सोमवार, 6 मई 2013
आरएसएस समन्वय बैठक समाप्त, चिंतन बैठक आज
आरएसएस समन्वय बैठक समाप्त, चिंतन बैठक आज
आरएसएस से जुड़ें संगठनों के राज्य के प्रतिनिधियों को दिया मार्गदर्शन, चिंतन बैठक में केवल संघ के प्रचारक-अधिकारी ही होंगे शामिल
बालोतरा
नाकोड़ा तीर्थ पर शनिवार से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से घटक संगठनों के साथ शुरू हुई प्रदेश स्तरीय समन्वय समिति की बैठक रविवार को सुबह एक सत्र के बाद दोपहर करीब 12 बजे संपन्न हुई। इस बैठक में संघ से जुड़े करीब 65 संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। समन्वय बैठक पूर्ण होने के बाद घटक संगठनों के पदाधिकारी रवाना हुए। सोमवार को संघ पदाधिकारियों की चिंतन बैठक का आयोजन होगा। जानकारी के अनुसार इस दो दिवसीय बैठक में भाजपा सहित घटक संगठनों के पदाधिकारियों ने चिंतन-मंथन किया। बैठक समाप्ति के बाद पदाधिकारियों ने बताया कि इस बैठक से वे पूरी तरह रीचार्ज हो गए हैं और अब पूरी उर्जा के साथ कार्य करेंगे। संघ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सोमवार को आयोजित होने वाली चिंतन बैठक में सिर्फ आरएसएस के प्रचारक व पदाधिकारी ही भाग लेंगे। वे दो दिवसीय बैठक में हुई चर्चा व अन्य मुद्दों पर चिंतन करेंगे।
गौ औषधि वैन का उद्घाटन
नाकोड़ा तीर्थ पर रविवार को गौ औषधि वैन का उद्घाटन किया गया। यह वेन गांव-कस्बों में जाकर गौ औषधि का प्रचार-प्रसार करेंगी और इसके गुणों के बारे में जागरूकता फैलाएंगी।
रविवार, 5 मई 2013
नगर निकाय:40 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू
नगर निकाय:40 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू
जयपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश की नगर निगमों,परिषदों एवं पालिकाओं में रिक्त व नवसृजित 40 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की स्वीकृति मिलने के बाद स्वायत शासन विभाग ने 184 नगर निकायों में सफाई कर्मियों के 30 हजार पदों एवं इसके अलावा 10 हजार अन्य पदों के लिए यह प्रक्रिया शुरू की है।
नगरीय निकायों में लम्बे समय से कर्मचारियों एवं अधिकारियों की आवश्यकता को देखते हुए इस भर्ती का लाभ अ मजन को मिल सकेगा। सरकार का दावा है कि आजादी के बाद पहली बार सरकार ने नगरीय निकायों को आर्थिक एवं मानव संसाधन की दृष्टि से सुदृढ़ करने का ऎसा कदम उठाया है।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार 184 नगरीय निकायों में सफाई कर्मियों के 30 हजार पदों पर भर्ती प्रçRया दो चरणों में प्रारम्भ होगी। पहले चरण में 20 हजार व दूसरे चरण में 10 हजार पदों पर भर्ती का कार्यक्रम विभाग ने जारी किया है। 10 मई तक पूर्व में प्राप्त आवेदनों का परीक्षण किया जाएगा एवं 27 जून 2013 तक साक्षात्कार,प्रेक्टिकल टेस्ट आयोजित कर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
1 से 10 जुलाई के बीच नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। इस भर्ती में परम्परागत रूप से सफाई कार्य करने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। अन्य 10 हजार नवीन पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। इनमें अभियांत्रिकी,राजस्व,लेखा,अग्निशमन,स्वास्थ्य,विधि,नगर नियोजन,सांख्यिकी,पुलिस,पर्यावरण,उद्यान,प्रवर्तन आदि सेवाओं के पद सम्मिलित किए गए हैं।
जयपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश की नगर निगमों,परिषदों एवं पालिकाओं में रिक्त व नवसृजित 40 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की स्वीकृति मिलने के बाद स्वायत शासन विभाग ने 184 नगर निकायों में सफाई कर्मियों के 30 हजार पदों एवं इसके अलावा 10 हजार अन्य पदों के लिए यह प्रक्रिया शुरू की है।
नगरीय निकायों में लम्बे समय से कर्मचारियों एवं अधिकारियों की आवश्यकता को देखते हुए इस भर्ती का लाभ अ मजन को मिल सकेगा। सरकार का दावा है कि आजादी के बाद पहली बार सरकार ने नगरीय निकायों को आर्थिक एवं मानव संसाधन की दृष्टि से सुदृढ़ करने का ऎसा कदम उठाया है।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार 184 नगरीय निकायों में सफाई कर्मियों के 30 हजार पदों पर भर्ती प्रçRया दो चरणों में प्रारम्भ होगी। पहले चरण में 20 हजार व दूसरे चरण में 10 हजार पदों पर भर्ती का कार्यक्रम विभाग ने जारी किया है। 10 मई तक पूर्व में प्राप्त आवेदनों का परीक्षण किया जाएगा एवं 27 जून 2013 तक साक्षात्कार,प्रेक्टिकल टेस्ट आयोजित कर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
1 से 10 जुलाई के बीच नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। इस भर्ती में परम्परागत रूप से सफाई कार्य करने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। अन्य 10 हजार नवीन पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। इनमें अभियांत्रिकी,राजस्व,लेखा,अग्निशमन,स्वास्थ्य,विधि,नगर नियोजन,सांख्यिकी,पुलिस,पर्यावरण,उद्यान,प्रवर्तन आदि सेवाओं के पद सम्मिलित किए गए हैं।
ट्रक ने ऑटो कुचला, छह मरे
ट्रक ने ऑटो कुचला, छह मरे
सीकर। सीकर-धोद रोड पर रविवार को जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर एक ट्रक और ऑटो की भिंडत में छह लोगों की मौत हो गई।
खातीनाड़ा के समीप हुए हादसे में टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक ऑटो के ऊपर चढ़ गया। काफी दूर तक घिसटने केकारण चकनाचूर हुए ऑटो में सवार चालक महेश और एक सवारी कासली निवासी प्रहलादसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। छह अन्य घायल हो गए।
इनमें से एक महिला बलाईयों की ढाणी निवासी छोटी देवी ने सीकर के कल्याण अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पांच घायलों को जयपुर रैफर किया गया,जिनमें से तीन की जयपुर में मृत्यु हो गई। इन तीनों की शिनाख्त देर शाम तक नहीं हो पाई।
पुलिस के अनुसार चालक महेश दोपहर में करीब डेढ़ बजे कासली से अॅाटो लेकर सीकर आ रहा था। ऑटो में आठ सवारियां सवार थी। भिड़ंत के बाद ऑटो पूरी तरह कबाड़ में बदल गया और सवारियां उसी में फंसी रह गई।
रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने ऑटों के सरिए तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। बाद में सभी घायलों को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया।
सीकर। सीकर-धोद रोड पर रविवार को जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर एक ट्रक और ऑटो की भिंडत में छह लोगों की मौत हो गई।
खातीनाड़ा के समीप हुए हादसे में टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक ऑटो के ऊपर चढ़ गया। काफी दूर तक घिसटने केकारण चकनाचूर हुए ऑटो में सवार चालक महेश और एक सवारी कासली निवासी प्रहलादसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। छह अन्य घायल हो गए।
इनमें से एक महिला बलाईयों की ढाणी निवासी छोटी देवी ने सीकर के कल्याण अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पांच घायलों को जयपुर रैफर किया गया,जिनमें से तीन की जयपुर में मृत्यु हो गई। इन तीनों की शिनाख्त देर शाम तक नहीं हो पाई।
पुलिस के अनुसार चालक महेश दोपहर में करीब डेढ़ बजे कासली से अॅाटो लेकर सीकर आ रहा था। ऑटो में आठ सवारियां सवार थी। भिड़ंत के बाद ऑटो पूरी तरह कबाड़ में बदल गया और सवारियां उसी में फंसी रह गई।
रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने ऑटों के सरिए तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। बाद में सभी घायलों को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया।
पाक चुनाव: सौतनें, बहनें, बेटियां, भाभियाँ मैदान में
पाकिस्तान में संसद और विधान सभाओं के लिए चुनाव हो रहे हैं. भारत की तरह ही वहां भी बड़े नेताओं ने अपने परिवार की महिला सदस्यों को मैदान में उतारा है.
जहां पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की प्रमुख बेनजीर भुट्टो के दो करीबी महिला रिश्तेदार एक दूसरे के सामने हैं, वहीं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ का सामना अपनी पत्नी कुलसुम नवाज़ के चचेरे भाई की पत्नी से है.
पाकिस्तान
राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी की बहन फ़रयाल तालपोर और डॉक्टर अज़रा फ़जल पीपुल्स पार्टी की ओर से उम्मीदवार हैं.
इसी तरह चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दिए गए सांसद नज़ीर जट की बेटियां आयशा नज़ीर और आफ़या नज़ीर पंजाब प्रांत के ज़िले वहाड़ी से उम्मीदवार हैं.
नज़ीर जट की दोनों पत्नियों भी चुनाव में भाग ले रही हैं. दोनों सौतनें एक दूसरे के खिलाफ़ नहीं बल्कि राष्ट्रीय और प्रांतीय सीटो के लिए उम्मीदवार हैं.
सोप ऑपेरा सा नज़ारा
पीपुल्स पार्टी की पूर्व प्रमुख बेनज़ीर भुट्टो की नंद फ़रयाल तालपोर का मुकाबला बेनज़ीर भुट्टो की भाभी गनवी भुट्टो से है.
नज़ीर जट की एक पत्नी और एक बेटी का मुकाबला पीपुल्स पार्टी और मुस्लिम लीग नवाज़ के उम्मीदवारों से है.
मुस्लिम लीग नवाज़ की तहमीना दौलताना का मुकाबला नज़ीर जट की पत्नी आबिदा दीबा और पीपुल्स पार्टी की नताशा दौलताना का मुकाबला आफ़या नज़ीर से है.
मुस्लिम लीग नवाज़ के प्रमुख नवाज़ शरीफ़ का मुकाबला भी दो महिला उम्मीदवारों से है. इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ़ की यास्मीन राशिद और कुलसुम नवाज़ की रिश्ते की बहन सायरा जुबैर नवाज़ शरीफ़ के खिलाफ़ मैदान में हैं.
सायरा जुबैर के पति जुबैर उर्फ झारा प्रसिद्ध पहलवान थे. वो विधवा हैं और जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ की पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग से उम्मीदवार हैं.
नवाज़ शरीफ़ के भतीजे हम्ज़ा शहबाज़ की विधानसभा सीट पर आयशा अहद उनके सामने हैं.
नवाज़ शरीफ़ की बेटी मरियम अपने पिता के चुनावी अभियान में ज़ोर शोर से जुटी हैं और चुनावी पोस्टरों पर भी मरियम की तस्वीरें देखी जा रही
जो इस बार मैदान से गायब हैं
राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी की बहन फ़रयाल तालपोर और डॉक्टर अज़रा फ़जल पीपुल्स पार्टी की ओर से उम्मीदवार हैं.
पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर उन महिलाओं में शामिल हैं, जो अपने पिता की बीए की डिग्री न होने के कारण दो बार सासंद चुनी गई लेकिन इस बार वह अपने पिता नूर रब्बानी के पक्ष में चुनाव नहीं लड़ रहीं हैं.
फ़ैसलाबाद से पीपुल्स पार्टी के पूर्व सांसद राहेला बलोच भी अपने पिता के चुनाव लड़ने के कारण उम्मीदवार नहीं हैं.
मुस्लिम लीग नवाज़ की समीरा यासिर रशीद अपने ससुर मियाँ रशीद की जगह सांसद चुनी गईं थीं लेकिन अब उनके ससुर चुनाव लड़ने के लिए बीए पास होने की शर्त समाप्त होने पर खुद चुनाव लड़ रहे हैं.
मुस्लिम लीग नवाज़ की मारवी मेमन रिज़र्व सीट से विधायक चुनी गई थीं लेकिन इस बार वह सिंध से संसद और विधानसभा दोनों का चुनाव लड़ रही हैं.
पीपुल्स पार्टी के नेता एतजाज़ हसन के भारतीय राज्य सभा की तरह संसद के उपरी सदन के सांसद होने के कारण उनकी पत्नी बशरी एतजाज़ लाहौर से संसद के निचले सदन का चुनाव लड़ रही हैं.
महिलाओं को चुनाव में आम सीटों पर टिकट देने में पीपुल्स पार्टी अव्वल है जबकि मुस्लिम लीग (नवाज़) दूसरे और तहरीक ए इंसाफ़ तीसरे नंबर पर है.
कांग्रेस ने सांसदों को दिल्ली बुलाया
कांग्रेस ने सांसदों को दिल्ली बुलाया
नई दिल्ली। रेल मंत्री वन बंसल पर फैसला लेने के लिए कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गई है। बैठक करीब दो घंटे तक चली। बैठक से पहले रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।
रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निवास पर कोर ग्रुप की बैठक हुई थी। इसमें कोई फैसला नहीं हो पाया था। रेल मंत्री का भांजा 90 लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ था।
भाजपा ने बंसल को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त करने की मांग की है। बंसल ने अपनी सफाई में कहा है कि उनका भांजे के साथ कोई बिजनेस लिंक नहीं है। उनके फैसलों को भांजा प्रभावित नहीं कर सकता।
इस बीच कांग्रेस ने सभी पार्टी सांसदों सांसदों और पार्टी प्रवक्ताओं को दिल्ली बुलाया है। इससे पहले पार्टी ने राशिद अल्वी को प्रवक्ता पद से हटा दिया है।
राज बब्बर,मोहन प्रकाश,मीम अफजल,और भक्त चरण दास को प्रवक्ता बनाया गया है। रेणुका चौधरी,संदीप दीक्षित और पीसी चाको को प्रवक्ता पद पर बरकरार रखा गया है।
नई दिल्ली। रेल मंत्री वन बंसल पर फैसला लेने के लिए कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गई है। बैठक करीब दो घंटे तक चली। बैठक से पहले रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।
रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निवास पर कोर ग्रुप की बैठक हुई थी। इसमें कोई फैसला नहीं हो पाया था। रेल मंत्री का भांजा 90 लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ था।
भाजपा ने बंसल को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त करने की मांग की है। बंसल ने अपनी सफाई में कहा है कि उनका भांजे के साथ कोई बिजनेस लिंक नहीं है। उनके फैसलों को भांजा प्रभावित नहीं कर सकता।
इस बीच कांग्रेस ने सभी पार्टी सांसदों सांसदों और पार्टी प्रवक्ताओं को दिल्ली बुलाया है। इससे पहले पार्टी ने राशिद अल्वी को प्रवक्ता पद से हटा दिया है।
राज बब्बर,मोहन प्रकाश,मीम अफजल,और भक्त चरण दास को प्रवक्ता बनाया गया है। रेणुका चौधरी,संदीप दीक्षित और पीसी चाको को प्रवक्ता पद पर बरकरार रखा गया है।
एक लाख की घूस लेते रेंजर गिरफ्तार
एक लाख की घूस लेते रेंजर गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने रविवार को चित्तौड़गढ़ के रेंजर को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते दबोच लिया।
किसी फिल्मी सीन की भांति हुई इस कार्रवाई में जैसे ही आरोपी रेंजर मनोहर सिंह नाहर को रिश्वत की राशि थमाइ्र गई,उसकी नजर ताक लगा कर बैठी एसीबी की टीम पर पड़ गई।
हड़बड़ाहट में रेंजर ने भाग कर दरवाजा बंद कर दिया। लेकिन टीम के साथ तैनात महिला सिपाहियों और अन्य पुलिस कर्मियों ने कुछ पलों में ही दरवाजे की कुंडी तोड़ डाली और रेंजर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा रेंजर के मकान से लाखों रूपए की नकदी और जेवरात बरामद हुए हैं।
वन सुरक्षा एवं प्रबंधन समिति चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष देवीसिंह राजपुत ने एसीबी में शिकायत की थी कि बजट की स्वीकृति के बदले रेंजर रिश्वत मांग रहा है।
सत्यापन के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्रसिंह चुण्डावत के नेतृत्व में टीम ने रविवार दोपहर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
चित्तौड़गढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने रविवार को चित्तौड़गढ़ के रेंजर को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते दबोच लिया।
किसी फिल्मी सीन की भांति हुई इस कार्रवाई में जैसे ही आरोपी रेंजर मनोहर सिंह नाहर को रिश्वत की राशि थमाइ्र गई,उसकी नजर ताक लगा कर बैठी एसीबी की टीम पर पड़ गई।
हड़बड़ाहट में रेंजर ने भाग कर दरवाजा बंद कर दिया। लेकिन टीम के साथ तैनात महिला सिपाहियों और अन्य पुलिस कर्मियों ने कुछ पलों में ही दरवाजे की कुंडी तोड़ डाली और रेंजर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा रेंजर के मकान से लाखों रूपए की नकदी और जेवरात बरामद हुए हैं।
वन सुरक्षा एवं प्रबंधन समिति चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष देवीसिंह राजपुत ने एसीबी में शिकायत की थी कि बजट की स्वीकृति के बदले रेंजर रिश्वत मांग रहा है।
सत्यापन के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्रसिंह चुण्डावत के नेतृत्व में टीम ने रविवार दोपहर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
जंवाई को घर जंवाई बनाने वाले गहलोत इस्तीफा दे ...मेघवाल
जंवाई को घर जंवाई बनाने वाले गहलोत इस्तीफा दे ...मेघवाल
बाड़मेरबालोतरा उपखंड के नाकोडा में चल रही आर आर एस की दो दिवसीय बैठक में संघ से जुड़े भाजपा के कई नेता व् प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी डेरा डाले हुए हे !राजनीती के गलियारों में इस अहम् बैठक को लेकर चर्चाये जारी है अनुमान लगाया जरह हे की इस बैठक में आने वाले चुनावो में पार्टी में आर एस एस की भूमिका पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हे हलाकि इस बैठक को मिडिया से दूर रखा गया हे बैठक में आये नेता इसे एक सामान्य बैठक बता रहे हे बैठक के अंतिम दिन प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत व् बीकानेर सांसद अर्जुन मेगवाल नाकोडा पहुचे बाद में बालोतरा में सूरज संकल्प यात्रा की तेयारियो को लेकर गायत्री मंदिर में कार्यकर्ताओ के साथ चर्चा की बाद में आयोजित प्रेस वार्ता में लखावत ने यात्रा के जोधपुर संभाग में कार्यक्रम की जानकारी और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की गहलोत मुद्दों से भटकाव चाहते हे वो छोटे मोटे आरोप प्रत्यारोप लगा कर जनता का ध्यान भटका रहे हे उन्होंने केंद्र की सरकार को भ्रष्ट बताते हुए कहा की इससे देश की छवि दुनिया में ख़राब हो रही हे उन्होंने सोनिया गाँधी को कुछ दिनों के लिए पीहर जाकर आराम करने की सलाह भी दे डाली !बीकानेर संसद अर्जुन मेगवाल ने प्रदेश में रॉबर्ट वाड्रा द्वारा जमीं अधिग्रहण मुद्दे पर गहलोत से स्तीफे की मांग की और केंद्र सरकार की विदेश निति को ढुलमुल बताते हुए कहा की इससे देश की अखंडता को खतरा हे।इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा के संघ प्रष्ठभूमि के कई नेताओ ने शिरकत की .
बाड़मेरबालोतरा उपखंड के नाकोडा में चल रही आर आर एस की दो दिवसीय बैठक में संघ से जुड़े भाजपा के कई नेता व् प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी डेरा डाले हुए हे !राजनीती के गलियारों में इस अहम् बैठक को लेकर चर्चाये जारी है अनुमान लगाया जरह हे की इस बैठक में आने वाले चुनावो में पार्टी में आर एस एस की भूमिका पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हे हलाकि इस बैठक को मिडिया से दूर रखा गया हे बैठक में आये नेता इसे एक सामान्य बैठक बता रहे हे बैठक के अंतिम दिन प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत व् बीकानेर सांसद अर्जुन मेगवाल नाकोडा पहुचे बाद में बालोतरा में सूरज संकल्प यात्रा की तेयारियो को लेकर गायत्री मंदिर में कार्यकर्ताओ के साथ चर्चा की बाद में आयोजित प्रेस वार्ता में लखावत ने यात्रा के जोधपुर संभाग में कार्यक्रम की जानकारी और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की गहलोत मुद्दों से भटकाव चाहते हे वो छोटे मोटे आरोप प्रत्यारोप लगा कर जनता का ध्यान भटका रहे हे उन्होंने केंद्र की सरकार को भ्रष्ट बताते हुए कहा की इससे देश की छवि दुनिया में ख़राब हो रही हे उन्होंने सोनिया गाँधी को कुछ दिनों के लिए पीहर जाकर आराम करने की सलाह भी दे डाली !बीकानेर संसद अर्जुन मेगवाल ने प्रदेश में रॉबर्ट वाड्रा द्वारा जमीं अधिग्रहण मुद्दे पर गहलोत से स्तीफे की मांग की और केंद्र सरकार की विदेश निति को ढुलमुल बताते हुए कहा की इससे देश की अखंडता को खतरा हे।इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा के संघ प्रष्ठभूमि के कई नेताओ ने शिरकत की .
अब फेसबुक पर आ रही है इंडियन आर्मी
अब फेसबुक पर आ रही है इंडियन आर्मी
नई दिल्ली। छोटे संदेशों की सोशल नेटवर्किग साइट टि्वटर पर सफलतापूर्वक कदम रखने के बाद अब भारतीय सेना आज के समय के सबसे लोकप्रिय सोशल मंच "फेसबुक" पर पदार्पण कर रही है। सेना का मीडिया संभालने वाले अधिकारियों के अनुसार सेना का फेसबुक पेज इसी महीने से चालू हो जाएगा जिसमें सेना अपनी बातों को थोड़ा और विस्तार से आम जनता तक ले जाएगी।
सूत्रों ने कहा कि आज के युवा से सीधा रिश्ता कायम करने और उन्हें फौज की ओर आकçष्ाüत करने के मकसद से सेना का फेसबुक पेज शुरू किया जा रहा है। सेना ने एक महीने पहले ही टि्वटर पर कदम रखा था और यह एकाउंट काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस बहुत कम समय में इस एकाउंट के करीब 12 हजार फालोवर हो गए हैं जो सेना के संदेशों पर नजदीकी निगाह रखते हैं। सेना ने इन साठ दिनों के दौरान 280 से अधिक टि्वट किए हैं। इसके जरिए सेना ने अपनी खबरों को भी लोगों तक पहुंचाया है।
अफ्रीका में शांति सैनिकों पर हमले की खबरों से लेकर विभिन्न कमान में चल रही गतिविधियों तक की जानकारी इस एडीजीपीआई टिवटर एकाउंट के जरिए पहुंचाई गई है। सेना का फेसबुक पेज शुरू करने में सबसे बड़ी बाधा यह आई कि "इंडियन आर्मी" नाम से एक फेसबुक पेज किसी ने पहले ही खोला हुआ था। सेना ने यह मामला फेसबुक संचालकों के सामने उठाया और सूत्रों के अनुसार इस समस्या का समाधान उस नकली पेज को ब्लॉक करने से हो गया है।
सेना के फेसबुक पेज पर सैनिकों के फोटो और उनकी गतिविधियों के बारे में ताजा जानकारी दी जाएगी। इसके माध्यम से आम जनता सेना से सीधा संवाद भी कर सकेगी। सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह खुद टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के हिमायती हैं और सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए वह जनता से सीधा संवाद चाहते हैं। एक अधिकारी ने कहा कि सेना अपनी सूचनाओं को दिल से छिपाकर रखा करती थी लेकिन अब मानसिकता में बेहद फर्क आ गया है और वह सोशल मीडिया की ताकत को समझते हुए युवाओं से सीधा जुड़ाव चाहती है।
नई दिल्ली। छोटे संदेशों की सोशल नेटवर्किग साइट टि्वटर पर सफलतापूर्वक कदम रखने के बाद अब भारतीय सेना आज के समय के सबसे लोकप्रिय सोशल मंच "फेसबुक" पर पदार्पण कर रही है। सेना का मीडिया संभालने वाले अधिकारियों के अनुसार सेना का फेसबुक पेज इसी महीने से चालू हो जाएगा जिसमें सेना अपनी बातों को थोड़ा और विस्तार से आम जनता तक ले जाएगी।
सूत्रों ने कहा कि आज के युवा से सीधा रिश्ता कायम करने और उन्हें फौज की ओर आकçष्ाüत करने के मकसद से सेना का फेसबुक पेज शुरू किया जा रहा है। सेना ने एक महीने पहले ही टि्वटर पर कदम रखा था और यह एकाउंट काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस बहुत कम समय में इस एकाउंट के करीब 12 हजार फालोवर हो गए हैं जो सेना के संदेशों पर नजदीकी निगाह रखते हैं। सेना ने इन साठ दिनों के दौरान 280 से अधिक टि्वट किए हैं। इसके जरिए सेना ने अपनी खबरों को भी लोगों तक पहुंचाया है।
अफ्रीका में शांति सैनिकों पर हमले की खबरों से लेकर विभिन्न कमान में चल रही गतिविधियों तक की जानकारी इस एडीजीपीआई टिवटर एकाउंट के जरिए पहुंचाई गई है। सेना का फेसबुक पेज शुरू करने में सबसे बड़ी बाधा यह आई कि "इंडियन आर्मी" नाम से एक फेसबुक पेज किसी ने पहले ही खोला हुआ था। सेना ने यह मामला फेसबुक संचालकों के सामने उठाया और सूत्रों के अनुसार इस समस्या का समाधान उस नकली पेज को ब्लॉक करने से हो गया है।
सेना के फेसबुक पेज पर सैनिकों के फोटो और उनकी गतिविधियों के बारे में ताजा जानकारी दी जाएगी। इसके माध्यम से आम जनता सेना से सीधा संवाद भी कर सकेगी। सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह खुद टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के हिमायती हैं और सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए वह जनता से सीधा संवाद चाहते हैं। एक अधिकारी ने कहा कि सेना अपनी सूचनाओं को दिल से छिपाकर रखा करती थी लेकिन अब मानसिकता में बेहद फर्क आ गया है और वह सोशल मीडिया की ताकत को समझते हुए युवाओं से सीधा जुड़ाव चाहती है।
"अब तो सोने का महल भी देंगे मुख्यमंत्री"
"अब तो सोने का महल भी देंगे मुख्यमंत्री"
खण्डार। "प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने साढे चार साल तक जनता को दुखी रखा और अब चुनाव नजदीक आते ही खजाना खोल दिया। अभी तो सोने के महल और दूध की नदियां भी मांगोगे तो मुख्यमंत्रीजी वादा कर लेंगे।" यह कहना है भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे का।
राजे ने रविवार को सवाईमाधोपुर के खंडार कस्बे में सुराज संकल्प यात्रा के तीसरे चरण की शुरूआत के मौके पर आधारभूत सुविधाएं, बिजली, विकास के मुद्दों पर सरकार को जमकर खरीखोटी सुनाई।
उन्होंने कहा कि सरकार हार के डर से घबराई हुई है। इन 6 महीनों में जितना ले सको, ले लो। क्योंकि ये पैसा जनता का ही है। लेकिन दुबारा कांग्रेस को वोट देने की गलती नहीं करना। जिस प्रदेश में साम्प्रदायिक तनाव,दंगे होते हैं,वहां विकास नहीं हो सकता। इसलिये कांग्रेस के झूठें वादों में अब जनता नहीं आने वाली।
राजे ने कहा कि जो प्रदेश भाजपा सरकार के समय विकास की दृष्टि से टॉप टेन प्रदेशों में शुमार था, आज 16वें पायदान पर पहुंच गया है। सड़के ऎसी हो रही हैं कि आंते बाहर आ जाएं। सरकार ने बिजली महकमे का तो सत्यानाश कर दिया। जो ट्रांसफार्मर हमारे समय में 72 घण्टे में बदले जाते थे, आज 72 दिन में भी नहीं बदलते। बिना रिश्वत अब ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाते। हमने प्रदेश में 18 से 20 घण्टे घरेलू बिजली दी।
आज वही गांव में 5-6 घण्टे से ज्यादा नहीं आ रही। राजे के साथ नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, भाजपा विधायक दल के सचेतक राजेन्द्र राठौड, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव, पूर्व प्रदेश महामंत्री रामपाल जाट सहित कई नेता मौजूद थे।
खण्डार। "प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने साढे चार साल तक जनता को दुखी रखा और अब चुनाव नजदीक आते ही खजाना खोल दिया। अभी तो सोने के महल और दूध की नदियां भी मांगोगे तो मुख्यमंत्रीजी वादा कर लेंगे।" यह कहना है भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे का।
राजे ने रविवार को सवाईमाधोपुर के खंडार कस्बे में सुराज संकल्प यात्रा के तीसरे चरण की शुरूआत के मौके पर आधारभूत सुविधाएं, बिजली, विकास के मुद्दों पर सरकार को जमकर खरीखोटी सुनाई।
उन्होंने कहा कि सरकार हार के डर से घबराई हुई है। इन 6 महीनों में जितना ले सको, ले लो। क्योंकि ये पैसा जनता का ही है। लेकिन दुबारा कांग्रेस को वोट देने की गलती नहीं करना। जिस प्रदेश में साम्प्रदायिक तनाव,दंगे होते हैं,वहां विकास नहीं हो सकता। इसलिये कांग्रेस के झूठें वादों में अब जनता नहीं आने वाली।
राजे ने कहा कि जो प्रदेश भाजपा सरकार के समय विकास की दृष्टि से टॉप टेन प्रदेशों में शुमार था, आज 16वें पायदान पर पहुंच गया है। सड़के ऎसी हो रही हैं कि आंते बाहर आ जाएं। सरकार ने बिजली महकमे का तो सत्यानाश कर दिया। जो ट्रांसफार्मर हमारे समय में 72 घण्टे में बदले जाते थे, आज 72 दिन में भी नहीं बदलते। बिना रिश्वत अब ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाते। हमने प्रदेश में 18 से 20 घण्टे घरेलू बिजली दी।
आज वही गांव में 5-6 घण्टे से ज्यादा नहीं आ रही। राजे के साथ नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, भाजपा विधायक दल के सचेतक राजेन्द्र राठौड, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव, पूर्व प्रदेश महामंत्री रामपाल जाट सहित कई नेता मौजूद थे।
नरेगा कार्य स्थलाें पर छाया,पानी की व्यवस्था सुनिशिचत करने के निर्देश
नरेगा कार्य स्थलाें पर छाया,पानी की व्यवस्था सुनिशिचत करने के निर्देश
-तालाब खुदार्इ के कार्यों में पानी की आवक का विशेष ध्यान रखने को कहा, ताकि बारिश के दौरान अधिकाधिक मात्रा में पानी तालाब में एकत्रित हो सके।
बाड़मेर, 05 मर्इ। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने रविवार को चौहटन पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायताें में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे तालाब,ग्रेवल सड़क एवं टांका निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्हाेंने कार्य स्थलाें पर नरेगा श्रमिकाें के लिए छाया,पानी एवं मेडिकल किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही तालाब खुदार्इ के कार्यों में विशेषकर आगोर का ध्यान रखने को कहा, ताकि बारिश के दौरान तालाब में पानी की आवक प्रभावित नहीं हो।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने चौहटन पंचायत समिति की आंटिया ग्राम पंचायत में लखवारा नाडी खुदार्इ कार्य का निरीक्षण किया। यहां पर 78 श्रमिक उपसिथत पाए गए। यहां श्रमिकाें को पांच-पांच के गु्रप में कार्य करवाने के लिए मेटाें को निर्देशित किया गया। जूना लखवारा से विशनासर ग्रेवल सड़क कार्य पर चार मस्टररोलों में नियोजित श्रमिकाें में से पांच अनुपसिथत पाए गए। पोकरासर ग्राम पंचायत में नर्इ नाडी खुदार्इ बानो का नाडिया में नियोजित 101 श्रमिकाें में से 35 अनुपसिथत मिले। इन श्रमिकाें की अनुपसिथति लगी हुर्इ थी। बानो का नाडिया पुराने कार्य पर 109 में 70 श्रमिक मौके पर उपसिथत मिले। यहां कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं ग्राम सेवक को पांच-पांच के गु्रप में श्रमिकाें से कार्य करवाने को निर्देशित किया गया। नेतराड़ ग्राम पंचायत में चंपा नाडी पर 107 में से 71 श्रमिक उपसिथत मिले। यहां पर श्रमिकाें के लिए छाया व्यवस्था हेतु टेंट लगा पाया गया। यहां ग्रामीणाें ने अवगत कराया कि एएनएम पिछले एक माह से नहीं आ रही है। इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को वैकलिपक व्यवस्था करने को कहा गया। साथ ही चौहटन पंचायत समिति के विकास अधिकारी को नरेगा कार्य स्थलाें पर छाया,पानी एवं मेडिकल किट की व्यवस्था सुनिशिचत करने के निर्देश दिए गए। गुगरवाल ने कहा कि तकनीकी अधिकारियाें के साथ ग्रामीण भी इसका ध्यान रखे कि तालाब की खुदार्इ इस तरह से करें कि बारिश के पानी की आवक प्रभावित नहीं हो।
गुगरवाल ने नेतराड़ ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा एवं जलग्रहण योजना के तहत निर्मित टांकाें का निरीक्षण किया। टांका मालिक कानाराम ने बताया कि एक बार टांका पानी से भरने के बाद चार माह तक उनके परिवार के लिए पानी पर्याप्त होता है। उन्हाेंने इंदिरा आवास देखने के साथ लाभार्थी को शौचालय निर्माण कराने को कहा। उन्हाेंने ग्रामीणाें को बताया कि सरकार की ओर से शौचालय निर्माण के लिए 4400 रूपए दिए जा रहे है। इस दौरान सहायक अभियंता रामलाल जैन, कनिष्ठ तकनीकी सहायक जीयाराम,ग्राम सेवक किशनाराम, अणदाराम एवं मघाराम उपसिथत थे।
समझौते के साथ प्रदशंकरियो ने उठाया शव आन्दोलन ख़त्म
समझौते के साथ प्रदशंकरियो ने उठाया शव आन्दोलन ख़त्म
मृतक के आश्रितों को दस लाख रुपये .एक प्लाट ,एक को नौकरी का समझौता
बाड़मेर शनिवार तड़के मीठडा गाँव में हुए गिरधर सिंह हत्याकांड में प्रदर्शनकारियों और जिला प्रशन के मध्यस्तता से निजी संचार कंपनी के साथ हुए समझौते के बाद आन्दोलन वापस ले लिया .हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग के साथ मृतक के परिवार को सहायता राशी ,एक आवास और एक जने को नौकरी की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोग शनिवार से धरने पर थे तथा मृतक का शव उठाया नहीं था .रविवार को समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया .जिला प्रशासन ने मध्यस्था करते हुए मृतक जिस निजी संचार कंपनी में कम कर रहा था उन्हें बुला कर मांगो पर विचार करने का कहा जिस पर कंपनी के अधिकारियो ने मृतक के आश्रितों को दस लाख रुपये ,एक आवशीय प्लाट तथा परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने का समझौता किया ,इधर समझौते के बाद समाज के लोगो ने आन्दोलन समाप्त करने की घोषणा की तथा गिरधर सिंह का शव उठाया .इधर पुलिस ने इस हत्याकांड में शक के आधार पर तीन जनों को हिरासत में लिया हें हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की मगर पुख्ता हें की हिरासत में लिए व्यक्तियों से पोइओछ्ताछ चल रही हें ,इधर समाज के लोगो ने मृतक का शव उसके गाँव ,मीठडा ले गए जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा .
--
मृतक के आश्रितों को दस लाख रुपये .एक प्लाट ,एक को नौकरी का समझौता
बाड़मेर शनिवार तड़के मीठडा गाँव में हुए गिरधर सिंह हत्याकांड में प्रदर्शनकारियों और जिला प्रशन के मध्यस्तता से निजी संचार कंपनी के साथ हुए समझौते के बाद आन्दोलन वापस ले लिया .हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग के साथ मृतक के परिवार को सहायता राशी ,एक आवास और एक जने को नौकरी की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोग शनिवार से धरने पर थे तथा मृतक का शव उठाया नहीं था .रविवार को समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया .जिला प्रशासन ने मध्यस्था करते हुए मृतक जिस निजी संचार कंपनी में कम कर रहा था उन्हें बुला कर मांगो पर विचार करने का कहा जिस पर कंपनी के अधिकारियो ने मृतक के आश्रितों को दस लाख रुपये ,एक आवशीय प्लाट तथा परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने का समझौता किया ,इधर समझौते के बाद समाज के लोगो ने आन्दोलन समाप्त करने की घोषणा की तथा गिरधर सिंह का शव उठाया .इधर पुलिस ने इस हत्याकांड में शक के आधार पर तीन जनों को हिरासत में लिया हें हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की मगर पुख्ता हें की हिरासत में लिए व्यक्तियों से पोइओछ्ताछ चल रही हें ,इधर समाज के लोगो ने मृतक का शव उसके गाँव ,मीठडा ले गए जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा .
--
सोनीपत: पहले MMS बनाया, फिर पिस्तौल की नोंक पर की शादी
सोनीपत: पहले MMS बनाया, फिर पिस्तौल की नोंक पर की शादी
एक 24 वर्षीय युवती ने पुलिस के सामने उपस्थित होकर शिकायत की कि उसे एक युवक पिछले काफी दिनों से उसका अश्लील एम.एम.एस. बनाकर न केवल उसे ब्लैकमेल कर रहा है बल्कि विवाहित होते हुए उसके साथ पिस्तौल की नोंक पर डरा-धमका कर बलपूर्वक शादी भी कर डाली.
पुलिस ने शिकायत मिलने के तुरन्त मामला दर्ज करके आरोपी युवक को कल ही अविलम्ब गिरफ्तार भी कर लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम गौरव है और वह सोनीपत का रहने वाला है.
जिला पुलिस प्रवक्ता रमेश दलाल ने बताया कि कल इस युवती ने पुलिस को अपनी लिखित शिकायत की थी कि इस की मुलाकात गौरव मलिक से इन्टरनेट के माध्यम से सोशल साईट आरकुट पर हुई थी. इसके उपरान्त इन्टरनेट पर ही इन दोनो की मित्रता हो गई. कुछ समय उपरान्त गौरव अश्लील कमैंट करने लगा तो युवती ने इससे अपना सम्पर्क तोड़ लिया.
कुछ समय उपरान्त गौरव ने पीड़ित युवती का कहीं से मोबाईल नम्बर प्राप्त करके उससे सम्पर्क किया तथा प्यार का इजहार करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा. वह विवाहित था लेकिन अपने को अविवाहित बताया.
गत 13 मार्च को बाहर घुमने के बहाने से लड़की को सोनीपत बस स्टैण्ड पर पहुंचने को कहा. यहां से गौरव इसे गाड़ी में बैठाकर बहालगढ़ की तरफ चल पड़ा. रास्ते में इसने लडकी को नशीली गोलियां खिला कर उसके साथ बलात्कार किया. इस कृत्य की ओडियो व विडियो क्लीप भी बना डाली.
लड़की के होश आने पर आरोपी ने पिस्तौल के बल पर उसे धमकी दी. आरोपी ने डरा धमकाकर पीड़िता को एक मन्दिर में ले जाकर उसके साथ बलपूर्वक शादी भी रचा डाली. इसके उपरान्त पीड़िता को स्वतन्त्र छोड़ दिया और वह अपने घर लौट आई और परिजनो को अपनी आप बीती बताई. परिजन इसे लेकर पुलिस के पास पहुंचे और अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत मिलने पर इस घटना का थाना शहर सोनीपत में भादसां की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को अविलम्ब गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लेकर मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
एक 24 वर्षीय युवती ने पुलिस के सामने उपस्थित होकर शिकायत की कि उसे एक युवक पिछले काफी दिनों से उसका अश्लील एम.एम.एस. बनाकर न केवल उसे ब्लैकमेल कर रहा है बल्कि विवाहित होते हुए उसके साथ पिस्तौल की नोंक पर डरा-धमका कर बलपूर्वक शादी भी कर डाली.
पुलिस ने शिकायत मिलने के तुरन्त मामला दर्ज करके आरोपी युवक को कल ही अविलम्ब गिरफ्तार भी कर लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम गौरव है और वह सोनीपत का रहने वाला है.
जिला पुलिस प्रवक्ता रमेश दलाल ने बताया कि कल इस युवती ने पुलिस को अपनी लिखित शिकायत की थी कि इस की मुलाकात गौरव मलिक से इन्टरनेट के माध्यम से सोशल साईट आरकुट पर हुई थी. इसके उपरान्त इन्टरनेट पर ही इन दोनो की मित्रता हो गई. कुछ समय उपरान्त गौरव अश्लील कमैंट करने लगा तो युवती ने इससे अपना सम्पर्क तोड़ लिया.
कुछ समय उपरान्त गौरव ने पीड़ित युवती का कहीं से मोबाईल नम्बर प्राप्त करके उससे सम्पर्क किया तथा प्यार का इजहार करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा. वह विवाहित था लेकिन अपने को अविवाहित बताया.
गत 13 मार्च को बाहर घुमने के बहाने से लड़की को सोनीपत बस स्टैण्ड पर पहुंचने को कहा. यहां से गौरव इसे गाड़ी में बैठाकर बहालगढ़ की तरफ चल पड़ा. रास्ते में इसने लडकी को नशीली गोलियां खिला कर उसके साथ बलात्कार किया. इस कृत्य की ओडियो व विडियो क्लीप भी बना डाली.
लड़की के होश आने पर आरोपी ने पिस्तौल के बल पर उसे धमकी दी. आरोपी ने डरा धमकाकर पीड़िता को एक मन्दिर में ले जाकर उसके साथ बलपूर्वक शादी भी रचा डाली. इसके उपरान्त पीड़िता को स्वतन्त्र छोड़ दिया और वह अपने घर लौट आई और परिजनो को अपनी आप बीती बताई. परिजन इसे लेकर पुलिस के पास पहुंचे और अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत मिलने पर इस घटना का थाना शहर सोनीपत में भादसां की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को अविलम्ब गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लेकर मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
डिप्टी स्पीकर ने करा दो पुरूषों से रेप
डिप्टी स्पीकर ने करा दो पुरूषों से रेप
लंदन। ब्रिटेन के निचले सदन के डिप्टी स्पीकर और कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद नाइजेल इवांस को बलात्कार और यौन प्रताडना के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पश्चिमोत्तर प्रांत लैंकाशायर के रिबल वैली से सांसद 55 वर्षीय इवांस प्रधानमंत्री डेविड कैमरून की पार्टी के सदस्य हैं। वह निचली सदन के तीन डिप्टी स्पीकरों में से एक हैं।
मीडिया रिपोर्टो के अनुसार इवांस पर एक व्यक्ति ने बलात्कार और दूसरे व्यक्ति ने यौन प्रताडना का आरोप लगाया है। इवांस को लैंकाशायर के पेंडलटन स्थित उनके घर से शनिवार को गिरफ्तार किया गया। इवांस ने 2010 में अपने समलैंगिक होने की घोषणा करते हुए कहा था कि वह झूठ बोलते बोलते तंग आ गए हैं।
लंदन। ब्रिटेन के निचले सदन के डिप्टी स्पीकर और कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद नाइजेल इवांस को बलात्कार और यौन प्रताडना के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पश्चिमोत्तर प्रांत लैंकाशायर के रिबल वैली से सांसद 55 वर्षीय इवांस प्रधानमंत्री डेविड कैमरून की पार्टी के सदस्य हैं। वह निचली सदन के तीन डिप्टी स्पीकरों में से एक हैं।
मीडिया रिपोर्टो के अनुसार इवांस पर एक व्यक्ति ने बलात्कार और दूसरे व्यक्ति ने यौन प्रताडना का आरोप लगाया है। इवांस को लैंकाशायर के पेंडलटन स्थित उनके घर से शनिवार को गिरफ्तार किया गया। इवांस ने 2010 में अपने समलैंगिक होने की घोषणा करते हुए कहा था कि वह झूठ बोलते बोलते तंग आ गए हैं।
कर्नाटक:दो प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े
कर्नाटक:दो प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े
बेंगलूरू। राज्य विधानसभा की 223 सीटों के लिए मतदान चल रहा है। इस बीच चुनावों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद कोलार में निर्दलीय विधायक वारथुर प्रकाश और कांग्रेस उम्मीदवार वी.शंकर के समर्थक एक दूसरे पर हमला करने के लिए बढ़ रहे थे कि इसी दौरान पुलिस ने समय पर आकर इन लोगों को अलग किया।
शाम छह बजे तक मतदान
मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक होगा। मतदान में 4.34 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार कर उपयोग करेंगे। इनमें 2.12 करोड़ महिला मतदाता हैं। विधानसभा की कुल 224 सीटों में से 223 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मैसूर जिले की पेरियापाटन सीट पर मतदान को भाजपा उम्मीदवार की मौत के बाद 28 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने करीब 1 लाख 35 हजार सुरक्षाकर्मियों सहित 2.5 लाख चुनावकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया है।
दोपहर तक 20 से 25 प्रतिशत मतदान
चुनावों के लिए दोपहर तक 20 से 25 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। बीजापुर में सुबह 10 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम मतदान दावणगेरे में सात प्रतिशत हुआ है। गडग में 20 प्रतिशत, कोलार में 20 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। बेंगलूर में दोपहर तक 10 से 15 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मुकाबला कांग्रेस,बीजेपी व जेडीएस में
चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस,सत्तारूढ भाजपा और जनता दल सेक्युलर के बीच है। हालांकि भाजपा छोड़कर नई पार्टी बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस.येडि्डयुरप्पा के नेतृत्व वाली कर्नाटक जनता पक्ष की भी इन चुनावों में मुख्य भूमिका मानी जा रही है। तेज गर्मी के मद्देनजर इस बार राज्य में पहली बार मतदान 11 घंटे तक चलेगा। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा।
बीजेपी व कांग्रेस में जोर आजमाइश
पांच साल पहले खिला कमल इस बार मुरझाता दिख रहा है तो कमजोर पड़ा पंजा मतदाताओं के समर्थन से खोया जनाधार वापस पाने की ओर अग्रसर लग रहा है। विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले की उभरी राजनीतिक तस्वीर का निष्कर्ष कहता है कि यदि यह वोटों में बदल गई तो सत्ता की कमान कांग्रेस के साथ जा सकती है। राज्य के मतदाताओं से बातचीत का आधार हो या राजनीतिक पंडितों का आकलन, कांग्रेस भाजपा पर भारी पड़ती नजर आ रही है।
बीजेपी को भारी पड़ रही आपसी जंग
कमल के मुरझाने का कारण है पार्टी की आपसी लड़ाई और सरकारी खजाने की लूट। पांच साल पहले स्वच्छ और ईमानदार सरकार देने के वादे पर खरा उतरना तो दूर भाजपा उसके नजदीक भी नहीं पहुंच पाई। चुनाव प्रचार के दौरान देखने में यही आया कि भ्रष्टाचार को लेकर मतदाताओं की नाराजगी भाजपा पर भारी पड़ रही है। हालांकि गूंज संप्रग सरकार के घोटालों की भी है। फिर भी इस मुद्दे पर भाजपा आक्रामक होने की जगह बचाव की मुद्रा में नजर आ रही है। पांच साल में तीन मुख्यमंत्रियों को बदलने की भाजपा की मजबूरियों को मतदाता पचा नहीं पा रहा है।
बीएस येदियुरप्पा फैक्टर
पांच साल पहले भाजपा को सत्ता में लाने के नायक रहे पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पार्टी को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। अपनी पार्टी को चुनाव मैदान में उतार चुके येदियुरप्पा इस बार भले ही न किंग बन पाएं न किं गमेकर लेकिन भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के अपने सपनों को पूरा करते जरूर नजर आ रहे हैं।
जद (डी) होगा मजबूत : सत्ता की लड़ाई को तीसरा कोण देने में जुटे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का जनता दल(डी) के मजबूत होने के आसार हैं। लिंगायत और वोकालिगा जातियों को लुभाने में येदियुरप्पा भी पीछे नहीं रहे।
धन-बल का बोलबाला
चुनाव प्रचार के दौरान भले ही सभी दल भ्रष्टाचार की बात कर रहे हों लेकिन अपनेे-अपने क्षेत्र में धनबल का उपयोग कर मतदाताओं को रिझाने में कोई भी पीछे नहीं है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सप्ताहभर में करोड़ों रूपए नगदी और साडियां जब्त की हैं। ये चुनाव को प्रभावित करने के काम ली जानी थी।
फैक्ट फाइल
1.35 लाख पुलिसकर्मी तैनात होंगे, भाजपा को बहुमत से तीन कम सीटें मिली थी और निर्दलियों की मदद से सरकार बनाई थी।
कुल सीटें :- 225 ( एक नामांकित)
मतदान : 223 (एक नामांकित और भाजपा के एक प्रत्याशी की मृत्यु के कारण एक सीट पर मतदान 28 मई को होगा )
2008 के चुनाव में दलगत स्थिति
भाजपा - 110
कांग्रेस - 80
जद एस - 28
बेंगलूरू। राज्य विधानसभा की 223 सीटों के लिए मतदान चल रहा है। इस बीच चुनावों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद कोलार में निर्दलीय विधायक वारथुर प्रकाश और कांग्रेस उम्मीदवार वी.शंकर के समर्थक एक दूसरे पर हमला करने के लिए बढ़ रहे थे कि इसी दौरान पुलिस ने समय पर आकर इन लोगों को अलग किया।
शाम छह बजे तक मतदान
मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक होगा। मतदान में 4.34 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार कर उपयोग करेंगे। इनमें 2.12 करोड़ महिला मतदाता हैं। विधानसभा की कुल 224 सीटों में से 223 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मैसूर जिले की पेरियापाटन सीट पर मतदान को भाजपा उम्मीदवार की मौत के बाद 28 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने करीब 1 लाख 35 हजार सुरक्षाकर्मियों सहित 2.5 लाख चुनावकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया है।
दोपहर तक 20 से 25 प्रतिशत मतदान
चुनावों के लिए दोपहर तक 20 से 25 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। बीजापुर में सुबह 10 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम मतदान दावणगेरे में सात प्रतिशत हुआ है। गडग में 20 प्रतिशत, कोलार में 20 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। बेंगलूर में दोपहर तक 10 से 15 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मुकाबला कांग्रेस,बीजेपी व जेडीएस में
चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस,सत्तारूढ भाजपा और जनता दल सेक्युलर के बीच है। हालांकि भाजपा छोड़कर नई पार्टी बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस.येडि्डयुरप्पा के नेतृत्व वाली कर्नाटक जनता पक्ष की भी इन चुनावों में मुख्य भूमिका मानी जा रही है। तेज गर्मी के मद्देनजर इस बार राज्य में पहली बार मतदान 11 घंटे तक चलेगा। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा।
बीजेपी व कांग्रेस में जोर आजमाइश
पांच साल पहले खिला कमल इस बार मुरझाता दिख रहा है तो कमजोर पड़ा पंजा मतदाताओं के समर्थन से खोया जनाधार वापस पाने की ओर अग्रसर लग रहा है। विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले की उभरी राजनीतिक तस्वीर का निष्कर्ष कहता है कि यदि यह वोटों में बदल गई तो सत्ता की कमान कांग्रेस के साथ जा सकती है। राज्य के मतदाताओं से बातचीत का आधार हो या राजनीतिक पंडितों का आकलन, कांग्रेस भाजपा पर भारी पड़ती नजर आ रही है।
बीजेपी को भारी पड़ रही आपसी जंग
कमल के मुरझाने का कारण है पार्टी की आपसी लड़ाई और सरकारी खजाने की लूट। पांच साल पहले स्वच्छ और ईमानदार सरकार देने के वादे पर खरा उतरना तो दूर भाजपा उसके नजदीक भी नहीं पहुंच पाई। चुनाव प्रचार के दौरान देखने में यही आया कि भ्रष्टाचार को लेकर मतदाताओं की नाराजगी भाजपा पर भारी पड़ रही है। हालांकि गूंज संप्रग सरकार के घोटालों की भी है। फिर भी इस मुद्दे पर भाजपा आक्रामक होने की जगह बचाव की मुद्रा में नजर आ रही है। पांच साल में तीन मुख्यमंत्रियों को बदलने की भाजपा की मजबूरियों को मतदाता पचा नहीं पा रहा है।
बीएस येदियुरप्पा फैक्टर
पांच साल पहले भाजपा को सत्ता में लाने के नायक रहे पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पार्टी को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। अपनी पार्टी को चुनाव मैदान में उतार चुके येदियुरप्पा इस बार भले ही न किंग बन पाएं न किं गमेकर लेकिन भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के अपने सपनों को पूरा करते जरूर नजर आ रहे हैं।
जद (डी) होगा मजबूत : सत्ता की लड़ाई को तीसरा कोण देने में जुटे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का जनता दल(डी) के मजबूत होने के आसार हैं। लिंगायत और वोकालिगा जातियों को लुभाने में येदियुरप्पा भी पीछे नहीं रहे।
धन-बल का बोलबाला
चुनाव प्रचार के दौरान भले ही सभी दल भ्रष्टाचार की बात कर रहे हों लेकिन अपनेे-अपने क्षेत्र में धनबल का उपयोग कर मतदाताओं को रिझाने में कोई भी पीछे नहीं है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सप्ताहभर में करोड़ों रूपए नगदी और साडियां जब्त की हैं। ये चुनाव को प्रभावित करने के काम ली जानी थी।
फैक्ट फाइल
1.35 लाख पुलिसकर्मी तैनात होंगे, भाजपा को बहुमत से तीन कम सीटें मिली थी और निर्दलियों की मदद से सरकार बनाई थी।
कुल सीटें :- 225 ( एक नामांकित)
मतदान : 223 (एक नामांकित और भाजपा के एक प्रत्याशी की मृत्यु के कारण एक सीट पर मतदान 28 मई को होगा )
2008 के चुनाव में दलगत स्थिति
भाजपा - 110
कांग्रेस - 80
जद एस - 28
बाड़मेर हत्या के विरोध में प्रदर्शनकारियों का हंगामा ...मृतक को मुआवजे की मांग
बाड़मेर हत्या के विरोध में प्रदर्शनकारियों का हंगामा ...मृतक को मुआवजे की मांग
बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर जिले के मीठड़ा गांव में एयरटेल कंपनी के मोबाइल टॉवर पर कार्यरत गार्ड की हत्या और उसके भाई को गंभीर रूप से घायल करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा हें .मृतक के शव का पोस्ट मार्टम शनिवार शाम को हो जाने के बाद भी शव को उठाया नहीं गया .मोर्चरी के पास ही टेंट लगा कर सेकड़ो लोग एकत्रित हो कर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने और मृतक को नियोजक कंपनी से पचीस लाख रुपये का मुआवजा देने की मांगकर रहे हें ,प्रदर्शन करियो ने शनिवार को पुलिस अधिकारियो को रात नौ बजे तक का अल्टीमेटम दिया था .इसके बावजूद कोई गिरफ़्तारी पुलिस नहीं कर पाई . घटना 36 घटे बीत जाने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार न करने के विरोध में रविवार को ग्यारह बजे राजकीय अस्पताल से लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय तक जमकर हगामा हुआ प्रदशनकरियो ने सडक पर लगे बेरीकेट को तोड़ दिया वही जिला कलेक्टर के गेट को तोड़ कर सेकड़ों प्रद्शंकारी जिला कलेक्टर परिसर के अंदर घुस कर जमकर हगामा किया .इस दौरान प्र्दशनकारी पुलिस से भी उलझ गए फिर बवाल बढ़ गया .पुलिस ने जबरन प्रदर्शनकारियों को जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर से खदेड़ बाहर किया इसके बावजूद प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट के बाहर जैम कर बेथ गए हें ,प्रदर्शनकारी अपनी मांगो पर अड़े हुए हें .है प्र्दशनकारीयों ने यह भी धमकी दे डाली है कि अगर एरटेल कंपनी ने 25 लाख का मुआजा नहीं दिया तो बाड़मेर जिले के सभी टावर को बंद कर डालेगे .शहर में तनाव हालात को देखते हुए बाड़मेर जिले के सभी पुलिस थाना अधिकारियो को माय जाब्ते के बुलाया गया हें ,प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किये हें ,इसके बावजूद प्रदर्शन करी उग्र होकर प्रदर्शन कर रहे हें . जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने भारी मात्रा में अतरिक्त पुलिस बल को भी बाड़मेर बुला दिया है .प्रद्शंकरियो की माग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार के साथ ही पीड़ित परिवार को 25 लाख का मुआजा दिया जाए प्रदर्शनकारियों ने शव उठाने से इनकार कर दिया है।
--
बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर जिले के मीठड़ा गांव में एयरटेल कंपनी के मोबाइल टॉवर पर कार्यरत गार्ड की हत्या और उसके भाई को गंभीर रूप से घायल करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा हें .मृतक के शव का पोस्ट मार्टम शनिवार शाम को हो जाने के बाद भी शव को उठाया नहीं गया .मोर्चरी के पास ही टेंट लगा कर सेकड़ो लोग एकत्रित हो कर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने और मृतक को नियोजक कंपनी से पचीस लाख रुपये का मुआवजा देने की मांगकर रहे हें ,प्रदर्शन करियो ने शनिवार को पुलिस अधिकारियो को रात नौ बजे तक का अल्टीमेटम दिया था .इसके बावजूद कोई गिरफ़्तारी पुलिस नहीं कर पाई . घटना 36 घटे बीत जाने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार न करने के विरोध में रविवार को ग्यारह बजे राजकीय अस्पताल से लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय तक जमकर हगामा हुआ प्रदशनकरियो ने सडक पर लगे बेरीकेट को तोड़ दिया वही जिला कलेक्टर के गेट को तोड़ कर सेकड़ों प्रद्शंकारी जिला कलेक्टर परिसर के अंदर घुस कर जमकर हगामा किया .इस दौरान प्र्दशनकारी पुलिस से भी उलझ गए फिर बवाल बढ़ गया .पुलिस ने जबरन प्रदर्शनकारियों को जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर से खदेड़ बाहर किया इसके बावजूद प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट के बाहर जैम कर बेथ गए हें ,प्रदर्शनकारी अपनी मांगो पर अड़े हुए हें .है प्र्दशनकारीयों ने यह भी धमकी दे डाली है कि अगर एरटेल कंपनी ने 25 लाख का मुआजा नहीं दिया तो बाड़मेर जिले के सभी टावर को बंद कर डालेगे .शहर में तनाव हालात को देखते हुए बाड़मेर जिले के सभी पुलिस थाना अधिकारियो को माय जाब्ते के बुलाया गया हें ,प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किये हें ,इसके बावजूद प्रदर्शन करी उग्र होकर प्रदर्शन कर रहे हें . जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने भारी मात्रा में अतरिक्त पुलिस बल को भी बाड़मेर बुला दिया है .प्रद्शंकरियो की माग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार के साथ ही पीड़ित परिवार को 25 लाख का मुआजा दिया जाए प्रदर्शनकारियों ने शव उठाने से इनकार कर दिया है।
--
सदस्यता लें
संदेश (Atom)