गुरुवार, 11 जुलाई 2013

कार की ईएमआई नहीं देना चाहते तो पढें ये खबर

बढ़ती महंगाई के कारण आप अपने घर का बजट नहीं बना पा रहे हैं और कार लेने का आपका सपना, सपना ही रह गया है तो आपके लिए अच्छी खबर है।car emi paid by advertise company
कार का सपना पूरा करने में एक विज्ञापन कंपनी आपकी मदद कर सकती है। आपकी कार की ईएमआई अब एक ‌विज्ञापन कंपनी देगी।

विज्ञापन कंपनी ड्रीमर्स मीडिया एंड एडवर्टाइजिंग कंपनी एक ऐसी अनूठी योजना लेकर आई है जिसके तहत आपको अपनी कार पर कुछ विज्ञापन लगाने होंगे और तीन साल तक की ईएमआई ये कंपनी चुकाएगी।

विज्ञापन कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिस मोहम्मद ने बताया कि वो ऐसे लोगों को कार खरीदने में मदद करेंगे जो 6 लाख रुपए तक की कार खरीदना चाहते हैं। इस योजना के तहत ग्राहक को कार की कीमत का 25 प्रतिशत डाउन पेमेंट करना होगा और शेष राशि पांच वर्षों में किस्तों में चुकाई जाएगी। इसमें से पहले तीन वर्ष की किस्त कंपनी भरेगी।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत खरीदी गई कार के बाहरी 60 प्रतिशत हिस्से पर उनकी कंपनी विज्ञापन लगाएगी। इसके साथ ही कार को प्रति महीने 1500 किलोमीटर चलाने की बाध्यता भी होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि कार लोन के लिए बैंकों से कंपनी की बातचीत हो चुकी है। इसके साथ ही इस बारे में देश की 6 कार कंपनियों से भी कंपनी बात कर चुकी है।

कंपनी का कहना है की उसने इस वर्ष 15 हजार कारों को इस योजना में शामिल करने लक्ष्य रखा है जबकि अगले वर्ष यह संख्या बढ़ाकर एक लाख करेगी।

अभी यह योजना दिल्ली, मुंबई और बैंगलूरू के लिए शुरू की जा रही है और शीघ्र ही यह पूरे देश में शुरू की जाएगी।

बलात्कार के बाद लड़की की जीभ काट दी

बलात्कार के बाद लड़की की जीभ काट दी
प्रतापगढ़। यूपी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रतापगढ़ जिले के नोवस्ता में बलात्कार की शिकार लड़की की जीभ काट दी गई। पीडिता प्रतापगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों के मुताबिक पीडिता बोल नहीं पा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजनों का आरोप है कि रेपिस्ट के भाई ने उनकी बेटी पर जानलेवा हमला किया। पहले धारदार हथियार से चेहरे पर वार किया। इसके बाद जीभ काट दी। आरोपी का नाम ललित बताया जा रहा है। घटना बुधवार रात की है। 16 साल की पीडिता से 22 जनवरी को बलात्कार हुआ था।

24 जुलाई को वह कोर्ट में बयान देने वाली थी। परिजनों का आरोप है कि बयान देने से रोकने के लिए उसकी जीभ काट दी गई। उसके पिता पहले ही अदालत में अपना बयान दे चुके हैं। बलात्कार का आरोपी फिलहाल जेल में है। उसके चेचेरे भाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

रिफाइनरी पर डील,4 साल में होगा काम पूरा

रिफाइनरी पर डील,4 साल में होगा काम पूरा
जयपुर। पचपदरा में रिफाइनरी को लेकर गुरूवार को राज्य सरकार व हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड(एचपीसीएल) के बीच ज्वॉइंट-वेंचर एग्रीमेंट हुआ।



एग्रीमेंट के अनुसार पचपदरा में सरकारी जमीन पर 37,229 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत से ग्रीन फील्ड रिफाइनरी-कम-पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स की स्थापना होगी। इसकी स्थापना के लिए 4 साल का समय तय किया गया है।



एचपीसीएल के सीएमडी रॉय चौधरी ने कहा है कि राजस्थान सरकार के साथ इस एग्रीमेंट के बाद एक ज्वॉइंट वेंचर कंपनी की स्थापना और इसके बाद कंपनी की नींव रखी जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कंपनी के अधिकारियों से निर्घारित 4 साल की समय सीमा में रिफाइनरी की स्थापना की दिशा में काम किया जाए। उन्होंने इस मौके पर स्थानीय लोगों को रोजगार के उद्देश्य से प्रशिक्षित करने का सुझाव भी दिया।



उल्लेखनीय है कि इस एग्रीमेंट के बाद एचपीसीएल अपने शेयर 51 प्रतिशत से कम नही कर सकेगी। राज्य सरकार भी अपने शेयर रिफाइनरी में 15 प्रतिशत से कम नहीं कर सकती। ऎसे में दोनों के शेयर कम्पनी में 66 प्रतिशत से कम नहीं होंगे। एग्रीमेंट में रिफाइनरी में 74 प्रतिशत एचपीसीएल व 26 प्रतिशत हिस्सेदारी राज्य सरकार की रखी जा रही है। रिफाइनरी का काम शुरू होने के साथ ही बाजार में शेयर आएंगे।

बाड़मेर चैन स्नेचिंग का मामला

बाड़मेर चैन स्नेचिंग का मामला

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भीड़ भरे इलाके में एक बदमाश द्वारा एक महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर भाग जाने का सनसनीखेज मामला दर्ज हुआ . नवीन पुत्र लजपतराम श्रीमाली नि. बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा नेशनल हेण्डलूम के पास मुस्तगीस की बहिन के गले में पहना मंगलसूत्र छीनकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर भारी मात्र में अवैध शराब बरामद

बाड़मेर भारी मात्र में अवैध शराब बरामद 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में अवैध शराब की रोकथामके लिए पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ द्वारा दिये गये निर्देशानुसार लाधूराम हैड कानि. पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस पार्टी द्वारा गांव लूनाड़ा में मुलजिम देवाराम पुत्र कृपाराम जाट नि. लूनाड़ा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 240 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह शंकरलाल स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा महिला कॉलेज के पास मुलजिम अरविन्द पुत्र रतनलाल ब्राहमण नि. रायकॉलोनी बाड़मेर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 24 बोतल बीयर जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इधर सहदेव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा चाडो की ़ाणी के पास मुलजिम कालूराम पुत्र सुरताराम प्रजापत नि. चाडो की ाणी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 48 पव्वे देशी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

राजस्थान पुलिस एकेडमी से हथियार चोरी

राजस्थान पुलिस एकेडमी से हथियार चोरी
जयपुर। राजस्थान पुलिस एकेडमी के सर्विस कोत से हथियार चोरी का संवेदनशील मामला सामने आया है। शहर के शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन में एकेडमी के कोत से एक 8 एमएम ग्लोक पिस्टल और एके-47 राइफल का बैनट चोरी का मामला दर्ज कराया गया है। हर वक्त चौकस रहने वाली पुलिस अब अपने ही हथियारों की चोरी के इस गंभीर मामले की जांच में जुटी हुई है।

गौरतलब है कि पिछले वष्ाü भी माणक चौक थाना इलाके की पीसीआए वैन से कारतूस चोरी होने का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है। उसके बाद आरपीए में हुई इस चोरी ने पुलिस की चौकसी पर ही सवाल खड़ा कर दिया है।

शास्त्री नगर थाना प्रभारी नाथूलाल ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी के सर्विस कोत के संचित निरीक्षक ज्ञान सिंह ने मामला दर्ज कराया है कि सर्विस कोत की जांच के दौरान एक 9 एमएम ग्लोक पिस्टल व एके-47 राइफल का एक बैनट नहीं मिला।

इस संबंध में यहां मौजूद कर्मियों से भी पूछताछ करते हुए जानकारी जुटाई गई, लेकिन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद घटनाक्रम की जानकारी आरपीए के उच्चाधिकारियों को देते हुए शास्त्री नगर थाने पर मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने दर्ज मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच थाने के उपनिरीक्षक विक्रम सिंह की ओर से की जा रही है।

डीएसपी पर अप्राकृतिक सेक्स का आरोप

डीएसपी पर अप्राकृतिक सेक्स का आरोप
भीनमाल (जालोर). चित्तौड़गढ़ के गंगरार के पुलिस उप अधीक्षक जगदीश कुमार बिश्नोइ सहित चार के खिलाफ इस्तागासा के आधार पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ है।
पीडिता ने पति पर अप्राकृतिक यौनाचार और देवर पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। विश्नोई पर अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। उधर विश्नोई ने कहा कि आरोप झूठे हैं। जांच में हकीकत सामने आएगी।

घूस के पैसे से बीवी को सोने से लाद दिया

घूस के पैसे से बीवी को सोने से लाद दिया
पटना। बिहार में आय के ज्ञात स्त्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपी अधिकारी जब भी घूस लेता वह अपनी बीवी को महंगे महंगे गिफ्ट देता था।

जांच करने वाली आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारी उस वक्त भौंचक्के रह गए जब उन्हें आरोपी अधिकारी के घर से 230 जोड़ी सोने की कान की बालियां,56 अंगूठियां और 36 कंगन मिले।

आरोपी राधा कृष्ण सिंह सेकेण्ड्री एजुकेशन विभाग में उप निदेशक था। अधिकारियों के मुताबिक अधिकारी जब भी घूस लेता वह बीवी को गिफ्ट करने के लिए कीमती सोने के गहने खरीदता था।

जांच अधिकारियों को सिंह के घर से 56 अंगूठियां,36 कंगल,30 चेनें और 6 नेकलेस मिले। अधिकारियों के मुताबिक सिंह के घर से जो गहने मिले उनका वजन 1.5 किलोग्राम है।
इनकी कीमत करीब 35 लाख रूपए है।

दो दिन पहले जांच टीम ने सिंह के पटना सहित अन्य ठिकानों पर छापा मारा था। एडीजीपी रविन्द्र कुमार ने बताया कि सिंह के खिलाफ आय के ज्ञात स्त्रोतों से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक सिंह के पास 2.39 करोड़ रूपए की संपत्ति होने का पता चला है। इनमें घर,प्लॉट और बैंक अकाउंट शामिल है। एक अधिकारी ने कहा कि सिंह सिर्फ एक छोटा अधिकारी था लेकिन घर से 8.5 किलोग्राम के चांदी के कमरबंद और भारी कंगन बरामद हुए हैं।

जातियों की रैलियां करने पर लगा बैन

जातियों की रैलियां करने पर लगा बैन
लखनऊ। जाति के नाम पर राजनीति करने वालों को तगड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश में नेता अब जातियों की रैलियां नहीं कर पाएंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जाति आधारित रैलियों पर रोक लगा दी है।

एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केन्द्र,यूपी सरकार,चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। भाजपा,कांग्रेस,बसपा और सपा को भी नोटिस जारी किया है। न्यायाधीश उमा नाथ सिंह और न्यायाधीश महन्द्र दयाल की पीठ ने कहा कि जाति के आधार पर होने वाली रैलियां समाज को बांटती है,इसलिए राजनीतिक दलों को जातियों की रैलियां नहीं करनी चाहिए।

याचिका स्थानीय वकील मोतिलाल यादव ने दाखिल की थी। सपा,बसपा,कांग्रेस और भाजपा ने कोर्ट के फैसला का स्वागत किया है। बसपा ने राज्य के 40 जिलों में ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किए थे। 7 जुलाई को बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ब्राह्मणों का समर्थन लेने के लिए लखनऊ में एक रैली की थी। सपा ने भी हाल में लखनऊ में मुस्लिम सम्मेलन आयोजित किया था।

आगामी लोकसभा चुनाव में अब काफी कम वक्त बचा है,ऎसे में कोर्ट का यह फैसला काफी महत्वपूर्ण है। यूपी में लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें हैं। उत्तर भारत में खासतौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार में ज्यादातर पार्टियां जाति आधारित राजनीति करती हैं।

बुधवार, 10 जुलाई 2013

राजस्थानी युवक को बंदी बना पत्नी से रेप

राजस्थानी युवक को बंदी बना पत्नी से रेप
झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ा स्थित कोलूपुरा गांव की एक दंपती के साथ मध्यप्रदेश के गुना जिले में दुराचार का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अज्ञात युवकों ने जिले के बमोरी थाना इलाके में पति को बंदी बना उसकी पत्नी से दुष्कर्म किया और फिर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।

सूत्रों के अनुसार राजस्थानी युवक और उसकी पत्नी वहां एक धार्मिक स्थल पर दर्शन कर लौट रहे थे। बमोरी थाना इलाके के हमीरपुर गांव के वन क्षेत्र में दो मोटर साइकिलों पर आए चार युवकों ने उनका रास्ता रोका और युवक को बंदी बना लिया। आरोपियों में से एक ने पति की मौजूदगी में महिला के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया।

पुलिस से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार ने आरोपी दुष्कर्म की शिकायत न करने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीडित दंपति की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरणदर्ज कर आरोपियों की तलाश शरू कर दी है।

"नेताजी"के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा

"नेताजी"के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के देहात कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक ऎसे शख्स को पकड़ा है जो अपने आपको प्रियंका राहुल ब्रिगेड का प्रदेश अध्यक्ष बता रहा है। इसके साथ संदिग्ध हालत में एक लड़की भी पकड़ी गई है जिसका आरोप है कि "नेताजी" ने काम कराने का झांसा देकर उसका दो दिन दैहिक शोषण किया है।

पकडे गए व्यक्ति के पास से लेटर हेड व विजिटिंग कार्ड बरामद हुआ है जिसमें उसे प्रियंका राहुल ब्रिगेड का प्रदेश अध्यक्ष बताया गया है। पूरी रात की पूछताछ के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची की महिला के आरोप सही हैं इसलिए नेताजी के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने लड़की को डाक्टरी जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय सादात अहमद निवासी लक्ष्मनपुर थाना रिसिया को 26 वर्षीय युवती के साथ पकड़ा गया है। युवती ने बताया कि वह पयागपुर क्षेत्र के शिवसंत पुरवा की निवासी है। सादात ने उसे नौकरी दिलाने के बहाने दो दिन तक उसका दैहिक शोषण किया है और उसके 1500 रूपए भी लिए हैं।

पूछताछ के दौरान सादात ने बताया कि वह प्रियंका राहुल ब्रिगेड का प्रदेश अध्यक्ष है। उसके पास से लेटर हेड व विजिटिंग कार्ड बरामद हुआ है जिसमें उसे प्रियंका राहुल ब्रिगेड का प्रदेश अध्यक्ष बताया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

यहा है तालीम के साथ कुदरत को सहेजने की सीख


यहा है तालीम के साथ कुदरत को सहेजने की सीख 
- पोधो को बचाने की अनूठी पहल 
- पोधो के बच्चे बांध रहे हे रक्षा सूत्र 

बाड़मेर  बाड़मेर में जिस तेजी से विकास हुआ है उतनी तेजी से कुदरत से आम आदमी दूर होता जा रहा है इन सरेसारे  हालातो से दूर बाड़मेर के एक छोटे से गाव जुनेजो की बस्ती में एक मदरसे के प्रबंधको  का लिया गया एक नेक फेसला पर्यावरण सरक्षण में महती अदा कर रहा है . एक दर्जन बच्चो के साथ एक साल पहले शुरू हुए यहा  के मदरसे में आज बच्चो का आंकड़ा सॊ के करीब पहुच गया है जिसमे आधे से ज्यादा बालिकाए है . तालीम के साथ साथ इस मदरसे के प्रबंधको ने बच्चो को कुदरत से जोड़ने के लिए एक रास्ता निकल हर बच्चे से पोधो के रक्षा सूत्र बंधाये गए और बच्चो को उन पोधो को सहेज कर रखने का प्रण लिया गया . अपने आप में बच्चो का पोधो से सीधा आत्मीय जुडाव बंधने के लिए रक्षा सूत्रों का इस्तेमाल किया गया . मदरसा फेजे जकारिया के प्रबंधक कायम्दीन  जुनेजा बताते है की गाव में बालिकाओ की तालीम के स्तर में सुधर के लिए इस मदरसे की जरूरत महसूस की गई और इसकी शुरुवात हुई लेकिन बाद में इस बात को भी महसूस किया गया की बच्चो में पढाई के शुरुवाती स्तर में ही कुदरत के प्रति  दोस्ताना रिश्ते को पैदा कर लिया जाये तो यह रिश्ता बड़े होने के साथ साथ और प्रगाढ़ हो जायेगा इसे में यह पर एक साथ सेकड़ो पोधो को लगाया गया और बच्चो को उन पोधो की रक्षा के का प्रण  दिलाने के लिए उनके रक्षा सूत्र बंधवाये गये . आज वह सभी पोधे जिन्दा है और बच्चे हर रोज उन पोधो की समुचित देखभाल करते है  . इसी मदरसे में पढने वाली हाजरा  बनो , जुबेदा और आयशा बताती है की जब किसी की रक्षा के लिए प्रण ले लिया जाता है तो उसे बचना हमारा फर्ज बनता है इसे में बात जब गाव में हरियाली बढ़ाने वाले पोधो की हो तो भला कदम पीछे केसे करे . गाव में इस मदरसे की शुरुवात के बाद तालीम के ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है वही  इस मदरसे के प्रबंधको का एक फेसला आज सेकड़ो बच्चो को सीधे तोर से कुदरत से जोड़ चुकी है . 
रौशनी बनी प्रेरणा, मुमताज बनी मिशाल 

शिव तहसील के छोटे से गाव जुनेजो की बस्ती में हर रेगिस्तानी गाव की तरह समस्याए है यहा  पर तालीम का ग्राफ काफी नीचे निचे है लेकिन बालिका शिक्षा के नाम को लेना भी मानो  यह गुनाह मन जाता था ऐसे  में साल 2010 में इसी गाव की रौशनी और मुमताज ने पहली बार गाव से बाहर कदम रख कर 12 की पढाई पूरी की . इन दोनों बालिकाओ की इसी जज्बे को गाव वालो ने  प्रेरणा और मिशल बताया . यही वजह रही की जहा  बालिकाओ के तालीम पर नाराजगी का माहोल था वह बालिकाओ के लिए मदरसे की बात पहले कागजो और आज धरा पर उतरी नजर आ रही है . 

इस मानसून सेकड़ो का लक्ष्य 

मदरसा फेजे जकारिया जुनेजो की बस्ती के प्रबंधक कायम्दीन जुनेजा इस मानसून में अपने मदरसे के परिसर के आलावा आस पास के इलाके में सेकड़ो पोधों को लगाने की मंशा रखते है . वह बताते है की इस बार भी पोधो के साथ बच्चो का नाता रहेगा . उन्हें उम्मीद है की कोई संगठन या व्यक्ति उनके इस नेक मकसद में मदरसे की मदद जरुर करेगा 

गिरफ्तार हो सकते हैं आसाराम बापू



गिरफ्तार हो सकते हैं आसाराम बापू
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर की कोर्ट ने संत आसाराम बापू की गिरफ्तारी के लिए बुधवार को बॉडी वांरट जारी किया। दिल्ली में गैंग रेप की शिकार स्टूडेंट को लेकर बापू ने कथित रूप से आपत्तिजनक बयान दिया था। इसको लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। उसी शिकायत पर सुनवाई करते हुए चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एसपी सिंह ने बापू के खिलाफ वारंट जारी किया।

वारंट इसलिए जारी किया क्योंकि बापू न तो अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश हुए और न ही उन्होंने व्यक्तिगत पेशी से छूट के लिए याचिका दाखिल की। कोर्ट ने व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए बापू को दो बार समन जारी किया था। कोर्ट ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है कि वह 12 अगस्त को मामले पर अगली सुनवाई से पहले वारंट तामिल करवाएं।

याचिका वकील सुधीर कुमार ने दाखिल की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि बापू ने कथित रूप से बयान दिया था कि दिल्ली गैंग रेप की शिकार लड़की आरोपियों को भाई बना लेती और उनसे रहम की भीख मांग लेती तो उसकी जान बच सकती थी। पटना हाईकोर्ट के वकील आरआरके पांडे के मुताबिक बॉडी अरेस्ट वांरट जारी करने का मतलब है कि बापू को गिरफ्तार करना होगा और उन्हें अदालत में पेश करना होगा। बॉडी वारंट गैर जमानती वारंट से अलग है।

मर्जी से सेक्स के लिए पत्नी की उम्र 15 से 18 करने पर केंद्र को नोटिस

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने यह नोटिस एक जनहित याचिका के बाद जारी किया है। जनहित याचिका में किसी भी शादीशुदा महिला के लिए अपनी इच्छा से पति के साथ सेक्स करने के लिए न्यूनतम 18 साल की उम्र तय करने की मांग की गई है। जनहित याचिका में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 375 में संशोधन किए जाने की मांग की गई है। इस धारा के मुताबिक अगर कोई पुरुष अपनी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाता है तो वह बलात्कार नहीं माना जाएगा बशर्ते पत्नी की उम्र कम से कम 15 साल हो। यह जनहित याचिका आईथॉट नाम के एक एनजीओ ने दाखिल की है।
मर्जी से सेक्स के लिए पत्नी की उम्र 15 से 18 करने पर केंद्र को नोटिस
गौरतलब है कि भारत में शादी के लिए लड़की की उम्र कम से कम 18 और लड़के की 21 होनी चाहिए। साथ ही कोर्ट ने कई मामलों में बीवी की मर्जी के खिलाफ सेक्स किए जाने को रेप माना है।

जेल से नेता नहीं लड़ सकते चुनाव

जेल से नेता नहीं लड़ सकते चुनाव
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव सुधार को लेकर बुधवार को एतिहासिक फैसला दिया। कोर्ट ने आदेश दिया है कि कोई भी नेता अब जेल से चुनाव नहीं लड़ सकता। अदालत से दोषी करार दिए जाने वाले विधायकों और संसादों को अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए।

कोर्ट ने कहा कि जिस दिन ट्रायल कोर्ट किसी विधायक या सांसद को दोषी करार देगी उसी दिन से वह चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित हो जाएगा। कोर्ट के इस फैसले से उन नेताओं को तगड़ा झटका लगा है जिनको आपराधिक मामलों में सजा हो चुकी है और जेल की हवा खा रहे हैं।