बॉलीवुड एक्ट्रेस को पति ने पीटा,केस दर्ज
मुंबई। पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस युक्ता मुखी ने अपने पति प्रिंस तुली के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुखी ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका पति अक्सर उसे पीटता है।
अंबोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि तुली के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए(क्रूरता एवं प्रताड़ना) और 377(अप्राकृतिक सेक्स) के तहत केस दर्ज किया गया है। भारतीय मूल के तुली का न्यूयॉर्क में बिजनस है। वह फाइनेंसियल कंसलटेंट के रूप में काम करते हैं। शिकायत के बाद युक्ता मुखी का मेडिकल परीक्षण करवाया गया।
इस मामले में अभी कोई गिरफ्तार नहीं हुई है। इससे पहले भी मुखी कई बार पति के खिलाफ शिकायतें दर्ज करवा चुकी है। इन शिकायतों के बाद पुलिस थाने में तुली के खिलाफ कई गैर संज्ञेय अपराध के मामले दर्ज किए गए थे। गैर संज्ञेय अपराध वह होता है जिसमें कोर्ट की अनुमति या आदेश के बिना पुलिस किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कर सकती।
साथ ही गिरफ्तारी और जांच भी नहीं कर सकती। दिसंबर 1999 में युक्ता मुखी मिस वर्ल्ड बनी थी। मुखी को लंदन के ओलंपिया थियेटर में मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था। उस वक्त मुखी की उम्र 20 साल थी। वह कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी है। तुली के परिवार का सेंट्रल इंडिया में लंबा चौड़ा कारोबार है।
शनिवार, 6 जुलाई 2013
नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म
नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म
बालोतरा। जसोल गांव में एक नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। पीडिता के पिता ने बालोतरा थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि जसोल निवासी माणक, पुखराज व दो अन्य आरोपितों ने बुधवार दोपहर उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण किया और उसे खेत में बने एक झोंपे में बंधक बना लिया। बाद में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल मुआयना करवाया। पुलिस उप अधीक्षक अमृत जीनगर ने मौका मुआयना किया। इस मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बालोतरा। जसोल गांव में एक नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। पीडिता के पिता ने बालोतरा थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि जसोल निवासी माणक, पुखराज व दो अन्य आरोपितों ने बुधवार दोपहर उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण किया और उसे खेत में बने एक झोंपे में बंधक बना लिया। बाद में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल मुआयना करवाया। पुलिस उप अधीक्षक अमृत जीनगर ने मौका मुआयना किया। इस मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कांग्रेसी कर रहे जमीनों का गोरखधंधा-राजे
कांग्रेसी कर रहे जमीनों का गोरखधंधा-राजे
उदयपुरवाटी/ खंडेला/खाटूश्यामजी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को सुराज संकल्प यात्रा में पचपदरा में लग रही रिफाइनरी के आस-पास जमीनों के गोरखधंधे का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रोबर्ट वाड्रा पर जमीनों का धंधा करने का आरोप दोहराते हुए राज्य मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा पर गरीबों की और सरकारी जमीन हड़पने का आरोप लगाया। यात्रा शुक्रवार को नवलगढ़ से खाटूश्यामजी पहुंची। रास्ते में उदयपुरवाटी, खंडेला व खाटूश्यामजी समेत करीब आधा दर्जन जनसभाओं में राजे ने बीकानेर जिले में बीती रात एक नाबालिग बच्ची के साथ बस में हुई दुष्कर्म की घटना पर मुख्यमंत्री से जवाब मांगा। उन्होंने कांग्रेस सरकार को महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल करार दिया।
मंत्री ने खूब बनाई जमीनें
उदयपुरवाटी में मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा का नाम लिए बगैर राजे ने कहा कि आपके मंत्री ने खूब जमीनें इकट्ठी कर ली है। ये जमीन उन्होंने खरीदी नहीं, बल्कि गरीबों और सरकार की हथियाई है। राजे ने जनता का आह्वान किया कि वह ऎसे मंत्रियों की पार्टी को वापस सत्ता में नहीं लाए।
रिफाइनरी की आड़ में...
राजस्थान पत्रिका ने पचपदरा में रिफाइनरी की जगह तय होने से पहले जमीन हथियाने का गोरखधंधा उजागर किया था। इस संदर्भ में राजे ने कहा कि भ्रषचार में राजस्थान देश में पहले नम्बर पर आ गया है। कांग्रेस के लोग जमीनों का धंधा कर रहे हैं। रिफाइनरी की आड़ में भी यह धंधा चल रहा है।
सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा को यहां की सरकार ने जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में सस्ते दामों में जमीन दिलवाकर महंगे दामों पर बिकवा दी। डार्क जोन क्षेत्र में कुएं खोदने और बिजली के ट्रांसफार्मर बदलने का उदाहरण देते हुए वे बोलीं, "इस सरकार में कोई भी काम बिना रिश्वत नहीं होता।"
उदयपुरवाटी/ खंडेला/खाटूश्यामजी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को सुराज संकल्प यात्रा में पचपदरा में लग रही रिफाइनरी के आस-पास जमीनों के गोरखधंधे का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रोबर्ट वाड्रा पर जमीनों का धंधा करने का आरोप दोहराते हुए राज्य मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा पर गरीबों की और सरकारी जमीन हड़पने का आरोप लगाया। यात्रा शुक्रवार को नवलगढ़ से खाटूश्यामजी पहुंची। रास्ते में उदयपुरवाटी, खंडेला व खाटूश्यामजी समेत करीब आधा दर्जन जनसभाओं में राजे ने बीकानेर जिले में बीती रात एक नाबालिग बच्ची के साथ बस में हुई दुष्कर्म की घटना पर मुख्यमंत्री से जवाब मांगा। उन्होंने कांग्रेस सरकार को महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल करार दिया।
मंत्री ने खूब बनाई जमीनें
उदयपुरवाटी में मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा का नाम लिए बगैर राजे ने कहा कि आपके मंत्री ने खूब जमीनें इकट्ठी कर ली है। ये जमीन उन्होंने खरीदी नहीं, बल्कि गरीबों और सरकार की हथियाई है। राजे ने जनता का आह्वान किया कि वह ऎसे मंत्रियों की पार्टी को वापस सत्ता में नहीं लाए।
रिफाइनरी की आड़ में...
राजस्थान पत्रिका ने पचपदरा में रिफाइनरी की जगह तय होने से पहले जमीन हथियाने का गोरखधंधा उजागर किया था। इस संदर्भ में राजे ने कहा कि भ्रषचार में राजस्थान देश में पहले नम्बर पर आ गया है। कांग्रेस के लोग जमीनों का धंधा कर रहे हैं। रिफाइनरी की आड़ में भी यह धंधा चल रहा है।
सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा को यहां की सरकार ने जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में सस्ते दामों में जमीन दिलवाकर महंगे दामों पर बिकवा दी। डार्क जोन क्षेत्र में कुएं खोदने और बिजली के ट्रांसफार्मर बदलने का उदाहरण देते हुए वे बोलीं, "इस सरकार में कोई भी काम बिना रिश्वत नहीं होता।"
रिश्वत में एसडीएम ने मांगी अस्मत!
रिश्वत में एसडीएम ने मांगी अस्मत!
टोंक। एक महिला ने भूमि विवाद का फैसला पक्ष में देने की एवज में अस्मत मांगने का आरोप पीपलू उपखण्ड मजिस्ट्रेट (एसडीएम) पर लगाया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक एस. परिमाला को सौंपे गए परिवाद पर उन्होंने महिला थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। महिला की जमीन का मामला उपखण्ड मजिस्ट्रेट के समक्ष विचाराधीन है।
गत दिनों महिला उपखण्ड मजिस्ट्रेट के पास पेशी पर गई थी। उपखण्ड मजिस्ट्रेट ने उस पर एक रात क्वार्टर में आने को कहा। इस पर उसने इनकार कर दिया, लेकिन उपखण्ड मजिस्ट्रेट बार-बार दबाव बनाते रहे। इसके चलते महिला ने अस्मत मांगने का परिवाद पुलिस अधीक्षक को सौंपा।
उधर एसडीएम कन्हैयालाल मीमरोट का कहना है कि मैंने किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया। महिला ने मुझ पर गलत आरोप लगाए हैं।
शुक्रवार, 5 जुलाई 2013
बाड़मेर सरकारी समाचार कचहरी परिसर से
डार्इट कार्य सलाहकार समिति की बैठक
स्तरीय शिक्षा के मूल्यांकन को सतत निरीक्षण के निर्देश
बाडमेर, 5 जुलार्इ। डार्इट कार्य सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार को जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में उनके कक्ष में सम्पन्न हुर्इ।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि विधालयों में सतत एवं व्यापक मूल्यांकन का कार्य अति महत्वपूर्ण है, इसमें गुणवता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों में गुणात्मक सुधार लाया जाना चाहिए तथा इसी बेस को ध्यान में रखकर कार्ययोजना बनार्इ जाए। उन्होने अधिकारियों को प्रभावी निरीक्षण करने तथा निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रमों का फीडबैक लेने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर डार्इट द्वारा शिक्षा सत्र 2012-13 में विभिन्न प्रभागों द्वारा निष्पादित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गर्इ। इस दौरान शिक्षा सत्र 2013-14 में डार्इट द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यक्रमों पर संबंंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा पश्चात कार्यक्रमों का अनुमोदन किया गया।
बैठक में डार्इट प्रधानाचार्य खेताराम चौधरी ने सत्र 2012-13 की प्रगति की विस्तृत जानकारी करार्इ। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) कन्हैयालाल रैगर, अति. जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) डूगरदास खींची सहित ब्लाक शिक्षा अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपसिथत थे।
-0-
स्वाधीनता दिवस समारोह 2013
कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु बैठक अब 9 को
बाडमेर, 5 जुलार्इ। स्वाधीनता दिवस समारोह 2013 के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु बैठक का आयोजन अब 9 जुलार्इ को प्रात: 11.00 बजे किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि पूर्व में उक्त बैठक 8 जुलार्इ को निर्धारित की गर्इ थी, जो अब 9 जुलार्इ को आयोजित की जाएगी।
-0-
पंचायत मुख्यालयों पर
रात्रि चौपाल का आयोजन होगा
बाडमेर, 5 जुलार्इ। उपखण्ड अधिकारी बाडमेर श्रीमती विनीता सिंह द्वारा ग्रामीणों की समस्याओंअभियोगों का मौके पर निस्तारण करने के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी बाडमेर श्रीमती सिंह ने बताया कि 10 जुलार्इ को भादरेस, 15 को शिवकर , 18 को महाबार तथा 24 जुलार्इ को मारूडी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि 6.30 बजे से रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
-0-
बैठक 11 को
बाडमेर, 5 जुलार्इ। अवैध खनननिगर्मन की रोकथान एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु गठित कमेटी की बैठक 11 जुलार्इ को सायं 5.00 बजे जिला कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
-0-
-2-
अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष
मेघवाल आज सेवाली जाएगें
बाडमेर, 5 जुलार्इ। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष गोपराम मेघवाल आज सेवाली जाएगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल 6 जुलार्इ को समदडी से प्रात: 9.00 बजे प्रस्थान कर प्रात: 10 बजे सेवाली जाएगें तथा सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सेवाली से भैसवाडा व रेवतडा (जालोर) जाएगें। वे 7 जुलार्इ को सिवाना विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यकमों में शिरकत करेंगे तथा 8 जुलार्इ को समदडी में जन सुनवार्इ करेंगे। वे 9 जुलार्इ को खियासरिया व 10 जुलार्इ को रामदेवरा जाएगें तथा 10 जुलार्इ को दोपहर 12.00 बजे समदडी पहुंचेगे। वे 11 जुलार्इ को खण्डप जाएगें तथा 12 व 13 जुलार्इ को सिवाना व बालोतरा में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद 14 जुलार्इ को समदडी से प्रात: 98.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
-0-
एम.पी. स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम
सांसद चौधरी की अनुशंषा
पर साढे नौ लाख की स्वीकृति
बाडमेर, 5 जुलार्इ। सांसद हरीश चौधरी की अनुशंषा पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत नौ लाख पचास हजार रूपये के 3 कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गर्इ है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि क्षेत्रीय सांसद चौधरी द्वारा अनुशंषित लोहरवा ग्राम पंचायत में राउप्रावि खरड स्कूल से गोरधन आसू की ढाणी पार्इप लार्इन से पूनमाणी पंचारो ंकी ढाणी तक पार्इप लार्इन हेतु 50 हजार, बांटा ग्राम पंचायत में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र से सहकार भवन बांटा तक सीसी रोड की चौडार्इ बढाने के कार्य हेतु पांच लाख तथा जालीपा ग्राम पंचायत में न्यू वीरमनगर में सुथारों, गोदारों, ओड व सांसियों की ढाणीयों में विधुतीकरण कार्य हेतु चार लाख की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गर्इ है।
-0-
बीस सूत्री समीक्षा बैठक 11 को
बाडमेर, 5 जुलार्इ। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2013-14 के लिये आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह जून तक अर्जित उपलबिधयों की समीक्षा हेतु बीस सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित जिला द्वितीय स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक 11 जुलार्इ को प्रात: 11.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल. आर. गुगरवाल ने संबंधित अधिकारियों को माह जून तक की प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपसिथत होने के निर्देश दिए है।
-0-
लॉयन्स क्लब,जैसलमेर के सदस्य ९६ वें अर्न्तराष्ट्रीय सम्मेलन हेमबर्ग(जर्मनी)मे पंहुचे
लॉयन्स क्लब,जैसलमेर के सदस्य ९६ वें अर्न्तराष्ट्रीय सम्मेलन हेमबर्ग(जर्मनी)मे पंहुचे
जैसलमेर, लॉयन्स क्लब,जैसलमेर का १५ सदस्य एक दल लॉयन* अर्जुनदास चाण्डक अध्यक्ष(नवनिर्वाचित) के नेतृत्व में ९६ वें अर्न्तराष्ट्रीय सम्मेलन हेमबर्ग(जर्मनी) मे पंहुचा।
अर्न्तराष्ट्रीय लॉयन्स क्लब की हेमबर्ग(जर्मनी)में होने वाले सम्मेलन में भाग लेगे। जॅहा उनका तीन दिवस का प्रवास होगा। उसके पश्चात् दल के सदस्य इटली,वेटीकन,स्विटजरलेंड,फ्र्रांस,ब्रसेल्स,नीदरलेंड,जर्मनी जायेगे। वॅहा के ऐतिहासिक स्थलो का भ्रमण करेगे तथा इन देशो के विभ्भिन लॉयन्स क्लब के सदस्यो का मेल मिलाप होगा। और अपने अपने स्मृति चिन्हो का आदान प्रदान करेगे।
लॉयन जयनारायण भाटिया जोन चेयरमेन,लॉयन अशोक तंवर,लॉयन अशोक नाथ,लॉयन डी.पी.दाधीच,लॉयन मदन सोनी लायचा (सपरिवार)ग्रुप के साथ है।विदेश प्रवास के पश्चात् १८,जुलाई,२०१३ को जैसलमेर आने का कार्यक्र्रम है।*
रिश्वत लेते जिलेदार हुणताराम गिरफ्तार
रिश्वत लेते जिलेदार हुणताराम गिरफ्तार
बीकानेर।भ्रष्टाचार निवारण व्यूरो ने कि जिले के छतरगढ़ में जल संसाधन विभाग में जिलेदार हुणताराम को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया ।
ब्यूरो की गंगानगर चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानशंकर मीणा ने बताया कि गंगानगर जिले के पास चक सात ई छोटी बिरधलियावांली निवासी परिवादी सुमेश और उसके पिता तथा भाई के नाम चक्र 23 आरजेडी में 70 बीघा जमीन है। जिसमें उसे खाला बनवाना था।
इसकी एवज में छतरगढ़ में जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता खंड कार्यालय में पदस्थ जिलेदार हुणताराम दस हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा था । हुणताराम मौके पर जाने के आठ हजार रूपये पहले ही ले चुका था।
उन्होंने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ब्यूरो टीम ने सुबह खंड कार्यालय में हुणताराम को सुमेश से दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । ब्यूरो टीम को हुणताराम के बीकानेर में इंदिरा गांधी नहर कॉलोनी में स्थित निवास की तलाशी में जुटी हुई है। व्यूरो ने हुणताराम के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है ।
बीकानेर।भ्रष्टाचार निवारण व्यूरो ने कि जिले के छतरगढ़ में जल संसाधन विभाग में जिलेदार हुणताराम को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया ।
ब्यूरो की गंगानगर चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानशंकर मीणा ने बताया कि गंगानगर जिले के पास चक सात ई छोटी बिरधलियावांली निवासी परिवादी सुमेश और उसके पिता तथा भाई के नाम चक्र 23 आरजेडी में 70 बीघा जमीन है। जिसमें उसे खाला बनवाना था।
इसकी एवज में छतरगढ़ में जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता खंड कार्यालय में पदस्थ जिलेदार हुणताराम दस हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा था । हुणताराम मौके पर जाने के आठ हजार रूपये पहले ही ले चुका था।
उन्होंने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ब्यूरो टीम ने सुबह खंड कार्यालय में हुणताराम को सुमेश से दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । ब्यूरो टीम को हुणताराम के बीकानेर में इंदिरा गांधी नहर कॉलोनी में स्थित निवास की तलाशी में जुटी हुई है। व्यूरो ने हुणताराम के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है ।
शराब माफियों के खिलाफ बाड़मेर पुलिस की सख्त कार्यवाही
शराब माफियों के खिलाफ बाड़मेर पुलिस की सख्त कार्यवाही
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में पुलिस ने जिले भर में शराब माफियो पर कार्यवाही कर बड़ी मात्र में शराब बरामद की .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार ओमप्रकाष नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम चिमनाराम पुत्र लूंभाराम जाट नि. नोख को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 7 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गर्इ। श्री तेजमालसिंह स.उ.नि. मय जाब्ता द्वारा मुलजिम गिरधरसिंह पुत्र लूणसिंह राजपूत नि. रतरेड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 7 बोतल 32 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की गर्इ। श्री लाखाराम स.उ.नि. मय जाब्ता द्वारा मुलजिम कालूराम पुत्र खरथाराम जाट नि. नोख को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 26 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की गर्इ। मगनखां स.उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम अमीतसिंह पुत्र महेषसिंह राजपूत नि. विजावा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 31 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की जाकर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।
