सोमवार, 6 मई 2013

चिरंजीवी के बेटे तेजा ने की मारपीट!

चिरंजीवी के बेटे तेजा ने की मारपीट!

हैदराबाद। यूनियन मिनिस्टर चिरंजीवी के बेटे राम चरण तेजा उस समय विवाद में फंस गए जब उनके बॉडीगार्डस ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ मारपीट की। सूत्रों के अनुसार इंजीनियर के एक्टर की गाड़ी "अस्टॉन मारटीन" के आगे आने की बात पर तेजा के बॉडीगार्डस ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।

मामला रविवार दोपहर का है। राम चरण अपनी एस्टॉन मारटीन वीएट वेनटेज से तेज कृष्णा जंक्शन से नागार्जुन सर्किल जा रहे थे। पुलिस के अनुसार एक मॉल के पास एक्टर की गाड़ी का एक मारूति आल्टो रास्ता रोक दिया जिसमें दो साफ्टवियर इंजीनियर बैठे हुए थे।

राम चरण ने कई बार हॉर्नर बजाए लेकिन ऑल्टो ने उसे जाने का रास्ता नहीं दिया। ज्योंही एक्टर को गाड़ी निकालने के लिए रास्ता मिला उन्होंने अपनी गाड़ी निकाली और मॉल के अपोजिट साइड ऑल्टो के आगे रोक दी। हालांकि दोनों गाडिया रोड़ से बायीं साइड में खड़ी होने से बिजी रोड़ पर इतना फर्क नहीं पड़ा।

सुना थी हॉर्नर की आवाज

जबकि सॉफ्ट इंजीनियर फनीस ने पुलिस को बताया कि हमने पीछे से लक्जरी गाड़ी के हॉर्नर की आवाज सुनी थी लेकिन ट्राफीक अधिक होने के कारण हम रास्ता नहीं दे सके। एक मिनट बाद अन्य वाहनों ने हमारा पीछा किया और हमारा रास्ता रोक दिया।

जान बुझकर नहीं किया
साथ ही कहा,जब स्पोर्टस कार के ड्राइवर ने विंडो के ग्लास को नीचे सरकाया तब उन्हें राम चरण तेजा के होने का एहसास हुआ। तेजा को लग रहा था कि हमने जान बुझकर उसका रास्ता रोका लेकिन यह हमने जान बुझकर नहीं किया। तेजा अपने बॉडीगार्डस को फोन लगाया और कुछ मिनट में वहां वे लोग पहुंच गए और मेरे साथ मारपीट की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें