शुक्रवार, 26 अप्रैल 2013

आज निष्क्रिय किए जाएंगे 66 बम


आज निष्क्रिय किए जाएंगे 66 बम 

होमगार्ड परेड ग्राउंड में मिले बम को डिस्पोजल करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में 


बाड़मेर शहर के बीचों-बीच स्थित होमगार्ड परेड ग्राउंड में रखे गए 66 जिंदा बमों का शुक्रवार को निस्तारण किया जाएगा। निस्तारण शहर के निकटवर्ती बीएसएफ फायरिंग रेंज क्षेत्र में किया जाएगा। निस्तारण की प्रक्रिया की तैयारियां गुरुवार को स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की उपस्थिति में पूरी की गई। गौरतलब है कि गत 30 जनवरी को परेड ग्राउंड में खुदाई के दौरान बड़ी संख्या में एक साथ बम मिले थे। इसके बाद से ही इनका निस्तारण नहीं होने तक पुलिस व प्रशासन के लिए इनकी सुरक्षा चुनौती भरा कार्य था।



अलसुबह शुरू हुई प्रक्रिया



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार अलसुबह साढ़े तीन बजे से ही बमों को निस्तारण के लिए बीएसएफ फायरिंग रेंज ले जाने की प्रक्रिया शुरू की  । 66 बम से लोड किए गए ट्रकों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहर से बाहर ले जाया गया । इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। फायरिंग रेंज ले जाने के दौरान प्रशासन, पुलिस की टीमों के साथ ही एंबुलेंस और फायरब्रिगेड वाहन भी साथ रहेंगे।

सभी तैयारियां पूरी

घरों के आगे रखे मिट्टी के कट्टे 

पुणे से आई आर्मी की बम निस्तारण विशेषज्ञ टीम पिछले पांच दिन से परेड ग्राउंड का विस्तृत सर्च ऑपरेशन कर निस्तारण प्रक्रिया की रूपरेखा बना रही है। ग्राउंड के ठीक पास निवास करने वाले परिवारों को आर्मी के जवान लगातार सावधान रहने की अपील कर रहे हैं। घरों और दुकानों के आगे मिट्टी के कट्टों की दीवार बनाई गई हैं ताकि किसी प्रकार की अनहोनी पर नुकसान नहीं हो। 



ट्रकों में लोड किए बम 

आर्मी टीम के सदस्यों ने प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में गुरुवार को सभी 66 बम को सावधानी पूर्वक ट्रकों में लोड किया। जानकारी के अनुसार छह ट्रकों में सभी बमों को रखा गया है। परेड ग्राउंड में दिनभर चले इस अभियान के दौरान बड़ी संख्या में आर्मी और पुलिस के जवान आसपास तैनात रहे। वहीं परेड ग्राउंड की चार दीवारी पर लाल रंग के झंडे भी आर्मी की ओर से लगाए गए है। बम लोड करने की प्रक्रिया के दौरान एसपी राहुल बारहट, एडीएम अरुण पुरोहित, एएसपी नरेंद्र मीणा सहित कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। 

बम निस्तारण की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। आर्मी की टीम निर्धारित रूपरेखा के अनुसार बम डिस्पोजल करने की प्रक्रिया संपन्न होगी।

अरुण पुरोहित, एडीएम





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें