गुरुवार, 11 जुलाई 2013

राजस्थान पुलिस एकेडमी से हथियार चोरी

राजस्थान पुलिस एकेडमी से हथियार चोरी
जयपुर। राजस्थान पुलिस एकेडमी के सर्विस कोत से हथियार चोरी का संवेदनशील मामला सामने आया है। शहर के शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन में एकेडमी के कोत से एक 8 एमएम ग्लोक पिस्टल और एके-47 राइफल का बैनट चोरी का मामला दर्ज कराया गया है। हर वक्त चौकस रहने वाली पुलिस अब अपने ही हथियारों की चोरी के इस गंभीर मामले की जांच में जुटी हुई है।

गौरतलब है कि पिछले वष्ाü भी माणक चौक थाना इलाके की पीसीआए वैन से कारतूस चोरी होने का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है। उसके बाद आरपीए में हुई इस चोरी ने पुलिस की चौकसी पर ही सवाल खड़ा कर दिया है।

शास्त्री नगर थाना प्रभारी नाथूलाल ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी के सर्विस कोत के संचित निरीक्षक ज्ञान सिंह ने मामला दर्ज कराया है कि सर्विस कोत की जांच के दौरान एक 9 एमएम ग्लोक पिस्टल व एके-47 राइफल का एक बैनट नहीं मिला।

इस संबंध में यहां मौजूद कर्मियों से भी पूछताछ करते हुए जानकारी जुटाई गई, लेकिन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद घटनाक्रम की जानकारी आरपीए के उच्चाधिकारियों को देते हुए शास्त्री नगर थाने पर मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने दर्ज मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच थाने के उपनिरीक्षक विक्रम सिंह की ओर से की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें