रिश्वत लेते धरा बिजली कंपनी का अभियंता
उदयपुर/राजसमंद। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड(एवीवीएनएल)का एक अधिशाषी अभियंता सोमवार को उपभोक्ता से 7 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की उदयपुर और राजसमंद टीमों की यह संयुक्त कार्रवाई एवीवीएनएल के दफ्तर में सोमवार सुबह की गई।
एसीबी सूत्रों के अनुसार राजसमंद में कार्यरत अधिशाषी अभियंता शैतान सिंह राव ने शहर की मंगलम मार्बल टाइल्स लिमिटेड कंपनी से विद्युत कनेक्शन की क्षमता बढ़ाने के एवज में यह रिश्वत मांगी थी। कंपनी के पास पूर्व में 220 केवी क्षमता का कनेक्शन था और वह इसे बढ़ाकर 280 केवी करवाना चाहती थी। इसके लिए राव ने 7 हजार रूपए की रिश्वत मांगी।
कंपनी की ओर से इसकी शिकायत उदयपुर के एडिशनल एसपी(एसीबी) प्रसन्न कुमार से की। इसके बाद शिकायत का सत्यापन करवाया गया और सोमवार को उदयपुर और राजसमंद की एसीबी टीमें एवीवीएनएल के दफ्तर पहुंची।
यहां कार्रवाई के दौरान राव से 5 हजार रूपए और उसके सहायक देवाराम मेघवाल से 2 हजार रूपए की रिश्वत राशी बरामद की। राव ने रिश्वत की राशी(7 हजार) में से 2 हजार रूपए अपने सहायक को दिए थे। रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद दोनों को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें