सोमवार, 6 मई 2013

धोनी ने भावनाओं को पहुंचाई ठेस,केस दर्ज

धोनी ने भावनाओं को पहुंचाई ठेस,केस दर्ज

बेंगलूरू। बेंगलूरू की निचली अदालत में टीम इण्डिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के खिलाफ हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि धोनी ने हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया है।

सामाजिक कार्यकर्ता जयकुमार हीरेमथ की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर धोनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। छठे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चूरी खान ने धारा 295 और आईपीसी की धारा 34 के तहत केस दर्ज किया है।

हीरेमथ ने अपनी शिकायत में कहा था कि धोनी को एक बिजनेस मैगजीन के विज्ञापन में भगवान विष्णु के रूप में दिखाया गया है। विज्ञापन में धोनी के हाथ में जूता है। कोर्ट इस मामले पर 12 मई को शिकायतकर्ता के बयान दर्ज करेगा।

राजस्थान,यूपी में सर्वाधिक पुलिस अत्याचार

राजस्थान,यूपी में सर्वाधिक पुलिस अत्याचार

नई दिल्ली। भारत में पुलिस अत्याचार को लेकर संयुक्त राष्ट्र की ओर से पेश की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वष्ाü 2011 में पुलिस फायरिंग में हुई 109 मौत में से सबसे ज्यादा मौतें राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हुई थीं। यह रिपोर्ट न्यायेतर,एकपक्षीय एवं निष्पादन को लेकर संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिवेदक क्रिस्टोफ हेंस ने तैयार की है। भारत सरकार के निमंत्रण पर आए हेंस ने 19 मार्च से लेकर 30 मार्च तक विभिन्न भारतीय शहरों का दौरा किया।

राष्ट्रीय क्राइम रिकॉर्ड की रिपोर्ट का हवाला देते हुए हेंस ने कहा कि सबसे ज्यादा मौतें तब हुई जब पुलिस ने दंगा नियंत्रण,चरमपंथी गतिविधियां और आतंकवाद के विरूद्ध कार्रवाई की। इस रिपोर्ट को जेनेवा में जून 2013 में होने वाली संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार काउंसिल की बैठक में पेश किया जाएगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थिति जम्मू और कश्मीर में भी बेहतर नहीं है। प्रदर्शनों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों के असंगत इस्तेमाल से देश के विभिन्न कोनों में कई लोगों की मौतें हो गईं। वर्ष 2010 में जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्शनों पर काबू पाने के लिए प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में करीब 100 लोग मारे गए।

हेंस ने भारत सरकार से ऎसी हत्याओं का सच जानने के लिए आयोग का गठन करने के लिए सुझाव दिया ताकि लोगों में विश्वास पैदा किया जा सके। उन्होंने कहा कि आयोग को पूर्व में पुलिस की ओर से की गई कार्रवायों की जांच करे ताकि सच सामने आ सके।

उत्तर-पूर्व राज्यों और जम्मू-कश्मीर में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आर्मड फोर्सेस (स्पेशल पावर्स) एक्ट को हटाने के लिए उठाई जा रही मांग पर हेंस ने भारत सरकार से इसे पूरी तरह हटाने या फिर इसमें संशोधन करने की मांग की है ताकि इस एक्ट की आड़ में सुरक्षा बल कोई गलत कदम नहीं उठाए।

हेंस ने भारत में न्यायेतर हत्याओं को गंभीर मसला बताया है। इन हत्याओं में कमजोर लोग,खासकर महिलाओं पर सबसे ज्यादा खतरा रहता है। फर्जी मुठभेड़ों पर हेंस ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरएम) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि वर्ष 1993 से लेकर 2008 में 2 हजार 560 लोग मुठभेड़ में मारे गए थे। इनमे से एनएचआरएम ने 1 हजार 224 मामलों को फर्जी करार दिया था।

70 साल का शख्स...7 साल की मासूम से रेप

महाराष्ट्र प्रांत में बीड के बुडरूक गांव में सात वर्षीय एक मासूम के साथ 70 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बलात्कार किया।

पुलिस सब इंस्पेक्टर आरडी पंचाल ने बताया कि यह घटना कल उस समय हुयी जब धरूर तहसील में लड़की अपने घर के बाहर खेल रही थी। आरोपी दामोधर हिमताजी डोंगरे ने प्रलोभन देकर उसे नजदीक के एक खेत में ले गया और उसके साथ यौनाचार किया।

पुलिस ने बताया कि लड़की के चाचा ने आरोपी को खेत में अपराध करते हुए पकड़ लिया। पीड़ित की दादी के शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

20 से 30 हजार में लड़कियों का सौदा

20 से 30 हजार में लड़कियों का सौदा

बरेली। उत्तर प्रदेश की बरेली जिला पुलिस ने पश्चिम बंगाल से बहला फुसलाकर लाकर नाबालिग लड़कियों को 20 से 30 हजार रूपए में बेचने वाले मानव तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है।

सारे मामले का खुलासा तब हुआ जब मीरगंज के हल्दीखुर्द गांव की गलियों में रविवार शाम भागती जा रही एक 14 साल की लड़की को ग्रामीणों ने रोका। बाद में लड़की की आपबीती सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पूछताछ से पता चला कि कोलकाता के काचरापाडा के नीमतला की रहने वाली वाली इस लड़की तथा उसकी छोटी बहिन को मीरगंज क्षेत्र के ही चुरई दलपतपुर निवासी कल्लू ने बंधक बनाकर रखा था।

इस लड़की ने बताया कि गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली कक्षा आठ की इस छात्रा से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कल्लू के घार छापा मारकर चौथी कक्षा में पढ़ने वाली उसकी छोटी बहिन को भी मुक्त करा लिया।

सूत्रों के अनुसार पूछताछ से पता चला है कि 12 से 17 साल की इन सभी लड़कियों को अच्छे घरों में शादी का झांसा देकर मीरगंज क्षेत्र के शेखूपुरा गांव का निवासी जहांगीर कोलकाता से लेकर आया था। इन लड़कियों को बंद कमरों में रखने के बाद सौदा तय होने पर उनको बेचा गया था। करीब एक महीने पहले कोलकाता से अगवा कर लाई गई 10 लड़कियों में से एक के मीरगंज क्षेत्र से तस्करों के चंगुल से छूटने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मीरगंज और फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्रों से गिरोह के सरगना जहांगीर तथा तीन महिलाओं समेत आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह द्वारा बेची गई एक अन्य लड़की को भी मुक्त करा लिया।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मानव तस्करों द्वारा पश्चिम बंगाल से लाकर जिले के मीरगंज और फतेहगंज पचिमी क्षेत्रों में 20 से 30 हजार रूपए में बेची गई आठ अन्य लड़कियों की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है। इन लड़कियों की बरामदगी के लिए पुलिस एवं अपराध शाखा के अलावा मानव तस्करी निरोधक इकाई की टीमें लगाई गई हैं।

रॉ के लिए जासूसी करता था सरबजीत!

रॉ के लिए जासूसी करता था सरबजीत!
नई दिल्ली। दो दशकों से ज्यादा समय पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में गुजारने के बाद जेल में हुए आत्मघाती हमले में जान गंवा बैठा भारतीय कैदी सरबजीत सिंह क्या सच में भारतीय जासूस था। हाल ही सूत्रों के हवाले से यह खुलासा किया गया है कि रिसर्च एंड एनालिसेस विंग (रॉ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सरबजीत को पाकिस्तान में एक मिशन पर भेजा था।

इंटेलिजेंस के सूत्रों के मुताबिक, "सरबजीत पाकिस्तान में भेजा गया भारतीय जासूस था। वह रॉ की ओर से दिए गए टास्क किया करता था, पाकिस्तान से भागते वक्त वह पकड़ा गया।"

हालांकि पूर्व इंटेलिजेंस अधिकारी ने खुलासा किया कि सरबजीत को कोई नीतिगत मकसद से ऑपरेशन नहीं सौंपा गया था, बल्कि 90 के दशक में ऎसे कई मिशन एजेंसी ने पाकिस्तान में किए थे।

अधिकारी ने बताया, "इस दौरान रॉ ने कई ऑपरेशन किए जिनमें से कई तो पूरी तरह से विचारहीन थे। सरबजीत जैसे जासूसों और उनके परिवार वालों को बड़ी रकम अदा की गई थी। कई बार एजेंसी अधिकारी अपनी डींग हांकने के लिए भी इस तरह के ऑपरेशन करते हैं ताकि अगर कुछ मिल सके तो वे अपने कॉलर ऊंचे कर सकें।"

सूत्रों का कहना है कि एजेंसी ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि अगर दुश्मन की जमीन पर उनका कोई जासूस पकड़ा जाता है तो वे उसके परिवार को कितनी रकम अदा करेंगे। सूत्रों ने बताया, "यह कीमत हर केस और ऑपरेशन में अलग होती है। इसमें अभी कोई समानता नहीं आई है।"

चिरंजीवी के बेटे तेजा ने की मारपीट!

चिरंजीवी के बेटे तेजा ने की मारपीट!

हैदराबाद। यूनियन मिनिस्टर चिरंजीवी के बेटे राम चरण तेजा उस समय विवाद में फंस गए जब उनके बॉडीगार्डस ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ मारपीट की। सूत्रों के अनुसार इंजीनियर के एक्टर की गाड़ी "अस्टॉन मारटीन" के आगे आने की बात पर तेजा के बॉडीगार्डस ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।

मामला रविवार दोपहर का है। राम चरण अपनी एस्टॉन मारटीन वीएट वेनटेज से तेज कृष्णा जंक्शन से नागार्जुन सर्किल जा रहे थे। पुलिस के अनुसार एक मॉल के पास एक्टर की गाड़ी का एक मारूति आल्टो रास्ता रोक दिया जिसमें दो साफ्टवियर इंजीनियर बैठे हुए थे।

राम चरण ने कई बार हॉर्नर बजाए लेकिन ऑल्टो ने उसे जाने का रास्ता नहीं दिया। ज्योंही एक्टर को गाड़ी निकालने के लिए रास्ता मिला उन्होंने अपनी गाड़ी निकाली और मॉल के अपोजिट साइड ऑल्टो के आगे रोक दी। हालांकि दोनों गाडिया रोड़ से बायीं साइड में खड़ी होने से बिजी रोड़ पर इतना फर्क नहीं पड़ा।

सुना थी हॉर्नर की आवाज

जबकि सॉफ्ट इंजीनियर फनीस ने पुलिस को बताया कि हमने पीछे से लक्जरी गाड़ी के हॉर्नर की आवाज सुनी थी लेकिन ट्राफीक अधिक होने के कारण हम रास्ता नहीं दे सके। एक मिनट बाद अन्य वाहनों ने हमारा पीछा किया और हमारा रास्ता रोक दिया।

जान बुझकर नहीं किया
साथ ही कहा,जब स्पोर्टस कार के ड्राइवर ने विंडो के ग्लास को नीचे सरकाया तब उन्हें राम चरण तेजा के होने का एहसास हुआ। तेजा को लग रहा था कि हमने जान बुझकर उसका रास्ता रोका लेकिन यह हमने जान बुझकर नहीं किया। तेजा अपने बॉडीगार्डस को फोन लगाया और कुछ मिनट में वहां वे लोग पहुंच गए और मेरे साथ मारपीट की।

रेप के बाद छात्रा को तेजाब से जलाया

रेप के बाद छात्रा को तेजाब से जलाया

मोतिहारी। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव स्थित नहर के किनारे से सोमवार को पुलिस ने बलात्कार की शिकार और तेजाब से जलाई गई एक युवती को अर्द्धबेहोशी की हालत में बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की सूचना के आधार पर पुलिस ने मठिया चौक स्थित एक नहर के किनारे अर्द्धबेहोशी की स्थिति में 14 वर्षीय एक छात्रा को बरामद किया है। पुलिस के अनुसार युवती को अपराधियों ने तेजाब से बुरी तरह जलाने के बाद यहां लाकर उसे फेंक दिया है। युवती के चेहरे पर भी धारदार हथियार से हमले के निशान है।

सूत्रों ने बताया कि युवती जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मिश्राटोला की रहने वाली है। पीडित युवती ने पुलिस को जानकारी दी है कि गांव के ही तीन युवकों ने उसका अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म किया और हत्या करने की नीयत से तेजाब से जला दिया है।

युवती को तत्काल चकिया अस्पताल में इलाज के बाद मुजफ्फर के श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है। इस सिलसिले में संबंधित थाने में एक मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।

रोड वेज़ की बस ने बालक को कूचला

रोड वेज़ की बस ने बालक को कूचला

बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सोमवार दोपहर को चौहटन रोड पर रोड वेज़ की बस ने एक बालक को कुचल दिया बुरी तरह घायल हुए बालक को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल ले जाया गया मगर उसने बीच रस्ते दम तोड़ दिया .पुलिस सूत्रों के अनुसार चौहटन रोड पर पैदल चल रहा हाथी तला गाँव निवासी बालक चौहटन से आ रही बस की चपेट में आ गया .जिससे बालक बुरी तरह घायल हो गया .घटना के समय बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए ,लोगो ने बस चालक को रोक दिया तथा पुलिस को सूचना दी जिस पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच घायल बालक को अस्पताल भेजा उपचार के लिए जन्हा बीच रस्ते उसने दम तोड़ दिया .--

मिठडा हत्याकांड ...दो आरोपी गिरफ्तार

मिठडा हत्याकांड ...दो आरोपी गिरफ्तार


बाड़मेर शनिवार तड़के बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मिठडा गाँव में गिरधर सिंह की हत्या का पर्दाफास आज बाड़मेर पुलिस ने कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की गिरधर सिंह की हत्या के आरोप में कंवरराम और किरताराम निवासी बलदेव नगर को गिरफ्तार कर लिया .उन्होंने बताया की हत्या के आरोपियों की गिरफ़्तारी सुनिश्चिंत करने के लिए पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की थी .जिन्होंने शक की बिनाह पर आज कंवरराम जाट और किरत राम जाट निवासी बलदेव नगर बाड़मेर शहर को गिरफ्तार कर लिया हें ,इन काण्ड में शामिल दो आरोपियों की तलाश की जा रही हें उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा

रिश्वत लेते धरा बिजली कंपनी का अभियंता

रिश्वत लेते धरा बिजली कंपनी का अभियंता

उदयपुर/राजसमंद। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड(एवीवीएनएल)का एक अधिशाषी अभियंता सोमवार को उपभोक्ता से 7 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की उदयपुर और राजसमंद टीमों की यह संयुक्त कार्रवाई एवीवीएनएल के दफ्तर में सोमवार सुबह की गई।


एसीबी सूत्रों के अनुसार राजसमंद में कार्यरत अधिशाषी अभियंता शैतान सिंह राव ने शहर की मंगलम मार्बल टाइल्स लिमिटेड कंपनी से विद्युत कनेक्शन की क्षमता बढ़ाने के एवज में यह रिश्वत मांगी थी। कंपनी के पास पूर्व में 220 केवी क्षमता का कनेक्शन था और वह इसे बढ़ाकर 280 केवी करवाना चाहती थी। इसके लिए राव ने 7 हजार रूपए की रिश्वत मांगी।


कंपनी की ओर से इसकी शिकायत उदयपुर के एडिशनल एसपी(एसीबी) प्रसन्न कुमार से की। इसके बाद शिकायत का सत्यापन करवाया गया और सोमवार को उदयपुर और राजसमंद की एसीबी टीमें एवीवीएनएल के दफ्तर पहुंची।


यहां कार्रवाई के दौरान राव से 5 हजार रूपए और उसके सहायक देवाराम मेघवाल से 2 हजार रूपए की रिश्वत राशी बरामद की। राव ने रिश्वत की राशी(7 हजार) में से 2 हजार रूपए अपने सहायक को दिए थे। रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद दोनों को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया।

किराए के कमरे में किशोरी से दुष्कर्म

किराए के कमरे में किशोरी से दुष्कर्म
जयपुर/बस्सी। बस्सी थाना पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना इंचार्ज मो. अनवर ने बताया कि रविवार शाम को पीडिता के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी बेटी दो दिन से घर से लापता थी। तलाश करने पर वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास मिली।


किशोरी ने परिजनों को बताया कि झोपडिया गांव निवासी सुनील कुमार (19) उसे बहला-फुसलाकर अपने कमरे पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर यहां छोड़कर भाग गया। इसके बाद परिजनों ने बस्सी थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने बताया कि युवक बस्सी में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करता है। पुलिस ने आरोपी युवक को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेमिकाएं सावधान! प्रेमजाल में फांस प्रेमी बना रहे हैं 'ब्‍लू फिल्‍म'!

आगरा में पुलिस ऐसे मामलों की जांच कर रही है जिसमें प्रेमी ने प्रेमिका की सेक्‍स क्‍लीपिंग बनाकर बाजार में बेच दिए। पहले लड़की को प्रेम के आगोश में फुसलाया और बाद में उसकी सेक्‍स क्‍लीपिंग बना ली। केवल अप्रैल महीने में ऐसे चार मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से दो की जांच पुलिस कर रही है।

सेक्‍स क्‍लीपिंग बनाने के बाद ऐसे प्रेमियों ने इसे पोर्न मार्केट में बेच डाला। इन सभी मामलों में झूठा प्‍यार और सेक्‍स रुपए के लिए किया जा रहा था। मामला खुलने पर एक युवती को अपनी जान देनी पड़ी तो दूसरे ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या की नाकाम कोशिश की।21 अप्रैल को फाउंड्री नगर के केके नगर में युवक देवेंद्र ने गोली की गोली मारकर हत्‍या कर दी। अब दिन बाद पुलिस ने एक सीडी बरामद की। इसमें महिला का अश्‍लील वीडियो था। देवेंद्र ने जब राज खोला तो इश्‍क के पीछे का काला सच सामने आया। देवेंद्र ने स्‍मार्ट फोन से महिला का सेक्‍स वीडियो बना लिया था। इसे उसने बाजार में बेच भी दिया। इसकी जानकारी जब महिला को हुई तो विवाद हुआ और इसका अंत गोली से हुआ।


पिछले महीने कमला नगर की हाईस्‍कूल छात्रा को तीन युवक फुसलाकर जम्‍मू ले गए। 12 दिन बाद 17 अप्रैल को आगरा के वाटर वर्क्‍स चौराहे पर छोड़ दिया। अब लड़की ने आरोप लगाया है कि जम्‍मू के होटल में लड़कों ने उसका अश्‍लील वीडियो बनाया है। वीडियो मार्केट में है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। तीनों युवक जेल में है।गोकुलपुरा में युवक कन्‍हैया को पड़ोस की युवती से प्‍यार हुआ। दो अप्रैल को आगरा के ही एक होटल में कन्‍हैया ने स्‍मार्टफोन से उसका सेक्‍स क्‍लीपिंग बना दी। बाद में उसने एमएमएस के जरिए दोस्‍तों को बांट दिया। कुछ दिन वीडियो को बाद उसने ब्‍लू सीडी के कारोबारियों को बेच दिया। युवती को जब पता चला तो उसने फांसी लगाकर खुदकुशी का असफल प्रयास किया। ऐसे ही मामला एत्‍माउद्दौला के टेड़ी बगिया में एक हेड कांस्‍टेबल के बेटे की शॉप पर हुआ। यहां आने वाली एक लड़की से युवक ने अपने के जरिए प्‍यार के जाल में फंसाया। बाद में अश्‍लील क्‍लीपिंग बना डाली।एसपी सिटी पवन कुमार का कहना है कि ऐसे दो मामले की जांच की जा रही है। उन्‍होंने यह भी कहा कि मामला गोपनीय है, इसलिए ज्‍यादा कुछ बताया नहीं जा सकता है। दरअसल, यहां फर्जी प्रेम और इसके बाद के अंजाम का इस्‍तेमाल पोर्न मूवी बनाने में किया जा रहा है। सीडी के कारोबारी सॉफ्टवेयर पर वीडियो क्‍वालिटी ठीक कर इसे बेच रहे हैं।

बारह जुलाई को बाड़मेर और शिव में पहुंचेगी सुराज यात्रा

जोधपुर संभाग में सुराज यात्रा ..ग्यारह जुलाई को तनोट माता के दर्शन से शुरू होगी


बारह जुलाई को बाड़मेर और शिव में पहुंचेगी सुराज यात्रा

बाड़मेर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री की सुराज यात्रा जोधपुर संभाग में ग्यारह जुलाई को तनोट माता के दर्शन के साथ शुरु होगी . जोधपुर संभाग में यात्रा की जिम्मेदारी निभा रहे यात्रा प्रभारी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत व बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल
ने जोधपुर संभाग में यात्रा की निर्धारित सभाओं व समय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संभाग में यात्रा दो चरणों में आयोजित होगी। पहले चरण में यात्रा 1015 किलोमीटर का सफर तय करेगी, जिनमें 17 सभाएं, 17 विधानसभा क्षेत्र व 4 जिले सम्मिलित है।
यात्रा 11 जुलाई से प्रदेशाध्यक्ष के तनोट माता दर्शन के बाद जैसलमेर होते हुए रवाना होगी, जो 11 को रामदेवरा व जैसलमेर, 12 को शिव व बाड़मेर, 13 को चौहटन, 14 को बायतु से होते हुए बालोतरा पहुंचेगी। रात्रि विश्राम नाकोड़ा तीर्थ पर होगा। इसके बाद यात्रा सिवाना, जालोर, आहोर होते 18 जुलाई को पिंडवाड़ा में समाप्त होगी। दूसरा दौर 24 जुलाई को सुमेरपुर, पाली से शुरू होकर 30 जुलाई को जोधपुर में खत्म होगा। इस दौरान कुल 33 विधानसभा क्षेत्र में यात्रा भ्रमण करेंगी।

बायतु विधायक सिवाना, समदड़ी व मोकलसर में कार्यकर्ताओं से हुए रूबरू


'
कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनावी तैयारियों में जुट जाएं' 


बायतु विधायक सिवाना, समदड़ी व मोकलसर में कार्यकर्ताओं से हुए रूबरू 


सिवाना



कार्यकर्ता एकजुट होकर अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं। ये उद्बोधन बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने रविवार को स्थानीय डाक बंगले में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीब व पिछड़ों के हित के लिए असंख्य योजनाएं शुरू की है। इसके तहत चिकित्सा सेवा में निशुल्क दवाई योजना व पशुओं के लिए निशुल्क दवाई योजना वरदान साबित हो रही है। पेयजल, शिक्षा व बिजली, सड़कें सहित विभिन्न क्षेत्रों में सरकार ने नई सोच के साथ योजनाएं लागू की है। उन्होंने अपने आप क कांगे्रस का सच्चा सिपाही बताते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के आदेशानुसार का सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की तथा कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोटाराम मेघवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी मोहन सारस्वत, अल्पसंख्यक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दीन मोहम्मद मवड़ी, यूथ कांगे्रस अध्यक्ष जितेंद्रसिंह नौसर, सुरेश मेघवाल, असलम खां पठान, मोहनलाल पांचाल, यूथ अध्यक्ष रामनिवास आचार्य ने विचार व्यक्त किए। कस्बे के माली समाज न्याति भवन में सिवाना, महिलावास सहित आधा दर्जन गांवों के उपस्थित माली समाज के लच्छीराम माली, मोहनलाल माली, बाबूलाल महिलावास, फरसराम माली सहित समाज बंधुओं ने कर्नल का भव्य स्वागत किया। कर्नल ने आगामी लोकसभा चुनाव में सहयोग की अपील की। महिलावास गांव में राजीव गांधी सेवा केंद्र प्रांगण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्नल का स्वागत किया। वहीं काठाड़ी में कर्नल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सहयोग की अपील करते हुए चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।

बैठक में हुआ स्वागत
समदड़ी. स्थानीय नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन रविवार को भंवरलाल मेघवाल की अध्यक्षता में हुआ। बैठक के दौरान बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी का स्थानीय कांगे्रस कार्यकर्ताओं की ओर से फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। कर्नल चौधरी ने कहा कि कांगे्रस की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार प्रत्येक घर में पहुंचे, ऐसी कार्रवाई हर कार्यकर्ता करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो कार्य अधूरे हैं, उन्हें पूरा करने का प्रयास सरकार की ओर से किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व विधायक धाराराम फुलवारिया, रामेश्वरसिंह राजपुरोहित, अंबाशंकर सोनी, किरणराज बोहरा, घेवरचंद प्रजापत सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
कर्नल ग्रामीणों से हुए रूबरू
मोकलसर. बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी रविवार को मोकलसर क्षेत्र के दौरे पर रहे। कर्नल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर २.३० बजे महिलावास स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन में ग्रामीणों से रूबरू हुए। विधायक ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को सुनकर शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। महिलावास सरपंच भीखीदेवी माली तथा पूर्व शिक्षा अधिकारी हुकमाराम सोलंकी की ओर से कर्नल का साफा तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर सिवाना ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष मोटाराम मेघवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष छगनलाल संत, दिनेश कच्छवाह, ग्रामसेवा सहकारी समिति उपाध्यक्ष जवाराराम माली, चंपालाल लुदराड़ा, श्ंाकरलाल मेघवाल, सुरताराम मेघवाल, वार्ड पंच रतन माली, लक्ष्मण मेघवाल, गोकाराम देवासी सहित ग्रामीण मौजदू थे। वहीं शाम को कर्नल ने काठाड़ी गांव का दौरा किया, जहां पर ग्रामीणों ने स्वागत किया।

महंगाई की प्रतीक कांग्रेस से जनता ऊब चुकी है'


महंगाई की प्रतीक कांग्रेस से जनता ऊब चुकी है' 

भाजपा शहर व ग्रामीण मंडल की संयुक्त बैठक आयोजित 




बालोतराकांग्रेस के चार साल के प्रदेश सरकार की ओर से किए गए घोटालों से आमजन दुखी है। जनता महंगाई की प्रतीक बनीं कांग्रेस से ऊब चुकी है। अब भाजपा को शासन लाकर देश में सुशासन लाना है।' ये उद्बोधन रविवार को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने भाजपा शहर व ग्रामीण मंडल की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। बैठक को संबोधित करते हुए बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने कहा कि सुराज संकल्प यात्रा को मिल रहे समर्थन से राजस्थान में कांग्रेस का शासन जाना तय है, यह जनता मानस बना चुकी है। विराटनगर विधायक फूलचंद, पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, जिलाध्यक्ष मेजर पर्बतसिंह, नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा, नगर अध्यक्ष रमेश गुप्ता आदि ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक में सुराज संकल्प यात्रा को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में नखतसिंह कालेवा, पुखराज भिंडाकुआ, गणपतसिंह भाटी, दौलाराम कुआ, मुल्तानसिंह, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हमीरसिंह भायल, भाखरराम बिश्नोई, पुष्पराज चौपड़ा, अमराराम सुंदेशा, बाबूलाल ओस्तवाल, महेंद्रसिंह गोलिया, शांतिलाल सुथार, जेठूसिंह चांदावत, रामनारायण चौधरी, ईश्वरसिंह, गोविंद मेघवाल, कैलाश चौधरी, गणपत बांठिया, तगाराम मूंढ़, हीराराम सारण, अखाराम, मोतीलाल सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।