बुधवार, 10 जुलाई 2013

हवा चैक करते तीन युवकों की मौत

हवा चैक करते तीन युवकों की मौत
जयपुर। बीती रात जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 8 स्थित कोटपूतली के पनीआला थाना इलाके में ट्रक के टायरों की हवा चैक कर रहे तीन युवकों को ट्रोले ने कुचल दिया। घटना में ट्रक मालिक व चालक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि खलासी को स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है,उसकी हालत गंभीर है।

घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रोले को जब्त कर लिया,जबकि चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार बजरी से भरे एक ट्रक में सवार होकर कल्याणपुरा कोटपूतली निवासी रामशरण गुर्जर(24),नीम का थाना निवासी चालक गिरवर सिंह (23) व खलासी अरविंद सिंह दिल्ली की ओर जा रहे थे। कोटपूतली के गांव मलपुरा पर ट्रक सवार तीनों युवक ट्रक के टायरों की हवा चैक कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए ट्रोले ने तीनों को कुचल दिया और फरार हो गया।

पुलिस ने तीनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया,यहां ट्रक मालिक रामशरण और चालक गिरवर को मृत घोçष्ात कर दिया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल अरविंद का इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।


उधर,जयपुर में जानलेवा हमले का आरोपी धरा

हरमाड़ा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों मामूली कहासुनी पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है,जबकि एक अन्य को राउंड अप किया है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर हनुमान मील पुत्र हजारी मील अपने प्लॉट पर साथियों के साथ बैठा था। इस दौरान आरोपी शंकर गुर्जर वहां से गुजर रहा था तो दोनों पक्षों में तू तू-मैं मैं हो गई। जिसके बाद शंकर गुर्जर ने अपने साथियों को वहां बुला लिया और हनुमान व उसके दो साथियों की लाठी,सरियों से जमकर धुनाई कर दी।

अशोक गहलोत पर फेसबुक लाइक्स खरीदने का आरोप

जयपुर।। आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि अशोक गहलोत अपने राज्य से ज्यादा पॉप्युलर इस्तांबुल में हैं। अशोक गहलोत के फेसबुक पेज को सबसे ज्यादा लाइक तुर्की के शहर इस्तांबुल से मिले हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लोकप्रियता के लिए फेसबुक पर 'लाइक' खरीद रहे हैं।

 
ashok-gahlot
बीजेपी प्रवक्ता ज्योति किरण ने दावा किया कि 1 जून तक अशोक गहलोत के ऑफिशल फेसबुक पेज पर 1,60,077 लाइक थे, जो 30 दिनों में बढ़कर 2,14,639 हो गए। प्रवक्ता ने दावा किया कि उनके सबसे ज्यादा फॉलोअर इंस्ताबुल से हैं। ज्योति किरण ने कहा कि गहलोत ने इस्तांबुल की आईटी फर्म के जरिए फेसबुक के लाइक खरीदे हैं।



फेसबुक के 'मोस्ट पॉपुलर सिटी' फीचर के मुताबिक, गहलोत के पेज पर इस वक्त सबसे ज्यादा लाइक तुर्की के इस्तांबुल से हैं। इस वक्त उनके पेज को इस्तांबुल के 63 हजार 440 लोगों ने लाइक किया है। यह आंकड़ा 20 जून से 7 जुलाई के बीच का है। खास बात यह है कि 5 मई तक गहलोत जयपुर में ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय थे।

इस मामले पर बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया, 'राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए फेसबुक लाइक्स खरीदे जाने का राजस्थान बीजेपी ने खुलासा किया है। गहलोतजी इस्तांबुल में ज्यादा पॉपुलर हैं?'

कांग्रेस की प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने इसे बीजेपी की साजिश करार देते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने यही किया और अब वे अशोक गहलोत को नीचा दिखाने के लिए यह कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'पूरी दुनिया में कोई किसी को भी फेसबुक पर लाइक कर सकता है। फेसबुक पर कोई रोक-टोक नहीं है।'

राजस्थान में दिसंबर में चुनाव होने वाले हैं।

खास रिपोर्ट ..भाग एक जैसलमेर नेताओं के सहारे भूमाफिया सरकार जमीनों पर करा रहे कब्ज़े

खास रिपोर्ट ..भाग एक जैसलमेर नेताओं के सहारे भूमाफिया सरकारी  जमीनों पर करा रहे कब्ज़े




जैसलमेर शहर तथा शहर से लगते इलाकों में जिले के प्रभावशाली राजनेताओं और उनके भू माफिया चमचो द्वारा अरबो रुपयों की सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर रखे हे…मजे की बात इन लोगो ने एक आध प्लाट पर पर बीसियों प्लोतों पर जगह जगह कब्ज़ा कर रखा हें ....पैसे देकर प्लाट खरीदने वालों को जमीन नहीं मिल रही ......भरष्टाचार निरोधक विभाग को जैसलमेर के जमीनों के घोटाले को उजागर कर नेक कम कर देना चाहिए ......कचची बस्तियों में आधे से अधिक नेताओ और उनके रिश्तेदारों के कब्जे हें .

शहर की कच्ची बस्तियों और आस पास के गाँवों का दौर करने पर पाया की शहर की कच्ची बस्तियों गफ्फूर भट्टा ,गीता आश्रम बस्ती ,बाबर मगरा ,ट्रांसपोर्ट नगर में जन नेता खुले आम पैसे लेकर अयिक्रमण करवा रहे .यह नेता अतिक्रमण करने के साथ बिजली ,पानी कनेक्सन दिला कर नियमन करने की गारंटी दे रहे हें .सूत्रों ने बताया की ट्रांसपोर्ट नगर के आस पास पाकिस्तान से आये भील जाति के विस्थापितों को एक पार्षद द्वारा खुले आम पैसे लेकर सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करवाए जा रहे हें .विदेशी नागरिको विशेष कर पाक विस्थापितों को जिला प्रशासन की अनुमति या जानकारी में लाये बिना कब्जे करना अपराध की श्रेणी में आते हें इसके बावजूद परिषद् के अधिकारियो से मिली भगत के चलते निरंतर कब्जे हो रहे हें .सूत्रों ने नाट्य की इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन को भी लिखित शिकायते दी गई जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई .इधर गफ्फूर भट्टे सहित गीता आश्रम ,बाबर मगर कच्ची बस्ती कोलोनियों ने सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी भू माफियों से मिल कर लोगो को पैसे लेकर कब्जे करा रहे हें .कब्ज़ा करने वालो को सर्वे में नाम जुदाने के झांसे दिए जा रहे हें .जैसलमेर की जमीनों की जब से कीमते बेहतासा बड़ी हें .भू माफिया नेताओं के सहारें सक्रीय हो गए हें .सेकड़ो की तादाद में अवैध कब्जे हो रहे हें .परिषद् के अधिकारियो को जानकारी होने के बावजूद ट्रांसफर ना हो जाये इस डर से कोई कार्यवाही करने से कतरा रहे हें .सत्ताधारी पार्टी के छुटभैया नेताओं से लेकर पूर्व विधायकों तक ने करोड़ों रुपयों की सरकारी जमीनों पर अपने रिश्तेदारो के नाम से अवैध कब्जे कर रखे हें .कई मर्तबा नगर परिषद् द्वारा अतिक्रमण हटाने की फोरी कार्यवाही की गई मगर चंद गरीबो के कब्जे हटाने के अलावा इन नेताओ के कब्जो को छेडा तक नहीं .आखिर जैसलमेर की जनता जिन्हें अदद एक प्लाट की तलाश हें पैसे लेकर नियमानुसार आवंटन के लिए सेकड़ो चक्कर खा रहे हें उन्हें निराश ही हाथ लगती हें .जिला प्रशासन आखिर कब तक चुप बैठेगा .इस तरह जमीनों पर हो रहे कब्जों के चलते मास्टर प्लान भी प्रभावित हो रहा हें .इसके बावजूद सब चुप हें .
कब्ज़ा करने वाले नेताओं के नाम का खुलासा इस में कर दिया तो जगह कम पद जायेगी .अलबता सरकार को गरीबो के नाम नेताओं द्वारा मचाई जा रही लूट पर लगाम कसनी चाहिए



,

जज के सामने ब्लैड से काट ली गर्दन

जज के सामने ब्लैड से काट ली गर्दन
मदुरै। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को निशाना बनाकर पाइप बम लगाने के मामले के आरोपी ने मंगलवार को अदालत में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने ब्लेड से अपनी गर्दन काट ली।

आटो रिक्शा चालक एल.जहीर हुसैन (27) को गत 28 मार्च को तमिलनाडु सीबीसीआईडी पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने गिरफ्तार किया था। हुसैन के खिलाफ आडवाणी को निशाना बनाकर शक्तिशाली पाइप बम लगाने और मदुरै के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं। इस समय वह तिरूनेलवेली जिले के पलयाम्कोट्टई में अतिसुरक्षा वाली केन्द्रीय जेल में बंद था।

पुलिस ने बताया कि एसआईटी अधिकारियों ने हुसैन की रिमांड अवधि बढ़वाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तिरूमंगलम में अदालत में पेश किया था। न्यायाधीश एस.पन्नीर सेल्वम के सामने हुसैन ने नारे लगाते हुए उसे इस मामले में रिहा करने की मांग की। इसी दौरान उसने अचानक एक ब्लेड अपनी जेब से निकाला और अपनी गर्दन काट ली। उसे तुरन्त सरकारी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के बाद उसे वापस केन्द्रीय जेल में जाया गया।


यह दूसरी बार है जब हुसैन ने न्यायाधीश के सामने ब्लेड से खुद को चोट पहुंचाई है। इससे पूर्व उसने गत 10 अप्रेल को भी न्यायाधीश के सामने ब्लेड से अपना हाथ काट लिया था। तिरूमंगलम पुलिस ने हुसैन के खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने और खुद को चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी तक यह रहस्य बना हुआ है कि उसने ब्लेड का इंतजाम कैसे कर लिया जबकि वह पुलिस हिरासत में है।

उल्लेखनीय है कि आडवाणी को निशाना बनाकर 28 अक्टूबर 2011 को मदुरै जिले के तिरूमंगलम के निकट अलाम्पट्टी गांव में रास्ते में दो शक्तिशाली पाइप बम लगाए गए थे। हालांकि इस घटना में आडवाणी चमत्कारिक ढंग से बच गए थे क्योंकि पुलिस ने स्थानीय लोगों की एक गोपनीय सूचना पर इन बमों को आडवाणी के वहां से गुजरने के कुछ मिनटों पहले ही निष्क्रिय कर दिया था।

रिफायनरी से प्रभावित पचपदरा साल्ट क्षेत्र में नमक खानों का सर्वे शुरू

रिफायनरी से प्रभावित पचपदरा साल्ट क्षेत्र में नमक खानों का सर्वे शुरू
बाड़मेर । जिले के बालोतरा उप खंड के पचपदरा के रिफाइनरी क्षेत्र में प्रभावित होने वाली लवण की खानों के बारे में जानकारी के लिए प्रशासन ने नमक उत्पादन इलाके मे सर्वे शुरू करवाया है।

तहसीलदार विवेक व्यास के अनुसार नायब तहसीलदार पचपदरा हीरसिंह व जसोल नायब तहसीलदार ताराचंद वेंकट के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमें इस कार्य के लिए गठित की गई है। टीमों में शामिल करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा भू-अभिलेख निरीक्षक व पटवारियों ने सर्वे के पहले दिन मंगलवार को पचपदरा साल्ट इलाके में लवण की खानों का मौका मुआयना कर सूची बनाने का कार्य शुरू किया।

सर्वे में खान संख्या, लीज होल्डर के नाम के बारे में जानकारी संकलित करने के साथ ही जीपीएस मशीन से कॉर्डिनेटर, अक्षांश व देशांतर विस्तार के बारे में जानकारियां जुटाई गई। गौरतलब रहे कि रिफाइनरी क्षेत्र में पचपदरा साल्ट इलाके में चल रहे लवण उद्योग की तकरीबन 180 खानें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित बताई जा रही है। इसको लेकर सरकार ने लवण उत्पादन क्षेत्र मे खानों की संख्या, लीज होल्डर धारकों, संभावित नुकसान के बारे में तमाम जानकारियां जुटाने के लिए सर्वे अभियान शुरू करवाया है।

मंगलवार, 9 जुलाई 2013

'सेक्सी' बीमारी से महिला को मिली निजात



ब्रिटेन।। ब्रिटेन की एक महिला को एक 'सेक्सी' मर्ज से आखिरकार छुटकारा मिल गया। यह महिला 'फुट ऑर्गैज़म सिंड्रोम' नाम के अनोखे मर्ज से पीड़ित थी। उसके पैरों में खास तरह के सेंसेशन होते थे, जिसके बाद उसे दिन भर में 6 बार तक क्लाइमेक्स या ऑर्गैज़म का अनुभव होता था। डॉक्टरों की सर्जरी के बाद अब उसे इस बीमारी से निजात मिल गई है।"Foot orgasm syndrome
'द मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महिला को खड़े रहने के दौरान या चलते-फिरते भी सेक्सुअल एक्साइटमेंट का अनुभव होता था। ऐसे अनुभव उसे एक गॉल ब्लेडर सर्जरी कराने के 18 महीने बाद से होने शुरू हुए।

डॉक्टर उस वक्त और ज्यादा हैरान रह गए, जब पीड़ित के पैर पर 3 सेकंड से ज्यादा वक्त तक प्रेशर रखते ही वह क्लाइमेक्स तक पहुंच गई। एक्सपर्ट्स का मानना है कि महिला की सर्जरी के दौरान उसके बाएं पैर में साइटिक नर्व को नुकसान पहुंचा, जिसके बाद उसे इस तरह की दिक्कत होने लगी थी।

नर्स से बलात्कार के मामले में डॉक्टर गिरफ्तार



रायगढ़।। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दलित नर्स के साथ कथित बलात्कार के मामले में पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

रायगढ़ जिले के एसपी राहुल भगत ने यहां बताया कि जिला मुख्यालय के ओपी जिंदल फोर्टिज अस्पताल में पदस्थ दलित नर्स से बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने चिकित्सक सुधांशु गुप्ता (32) को गिरफ्तार कर लिया है।

भगत ने बताया कि नर्स ने सोमवार रात पुलिस में शिकायत की थी कि सुधांशु ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। नर्स ने बताया कि उसने सुधांशु पर शादी का दबाव बनाया, तब उसने कहा कि वह निचली जाति की है, इसलिए उसके परिवार वाले इस शादी के खिलाफ हैं।पुलिस अधिकारी ने बताया कि नर्स की शिकायत पर पुलिस ने सुधांशु को गिरफ्तार कर लिया तथा उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सुधांशु को 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

"सशक्त भारत के निर्माण में दें योगदान"

"सशक्त भारत के निर्माण में दें योगदान"
राजस्थान केन्द्रीय विवि का द्वितीय दीक्षांत समारोह
अजमेर। देश ने नौजवानों को शिक्षा रोजगार और अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन अवसर दिए हैं। वैश्विक प्रतियोगी दौर में चहुंमुखी विकास का दारोमदार युवाओं पर है। युवाओं को अपना फर्ज और कत्तüव्य समझते हुए सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए। यह बात राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षान्त समारोह में कही।

दीक्षांत भाषण में मुखर्जी ने कहा कि भारत को संस्कृति,ज्ञान,सामाजिक मूल्यों के कारण विश्व गुरू कहा जाता था। प्राचीन काल में नालन्दा और तक्षशिला विश्वविद्यालय सरीखे उत्कृष्ट ज्ञान के केद्रों ने देशी-विदेशी विद्यार्थियों को हमेशा प्रभावित किया। आर्यभट्ट,भास्कर,चरक,सुश्रुत जैसे महान लोगों के बूते भारत की विश्व में तूती बोलती थी। मौजूदा समय देश में 699 विश्वविद्यालयों,33 हजार कॉलेजों में 2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययनरत हैं लेकिन तकनीकी और आर्थिक के बावजूद शैक्षिक स्तर पर काफी प्रभाव पड़ा है। उच्च शिक्षण संस्थाओं में नैतिक,संस्कारित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण को बढ़ावा देना होगा। देश के कई विश्वविद्यालयों,कॉलेजों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय को नई नियुक्तियों को कहा गया है। ताकि युवाओं को शिक्षक बनने का अवसर मिले। नौजवानों को भी महती जिम्मेदारी समझते हुए पिछड़ों एवं कमजोर तबकों के विकास,महिलाओं-बालिकाओं के सम्मान और अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।



राज्यपाल मारग्रेट आल्वा ने कहा कि आर्थिक प्रगति में पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ घातक है। उत्तराखंड की प्राकृतिक आपदा इसका परिचायक है। हमें ग्लोबल वार्मिग के खतरे को समझना होगा। संसाधनों के सीमित इस्तेमाल और आधारभूत विकास पर ध्यान देना जरूरी है। युवाओं और शिक्षण संस्थाओं को नैतिक और संस्कारित शिक्षा पर ज्यादा देना होगा। राज्य और देश में बढ़ती कन्या भ्रूण हत्या,निर्दोष लोगों की हत्याएं,माहौल खराब करने वाली ताकतों को नहीं रोका गया तो समस्याएं बढ़ेंगी।



मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि युवाओं को देश और समाज के विकास में अहम भूमिका निभानी चाहिए। उनके शिक्षण संस्थाओं से अर्जित ज्ञान,अनुभव से देश को फायदा होगा। वैश्विकरण,सूचना प्रौद्योगिकी,तकनीकी और आर्थिक विकास से हालात बदले हैं। राज्य में आईआईटी,आईआईएम,केन्द्रीय विश्वविद्यालय,एम्स सरीखे नामचीन संस्थान हैं। शिक्षण संस्थाओं को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनने के लिए पुरजोर प्रयास करने होंगे। युवाओं और संस्थानों के बूते ही देश शीघ्र विकसित राष्ट्र बन सकेगा।



केन्द्रीय कम्पनी मामलात राज्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि 21 वीं सदी युवाओं की है। चुनौतियों के दौर में युवाओं,शिक्षकों को अथक प्रयास करने होंगे। केन्द्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान ने अल्प समय में पहचान बनाई है। इससे निकटवर्ती इलाकों,राज्य और देश को फायदा होगा। नौजवानों को अभिभावकों और लोगों की आशानुकूल कड़ी मेहनत कर चहुंमुखी विकास में अहम योगदान देना चाहिए। इससे पूर्व कुलपति प्रो. एम. एम. सालुंखे ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। कुलसचिव एम. एस. यादव ने धन्यवाद दिया।


टॉप 200 में नहीं शुमार


राष्ट्रपति मुखर्जी ने भारतीय और केन्द्रीयकृत प्रौद्योगिकी संस्थानों,केन्द्रीय एवं राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों में शैक्षिक पिछड़ेपन पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि विश्व के सर्वोच्च 200 संस्थानों में भारतीय शिक्षण संस्थाओं का कहीं स्थान नहीं है। उच्च शिक्षण संस्थाओं की संख्या में अभिवृद्धि के बजाय इनमें उत्कृष्ट शोध और शैक्षिक उन्नयन को बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से आ±वान किया कि देश ने शिक्षा,रोजगार और विकास के अवसर दिए हैं। अच्छी शिक्षा प्राप्त कर उन्हें देश के विकास में अहम योगदान देना चाहिए।

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक

नए व रोचक कार्यक्रमों का समावेश होगा


बाड़मेर, 9 जुलाई। जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार नए व रोचक कार्यक्रमों को शामिल कर आकर्षक बनाया जाएगा। इस अवसर पर किया जाने वाले मार्च पास्ट आकर्षण का केन्द्र होगा। जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में मंगलवार प्रातः आयोजित बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को समय रहते हुए अपने निर्धारित कार्यक्रमों को पूर्ण करने की हिदायत दी। उन्होंने कार्यक्रम स्थल आदर्श स्टेडियम में माकूल कानून व्यवस्था के निर्देश दिए तथा स्थल पर पेयजल, बिजली, एवं यातायात व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा। साथ ही समारोह स्थल पर माईक व्यवस्था को भी दूरस्त बनाने को कहा एवं इसकी आवाज सम्पूर्ण समारोह स्थल तक पहुच सके। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को विद्यालय वार छात्रों की सूची लेकर उन्हें संबंधित विद्यालयों में ही मिष्ठान वितरण के निर्देश दिए।
उन्होने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई के बाद आकर्षक रोशनीयों से सजाने के निर्देश दिए। अहिंसा चौराहा, विवेकानन्द चौराहा तथा विशेष तौर से इस मौके पर शहीद चौराहे पर आकर्षक रोशनी कर इसे सजाने की हिदायत दी। उन्होंने जिला यातायात अधिकारी को समारोह स्थल आदर्श स्टेडियम से विभिन्न विद्यालयों तक कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को ले जाने के लिए बसें लगवाने को कहा।
जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को अभी से ही समारोह स्थल निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं यथा मैदान को समतल बना कर सफाई करने, मंच का निरीक्षण करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम के स्थल राजकीय सीनियर सैकण्डरी विद्यालय स्टेशन रोड़ के मंच को दूरस्त करने, भगवान महावीर टाऊन हॉल की साफ सफाई, लाईटिंग, माईक आदि व्यवस्थाओं को परखने को कहा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सीमावर्ती गांवों में रात्रि कालीन विचरण पर प्रतिबन्ध

सीमावर्ती गांवों में रात्रि कालीन विचरण पर प्रतिबन्ध



बाडमेर, 9 जुलाई। जिला मजिस्ट्रेट भानु प्रकाश एटूरू ने दण्ड प्रकि्रया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर जिले मे भारत पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत के अन्दर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के मुताबिक रात्रिकालीन प्रतिबन्ध बाडमेर जिले में भारत पाक सीमा से लगते हुए दो किलोमीटर क्षेत्र के समस्त ग्रामों में लागू होगा।
प्रतिबन्ध वाले गांव
बूठिया, जुमा फकीर की बस्ती, तालब का पार, सजन का पार, सून्दरा, पांचला, हमीराणी, मोती की बेरी, रोहिडी, सगोरालिया, मुनाबाव, अकली, मालाणा, छोटी खडीन, मखन का पार, अमी का पार, तामलोर, त्रिमोही, गडरारोड, केरला, पदमडा, रिछयाली, बाडमेरों का पार, सजनाणी, नारे का पार, केरकोरी, पादरिया, पीरे का पार, पांधी का पार, लकडियाली, बनों की बस्ती, लधे का पार, तालब का पार, चान्दाणियों का पार, झैलून, बिन्दुसियाणी, कबूल की ाणी, सजन का पार, कुम्हारों का टीबा, रासबानी, राठौडों का तला, माधुरी का तला, भभूते की ाणी, भीलों का तला, सादुलाणियों की गफन, हेजम का तला, उम्मेदपुरा, कल्याणपुरा, केलनोर, समेलों का तला, मीठडाऊ, मीये का तला, जाटों का बेरा, बरवाल, देहवा, लालपुर, ब्राहमणों की ाणी, रेलिया, सोमराड, बसिये का तला, जानपालिया, सराईयों का तला, दीपला, सारला, समोते का पार, शोभाला जेतमाल, हुरों का तला, तालसर, हुसैन का तला, रडवा, सुजों का निवाण उर्फ मेगे की बेरी, नवातला, बाखासर, सरूपे का तला, आग्निशाह की ाणी, सैयद मौज अली का तला, कृष्ण का तला, रते का तला, भाडा, एकल, रामपुरा, हाथला, बछवाल, भलगाव सम्मिलित है।
प्रतिबन्धित समय
जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार इन गांवों में सायं 7.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जिले में भारतपाक सीमा से लगते हुए उक्त वर्णित 2 किलोमीटर क्षेत्र में प्रवेश व विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे उक्त प्रतिबन्धित क्षेत्र में रात्रि के समय सक्षम अधिकारी की वैद्य अनुमति के बिना गमनागमन अथवा विचरण नहीं करें। आदेश का उल्लंधन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रकि्रया संहिता के तहत कडी कार्यवाही की जायेगी।

चांधन गॉव के पास कार दुर्घटनाग्रस्त 03 घायल, 01 की मृत्यु

चांधन गॉव के पास कार दुर्घटनाग्रस्त 03 घायल, 01 की मृत्यु

जैसलमेर जिला मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर जोधपुर रोड स्थित चांधन गाँव के समीप सड़क हादसे में एक की मौत हो गई वही तीन जने घायल हो गए . जैसलमेर में विजयकुमार पुत्र श्री हरीनाथ जाति नायडू उम्र 33 साल निवासी 86 एचसीके स्ट्रीट अराकोरण चैन्नई ने पर्चा बयान किया कि आज जैसलमेर से पेजरो स्पोट गाड़ी नंबर डीएल 09 सी एए 4428 में सवार होकर मैं तथा ललितकुमार पुत्र बाबुलाल जैन उम्र 27 साल निवासी सी रोड़ सरदारपुरा नेहरूपार्क के सामने जोधपुर ,गुडडु लाल पुत्र रामजतन जाति भारम उम्र 42 साल निवासी फूलनगर फुलावा पुथा पीपराड़ी ईलाहाबाद युपी तथा विप्लवकुमार शर्मा पुत्र श्री सुनील शर्मा उम्र 35 साल निवासी 895/58 वार्ड नंबर 08 मेहरोली नई दिल्ली 110030 जैसलमेर से पोकरण जा रहे थे चांदन से आगे रोड़ पर गाय आ जाने से गाय को बचाते समय गाड़ी स्पीड में होने से पलटी खा गई। गाड़ी गुडडु लाल चला रहा था। गाड़ी पलटी खाने से विप्लवकुमार के ज्यादा चोटें लगने से मौत हो गई तथा हम तीनों घायल हो गये । अन्य वाहन चालक हमें जैसलमेर अस्पताल लेकर आये । गुडउुलाल द्वारा तेजगति व लापरवाही से पजेरो गाड़ी चलाने से दुर्घटना घटित हुई है। वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना जैसलमेर में दूर्घटना का मुकदमा दर्ज कर। मृतक लाश मौका से लाकर मोर्चरी में रखवाई जाकर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

राजस्थानी साहित्य सेवा के लिए डॉ. राजेन्द्र सिंह बारहट, राजस्थानी भाषा पुस्तक के लिए



दिल्ली में राजस्थान रत्नाकर सम्मान पुरस्कारों की घोषणा
राजस्थानी साहित्य सेवा के लिए डॉ. राजेन्द्र सिंह बारहट, राजस्थानी भाषा पुस्तक के लिए
डॉ. जेबा रशीद, पत्रकारिता एवं मीडिया क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए डॉ. ओ.पी. यादव,

चिकित्सा सेवा के लिए डॉ. महेश चन्द्र मिश्रा आदि को मिलेगा पुरस्कार

नई दिल्ली, 09 जुलाई, 2013। दिल्ली की प्रमुख समाज सेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यो के लिए दिये जाने वाले पुरस्कारों की आज मंगलवार को नई दिल्ली में घोषणा की गई।

राजस्थान रत्नाकर के चेयरमेन श्री राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान साहित्य की सर्वश्रेष्ठ सेवा के लिए उदयपुर के डॉ. राजेन्द्र सिंह बारहट को दीपचंद जैन साहित्य पुरस्कार,राजस्थानी भाषा की श्रेष्ठ पुस्तक ‘‘वाह रे मर्द की जात’’ के लिए जोधपुर के डॉ. जेबा रशीद को श्री महेन्द्र जाजोरिया साहित्य पुरस्कार, राजस्थानी लोकगायन के लिए नागौर के श्री हजारी लाल को श्री शिव रूपरामका लोकगीत पुरस्कार, पत्रकारिता एवं मीडिया के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए डी.डी. न्यूज, नई दिल्ली के डॉ. ओ.पी. यादव को श्री नरसिंह दास गुप्ता स्मृति पुरस्कार, चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए एम्स, नई दिल्ली के चिकित्सक डॉ. महेश चंद्र शर्मा को श्री लोकनाथ सराफ स्मृति पुरस्कार,सामाजिक कार्यो में विशेष योगदान के लिए दिल्ली के श्री सुमन कुमार गुप्ता को अभिप्रा समाज सेवा पुरस्कार तथा प्रशासनिक क्षेत्र के माध्यम से समाज सेवा का कार्य करने के लिए आई.पी.एस. श्री देवेश श्रीवास्तव को श्री वासुदेव डालमिया स्मृति पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

श्री गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा ‘राजस्थान’ विषय पर स्कूली छात्रों के लिए आयोजित बागला निबंध पुरस्कार के विजेताओं में कुमारी आरती गुप्ता एवं रितिका शुक्ला को प्रथम, कुमारी मेघा एवं कुमार कंचन गुप्ता को द्वितीय और श्री सूरज शर्मा एवं कुमारी रीतिका को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही निर्धन एवं कमजोर वर्ग के मेघावी छात्रों को विशेष छात्रवृत्तियॉ भी वितरित की जावेगी।

उन्होंने बताया कि यह सभी पुरस्कार आगामी 14 जुलाई को सायं नई दिल्ली के फिक्की ऑडिटोरियम में आयोजित संस्था के वार्षिक समारोह में प्रदान किए जायेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय संचार, विधि एवं न्यायमंत्री श्री कपिल सिब्बल होंगे, जबकि दिल्ली के परिवहन मंत्री श्री रमाकांत गोस्वामी समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे और स्वागतध्यक्ष के रूप में परम डेरी के चेयरमेन श्री राजीव कुमार समारोह में शामिल होंगे।

श्री गुप्ता ने बताया कि समारोह में संस्था की गतिविधियों में विशेष योगदान के लिए श्री बी.आर. गर्ग को ‘‘रत्नाकर-रत्न’’ और श्री विनोद तुलस्यान, श्री अजय मित्तल और श्री राजकुमार केडिया को‘‘रत्नाकर श्री’’ उपाधि से सम्मानित किया जायेगा।

कवि सम्मेलन भी होगा

उन्होंने बताया कि समारोह के बाद एक कवि सम्मेलन भी होगा। जिसमें प्रख्यात हास्य कवि श्री सुरेन्द्र शर्मा के साथ ही श्री अरूण जैमिनी, श्रीमती ममता शर्मा, श्री बजन कुमार बनज, श्री चिराग जैन, श्री शम्भु शिखर एवं श्री अनिल अग्रवंशी आदि कविगण अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे

अवैध शराब बरामद

अवैध शराब बरामद

बाड़मेर रावताराम स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा रिको एरीया बालोतरा में मुलजिम प्रभूराम पुत्र पीराराम जाट नि. धोलानाड़ा को दस्तयाब कर उसके द्वारा केबीन में छुपाकर रखी अवैध व बिना लाईसेन्स 20 बोतल बीयर व 17 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की गई। इसी तरह मुलजिम गौतम पुत्र सांवलाराम माली नि. बालोतरा को दस्तयाब कर उसके द्वारा अपने केबीन मे छुपाकर रखी गई 24 बोतल बीयर व 23 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की जाकर दोनो मुलजिमानों के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।

बाड़मेर अवेध अफीम बरामद

बाड़मेर अवेध अफीम बरामद

बाड़मेर जिले में मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार जगदीश प्रसाद उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु सरहद बागुण्डी के पास नाकाबन्दी के दौरान मोटर साईकल नम्बर आरजे 22 एसजे 9996 को रूकवाकर तलाशी लेने पर मुलजिम मानाराम पुत्र चिमाराम विश्नोई व अचलाराम पुत्र भागीरथराम विश्नोई निवासीयान डोलीकल्ला के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स का 750 ग्राम अफीम का दुध बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

ससुर ने बहू को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पाया, दोनों का मार डाला


ससुर ने बहू को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पाया, दोनों का मार डाला


प्रदेश के बाराबंकी जनपद के फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम असोहल में एक व्यक्ति ने अपनी बहू और उसके प्रेमी की बांके से गर्दन काटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह घर का दरवाजा बाहर से बंद करके फरार हो गया.आईजी जोन लखनऊ सुभाष चंद्रा ने बताया कि ग्राम असोहल के प्रधान ओम प्रकाश ने रात अपनी 33 वर्षीय बहू अनीता व उसके प्रेमी 40 वर्षीय शिव कुमार को अपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. दोनों को इस हालत में देख ओमप्रकाश के सिर पर खून सवार हो गया. उसने दोनों की बांके से गर्दन काटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद वह घर का दरवाजा बाहर से बंद करके भाग निकला.

सुबह जब गांव के लोग उठे और देखा कि ओमप्रकाश के घर का दरवाजा बाहर से बंद है तो सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला और अंदर पहुंची तो अनीता और शिवकुमार का खून से लथपथ शव पड़ा था. पुलिस ने छानबीन के बाद दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि ओमप्रकाश के बेटे की चार वर्ष पूर्व मौत हो गई थी.