इसी तरह विषनाराम स.उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम राजूराम पुत्र पूनमाराम विष्नोर्इ नि. राणासर कल्ला को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 4 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया इधर खीमसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम जबरसिंह पुत्र सबलसिह राजपूत नि. राणीगांव को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 4 बोतल हथकड़ी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं भंवरसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम पूनानाथ पुत्र रूमालनाथ जोगी नि. कूपावास को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 9 पव्वे अंग्रेजी शराब, 46 पव्वे देषी शराब व 7 बोतल बीयर जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व थाना समदड़ी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।इधर अनोपाराम हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम मांगीलाल पुत्र विषनाराम भील नि. सुरजबेरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 48 पव्वे देषी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही
बाड़मेर अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा रेल्वे स्टेषन समदड़ी के पास सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दांव लगाकर जुआ खेलते हुए मुलजिम चैनाराम पुत्र मांगीलाल बंजारा निवासी समदड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 1000-रूपये जुआ राषी व पेन पर्चिया बरामद कर मुलजिम के विरूद्व थाना समदड़ी पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पिछले 24 घण्टो में
chandan singh bhati
nehru nagar barmer rajasthan
9413307897
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में पुलिस ने जिले भर में शराब माफियो पर कार्यवाही कर बड़ी मात्र में शराब बरामद की .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार ओमप्रकाष नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम चिमनाराम पुत्र लूंभाराम जाट नि. नोख को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 7 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गर्इ। श्री तेजमालसिंह स.उ.नि. मय जाब्ता द्वारा मुलजिम गिरधरसिंह पुत्र लूणसिंह राजपूत नि. रतरेड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 7 बोतल 32 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की गर्इ। श्री लाखाराम स.उ.नि. मय जाब्ता द्वारा मुलजिम कालूराम पुत्र खरथाराम जाट नि. नोख को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 26 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की गर्इ। मगनखां स.उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम अमीतसिंह पुत्र महेषसिंह राजपूत नि. विजावा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 31 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की जाकर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।
इसी तरह विषनाराम स.उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम राजूराम पुत्र पूनमाराम विष्नोर्इ नि. राणासर कल्ला को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 4 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया इधर खीमसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम जबरसिंह पुत्र सबलसिह राजपूत नि. राणीगांव को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 4 बोतल हथकड़ी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं भंवरसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम पूनानाथ पुत्र रूमालनाथ जोगी नि. कूपावास को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 9 पव्वे अंग्रेजी शराब, 46 पव्वे देषी शराब व 7 बोतल बीयर जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व थाना समदड़ी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।इधर अनोपाराम हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम मांगीलाल पुत्र विषनाराम भील नि. सुरजबेरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स के 48 पव्वे देषी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही
बाड़मेर अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा रेल्वे स्टेषन समदड़ी के पास सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दांव लगाकर जुआ खेलते हुए मुलजिम चैनाराम पुत्र मांगीलाल बंजारा निवासी समदड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 1000-रूपये जुआ राषी व पेन पर्चिया बरामद कर मुलजिम के विरूद्व थाना समदड़ी पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पिछले 24 घण्टो में
chandan singh bhati
nehru nagar barmer rajasthan
9413307897
मुस्कान की मुस्कराहट ..पुलिस का किया सम्मान
मुस्कान की मुस्कराहट ..पुलिस का किया सम्मान
जयपुर गूँज आपकी "आवाज हम सब की", फेस बुक मित्रों की एक पहल, जहा आज पुलिस के लिए कई तरह की फ़ब्तिया कसी जाती हे, वही आज के समाचार पत्रों में मुस्कान नामक बच्ची की खबर हे जिसमे जयपुर के कोतवाली पुलिस थाने का स्टाफ अपने खर्चे से उस बच्ची की देखभाल और पढाई करवा रहे हे, इसी खबर को जब गूँज आपकी "आवाज हम सब की" के सदस्यों ने देखा तो उस बच्ची को ख़ुशी देने और पुलिस को सम्मान करने के लिए सदस्यों की टोली थाने पहुच गयी और पुलिस अधिकारी श्री अनिल टांक, थाना अधिकारी श्री पुष्पेन्दर सिंह और थाना स्टाफ का सम्मान किया और साथ ही मुस्कान बच्ची को भेंट स्वरूप साइकिल भेंट की गयी .....
जयपुर गूँज आपकी "आवाज हम सब की", फेस बुक मित्रों की एक पहल, जहा आज पुलिस के लिए कई तरह की फ़ब्तिया कसी जाती हे, वही आज के समाचार पत्रों में मुस्कान नामक बच्ची की खबर हे जिसमे जयपुर के कोतवाली पुलिस थाने का स्टाफ अपने खर्चे से उस बच्ची की देखभाल और पढाई करवा रहे हे, इसी खबर को जब गूँज आपकी "आवाज हम सब की" के सदस्यों ने देखा तो उस बच्ची को ख़ुशी देने और पुलिस को सम्मान करने के लिए सदस्यों की टोली थाने पहुच गयी और पुलिस अधिकारी श्री अनिल टांक, थाना अधिकारी श्री पुष्पेन्दर सिंह और थाना स्टाफ का सम्मान किया और साथ ही मुस्कान बच्ची को भेंट स्वरूप साइकिल भेंट की गयी .....
कटारिया,पाटनी समेत 4 को जमानत
कटारिया,पाटनी समेत 4 को जमानत
जयपुर। सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में सीबीआई की ओर से चार्जशीटेड होने के बाद मुश्किलों में फंसे राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया को मुंबई सेशन कोर्ट ने राहत दी है। अदालत ने शुक्रवार को कटारिया,मार्बल उद्योगपति विमल पाटनी एवं 2 अन्य पुलिस अधिकारियों की अग्रिम जमानत की अर्जी मंजूर कर ली।
कटारिया शुक्रवार को जयपुर में ही थे। उनके एक सहयोगी ने बताया कि मुंबई कोर्ट में मौजूद वकील ने फोन पर कटारियां और अन्य को जमानत मिलने की सूचना दी है। जमानत मंजूर होने के बाद फिलहाल कटारिया के सिर से गिरफ्तारी की तलवार हट गई है।
उल्लेखनीय है कि 14 मई को सीबीआई की ओर से सोहराबुद्दीन मामले में पूरक चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। जिसमें भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया, आर.के. मार्बल के निदेशक विमल पाटनी, आईपीएस एन. बालासुब्रमण्यम और एक अन्य पुलिस अधिकारी जी. श्रीनिवासन को इस मामले में आरोपी बनाया गया था।
जयपुर। सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में सीबीआई की ओर से चार्जशीटेड होने के बाद मुश्किलों में फंसे राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया को मुंबई सेशन कोर्ट ने राहत दी है। अदालत ने शुक्रवार को कटारिया,मार्बल उद्योगपति विमल पाटनी एवं 2 अन्य पुलिस अधिकारियों की अग्रिम जमानत की अर्जी मंजूर कर ली।
कटारिया शुक्रवार को जयपुर में ही थे। उनके एक सहयोगी ने बताया कि मुंबई कोर्ट में मौजूद वकील ने फोन पर कटारियां और अन्य को जमानत मिलने की सूचना दी है। जमानत मंजूर होने के बाद फिलहाल कटारिया के सिर से गिरफ्तारी की तलवार हट गई है।
उल्लेखनीय है कि 14 मई को सीबीआई की ओर से सोहराबुद्दीन मामले में पूरक चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। जिसमें भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया, आर.के. मार्बल के निदेशक विमल पाटनी, आईपीएस एन. बालासुब्रमण्यम और एक अन्य पुलिस अधिकारी जी. श्रीनिवासन को इस मामले में आरोपी बनाया गया था।
16 साल की लड़की से बस में रेप
16 साल की लड़की से बस में रेप
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर शहर में गुरूवार की रात एक नाबालिग लड़की से यात्री बस में बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड की है। पुलिस को घटना की खबर शुक्रवार सुबह मिली जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए बलात्कार के आरोपी युवक सांवल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर,पीडिता का मेडिकल मुआयना करवाने के लिए अस्पताल भेजा गया है।
थानाधिकारी इन्द्र कुमार के अनुसार बलात्कार का आरोपी सांवल सिंह पुत्र हरीसिंह पोकरण तहसील के अजरासर गांव का रहने वाला है। सांवल ने जिस बस में लड़की से दुष्कर्म किया उसी पर बतौर खलासी(परिचालक) काम करता है। गुरूवार को घरवालों से रूठकर बस में सवार हुई नाबालिग पीडिता के साथ बस में ही बलात्कार की शिकायत मिली है। लड़की के मेडिकल मुआयने के बाद में मामले की पुष्टि हो सकेगी। लड़की के परिजनों की शिकायत पर बस जब्त कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बस में रात गुजारने पर किया राजी
जानकारी के अनुसार पीडिता जिले की बज्जु तहसील के एक गांव की रहने वाली है और उसके पिता वन विभाग में कार्ररत है। गुरूवार को पीडिता की परिवारजनों से किसी बात पर कहासूनी हो गई और वह रूठकर गांव से गुजरने वाली एक प्राइवेट बस में सवार हो गई। शाम को जब बस बीकानेर पहुंची तो सभी सवारियों उतर चुकी थी लेकिन पीडिता बस में ही बैठी रही। चालक भी जा चुका था। थोड़ी ही देर में बस की साफ-सफाई करने पहुंचे परिचालक सांवल सिंह की नजर पीडिता पर पड़ी। उसने उसे बहला-फुसलाकर रात बस में ही बिताने और सुबह गांव छोड़ने पर राजी कर लिया।
रात को मौका देख किया बलात्कार
बस में पनाह देने और सुबह गांव सकुशल छोड़ने की बात कहने वाले आरोपी की नीयत बदल गई और रात को मौका देख उसने बलात्कार को अंजाम दे दिया। डरी सहमी लड़की ने सुबह होते हुए आस-पास के लोगों को आपबीती बताई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे ढाढ़स बंधाते हुए उसके परिजनों को बीकानेर बुलाया।
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर शहर में गुरूवार की रात एक नाबालिग लड़की से यात्री बस में बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड की है। पुलिस को घटना की खबर शुक्रवार सुबह मिली जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए बलात्कार के आरोपी युवक सांवल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर,पीडिता का मेडिकल मुआयना करवाने के लिए अस्पताल भेजा गया है।
थानाधिकारी इन्द्र कुमार के अनुसार बलात्कार का आरोपी सांवल सिंह पुत्र हरीसिंह पोकरण तहसील के अजरासर गांव का रहने वाला है। सांवल ने जिस बस में लड़की से दुष्कर्म किया उसी पर बतौर खलासी(परिचालक) काम करता है। गुरूवार को घरवालों से रूठकर बस में सवार हुई नाबालिग पीडिता के साथ बस में ही बलात्कार की शिकायत मिली है। लड़की के मेडिकल मुआयने के बाद में मामले की पुष्टि हो सकेगी। लड़की के परिजनों की शिकायत पर बस जब्त कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बस में रात गुजारने पर किया राजी
जानकारी के अनुसार पीडिता जिले की बज्जु तहसील के एक गांव की रहने वाली है और उसके पिता वन विभाग में कार्ररत है। गुरूवार को पीडिता की परिवारजनों से किसी बात पर कहासूनी हो गई और वह रूठकर गांव से गुजरने वाली एक प्राइवेट बस में सवार हो गई। शाम को जब बस बीकानेर पहुंची तो सभी सवारियों उतर चुकी थी लेकिन पीडिता बस में ही बैठी रही। चालक भी जा चुका था। थोड़ी ही देर में बस की साफ-सफाई करने पहुंचे परिचालक सांवल सिंह की नजर पीडिता पर पड़ी। उसने उसे बहला-फुसलाकर रात बस में ही बिताने और सुबह गांव छोड़ने पर राजी कर लिया।
रात को मौका देख किया बलात्कार
बस में पनाह देने और सुबह गांव सकुशल छोड़ने की बात कहने वाले आरोपी की नीयत बदल गई और रात को मौका देख उसने बलात्कार को अंजाम दे दिया। डरी सहमी लड़की ने सुबह होते हुए आस-पास के लोगों को आपबीती बताई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे ढाढ़स बंधाते हुए उसके परिजनों को बीकानेर बुलाया।
यौन शोषण में फंसे MP के वित्त मंत्री, दिया इस्तीफा
भोपाल।। मध्य प्रदेश में आज अभूतपूर्व राजनीतिक घटनाक्रम के बीच एक कर्मचारी की कथित यौन प्रताड़ना संबंधी शिकायत के चलते वित्त मंत्री राघवजी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत स्वीकार भी कर लिया।
लगभग 80 साल राघवजी के बंगले पर लगभग तीन साल तक काम कर चुका तीस साल का एक व्यक्ति लगभग साढ़े दस बजे हबीबगंज थाने पहुंचा और उसने एक लिखित में आवेदन पेश किया। इसमें आरोप लगाया गया है कि राघवजी उसका यौन शोषण करते हैं। इस घटनाक्रम के बाद वरिष्ठ अधिकारी भी सक्रिय हुए और फिलहाल पुलिस ने आवेदन जांच में ले लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार संबंधित कर्मचारी का मेडिकल परीक्षण भी कराया जाएगा। पुलिस अधिकारी इस सिलसिले में और कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं। इस घटना के बाद राज्य सरकार का नेतृत्व और प्रदेश भाजपा संगठन सक्रिय हुआ और आनन-फानन मे वित्त मंत्री से तत्काल त्यागपत्र ले लिया गया।
राज्य मे इस साल के अंत में विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच सत्तारूढ़ भाजपा को यह घटनाक्रम किसी झटके से कम नहीं है। राघवजी पिछले नौ सालों से वित्त मंत्री पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं सोमवार से राज्य विधानसभा का पावस सत्र भी प्रारंभ हो रहा है और यह मौजूदा विधानसभा का अंतिम सत्र हो सकता है।
इस सत्र मे राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की विपक्ष की तैयारियो के बीच मानो इस्तीफे के जरिए कांग्रेस को एक और मुद्दा मिल गया है। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी रामेश्वर नीखरा और एक अन्य उपाध्यक्ष मानक अग्रवाल ने राघवजी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
उधर, राघवजी की पत्नी हीरा बेन ने कहा कि उनके पति के खिलाफ राजनीतिक साजिश के तहत झूठे आरोप लगाए गए हैं। हीरा बेन ने कहा कि उनके पति राघवजी की सेवा करने के लिए एक युवक आता था। उन्होंने कहा कि इस युवक ने राजनीति साजिश के तहत झूठे आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति मे झूठे आरोप लगते रहते हैं। जिस व्यक्ति का काम नहीं होता है वह जलन रखने लगता है। उन्होंने इस मामले में किसी पर शक नहीं जताया।
वहीं, राघवजी की पुत्री ज्योति शाह ने कहा कि उनके पिता का लंबा राजनीतिक जीवन बेदाग रहा है। आज तक उनके पिता पर कोई आरोप नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव पास आने के चलते उनके पिता के खिलाफ राजनीति षड्यंत्र के तहत झूठे आरोप लगाए गए हैं।
व्यापारियों ने रखा जैसलमेर बंद
पुलिस अधीक्षक की ट्रांसफर की चर्चा पर जैसलमेर में आक्रोश
व्यापारियों ने रखा जैसलमेर बंद
जैसलमेर कम समय में अपनी दबंगता के कारन अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगा कर जनता को रहत देने वाले पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी के स्थानान्तरण की चर्चा मात्र से जैसलमेर के लोगो में जन प्रतिनिधियों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश फेल गया कल ज्ञापन के बाद आज पुलिस अधीक्षक के समर्थन में जैसलमेर बंद रहा .व्यपरयों ने अपनी मर्जी से बंद रखा .सेकड़ों लोगो के जुलुस ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी को जैसलमेर से ट्रांसफर ना करने की मांग की ,जनता ने आरोप लगाया की पहली मर्तबा जैसलमेर में ऐसा दबंग पुलिस अधीक्षक आया जिसने जैसलमेर से अपराध और अपराधियों का नमो निशान ख़त्म किया जिससे जनता को बड़ी राहत मिली .जनता को राहत देने वाला अधिकारी नेताओ की आँख की किरकिरी बन गया जिसके चलते जन प्रतिनिधि उनके ट्रांसफर करने में जुट गए हें .जन हित में चार माह पहले जैसलमेर आये पुलिस अधिकारी का स्थानान्तरण ना करने का आग्रह किया गया ,जनता ने राज्य सरकार को चेताया की यदि उनका स्थानान्तरण किया तो नतीजे बुरे होंगे .पुलिस अधीक्षक के समर्थन में शुक्रवार को जैसलमेर पूर्ण तह बंद रहा .चाय की थडिया तक बंद रही .
व्यापारियों ने रखा जैसलमेर बंद
जैसलमेर कम समय में अपनी दबंगता के कारन अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगा कर जनता को रहत देने वाले पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी के स्थानान्तरण की चर्चा मात्र से जैसलमेर के लोगो में जन प्रतिनिधियों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश फेल गया कल ज्ञापन के बाद आज पुलिस अधीक्षक के समर्थन में जैसलमेर बंद रहा .व्यपरयों ने अपनी मर्जी से बंद रखा .सेकड़ों लोगो के जुलुस ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी को जैसलमेर से ट्रांसफर ना करने की मांग की ,जनता ने आरोप लगाया की पहली मर्तबा जैसलमेर में ऐसा दबंग पुलिस अधीक्षक आया जिसने जैसलमेर से अपराध और अपराधियों का नमो निशान ख़त्म किया जिससे जनता को बड़ी राहत मिली .जनता को राहत देने वाला अधिकारी नेताओ की आँख की किरकिरी बन गया जिसके चलते जन प्रतिनिधि उनके ट्रांसफर करने में जुट गए हें .जन हित में चार माह पहले जैसलमेर आये पुलिस अधिकारी का स्थानान्तरण ना करने का आग्रह किया गया ,जनता ने राज्य सरकार को चेताया की यदि उनका स्थानान्तरण किया तो नतीजे बुरे होंगे .पुलिस अधीक्षक के समर्थन में शुक्रवार को जैसलमेर पूर्ण तह बंद रहा .चाय की थडिया तक बंद रही .
दादा की करतूत,पोती से किया 4 साल रेप
दादा की करतूत,पोती से किया 4 साल रेप
जयपुर। अपनी पोती का भविष्य संवारने के नाम पर उसे गांव से अपने साथ लेकर आए 68 साल के रिटायर्ड फौजी दादा ने अपनी ही 16 साल की पोती को चार साल तक हवस का शिकार बनाया।
रिश्तों को तार-तार कर देने वाला यह मामला झोटवाड़ा थाना क्षेत्र का है। आरोपी दादा पिछले चार साल से पोती के साथ दुष्कर्म करता रहा। दादा के अत्याचारों से तंग आकर आखिरकार किशोरी ने अपनी दबी जुबान पुलिस के सामने खोली। पीडिता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार झोटवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित कुमावत कॉलोनी निवासी 16 वर्षीया किशोरी दो महीने पहले अपने दोस्त के साथ घर से भाग गई थी। दो दिन पहले ही किशोरी व उसके दोस्त को दौसा में ढूंढ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका दादा ही डरा-धमकाकर उसका देहशोष्ाण करता था। दादा के अत्याचारों से तंग आकर ही वह दोस्त के साथ घर से भाग गई थी।
पुलिस ने बताया कि पीडिता का आरोप है कि पिछले करीब चार साल से आरोपी दादा उसका देहशोष्ाण कर रहा है। 12 साल की अबोध उम्र से पीडिता शोष्ाण झेल रही थी। इस दौरान पीडिता के माता-पिता गांव में रहते थे। पढ़ाई लिखाई के लिए पीडिता को यहां पास रखा था।
गर्भपात भी करवाया
पीडिता ने आरोप लगाया है कि उसका दादा दुष्कर्म से पहले किसी गोली का सेवन करता था। आरोप है कि पीडिता की ओर से विरोध करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप करा देता था। पीडिता ने बताया कि वह एक बार गर्भवती भी हो गई, लेकिन उसने गर्भपात करवा लिया।
किशोरी के संबंध में दो महीने पहले गुमशुदगी दर्ज हुई थी। उसने 164 के बयान में बताया कि उसका दादा पिछले चार साल से उसके साथ देहशोष्ाण कर रहा था। इसलिए वह घर से भाग गई थी। आरोपी दादा को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेंगे।
- डॉ. रवि, डीसीपी पश्चिम
जयपुर। अपनी पोती का भविष्य संवारने के नाम पर उसे गांव से अपने साथ लेकर आए 68 साल के रिटायर्ड फौजी दादा ने अपनी ही 16 साल की पोती को चार साल तक हवस का शिकार बनाया।
रिश्तों को तार-तार कर देने वाला यह मामला झोटवाड़ा थाना क्षेत्र का है। आरोपी दादा पिछले चार साल से पोती के साथ दुष्कर्म करता रहा। दादा के अत्याचारों से तंग आकर आखिरकार किशोरी ने अपनी दबी जुबान पुलिस के सामने खोली। पीडिता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार झोटवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित कुमावत कॉलोनी निवासी 16 वर्षीया किशोरी दो महीने पहले अपने दोस्त के साथ घर से भाग गई थी। दो दिन पहले ही किशोरी व उसके दोस्त को दौसा में ढूंढ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका दादा ही डरा-धमकाकर उसका देहशोष्ाण करता था। दादा के अत्याचारों से तंग आकर ही वह दोस्त के साथ घर से भाग गई थी।
पुलिस ने बताया कि पीडिता का आरोप है कि पिछले करीब चार साल से आरोपी दादा उसका देहशोष्ाण कर रहा है। 12 साल की अबोध उम्र से पीडिता शोष्ाण झेल रही थी। इस दौरान पीडिता के माता-पिता गांव में रहते थे। पढ़ाई लिखाई के लिए पीडिता को यहां पास रखा था।
गर्भपात भी करवाया
पीडिता ने आरोप लगाया है कि उसका दादा दुष्कर्म से पहले किसी गोली का सेवन करता था। आरोप है कि पीडिता की ओर से विरोध करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप करा देता था। पीडिता ने बताया कि वह एक बार गर्भवती भी हो गई, लेकिन उसने गर्भपात करवा लिया।
किशोरी के संबंध में दो महीने पहले गुमशुदगी दर्ज हुई थी। उसने 164 के बयान में बताया कि उसका दादा पिछले चार साल से उसके साथ देहशोष्ाण कर रहा था। इसलिए वह घर से भाग गई थी। आरोपी दादा को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेंगे।
- डॉ. रवि, डीसीपी पश्चिम
थानेदार ने कॉलगर्ल भेजी,भाई ने दिया नजराना
थानेदार ने कॉलगर्ल भेजी,भाई ने दिया नजराना
जयपुर। रिश्वतखोर सीआई भाई की खातिर फरियादी को 50 हजार रूपए का नजराना देते विद्युत विभाग का एक जेईएन गिरफ्तार हुआ है। साढ़े पांच लाख रूपए की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार सीआई भाई को बचाने के लिए जेईएन ने फरियादी को यह रिश्वत सिंधी कैंप स्थित एक होटल में दी और तभी एसीबी ने उसे रंगे हाथ धर धबोचा।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अरविंद विद्युत विभाग में जेईएन पद पर कार्ररत है। अरविंद ने जेल में बंद अपने थानाधिकारी भाई बृजेश मीणा के खिलाफ कोर्ट में बयान से पलटने के लिए जगदीश को यह नजराना राशि दी थी। लेकिन ऎन वक्त पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए होटल से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
यह था मामला
अलवर सदर के तत्कालीन थानाधिकारी बृजेश मीणा(गिरफ्तार जेईएन का भाई) ने पिछले वष्ाü होटल में ठहरे असम के तीन व्यापारियों के पास खुद कॉलगर्ल भेजी और फिर होटल में दबिश देने का नाटक कर तीनों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया। बाद में एफआर के नाम पर तीनों से साढ़े पांच लाख रूपए हड़प लिए। शिकायत मिलने पर एसीबी ने मीणा को गिरफ्तार कर लिया जो अभी जेल में है। मामले में असम निवासी जगदीश शर्मा अहम गवाह है। जगदीश को पांच जुलाई को भी अदालत में बयान देना था।
जयपुर। रिश्वतखोर सीआई भाई की खातिर फरियादी को 50 हजार रूपए का नजराना देते विद्युत विभाग का एक जेईएन गिरफ्तार हुआ है। साढ़े पांच लाख रूपए की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार सीआई भाई को बचाने के लिए जेईएन ने फरियादी को यह रिश्वत सिंधी कैंप स्थित एक होटल में दी और तभी एसीबी ने उसे रंगे हाथ धर धबोचा।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अरविंद विद्युत विभाग में जेईएन पद पर कार्ररत है। अरविंद ने जेल में बंद अपने थानाधिकारी भाई बृजेश मीणा के खिलाफ कोर्ट में बयान से पलटने के लिए जगदीश को यह नजराना राशि दी थी। लेकिन ऎन वक्त पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए होटल से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
यह था मामला
अलवर सदर के तत्कालीन थानाधिकारी बृजेश मीणा(गिरफ्तार जेईएन का भाई) ने पिछले वष्ाü होटल में ठहरे असम के तीन व्यापारियों के पास खुद कॉलगर्ल भेजी और फिर होटल में दबिश देने का नाटक कर तीनों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया। बाद में एफआर के नाम पर तीनों से साढ़े पांच लाख रूपए हड़प लिए। शिकायत मिलने पर एसीबी ने मीणा को गिरफ्तार कर लिया जो अभी जेल में है। मामले में असम निवासी जगदीश शर्मा अहम गवाह है। जगदीश को पांच जुलाई को भी अदालत में बयान देना था।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)