आंख में मिर्ची झोंक 1.70 लाख लूटे
जोधपुर। पाली रोड पर मोगड़ा के पास गुरूवार को दिनदहाड़े बोलेरो में सवार होकर आए लुटेरों ने एक लेबर ठेकेदार की आंखों में मिर्ची डाल 1.70 लाख रूपए लूट लिये। लुटेरे अभी तक पुलिस की पकड़ से हैं।
पुलिस के मुताबिक विक्रमसिंह राजपुरोहित फैक्ट्री में लेबर ठेकेदार है। उसने गुरूवार दोपहर कोे उमा पोलिमर्स नामक फैक्ट्री से श्रमिकों को भुगतान करने के लिए 1.70 लाख रूपए लिए थे। इस धन राशि को उसने एक हैण्ड बैग में रखा और घर जाने के लिए रवाना हुआ। विक्रम ने जिस हैण्ड बैग में धन राशि रखी थी उसे उसने मोटरसाइकिल के पीछे वाले हुक में लटक रहा था।
इसी बीच मोगड़ा के पास पीछे से सफेद रंग की बोलेरो ठेकेदार की मोटरसाइकिल के बराबर आई। बोलेरो में बैठे एक आदमी ने मिर्ची पाउडर विक्रमसिंह की आंखों में फेंका। इससे आंखों में जलन होने पर ठेकेदार ने तुरंत सड़क किनारे मोटरसाइकिल रोकी और नीचे उतरकर आंखें साफ करने लगा। इसी का फायदा उठाकर बोलेरो भी रूकी और उसमें से एक व्यक्ति ने नीचे उतरकर बाइक पर लटक रहा बैग लिया और फरार हो गए।
जोधपुर। पाली रोड पर मोगड़ा के पास गुरूवार को दिनदहाड़े बोलेरो में सवार होकर आए लुटेरों ने एक लेबर ठेकेदार की आंखों में मिर्ची डाल 1.70 लाख रूपए लूट लिये। लुटेरे अभी तक पुलिस की पकड़ से हैं।
पुलिस के मुताबिक विक्रमसिंह राजपुरोहित फैक्ट्री में लेबर ठेकेदार है। उसने गुरूवार दोपहर कोे उमा पोलिमर्स नामक फैक्ट्री से श्रमिकों को भुगतान करने के लिए 1.70 लाख रूपए लिए थे। इस धन राशि को उसने एक हैण्ड बैग में रखा और घर जाने के लिए रवाना हुआ। विक्रम ने जिस हैण्ड बैग में धन राशि रखी थी उसे उसने मोटरसाइकिल के पीछे वाले हुक में लटक रहा था।
इसी बीच मोगड़ा के पास पीछे से सफेद रंग की बोलेरो ठेकेदार की मोटरसाइकिल के बराबर आई। बोलेरो में बैठे एक आदमी ने मिर्ची पाउडर विक्रमसिंह की आंखों में फेंका। इससे आंखों में जलन होने पर ठेकेदार ने तुरंत सड़क किनारे मोटरसाइकिल रोकी और नीचे उतरकर आंखें साफ करने लगा। इसी का फायदा उठाकर बोलेरो भी रूकी और उसमें से एक व्यक्ति ने नीचे उतरकर बाइक पर लटक रहा बैग लिया और फरार हो गए।