12 घंटे तक 218 बार हुआ हनुमान चालीसा पाठ यज्ञ, अखंड पाठ व रामधुन से माहौल हुआ धर्ममय, शोभायात्रा निकाली, छप्पन भोग व रोट का लगाया भोग बाड़मेर हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शहर भर में कई धार्मिक आयोजन हुए। मंगल बालाजी परिवार की ओर से सदर बाजार स्थित हनुमान जी के मंदिर में जहां अखंड 12 घंटे तक हनुमान चालीसा पाठ किया गया। मंगल बालाजी परिवार के तरूणसागर श्रीमाली ने बताया कि सवेरे सवा पांच बजे से लगातार 12 घंटे तक 218 बार अखंड हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। श्रीमाली ने बताया कि संस्था की ओर से पिछले पांच वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है। शाम को बजरंग सत्संग समिति की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। चारभुजा मंदिर में 51 किलो का रोट चढ़ाया गया। दिनभर शहरभर में कई आयोजन हुए ओर हनुमान चालीसा का पाठ गूंजता रहा जिससे शहर का माहौल धर्ममय हो गया। सदर बाजार स्थित मंदिर में अलसुबह मूर्ति का विशेष शृंगार किया गया। शाम को शोभायात्रा में श्रद्धालु हनुमान भजन गाते हुए चल रहे थे। रथ पर हनुमान जी की तस्वीर लगा शोभायात्रा निकाली गई। हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। हनुमान जयंती पर मंदिर में उमड़ी भीड़ उमड़ी। मंदिर पुजारी ने बताया कि हनुमान जयंती पर सवेरे हनुमान को स्नान कराया गया। इस मौके पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने पवन पुत्र की सेवाओं से प्रसन्न होकर वरदान दिया था कि तुम कलयुग में प्रधान देव हनुमान के रूप में पूजे जाओगे। इसलिए वर्ष में एक बार हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस दिन रामायण के पाठ, हनुमान चालीसा, संकट मोचन बजरंग बाण के पाठ कर हवन किया जाता है। |
शुक्रवार, 26 अप्रैल 2013
12 घंटे तक 218 बार हुआ हनुमान चालीसा पाठ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें