गुरुवार, 11 जुलाई 2013

1 दिन में गहलोत के 16 हजार लाइक घटे

1 दिन में गहलोत के 16 हजार लाइक घटे
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फेसबुक पर लोकप्रियता को बढ़ा-चढाकर पेश करने और फेसबुक पेज "आपका मुख्यमंत्री" पर लाइक खरीदने के भाजपा के आरोपों के बाद एक ही दिन में 16 हजार से अधिक लाइक घट गए हैं।

10 जुलाई तक उनके फेसबुक पेज पर 2,15,753 लाइक थे,लेकिन 11 जुलाई को शाम 5.30 बजे तक उनके फेसबुक पेज पर लाइक करने वालों की संख्‍या घटकर 1,99,169 तक आ गई। एक दिन में घटने वाले लाइक की संख्या 16584 तक पहुंच गई।


इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता ज्योति किरण ने यह दावा किया था कि लोकप्रियता पाने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री फेसबुक पर `लाइक` खरीद रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता का कहना था कि 1 जून तक अशोक गहलोत के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर 1,60,077 लाइक थे,लेकिन सिर्फ 30 दिनों में (30 जून तक) यह आंकड़ा 2,14,639 तक पहुंच गया।



उधर,मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज की एडमिन टीम ने फेसबुक पर लिखा है कि अशोक गहलोत की दिनों-दिन बढ़ती लोकप्रियता से भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह से बौखला गई है और इस बौखलाहट में सोशल मीडिया पर फेसबुक लाइक्स को खरीदने का आरोप मुख्यमंत्री पर लगा रही है।


टीम के अनुसार बिना आधार और बिना टैक्नीकल जानकारी के भारतीय जनता पार्टी के लोग हवा में आरोप लगाते हैं। उन्हें तो यहाँ तक भी पता नहीं है कि जिन जगह विशेष के लाइक्स को लेकर वो आरोप लगा रहे हैं वो वास्तव में लाइक्स नहीं बल्कि "द सिटी वेहर मोस्ट ऑफ द पीपल टॉकिंग अबाउट दिस पेज आर फ्रॉम" है.. चूंकि इनके पास अब बोलने के लिए कुछ भी नहीं है इसलिए ये घटिया हथकंडे अपनाकर जानबूझकर मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से झूंठ बोलकर उनकी बढ़ती लोकप्रियता में रूकावट डालने के लिए और अपनी सभाओं में बोलने के लिए मुद्दा बनाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें