शुक्रवार, 26 अप्रैल 2013

पुलिसकर्मियों की भर्ती और तबादले के लिए बना बोर्ड

पुलिसकर्मियों की भर्ती और तबादले के लिए बना बोर्ड

जयपुर। कांस्टेबलों की भर्ती और पुलिस उप अधीक्षक स्तर तक के अफसरों की बदली अब पांच सदस्यीय बोर्ड करेगा। राज्य सरकार ने 2007 के पुलिस एक्ट के तहत गुरूवार को इस बोर्ड के गठन की अधिसूचना जारी कर दी। पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में गठित यह बोर्ड ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजेगा। गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, बोर्ड में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक), पुलिस महानिरीक्षक (विजिलेंस) व पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) को सदस्य बनाया गया है।

बोर्ड की जिम्मेदारी
कांस्टेबलों की भर्ती।
निचले स्तर के पुलिस अफसरों और कर्मचारियों की पदोन्नति।
सरकार की सहमति से तबादले के लिए गाईडलाइन तय करना।
निचले स्तर के अफसरों की एक रेंज से दूसरी रेंज में बदली और पुलिस उप अधीक्षकों का तबादला।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले का प्रस्ताव सरकार को भेजना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें