शुक्रवार, 26 अप्रैल 2013

बाड़मेर सरकारी कार्यालयों में कार्य का बहिष्कार, रेली निकाली



बाड़मेर सरकारी कार्यालयों में कार्य का बहिष्कार, रेली निकाली 

सरकार के खिलाफ नारेबाजी
बाड़मेर वेतन विसंगतियों सहित अन्य मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों ने शुक्रवार को सरकारी दफ्तरों में कार्य बहिष्कार किया हुआ है। अधिकांश सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और कार्यबहिष्कार के चलते काम-काज ठप है।सरकारी कर्मचारियों ने गांधी चौक से विशाल रेली निकाल जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की .रेली शहर के मुख्यमार्गो से गुजराती हुई कलेक्ट्रेट पहुंची जन्हा परिसर के सामने कर्मचारी सामूहिक धरने पर बेठ गए

सहकारी कर्मचारियों ने दिया धरना

अपनी मांगों को लेकर सहकारी कर्मचारियों ने जिला कलेक्ट्रेट सर्किल पर धरना दिया। कर्मचारियों यहां अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।

जलभवन पर धरना जारी

वेतन विसंगतियों को लेकर जलभवन पर कर्मचारियों ने धरना दिया। सुनवाई नहीं होने से अधिकारियों के खिलाफ आक्रोषित कर्मचारियों ने नारेबाजी की।

चिकित्सा विभाग में भी कामकाज ठप

चिकित्सा भवन के मुख्य द्वार पर कर्मचारियों का धरना दोपहर बाद भी जारी है। कर्मचारी नेता सरकार से वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग कर रहे हैं।

शिक्षा विभाग का कार्य भी प्रभावित

शिक्षा विभाग में भी राज्य कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए और कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
लगभग सभी विभागों के कार्मिक आज हड़ताल पर होने के कारन किसी प्रकार का सरकारी कार्य नहीं हो पाया .कलेक्ट्रेट में सन्नाटा पसर हुआ था .

टीचर ने लूटी स्टूडेंट की अस्मत

टीचर ने लूटी स्टूडेंट की अस्मत

जयपुर/पावटा। प्रागपुरा थाना इलाके के एक निजी स्कूल के अध्यापक पर दसवीं की छात्रा से बलात्कार का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि टीचर ने अगवा करने के बाद छात्रा से बलात्कार किया था। पुलिस ने छात्रा को बारां जिले से बरामद किया है,लेकिन आरोपी टीचर हत्थे नहीं चढ़ पाया है। पुलिस ने आरोपी अध्यापक को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

थाना प्रभारी हेमराज सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं की 15 वर्षीय छात्रा को स्कूल का ही अध्यापक गांव पावटा निवासी सोनू पुत्र गोवर्घन नाई गत 17 अप्रैल को अपहरण कर बारां ले गया था। स्कूल से घर नहीं लौटने पर परिजनों ने रिश्तेदारों व परिचितों के यहां छात्रा की तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद छात्रा के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस को मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर छात्रा के बारां जिले के कवई थाना इलाके में होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस दल रवाना किया गया। बीते दिन छात्रा को एक निवास से बरामद किया गया। जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीडिता का मेडिक ल मुआयना कराते हुए घटनाक्रम की पुष्टि कर ली गई है। पीडिता के बयान के आधार पर आरोपी अध्यापक के खिलाफ अपहरण कर बंधक बना कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।

हरिद्वार: 'मोदीमय' हुआ माहौल, रामदेव बोले तपे हुए मोती हैं मोदी



हरिद्वार में आचार्यकुलम के उद्घाटन के अवसर पर योगगुरु रामदेव समेत सभी संतों ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का बागडोर सौंपने की पैरवी की। बोले, अब देश को धर्मात्मा शासन और धर्मात्मा शासक की जरूरत है।
Baba ramdev attacked on central govt
बाबा रामदेव ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट आचार्यकुलम के उद्घाटन के अवसर पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने मोदी को बगैर भगवा का फकीर की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि मोदी संघर्ष में तपे मोती हैं। जब-जब रामदेव मोदी का नाम ले रहे थे, हॉल में बैठे हजारों लोग तालियां बजाते हुए जयघोष करने लगते थे। इस पर उन्होंने कहा कि लोगों के उत्साह और जयघोष से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है उन्हें लोग कितना प्यार करते हैं। बाबा ने कहा कि मोदी किसी विशेष खानदान से या विरासत संभालने के लिए राजनीति में नहीं आए हैं। उन्होंने अपने काम से करोड़ों लोगों का प्यार हासिल किया है। योगगुरु ने कहा कि यह देश की अब तक की सबसे कमजोर सरकार है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन हमें आंखें दिखा रहा है और हम चुपचाप बैठे हुए हैं। देश का लाखों करोड़ काला धन विदेशों में जमा है और उसे वापस लाने के लिए सरकार कोई उपाय नहीं कर रही है।

कार्यक्रम में रमेश भाई ओझा ने कहा कि सत्ता की सर्वोच्च कुर्सी योग्य व्यक्ति ढूंढ रही है। मेरी प्रार्थना है कि उसे नर इंद्र (मतलब नरेंद्र, नरेंद्र मोदी) ही मिले। बाबा रामदेव ने कहा कि देश निर्माण में गुजरात का अहम योगदान रहा है और रहेगा। महात्मा गांधी, पटेल के बाद अब नरेंद्र मोदी की बारी हैं। संत व्यवस्था परिवर्तन के लिए लामबंद हो गए हैं।

कार्यक्रम में बाबा रामदेव व बालकृष्ण के अलावा स्वामी चिदानंद, प्रणव पांड्या, मोरारी बापू, हरिचेतनानंद, रविंद्रपुरी, योगी आदित्यनाथ समेत 32 संत मंच पर हैं मौजूद। अभी संत रख रहे हैं विचार।

इस कार्यक्रम में देश के जाने-माने संतों के अलावा लगभग 50 हजार लोग शामिल हुए। कहा जा रहा है कि बाबा रामदेव ने इस कार्यक्रम के माध्यम से मोदी की प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को धार देने की कोशिश की।

भाजपा में भले ही मोदी की पीएम पद की उम्मीदवारी पर मुहर नहीं लगी है लेकिन योगगुरु उनके समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। रामदेव ने साफ कहा कि जहां चारों ओर भ्रष्टाचार और अविश्वास फैला हुआ है ऐसे में मोदी ही एक विश्वास की किरण के तौर पर नजर आ रहे हैं। भले ही ये एक आध्यात्मिक कार्यक्रम है लेकिन जिस तरह से बाबा रामदेव मोदी को हनुमान कहकर यूपीए की लंका जलाने की बात कह रहे हैं इसके बाद से ये संकेत मिल रहे हैं कि ये योग का ये मंच भी राजनैतिक अखाड़ा बन सकता है। योग के बहाने मोदी को गुरुमंत्र दिया जाएगा।

दो नाबालिग बहनों को मां के प्रेमी ने बनाया हवस का शिकार


two minor sisters are raped by their mother's lover
नई दिल्ली। शाहबाद डेरी इलाके में दो सगी बहनों के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। दोनों बहनें नाबालिग हैं। आरोपी पीड़ितों की मां के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। वह एक साल से वारदात को अंजाम दे रहा था। मामले की जानकारी देने पर वह दोनों बहनों को जान से मारने की धमकी भी देता था।

शाहबाद डेरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान 40 वर्षीय राकेश मिश्रा के रूप में हुई है। मामले में पुलिस पीड़ितों की मां की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है। पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक दिन पहले राकेश ने रात में बड़ी बहन के साथ फिर रेप का प्रयास किया।

उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों बहनों ने हिम्मत दिखाते हुए पड़ोसियों की मदद से थाने पहुंच मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद इस बात का पता चला कि वह छोटी बहन के साथ भी रेप कर रहा था। बृहस्पतिवार को पुलिस ने दोनों बहनों का पूंठ के महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में मेडिकल जांच कराई, जहां डाक्टरों ने रेप की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पीड़ित 11 व 13 वर्षीय इलाके में मां के साथ रहती है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। इसके बाद राकेश उसकी मां के साथ रहने लगा था। वह उनकी मां की गैर मौजूदगी में दोनों बहनों को हवस का शिकार बनाता था। पड़ोसियों के मुताबिक बच्चियों ने जब मामले की जानकारी मां को दी तो उसने उन्हें चुप करा दिया था। इस कारण दोनों बहनें मुंह नहीं खोल रही थीं।

राजस्थान में ट्रक से टकराई वैन, 10 की मौत

जयपुर: राजस्थान के सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के मारुति वैन और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार जयपुर से खडेंला जा रही मारुति वैन सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

हादसे में वैन में सवार लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोगों ने अस्पताल ले जाते समय या उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं, पांच बच्चे शामिल हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के थे।

जिला प्रशासन ने मृतकों के आश्रितों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत नाजुक बताई जाती है। पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

तीन दिवसीय शिव मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर



तीन दिवसीय शिव मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर  तैयारियां जोरों पर

महाप्रसादी ज़ी बोली सोलंकी वीरमोणी परिवार के नाम

कवास ।निकटवर्ती  सर का  पार गांव में आगामी 10 से 12 मई तज़ होने वाली तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को  लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जानका री क्वे अनुसार शिव मंदिर ज़ी प्राण प्रतिष्ठा में विभिन्न व्यवस्थाओं ज़्ो लेज़्र बुधवार ज़्ो बोलियां लगाई गई जिसमें 11 मई को प्रातः प्रसादी भोजन ज़ी बोली जीयाराम डऊजि़्या सोनोणी परिवार ने लगाई, शाम ज़ी लिखमारा पुत्र तेजाराम माली ज़्े नाम रही। इसी तरह 12 मई ज़्ो महाप्रसादी एवं भोजन ज़ी बोली उंज़रराम पुत्र विरमाराम माली, श्रीमती धापू देवी पत्नी भूराराम सोलंज़ी समस्त वीरमोणी परिवार ज़्े नाम रही। तीन दिवसीय महोत्स ज़्े दौरान टेंट व्यवस्था चम्पालाल पुत्र गिरधारीलाल सोलंज़ी उत्तरलाई ज़्रेंगे। शीतल जल व्यवस्था भगाराम एवं समस्त पूनमोणी परमार परिवार बाड़मेर

तथा चाय ज़फी ज़ी व्यवस्थाज़ी बोली मोहनलाल पुत्र वीराराम परिहार ज़्वास ज़्े नाम रही।

इसी तरह मंच सजावट ज़ी बोली घेवरचंद पुत्र लूणजी परमार धोरीमन्ना, मूर्ति सज्जा श्रंगार ज़ी बोली खेराजराम पुत्र उम्मेदाराम गहलोत परिवार, गाजा बाजा बैण्ड व्यवस्था ज़ी बोली हुकमा राम पुत्र कल्ला राम गहलोत के  नाम रही वहीं लाईट डेज़ोरेशन ज़ी व्यवस्था ज़ी बोली रेखाराम पुत्र डालूराम समस्त परिहार परिवार तथा निमत्रंण पत्र प्रचार छगनलाल पुत्र मांगीलाल समस्त परिवार और झांज़ी ज़ी बोली मगाराम, शेराराम पुत्र हंजारीराम ने लगाई।

जानज़री ज़्े अनुसार प्रतिष्ठा महोत्सव ज़ी विडियो एवं फोटो ग्राफी ज़ी बोली वीराराम पुत्र भंवराराम समस्त परिहार परिवार ज़्े नाम रही। इसी तरह अल्पाहार व्यवस्था-देराजराम पुत्र ज़ांराम परिहार परिवार, साउण्ड व्यवस्था मिश्राराम पुत्र शिवजी राम सोलंज़ी ज़्े साथ समृति चिह्न, साफ-शॉल पुष्प एवं फूलो ज़ी व्यवस्थ ज़ी बोली रमेश कु मार पुत्र भगवानाराम गोलिया ले लगाई। साथ ही कलश व्यवस्था साजन रेस्टोरेंट ज़ी ओर से ज़ी जाएगी। जानका रों ने बताया िज़ अन्य समस्त प्रज़र ज़ी बोलियां आगामी 10 से 12 मई तज़ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव ज़्े दौरान ही लगाई जाएगी।

पुलिसकर्मियों की भर्ती और तबादले के लिए बना बोर्ड

पुलिसकर्मियों की भर्ती और तबादले के लिए बना बोर्ड

जयपुर। कांस्टेबलों की भर्ती और पुलिस उप अधीक्षक स्तर तक के अफसरों की बदली अब पांच सदस्यीय बोर्ड करेगा। राज्य सरकार ने 2007 के पुलिस एक्ट के तहत गुरूवार को इस बोर्ड के गठन की अधिसूचना जारी कर दी। पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में गठित यह बोर्ड ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजेगा। गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, बोर्ड में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक), पुलिस महानिरीक्षक (विजिलेंस) व पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) को सदस्य बनाया गया है।

बोर्ड की जिम्मेदारी
कांस्टेबलों की भर्ती।
निचले स्तर के पुलिस अफसरों और कर्मचारियों की पदोन्नति।
सरकार की सहमति से तबादले के लिए गाईडलाइन तय करना।
निचले स्तर के अफसरों की एक रेंज से दूसरी रेंज में बदली और पुलिस उप अधीक्षकों का तबादला।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले का प्रस्ताव सरकार को भेजना

"कांग्रेस पैसे देकर वोट लेना चाहती है"

"कांग्रेस पैसे देकर वोट लेना चाहती है"

खानपुर/झालावाड़। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने आरोप लगाया है कि चुनाव नजदीक देख कांग्रेस सरकारी योजनाओं में नकद पैसा देकर वोट ऎंठना चाहती है, लेकिन वह सफल नहीं हो पाएगी।

सुराज संकल्प यात्रा के तहत खानपुर में हुई सभा में उन्होंने कहा कि मनरेगा में 100 दिन का रोजगार पूरा होने पर हम महिलाओं को लहंगा-लूगड़ी देते थे, लेकिन सरकार 2100 रूपए नकद दे रही है। पूरे राजस्थान में डॉक्टर नहीं है और दवा, जांच योजनाएं चलाई जा रही है। ऎसे में इन योजनाओं का लाभ दूर बैठे लोगों को कैसे मिलेगा?

तो सुरक्षा कौन करेगा?
राजे ने कहा कि जब डीजीपी यह कहे कि पुलिस जासूसी का काम कर रही है तो सुरक्षा कौन करेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सभा में कितनी भीड़ आ रही है, इसका वीडियो पुलिस वाले बना कर जयपुर भेज रहे हैं। राजे ने आरोप लगाया कि झालावाड़ के साथ जानबूझ कर अन्याय किया जा रहा है। मैंने इस क्षेत्र को प्यार से सींचा है, इसलिए खून खौल उठता है।

बंदूकों से स्वागत
झालावाड़ के गांव तारज में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे के स्वागत में ग्रामीणों ने हवाई फायर की।

4 साल तक यौन शोषण करता रहा जीजा

4 साल तक यौन शोषण करता रहा जीजा
जयपुर। श्यामनगर इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने जीजा के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि जीजा ने डरा-धमका कर उसके साथ यौन सम्बंध बनाए और वीडियो क्लिप सार्वजनिक करने की धमकी देकर लगातार यौन शोषण करता रहा। परेशान होकर महिला ने परिजनों को पूरी घटना बताई और अपने जीजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

श्यामनगर थाना पुलिस ने बताया कि 34 वर्षीय पीडिता लक्ष्मण कॉलोनी की रहने वाली है और एक निजी कम्पनी में काम करती है। विवाहिता का आरोप है कि करीब 4 वर्ष पहले जीजा चन्द्र प्रकाश माथुर ने उसे घर में अकेली पाकर जबरन सम्बंध बनाए और अश्लील वीडियो क्लिप बना ली। किसी को बताने पर क्लिप सार्वजनिक कर बदनाम करने की धमकी दी।

बदनामी के डर से विवाहिता चुप रही, जीजा ने इसका गलत फायदा उठाया और अक्सर यौन शोषण करने लगा। पिछले कुछ दिनों से तो ऑफिस जाना भी दूभर कर दिया। रास्ते में आते-जाते रोक लेता, जबरन कार में बिठा ले जाता और यौन उत्पीड़न करता।

आज निष्क्रिय किए जाएंगे 66 बम


आज निष्क्रिय किए जाएंगे 66 बम 

होमगार्ड परेड ग्राउंड में मिले बम को डिस्पोजल करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में 


बाड़मेर शहर के बीचों-बीच स्थित होमगार्ड परेड ग्राउंड में रखे गए 66 जिंदा बमों का शुक्रवार को निस्तारण किया जाएगा। निस्तारण शहर के निकटवर्ती बीएसएफ फायरिंग रेंज क्षेत्र में किया जाएगा। निस्तारण की प्रक्रिया की तैयारियां गुरुवार को स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की उपस्थिति में पूरी की गई। गौरतलब है कि गत 30 जनवरी को परेड ग्राउंड में खुदाई के दौरान बड़ी संख्या में एक साथ बम मिले थे। इसके बाद से ही इनका निस्तारण नहीं होने तक पुलिस व प्रशासन के लिए इनकी सुरक्षा चुनौती भरा कार्य था।



अलसुबह शुरू हुई प्रक्रिया



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार अलसुबह साढ़े तीन बजे से ही बमों को निस्तारण के लिए बीएसएफ फायरिंग रेंज ले जाने की प्रक्रिया शुरू की  । 66 बम से लोड किए गए ट्रकों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहर से बाहर ले जाया गया । इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। फायरिंग रेंज ले जाने के दौरान प्रशासन, पुलिस की टीमों के साथ ही एंबुलेंस और फायरब्रिगेड वाहन भी साथ रहेंगे।

सभी तैयारियां पूरी

घरों के आगे रखे मिट्टी के कट्टे 

पुणे से आई आर्मी की बम निस्तारण विशेषज्ञ टीम पिछले पांच दिन से परेड ग्राउंड का विस्तृत सर्च ऑपरेशन कर निस्तारण प्रक्रिया की रूपरेखा बना रही है। ग्राउंड के ठीक पास निवास करने वाले परिवारों को आर्मी के जवान लगातार सावधान रहने की अपील कर रहे हैं। घरों और दुकानों के आगे मिट्टी के कट्टों की दीवार बनाई गई हैं ताकि किसी प्रकार की अनहोनी पर नुकसान नहीं हो। 



ट्रकों में लोड किए बम 

आर्मी टीम के सदस्यों ने प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में गुरुवार को सभी 66 बम को सावधानी पूर्वक ट्रकों में लोड किया। जानकारी के अनुसार छह ट्रकों में सभी बमों को रखा गया है। परेड ग्राउंड में दिनभर चले इस अभियान के दौरान बड़ी संख्या में आर्मी और पुलिस के जवान आसपास तैनात रहे। वहीं परेड ग्राउंड की चार दीवारी पर लाल रंग के झंडे भी आर्मी की ओर से लगाए गए है। बम लोड करने की प्रक्रिया के दौरान एसपी राहुल बारहट, एडीएम अरुण पुरोहित, एएसपी नरेंद्र मीणा सहित कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। 

बम निस्तारण की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। आर्मी की टीम निर्धारित रूपरेखा के अनुसार बम डिस्पोजल करने की प्रक्रिया संपन्न होगी।

अरुण पुरोहित, एडीएम





12 घंटे तक 218 बार हुआ हनुमान चालीसा पाठ



12 घंटे तक 218 बार हुआ हनुमान चालीसा पाठ


यज्ञ, अखंड पाठ व रामधुन से माहौल हुआ धर्ममय, शोभायात्रा निकाली, छप्पन भोग व रोट का लगाया भोग


  बाड़मेर


हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शहर भर में कई धार्मिक आयोजन हुए। मंगल बालाजी परिवार की ओर से सदर बाजार स्थित हनुमान जी के मंदिर में जहां अखंड 12 घंटे तक हनुमान चालीसा पाठ किया गया। मंगल बालाजी परिवार के तरूणसागर श्रीमाली ने बताया कि सवेरे सवा पांच बजे से लगातार 12 घंटे तक 218 बार अखंड हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। श्रीमाली ने बताया कि संस्था की ओर से पिछले पांच वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है। शाम को बजरंग सत्संग समिति की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। चारभुजा मंदिर में 51 किलो का रोट चढ़ाया गया। दिनभर शहरभर में कई आयोजन हुए ओर हनुमान चालीसा का पाठ गूंजता रहा जिससे शहर का माहौल धर्ममय हो गया। सदर बाजार स्थित मंदिर में अलसुबह मूर्ति का विशेष शृंगार किया गया।

शाम को शोभायात्रा में श्रद्धालु हनुमान भजन गाते हुए चल रहे थे। रथ पर हनुमान जी की तस्वीर लगा शोभायात्रा निकाली गई। हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। हनुमान जयंती पर मंदिर में उमड़ी भीड़ उमड़ी। मंदिर पुजारी ने बताया कि हनुमान जयंती पर सवेरे हनुमान को स्नान कराया गया। इस मौके पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने पवन पुत्र की सेवाओं से प्रसन्न होकर वरदान दिया था कि तुम कलयुग में प्रधान देव हनुमान के रूप में पूजे जाओगे। इसलिए वर्ष में एक बार हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस दिन रामायण के पाठ, हनुमान चालीसा, संकट मोचन बजरंग बाण के पाठ कर हवन किया जाता है। 

बम फटने से छह झुलसे!

बम फटने से छह झुलसे!

जोधपुर। जिले के देचू थानान्तर्गत गुमानपुरा गांव में गुरूवार को एक ही परिवार के तीन बच्चे व तीन महिलाएं झुलस गई। परिजनों का दावा है कि किसी बच्चे के हाथ में पुराना बम फटा है। जबकि पुलिस ने इससे इनकार किया है।

ग्रामीणों के अनुसार गुमानपुरा निवासी हीराराम गर्ग के घर में दोपहर में महिलाएं खाना बना रही थी। बच्चे भी पास ही खेल रहे थे। एक बच्चे के हाथ में प्लास्टिक की पुरानी बमनुमा वस्तु थी। जो संभवत: दबाव डालने से फट गया। इससे घर में आग लग गई। बच्चे की आग की चपेट में आ गए। यह देख महिलाएं बीच-बचाव करने आई। जिससे उनके कपड़े भी चपेट में आ गए। आग से महेन्द्र पुत्र राजूराम गर्ग, मघाराम पुत्र हीराराम, उसकी मां तीजादेवी, पिंकु पुत्र नेमाराम, नैनूदेवी पत्नी भैराराम व ढलीदेवी पत्नी नेमाराम झुलस गए।

सभी को देर शाम यहां महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के बाद नैनूदेवी व ढलीदेवी को घर भेजा गया। महेन्द्र, मघाराम व तीजादेवी को भर्ती तथा पिंकु को उम्मेद अस्पताल रैफर किया गया। उधर, थाना प्रभारी राजीव भादू ने घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बम फटने से इनकार किया है।

संत श्री पीपाजी महाराज की जयंती पर निकली शोभायात्रा, सरदारपुरा स्थित मंदिर में हुए कई धार्मिक आयोजन




पीपाजी के गूंजे जयकारे
संत श्री पीपाजी महाराज की जयंती पर निकली शोभायात्रा, सरदारपुरा स्थित मंदिर में हुए कई धार्मिक आयोजन 



  बाड़मेर



'एक दो तीन चार, पीपाजी की जय-जयकार... जब तक सूरज चांद रहेगा, पीपाजी का नाम रहेगा...' श्री पीपा क्षत्रिय समाज की ओर से पीपाजी महाराज की जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में कुछ ऐसे ही संदेश गूंज रहे थे। तलवार की जगह सुई हाथ में लेकर शांति के दूत और अहिंसा के प्रतीक गागरोन के संत शिरोमणि संत श्री पीपानंदाचार्य महाराज की 69०वीं जयंती गुरुवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। वहीं मंदिर में मंगला आरती, यज्ञ, महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया।

आरती से जयंती समारोह की शुरुआत: जयंती के अवसर पर पीपाजी महाराज मंदिर को विशेष तौर पर सजाया गया। सुबह पुजारी लक्ष्मीनारायण जोशी ने द्वारकाधीश भगवान व संत श्री पीपाजी की आरती की। इसके बाद महाप्रसाद, यज्ञ, चंवर ढोलना व घुड़सवारों की बोलियां संपन्न होने के बाद समाज के प्रबुद्धजनों ने बोलीदाताओं का सम्मान किया। साथ ही बुधवार को हुए मैत्री क्रिकेट मैच की विजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया। वहीं भाजपा नेत्री डॉ. मृदुरेखा चौधरी व विधायक मेवाराम जैन समेत समाज के प्रबुद्धजनों ने श्री पीपाजी महाराज का उद्घोष लगाकर शोभायात्रा को रवाना किया।

बोलियों में दिखाया उत्साह: सरदारपुरा स्थित श्री पीपाजी मंदिर में सुबह से लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। इसके बाद यहां विभिन्न बोलियों का दौर शुरू हुआ। इनमें महाप्रसादी का लाभ किशनलाल पुत्र नारायण दईया ने एक लाख ५२ हजार रुपए में लिया। इसी तरह, महाआरती प्रकाश पुत्र अनोपाराम सोलंकी परो, श्री पीपाजी महाराज का चंवर ढोलना बगताराम सोलंकी, द्वारकाधीश भगवान का चंवर ढोलना मनोज पुत्र देवीलाल पंवार तथा घुड़सवार की बोली का लाभ भरत पुत्र बंशीलाल गोयल व ओमप्रकाश पुत्र सागरमल दईया ने लिया।

डीजे की धुनों पर झूमे युवा: शोभायात्रा में सबसे आगे सनातन धर्म की ध्वजा लिए दो घुड़सवार, धर्ममय स्वर लहरिया बिखेरता बैंड दल, मंगल कलश धारण किए महिलाएं एवं बालिकाएं चल रही थीं। पीपाजी महाराज व भगवान द्वारकाधीश की चित्रात्मक झांकियों के बाद डीजे पर चल रहे धार्मिक गीतों की धुनों पर झूमते-नाचते युवा शोभायात्रा का उल्लास बढ़ा रहे थे। इसके बाद कई सजीव दृश्यों का अहसास कराने वाली झांकियां चल रही थी। इनमें शक्ति स्वरूपा मां जगदंबा की आराधना में राजा प्रतापसिंह, शिव भगवान, विष्णु भगवान, राम दरबार, लोक देवता बाबा रामदेव, कृष्ण भगवान की बाल लीला आदि शामिल थी। शोभायात्रा पांच बत्ती सर्किल, राय कॉलोनी रोड, विवेकानंद चौराहा, अहिंसा सर्किल, स्टेशन रोड, गांधी चौक, वीर बालाजी हनुमान मंदिर, पनघट रोड, तनसिंह सर्किल से होते हुए वापस मंदिर पहुंची। समाज भवन में सभी महिला-पुरुषों को महाप्रसाद वितरण किया गया।

शिक्षा व सामाजिक स्तर पर चिंतन: दोपहर को श्री पीपा क्षत्रिय पांच पट्टी समाज के प्रबुद्ध लोगों की बैठक आयोजित हुई। इसमें संत पीपाजी जन कल्याण समिति का विघटन कर नई कार्यकारिणी के गठन के लिए पांचों पट्टी से ११-११ सदस्यों का चयन आगामी दिनों में करने का निर्णय लिया गया। साथ ही समाज की शैक्षणिक व सामाजिक स्थिति पर भी चिंतन किया गया। जयंती के विभिन्न कार्यक्रमों में पांच पट्टी के अध्यक्ष अशोक कुमार दर्जी, रिटायर्ड तहसीलदार रतनलाल गोयल, देवीलाल पंवार, किशनलाल सोलंकी, माणकचंद मौसेरी, समेलाराम थूंबली, ओंकारमल चावड़ा, पुरखाराम सोलंकी परो, बागाराम सरली, फरसराम गोयल, गोरधनराम सत्तो, बंशीलाल कोलू, शिक्षक राणाराम दईया, बसंत पंवार, बंशीधर पंवार, मंगलाराम दईया, रमेश पंवार, पबाराम दईया, मुकेश पंवार, राजेश सोलंकी, तेजाराम ईशरोल, किशनलाल गोयल, बांकाराम सोलंकी समेत बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया।

नाबालिग का गर्भपात,चिकित्सक गिरफ्तार

नाबालिग का गर्भपात,चिकित्सक गिरफ्तार

जोधपुर। फलोदी में नाबालिग से दुष्कर्म मामले की जांच कर रही पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली है। जिला प्रशासन से गत वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित फलोदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एक चिकित्सक ने कुछ दिन पहले ही बालिका का गर्भपात किया था।

पुलिस ने गुरूवार को चिकित्सक के घर पर दबिश देकर आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार किया। चिकित्सक डयूटी से चार महीने से अनुपस्थित चल रहा है। उसके घर से 4.71 लाख रूपए सहित करोड़ों रूपए के निवेश संबंधी दस्तावेज मिले हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (फलोदी) केसरसिंह शेखावत के अनुसार तीन दिन पूर्व नाबालिग से दुष्कर्म के मामले की जांच में सामने आया कि दुष्कर्म से गर्भवती बालिका को परिजन फलोदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निरंजन मेहरा से उनके घर के क्लिनिक में जांच करवाई थी। गत 19 अप्रेल को डॉ. मेहरा ने उसका गर्भपात किया।

इस जानकारी के बाद पुलिस ने डॉ. निरंजन मेहरा (43) पुत्र भगवानलाल के किराए के मकान में दबिश दी और उसे हिरासत में लिया। वृत्ताधिकारी (फलोदी) मुरलीधर किराडू ने बताया कि रात को उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अलावा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भी एएसपी नरपतसिंह के नेतृत्व में जांच शुरू की है।

दम तोड़ती स्वजलधारा

दम तोड़ती स्वजलधारा

शिव। जमीन में पानी की उपलब्धता वाले गांवों में टयूबवेल खुदवा घरों व ढाणियों तक पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाने की करोड़ो रूपए की स्वजलधारा योजना दम तोड़ रही है। पांच वर्ष पूर्व क्रियान्वित हुई योजना के निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में बड़े पैमाने पर गड़बड़झाले की आशंका के बीच विभागीय उच्चाधिकारी कार्य की प्रगति के नाम पर मौन धारण किए हुए हैं। दूसरी तरफ इस योजना से जुड़े दर्जनों गांवों के वाशिन्दे भीषण गर्मी में पानी की उपलब्धता के बावजूद पेयजल के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।

यह है स्वजलधारा
ग्रामीण विकास मंत्रालय के अन्तर्गत इस महत्वाकांक्षी योजना पर बड़ा बजट खर्च करने का प्रावधान रखा गया। वर्ष 2002 में आरंभ इस योजना के तहत पेयजल आपूर्ति की लघु योजनाएं, बोरवेल, टयूबवेल और हैण्डपम्प लगाने जैसे कायोंü को इसके दायरे में रखा गया। 85 हजार लीटर क्षमता वाले बड़े जीएलआर के निर्माण के साथ बड़े बजट वाली इस योजना में नब्बे फीसदी राशि केन्द्र सरकार ओर दस फीसदी राशि सम्बंधित ग्राम पंचायत की ओर से गठित समिति को वहन करनी थी।

अब तक की स्थिति
जिला परिषद बाड़मेर ने 5 जून 2008 को सत्रह स्वजलधारा योजनाओं के लिए 1658.21 लाख रूपए स्वीकृत किए। इनमें ग्राम भीयाड़ के अन्तर्गत भीयाड़, माताजी की भाखरी, अमरसिंह की ढाणी, रतनुओं की ढाणी ग्राम पंचायत चोचरा में पाबुसर, धोलिया, मोगेराई, कल्याणपुरा ग्राम पंचायत धारवी के अन्तर्गत धारवी, नेतड़ों की ढाणी, स्वरूपनगर एवं गूंगा, खलीफे की बावड़ी, हरसाणी एवं बालासर में कार्य की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। इसके बाद आनन फानन में ठेकेदारों ने कार्य शुरू किए। बड़े स्तर के कार्य के बाद कई खामियां उजागर हुई लेकिन निम्न गुणवता के बावजूद विभाग ने अधिकतम भुगतान कर दिया। पांच वर्षों से यह योजना ठण्डे बस्ते में है एवं इन गांवों के वाशिन्दे इतना बड़ा सरकारी खर्च होने के बावजूद पेयजल को मोहताज हैं।

बड़े खर्च पर मंडराता खतरा
क्षेत्र मे बेन्टोनाइट की मात्रा की अधिकता के कारण योजना के तहत बने बड़े जीएलआर में कभी भी दरारें आ सकती हैं। इतने बड़े जीएलआर को पानी रहित रखने से वह क्षतिग्रस्त हो सकता है। इससे जुड़ी पाइप लाइन भी रख रखाव के अभाव में क्षतिग्रस्त हो रही हैं। कई वर्षों से योजना के अधरझूल में रहने से उस स्थान पर जमीन में पानी की उपलब्धता की भी अनिश्चित होने से जीएलआर नकारा साबित हो सकते हैं।

गम्भीर प्रयासों की जरूरत
दूर दराज के गांवों में ग्रामीणों को पेयजल सुविधा के नाम पर करोड़ों रूपए खर्च करने के बावजूद पानी की व्यवस्था नहीं हुई है। सरकार व जनप्रतिनिधियों को गंभीरता से प्रयास कर इसका समाधन करवाना चाहिए।
मुरारदान चारण सरपंच गूंगा

जानकारी नहीं है
स्वजलधारा का मामला ग्राम पंचायतों का है मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। रामजीलाल मीणा, अधिशासी अभियन्ता जलदाय विभाग बाड़मेर

हाथीसिंह गांव में पेयजल संकट
शिव. ग्राम पंचायत हाथीसिंह का गांव में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। रावत का गांव, मतुजा, भैसका, तेजरावों की ढाणी एवं मेगे का गांव में पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बंध में युवा देरावरसिंह एवं नेपालसिंह ने गुरूवार को उपखण्ड अधिकारी को दिए ज्ञापन में क्षतिग्रस्त पाइप लाईन को दुरस्त कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करवाने की मांग की है।