के पूरी तरह से होश में आने पर ही असलियत का खुलासा होगा।

बढती जनसँख्या लील रही है पर्यावरण को : खान

बढती जनसँख्या लील रही है पर्यावरण को : खान 

 -विश्व जनसँख्या दिवश पर कार्यक्रम  आयोजित
- बच्चो ने ली पर्यावरण सरक्षण की शपथ

बाड़मेर  ,जब भी बचपन में कोई निबंध याद करते थे जनसँख्या से सम्बंधित तो उसमे इसके कारण में एक बड़ा कारण ''अशिक्षा''लिखा जाता था और हमें जब भी कोई अनपढ़ दिखाई देता था हम उसे देख कर देश की ख़राब स्थिति के लिए जिम्मेदार मान लेते थे  पर आज जब हमें कहने को काफी समझ आ चुकी है तब हम अपने आस पास के बहुत से ऐसे परिवार देख रहे हैं जो कहने को सुशिक्षित है,सभ्य हैं और उनके बहुत बड़े बड़े परिवार हैं.भारतीय समाज बेटे के होने तक बच्चे करता ही रहता है और अब ये लालसा इतनी आगे बढ़ चुकी है कि एक बेटा हो जाये तो कहा जाता है कि ''दो तो होने ही चाहियें''. हालत न केवल देश की अकर्त व्यवस्था बल्कि विश्व के पर्यावरण के लिए भी घातक  है यह कहना है मदरसा फेजे जकारिया जुनेजो की बस्ती के प्रबंधक कायम्दीन खान जुनेजा का , खान ने यह बात सीसीडीयू के आईइसी अनुभाग द्वारा विश्व जनसँख्या दिवश पर आयोजित शपथ पर्यावरण बचाने की कार्यक्रम में कही . उन्होंने कहा कि पर्यावरण अर्थात हमारे चंहूँ ओर का आवरण हमारी कृत्यों के कारण हमारे लिए विपदाजनक बन गया है.हमारी ओजोन परत जो हमारी रक्षक है स्वयं उस पर खतरा मंडरा रहा है.पर्यावरण के सम्बन्ध में यूँ तो चिंता विश्वव्यापी है परन्तु आज हम अपने देश के संदर्भ में विचार करें तो स्थिति बहुत अधिक विस्फोटक दिखाई देती है.कारण हमारी निरंतर बढ़ती जनसँख्या और सीमित साधन.आज जब हम दुनिया में जनसँख्या के दृष्टिकोण से बस चीन से पीछे हैं और अनुमान है कि 2050 तक हमारा देश विश्व में जनसँख्या का दृष्टिकोण से शीर्ष पर होगा. विश्व के क्षेत्रफल का मात्र 2.4% और विश्व की जनसँख्या का 18% संसाधनों के मामले में हम आज भी विकासशील हैं.इतनी विशाल जनसंख्या की आवश्यकताओं को पूर्ण करना बहुत दुष्कर है.परिणामस्वरूप हमारे उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों पर दवाब बढ़ रहा है।  सीसीडीयू के आईइसी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित ने बताया की इस मोके पर बच्चो को पर्यावरण संरक्षण का शपथ कार्यक्रम आयोजित भी किया गया .
 

1 दिन में गहलोत के 16 हजार लाइक घटे

1 दिन में गहलोत के 16 हजार लाइक घटे
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फेसबुक पर लोकप्रियता को बढ़ा-चढाकर पेश करने और फेसबुक पेज "आपका मुख्यमंत्री" पर लाइक खरीदने के भाजपा के आरोपों के बाद एक ही दिन में 16 हजार से अधिक लाइक घट गए हैं।

10 जुलाई तक उनके फेसबुक पेज पर 2,15,753 लाइक थे,लेकिन 11 जुलाई को शाम 5.30 बजे तक उनके फेसबुक पेज पर लाइक करने वालों की संख्‍या घटकर 1,99,169 तक आ गई। एक दिन में घटने वाले लाइक की संख्या 16584 तक पहुंच गई।


इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता ज्योति किरण ने यह दावा किया था कि लोकप्रियता पाने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री फेसबुक पर `लाइक` खरीद रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता का कहना था कि 1 जून तक अशोक गहलोत के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर 1,60,077 लाइक थे,लेकिन सिर्फ 30 दिनों में (30 जून तक) यह आंकड़ा 2,14,639 तक पहुंच गया।



उधर,मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज की एडमिन टीम ने फेसबुक पर लिखा है कि अशोक गहलोत की दिनों-दिन बढ़ती लोकप्रियता से भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह से बौखला गई है और इस बौखलाहट में सोशल मीडिया पर फेसबुक लाइक्स को खरीदने का आरोप मुख्यमंत्री पर लगा रही है।


टीम के अनुसार बिना आधार और बिना टैक्नीकल जानकारी के भारतीय जनता पार्टी के लोग हवा में आरोप लगाते हैं। उन्हें तो यहाँ तक भी पता नहीं है कि जिन जगह विशेष के लाइक्स को लेकर वो आरोप लगा रहे हैं वो वास्तव में लाइक्स नहीं बल्कि "द सिटी वेहर मोस्ट ऑफ द पीपल टॉकिंग अबाउट दिस पेज आर फ्रॉम" है.. चूंकि इनके पास अब बोलने के लिए कुछ भी नहीं है इसलिए ये घटिया हथकंडे अपनाकर जानबूझकर मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से झूंठ बोलकर उनकी बढ़ती लोकप्रियता में रूकावट डालने के लिए और अपनी सभाओं में बोलने के लिए मुद्दा बनाया जा रहा है।

जातियों की रैलियां करने पर लगा बैन

जातियों की रैलियां करने पर लगा बैन
लखनऊ। जाति के नाम पर राजनीति करने वालों को तगड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश में नेता अब जातियों की रैलियां नहीं कर पाएंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जाति आधारित रैलियों पर रोक लगा दी है।

एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केन्द्र,यूपी सरकार,चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। भाजपा,कांग्रेस,बसपा और सपा को भी नोटिस जारी किया है। न्यायाधीश उमा नाथ सिंह और न्यायाधीश महन्द्र दयाल की पीठ ने कहा कि जाति के आधार पर होने वाली रैलियां समाज को बांटती है,इसलिए राजनीतिक दलों को जातियों की रैलियां नहीं करनी चाहिए।

याचिका स्थानीय वकील मोतिलाल यादव ने दाखिल की थी। सपा,बसपा,कांग्रेस और भाजपा ने कोर्ट के फैसला का स्वागत किया है। बसपा ने राज्य के 40 जिलों में ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किए थे। 7 जुलाई को बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ब्राह्मणों का समर्थन लेने के लिए लखनऊ में एक रैली की थी। सपा ने भी हाल में लखनऊ में मुस्लिम सम्मेलन आयोजित किया था।

आगामी लोकसभा चुनाव में अब काफी कम वक्त बचा है,ऎसे में कोर्ट का यह फैसला काफी महत्वपूर्ण है। यूपी में लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें हैं। उत्तर भारत में खासतौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार में ज्यादातर पार्टियां जाति आधारित राजनीति करती हैं।

कार की ईएमआई नहीं देना चाहते तो पढें ये खबर

बढ़ती महंगाई के कारण आप अपने घर का बजट नहीं बना पा रहे हैं और कार लेने का आपका सपना, सपना ही रह गया है तो आपके लिए अच्छी खबर है।car emi paid by advertise company
कार का सपना पूरा करने में एक विज्ञापन कंपनी आपकी मदद कर सकती है। आपकी कार की ईएमआई अब एक ‌विज्ञापन कंपनी देगी।

विज्ञापन कंपनी ड्रीमर्स मीडिया एंड एडवर्टाइजिंग कंपनी एक ऐसी अनूठी योजना लेकर आई है जिसके तहत आपको अपनी कार पर कुछ विज्ञापन लगाने होंगे और तीन साल तक की ईएमआई ये कंपनी चुकाएगी।

विज्ञापन कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिस मोहम्मद ने बताया कि वो ऐसे लोगों को कार खरीदने में मदद करेंगे जो 6 लाख रुपए तक की कार खरीदना चाहते हैं। इस योजना के तहत ग्राहक को कार की कीमत का 25 प्रतिशत डाउन पेमेंट करना होगा और शेष राशि पांच वर्षों में किस्तों में चुकाई जाएगी। इसमें से पहले तीन वर्ष की किस्त कंपनी भरेगी।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत खरीदी गई कार के बाहरी 60 प्रतिशत हिस्से पर उनकी कंपनी विज्ञापन लगाएगी। इसके साथ ही कार को प्रति महीने 1500 किलोमीटर चलाने की बाध्यता भी होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि कार लोन के लिए बैंकों से कंपनी की बातचीत हो चुकी है। इसके साथ ही इस बारे में देश की 6 कार कंपनियों से भी कंपनी बात कर चुकी है।

कंपनी का कहना है की उसने इस वर्ष 15 हजार कारों को इस योजना में शामिल करने लक्ष्य रखा है जबकि अगले वर्ष यह संख्या बढ़ाकर एक लाख करेगी।

अभी यह योजना दिल्ली, मुंबई और बैंगलूरू के लिए शुरू की जा रही है और शीघ्र ही यह पूरे देश में शुरू की जाएगी।

बलात्कार के बाद लड़की की जीभ काट दी

बलात्कार के बाद लड़की की जीभ काट दी
प्रतापगढ़। यूपी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रतापगढ़ जिले के नोवस्ता में बलात्कार की शिकार लड़की की जीभ काट दी गई। पीडिता प्रतापगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों के मुताबिक पीडिता बोल नहीं पा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजनों का आरोप है कि रेपिस्ट के भाई ने उनकी बेटी पर जानलेवा हमला किया। पहले धारदार हथियार से चेहरे पर वार किया। इसके बाद जीभ काट दी। आरोपी का नाम ललित बताया जा रहा है। घटना बुधवार रात की है। 16 साल की पीडिता से 22 जनवरी को बलात्कार हुआ था।

24 जुलाई को वह कोर्ट में बयान देने वाली थी। परिजनों का आरोप है कि बयान देने से रोकने के लिए उसकी जीभ काट दी गई। उसके पिता पहले ही अदालत में अपना बयान दे चुके हैं। बलात्कार का आरोपी फिलहाल जेल में है। उसके चेचेरे भाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

रिफाइनरी पर डील,4 साल में होगा काम पूरा

रिफाइनरी पर डील,4 साल में होगा काम पूरा
जयपुर। पचपदरा में रिफाइनरी को लेकर गुरूवार को राज्य सरकार व हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड(एचपीसीएल) के बीच ज्वॉइंट-वेंचर एग्रीमेंट हुआ।



एग्रीमेंट के अनुसार पचपदरा में सरकारी जमीन पर 37,229 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत से ग्रीन फील्ड रिफाइनरी-कम-पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स की स्थापना होगी। इसकी स्थापना के लिए 4 साल का समय तय किया गया है।



एचपीसीएल के सीएमडी रॉय चौधरी ने कहा है कि राजस्थान सरकार के साथ इस एग्रीमेंट के बाद एक ज्वॉइंट वेंचर कंपनी की स्थापना और इसके बाद कंपनी की नींव रखी जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कंपनी के अधिकारियों से निर्घारित 4 साल की समय सीमा में रिफाइनरी की स्थापना की दिशा में काम किया जाए। उन्होंने इस मौके पर स्थानीय लोगों को रोजगार के उद्देश्य से प्रशिक्षित करने का सुझाव भी दिया।



उल्लेखनीय है कि इस एग्रीमेंट के बाद एचपीसीएल अपने शेयर 51 प्रतिशत से कम नही कर सकेगी। राज्य सरकार भी अपने शेयर रिफाइनरी में 15 प्रतिशत से कम नहीं कर सकती। ऎसे में दोनों के शेयर कम्पनी में 66 प्रतिशत से कम नहीं होंगे। एग्रीमेंट में रिफाइनरी में 74 प्रतिशत एचपीसीएल व 26 प्रतिशत हिस्सेदारी राज्य सरकार की रखी जा रही है। रिफाइनरी का काम शुरू होने के साथ ही बाजार में शेयर आएंगे।

बाड़मेर चैन स्नेचिंग का मामला

बाड़मेर चैन स्नेचिंग का मामला

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भीड़ भरे इलाके में एक बदमाश द्वारा एक महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर भाग जाने का सनसनीखेज मामला दर्ज हुआ . नवीन पुत्र लजपतराम श्रीमाली नि. बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा नेशनल हेण्डलूम के पास मुस्तगीस की बहिन के गले में पहना मंगलसूत्र छीनकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर भारी मात्र में अवैध शराब बरामद

बाड़मेर भारी मात्र में अवैध शराब बरामद 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में अवैध शराब की रोकथामके लिए पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ द्वारा दिये गये निर्देशानुसार लाधूराम हैड कानि. पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस पार्टी द्वारा गांव लूनाड़ा में मुलजिम देवाराम पुत्र कृपाराम जाट नि. लूनाड़ा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 240 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह शंकरलाल स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा महिला कॉलेज के पास मुलजिम अरविन्द पुत्र रतनलाल ब्राहमण नि. रायकॉलोनी बाड़मेर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 24 बोतल बीयर जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इधर सहदेव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा चाडो की ़ाणी के पास मुलजिम कालूराम पुत्र सुरताराम प्रजापत नि. चाडो की ाणी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 48 पव्वे देशी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

राजस्थान पुलिस एकेडमी से हथियार चोरी

राजस्थान पुलिस एकेडमी से हथियार चोरी
जयपुर। राजस्थान पुलिस एकेडमी के सर्विस कोत से हथियार चोरी का संवेदनशील मामला सामने आया है। शहर के शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन में एकेडमी के कोत से एक 8 एमएम ग्लोक पिस्टल और एके-47 राइफल का बैनट चोरी का मामला दर्ज कराया गया है। हर वक्त चौकस रहने वाली पुलिस अब अपने ही हथियारों की चोरी के इस गंभीर मामले की जांच में जुटी हुई है।

गौरतलब है कि पिछले वष्ाü भी माणक चौक थाना इलाके की पीसीआए वैन से कारतूस चोरी होने का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है। उसके बाद आरपीए में हुई इस चोरी ने पुलिस की चौकसी पर ही सवाल खड़ा कर दिया है।

शास्त्री नगर थाना प्रभारी नाथूलाल ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी के सर्विस कोत के संचित निरीक्षक ज्ञान सिंह ने मामला दर्ज कराया है कि सर्विस कोत की जांच के दौरान एक 9 एमएम ग्लोक पिस्टल व एके-47 राइफल का एक बैनट नहीं मिला।

इस संबंध में यहां मौजूद कर्मियों से भी पूछताछ करते हुए जानकारी जुटाई गई, लेकिन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद घटनाक्रम की जानकारी आरपीए के उच्चाधिकारियों को देते हुए शास्त्री नगर थाने पर मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने दर्ज मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच थाने के उपनिरीक्षक विक्रम सिंह की ओर से की जा रही है।

डीएसपी पर अप्राकृतिक सेक्स का आरोप

डीएसपी पर अप्राकृतिक सेक्स का आरोप
भीनमाल (जालोर). चित्तौड़गढ़ के गंगरार के पुलिस उप अधीक्षक जगदीश कुमार बिश्नोइ सहित चार के खिलाफ इस्तागासा के आधार पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ है।
पीडिता ने पति पर अप्राकृतिक यौनाचार और देवर पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। विश्नोई पर अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। उधर विश्नोई ने कहा कि आरोप झूठे हैं। जांच में हकीकत सामने आएगी।

घूस के पैसे से बीवी को सोने से लाद दिया

घूस के पैसे से बीवी को सोने से लाद दिया
पटना। बिहार में आय के ज्ञात स्त्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपी अधिकारी जब भी घूस लेता वह अपनी बीवी को महंगे महंगे गिफ्ट देता था।

जांच करने वाली आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारी उस वक्त भौंचक्के रह गए जब उन्हें आरोपी अधिकारी के घर से 230 जोड़ी सोने की कान की बालियां,56 अंगूठियां और 36 कंगन मिले।

आरोपी राधा कृष्ण सिंह सेकेण्ड्री एजुकेशन विभाग में उप निदेशक था। अधिकारियों के मुताबिक अधिकारी जब भी घूस लेता वह बीवी को गिफ्ट करने के लिए कीमती सोने के गहने खरीदता था।

जांच अधिकारियों को सिंह के घर से 56 अंगूठियां,36 कंगल,30 चेनें और 6 नेकलेस मिले। अधिकारियों के मुताबिक सिंह के घर से जो गहने मिले उनका वजन 1.5 किलोग्राम है।
इनकी कीमत करीब 35 लाख रूपए है।

दो दिन पहले जांच टीम ने सिंह के पटना सहित अन्य ठिकानों पर छापा मारा था। एडीजीपी रविन्द्र कुमार ने बताया कि सिंह के खिलाफ आय के ज्ञात स्त्रोतों से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक सिंह के पास 2.39 करोड़ रूपए की संपत्ति होने का पता चला है। इनमें घर,प्लॉट और बैंक अकाउंट शामिल है। एक अधिकारी ने कहा कि सिंह सिर्फ एक छोटा अधिकारी था लेकिन घर से 8.5 किलोग्राम के चांदी के कमरबंद और भारी कंगन बरामद हुए हैं।

जातियों की रैलियां करने पर लगा बैन

जातियों की रैलियां करने पर लगा बैन
लखनऊ। जाति के नाम पर राजनीति करने वालों को तगड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश में नेता अब जातियों की रैलियां नहीं कर पाएंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जाति आधारित रैलियों पर रोक लगा दी है।

एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केन्द्र,यूपी सरकार,चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। भाजपा,कांग्रेस,बसपा और सपा को भी नोटिस जारी किया है। न्यायाधीश उमा नाथ सिंह और न्यायाधीश महन्द्र दयाल की पीठ ने कहा कि जाति के आधार पर होने वाली रैलियां समाज को बांटती है,इसलिए राजनीतिक दलों को जातियों की रैलियां नहीं करनी चाहिए।

याचिका स्थानीय वकील मोतिलाल यादव ने दाखिल की थी। सपा,बसपा,कांग्रेस और भाजपा ने कोर्ट के फैसला का स्वागत किया है। बसपा ने राज्य के 40 जिलों में ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किए थे। 7 जुलाई को बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ब्राह्मणों का समर्थन लेने के लिए लखनऊ में एक रैली की थी। सपा ने भी हाल में लखनऊ में मुस्लिम सम्मेलन आयोजित किया था।

आगामी लोकसभा चुनाव में अब काफी कम वक्त बचा है,ऎसे में कोर्ट का यह फैसला काफी महत्वपूर्ण है। यूपी में लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें हैं। उत्तर भारत में खासतौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार में ज्यादातर पार्टियां जाति आधारित राजनीति करती हैं।