गुरुवार, 11 जुलाई 2013

कार की ईएमआई नहीं देना चाहते तो पढें ये खबर

बढ़ती महंगाई के कारण आप अपने घर का बजट नहीं बना पा रहे हैं और कार लेने का आपका सपना, सपना ही रह गया है तो आपके लिए अच्छी खबर है।car emi paid by advertise company
कार का सपना पूरा करने में एक विज्ञापन कंपनी आपकी मदद कर सकती है। आपकी कार की ईएमआई अब एक ‌विज्ञापन कंपनी देगी।

विज्ञापन कंपनी ड्रीमर्स मीडिया एंड एडवर्टाइजिंग कंपनी एक ऐसी अनूठी योजना लेकर आई है जिसके तहत आपको अपनी कार पर कुछ विज्ञापन लगाने होंगे और तीन साल तक की ईएमआई ये कंपनी चुकाएगी।

विज्ञापन कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिस मोहम्मद ने बताया कि वो ऐसे लोगों को कार खरीदने में मदद करेंगे जो 6 लाख रुपए तक की कार खरीदना चाहते हैं। इस योजना के तहत ग्राहक को कार की कीमत का 25 प्रतिशत डाउन पेमेंट करना होगा और शेष राशि पांच वर्षों में किस्तों में चुकाई जाएगी। इसमें से पहले तीन वर्ष की किस्त कंपनी भरेगी।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत खरीदी गई कार के बाहरी 60 प्रतिशत हिस्से पर उनकी कंपनी विज्ञापन लगाएगी। इसके साथ ही कार को प्रति महीने 1500 किलोमीटर चलाने की बाध्यता भी होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि कार लोन के लिए बैंकों से कंपनी की बातचीत हो चुकी है। इसके साथ ही इस बारे में देश की 6 कार कंपनियों से भी कंपनी बात कर चुकी है।

कंपनी का कहना है की उसने इस वर्ष 15 हजार कारों को इस योजना में शामिल करने लक्ष्य रखा है जबकि अगले वर्ष यह संख्या बढ़ाकर एक लाख करेगी।

अभी यह योजना दिल्ली, मुंबई और बैंगलूरू के लिए शुरू की जा रही है और शीघ्र ही यह पूरे देश में शुरू की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें