"कांग्रेस पैसे देकर वोट लेना चाहती है"
खानपुर/झालावाड़। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने आरोप लगाया है कि चुनाव नजदीक देख कांग्रेस सरकारी योजनाओं में नकद पैसा देकर वोट ऎंठना चाहती है, लेकिन वह सफल नहीं हो पाएगी।
सुराज संकल्प यात्रा के तहत खानपुर में हुई सभा में उन्होंने कहा कि मनरेगा में 100 दिन का रोजगार पूरा होने पर हम महिलाओं को लहंगा-लूगड़ी देते थे, लेकिन सरकार 2100 रूपए नकद दे रही है। पूरे राजस्थान में डॉक्टर नहीं है और दवा, जांच योजनाएं चलाई जा रही है। ऎसे में इन योजनाओं का लाभ दूर बैठे लोगों को कैसे मिलेगा?
तो सुरक्षा कौन करेगा?
राजे ने कहा कि जब डीजीपी यह कहे कि पुलिस जासूसी का काम कर रही है तो सुरक्षा कौन करेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सभा में कितनी भीड़ आ रही है, इसका वीडियो पुलिस वाले बना कर जयपुर भेज रहे हैं। राजे ने आरोप लगाया कि झालावाड़ के साथ जानबूझ कर अन्याय किया जा रहा है। मैंने इस क्षेत्र को प्यार से सींचा है, इसलिए खून खौल उठता है।
बंदूकों से स्वागत
झालावाड़ के गांव तारज में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे के स्वागत में ग्रामीणों ने हवाई फायर की।
खानपुर/झालावाड़। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने आरोप लगाया है कि चुनाव नजदीक देख कांग्रेस सरकारी योजनाओं में नकद पैसा देकर वोट ऎंठना चाहती है, लेकिन वह सफल नहीं हो पाएगी।
सुराज संकल्प यात्रा के तहत खानपुर में हुई सभा में उन्होंने कहा कि मनरेगा में 100 दिन का रोजगार पूरा होने पर हम महिलाओं को लहंगा-लूगड़ी देते थे, लेकिन सरकार 2100 रूपए नकद दे रही है। पूरे राजस्थान में डॉक्टर नहीं है और दवा, जांच योजनाएं चलाई जा रही है। ऎसे में इन योजनाओं का लाभ दूर बैठे लोगों को कैसे मिलेगा?
तो सुरक्षा कौन करेगा?
राजे ने कहा कि जब डीजीपी यह कहे कि पुलिस जासूसी का काम कर रही है तो सुरक्षा कौन करेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सभा में कितनी भीड़ आ रही है, इसका वीडियो पुलिस वाले बना कर जयपुर भेज रहे हैं। राजे ने आरोप लगाया कि झालावाड़ के साथ जानबूझ कर अन्याय किया जा रहा है। मैंने इस क्षेत्र को प्यार से सींचा है, इसलिए खून खौल उठता है।
बंदूकों से स्वागत
झालावाड़ के गांव तारज में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे के स्वागत में ग्रामीणों ने हवाई फायर की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें