मंगलवार, 9 जुलाई 2013

राजस्थानी साहित्य सेवा के लिए डॉ. राजेन्द्र सिंह बारहट, राजस्थानी भाषा पुस्तक के लिए



दिल्ली में राजस्थान रत्नाकर सम्मान पुरस्कारों की घोषणा
राजस्थानी साहित्य सेवा के लिए डॉ. राजेन्द्र सिंह बारहट, राजस्थानी भाषा पुस्तक के लिए
डॉ. जेबा रशीद, पत्रकारिता एवं मीडिया क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए डॉ. ओ.पी. यादव,

चिकित्सा सेवा के लिए डॉ. महेश चन्द्र मिश्रा आदि को मिलेगा पुरस्कार

नई दिल्ली, 09 जुलाई, 2013। दिल्ली की प्रमुख समाज सेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यो के लिए दिये जाने वाले पुरस्कारों की आज मंगलवार को नई दिल्ली में घोषणा की गई।

राजस्थान रत्नाकर के चेयरमेन श्री राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान साहित्य की सर्वश्रेष्ठ सेवा के लिए उदयपुर के डॉ. राजेन्द्र सिंह बारहट को दीपचंद जैन साहित्य पुरस्कार,राजस्थानी भाषा की श्रेष्ठ पुस्तक ‘‘वाह रे मर्द की जात’’ के लिए जोधपुर के डॉ. जेबा रशीद को श्री महेन्द्र जाजोरिया साहित्य पुरस्कार, राजस्थानी लोकगायन के लिए नागौर के श्री हजारी लाल को श्री शिव रूपरामका लोकगीत पुरस्कार, पत्रकारिता एवं मीडिया के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए डी.डी. न्यूज, नई दिल्ली के डॉ. ओ.पी. यादव को श्री नरसिंह दास गुप्ता स्मृति पुरस्कार, चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए एम्स, नई दिल्ली के चिकित्सक डॉ. महेश चंद्र शर्मा को श्री लोकनाथ सराफ स्मृति पुरस्कार,सामाजिक कार्यो में विशेष योगदान के लिए दिल्ली के श्री सुमन कुमार गुप्ता को अभिप्रा समाज सेवा पुरस्कार तथा प्रशासनिक क्षेत्र के माध्यम से समाज सेवा का कार्य करने के लिए आई.पी.एस. श्री देवेश श्रीवास्तव को श्री वासुदेव डालमिया स्मृति पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

श्री गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा ‘राजस्थान’ विषय पर स्कूली छात्रों के लिए आयोजित बागला निबंध पुरस्कार के विजेताओं में कुमारी आरती गुप्ता एवं रितिका शुक्ला को प्रथम, कुमारी मेघा एवं कुमार कंचन गुप्ता को द्वितीय और श्री सूरज शर्मा एवं कुमारी रीतिका को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही निर्धन एवं कमजोर वर्ग के मेघावी छात्रों को विशेष छात्रवृत्तियॉ भी वितरित की जावेगी।

उन्होंने बताया कि यह सभी पुरस्कार आगामी 14 जुलाई को सायं नई दिल्ली के फिक्की ऑडिटोरियम में आयोजित संस्था के वार्षिक समारोह में प्रदान किए जायेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय संचार, विधि एवं न्यायमंत्री श्री कपिल सिब्बल होंगे, जबकि दिल्ली के परिवहन मंत्री श्री रमाकांत गोस्वामी समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे और स्वागतध्यक्ष के रूप में परम डेरी के चेयरमेन श्री राजीव कुमार समारोह में शामिल होंगे।

श्री गुप्ता ने बताया कि समारोह में संस्था की गतिविधियों में विशेष योगदान के लिए श्री बी.आर. गर्ग को ‘‘रत्नाकर-रत्न’’ और श्री विनोद तुलस्यान, श्री अजय मित्तल और श्री राजकुमार केडिया को‘‘रत्नाकर श्री’’ उपाधि से सम्मानित किया जायेगा।

कवि सम्मेलन भी होगा

उन्होंने बताया कि समारोह के बाद एक कवि सम्मेलन भी होगा। जिसमें प्रख्यात हास्य कवि श्री सुरेन्द्र शर्मा के साथ ही श्री अरूण जैमिनी, श्रीमती ममता शर्मा, श्री बजन कुमार बनज, श्री चिराग जैन, श्री शम्भु शिखर एवं श्री अनिल अग्रवंशी आदि कविगण अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें