गुरुवार, 25 अप्रैल 2013

मुसीबत में फसीं चिदंबरम की पत्नी

मुसीबत में फसीं चिदंबरम की पत्नी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में हाल ही सामने आए 20 हजार करोड़ के शारदा चिटफंड घोटाले की आग वित्त मंत्री पी चिदंबरम के घर तक पहुंचती नजर आ रही है। शारधा ग्रुप के प्रमोटर सुदिप्ता सेन की सीबीआई को लिखी गई 18 पेज की चिट्ठी ने नया बवाल खड़ कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक सुदिप्तो ने इस चिट्ठी में पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम पर उंगली उठाते हुए कहा है कि नॉर्थ इस्ट में टीवी चैनल की डील में नलिनी ने वकील की भूमिका अदा की थी। पत्र में यह साफ लिखा गया है कि नलिनी चिदंबरम, सुदिप्ता सेन और मतंग सिंह व उसकी पत्नी मनोरंजन सिंह के बीच चैनल को खरीदने की डील में वकील थीं।


नलिनी चिदंबरम कंपनी लॉ बोर्ड में एम/4 पॉजिटिव टीवी लिमिटेड के खिलाफ दायर किए गए केस में मनोरंजन सिंह और नरसिम्हा राउ की सरकार के दौरान मंत्री रहे मतंग सिंह के लिए वरिष्ठ वकील की भूमिका भी अदा कर रही थीं। यह केस अभी भी कंपनी लॉ बोर्ड में लंबित है।


नलिनी के करीबी सूत्रों के मुताबिक नलिनी ने न सिर्फ मनोरंजन का केस पेश किया था, बल्कि प्रोफेशनल कैपेसिटी के तहत मनोरंजन को सलाह भी दी थी और शारधा ग्रुप ऑफ कंपनीज ने मनोरंजन की कंपनी में निवेश करने का प्रस्ताव दिया था। वहीं तृणमूल कांग्रेस अब संसद में इस मुद्दे को उठाने की तैयारी में है कि सेन के पत्र में जिन कांग्रेस मंत्रियों के नाम थे उनसे पूछताछ क्यों नहीं की गई।


इस पत्र में सेन ने कहा है कि टीवी चैनल की डील करने के लिए टीएमसी के सांसद कुणाल घोष और सृन्जॉय बोस ने उन पर दबाव डाला। इस पत्र में टीएमसी नेताओं, वकीलों और पत्रकारों सहित कई नामचीन हस्तियों के नाम हैं, जिन पर पैसा मांगने, ब्लैकमेलिंग और कई अन्य आरोप लगाए गए हैं।

जैसलमेर सड़क हादसे में पांच जवानो की मौत,चार घायल


जैसलमेर सड़क हादसे में पांच जवानो की मौत,चार घायल 


सीमावर्ती जैसलमेर जिले में सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से
पांच जवानों की मौत हो गई .पुलिस सूत्रानुसार जैसलमेर रामगढ़ सड़क मार्ग पर
गुरूवार दोपहर को सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमे सवार
 पांच जवानों  की मौत हो गयी .इसमे दो जवानो की घटनास्थल पर मौत हो गयी
थी वही तीन की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई.जवान गोरखा रेजिमेंट के थे .यह लोग बारूद से भरा ट्रक रामगढ़ ले जा रहे थे .जन्हा बीच रस्ते सोनू के पास ट्रक पलटी  खा गया जिसमे उसमे सवार पांच की मौत हो गई चार जने घायल हो गए घायलों को हेलिकोप्टर से बाहर उपचार के लिए ले गए .इधर समाचार मिलाने के बाद आर्मी के अधिकारी मौके पर पहुँच गए ,सड़क पर बिखरा बारूद बोम निरोधक दस्ते ने एकत्रित कर लिया .

बाड़मेर फिर भी प्यासा ...लिफ्ट केनल योजना लोगो को भ्रमित किया

    बाड़मेर फिर भी प्यासा ...लिफ्ट केनल योजना  लोगो को  भ्रमित  किया 





रेंगती योजनाएं, बेसब्र आशाएं?

बाड़मेर। बाड़मेर जिले में पेयजल संकट के स्थायी समाधान के लिए वर्षाें से योजनाएं बन रही है, क्रियान्वित हो रही है, लेकिन उनकी गति इतनी धीमी है कि वे पूरी होती ही नहीं या फिर पूरी होने तक जरूरतें बढ़ जाती हैं। फिलहाल जिले में पांच बड़ी जल परियोजनाएं एक दशक से चल रही हैं, लेकिन पूरा होने का नाम ही नहीं ले रही। आशान्वित लोग इनके पूरा होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन पांच वृहद परियोजनाओं में से एक बाड़मेर लिफ्ट परियोजना को भी पूरा होने में अभी एक वर्ष से अधिक समय लगेगा।

गडरा ब्रांच गडरारोड परियोजना
सागरमल गोपा शाखा गडरा ब्रांच से जुड़ी यह परियोजना ठण्डे बस्ते में चली गई है। राष्ट्रीय मरू उद्यान क्षेत्र होने के कारण गडरा ब्रांच के निर्माण कार्य पर रोक है। उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार 100 एम एम व्यास की पाइप लाइन मरू उद्यान क्षेत्र में नहीं डाली जा सकती। इस योजना का काम नहीं होने से 238 गांवों की पेयजल समस्या का समाधान लम्बित हो गया है। अब इन गांवों को नर्मदा नहर योजना से जोड़ने से सपने दिखाए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत के धरातल पर कुछ नहीं हुआ है।

पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाना लिफ्ट परियोजना
इस योजना की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति 29 मार्च 2005 को 966.77 करोड़ रूपए की हुई। परियोजना की संशोधित स्वीकृति 27 नवम्बर 2011 को 1454.20 करोड़ रूपए की हुई। हालत यह है कि 31 मार्च 2013 तक परियोजना पर केवल 401.55 करोड़ रूपए ही व्यय की जा सके हैं। इस योजना से पोकरण, फलसूण्ड, बालोतरा व सिवाना शहरों एवं 564 गांवों को मीठा पानी मिलना है। परियोजना के तहत पोकरण से संतरा भाकरी, संतरा भाकरी से सिवाना सिणधरी तक गे्रेविटी पाइप लाइन कार्य के लिए 230.64 करोड़ व 187.37 करोड़ रूपए के कार्यादेश दिए गए हैं।

बाड़मेर लिफ्ट परियोजना
इस परियोजना की तकनीकी स्वीकृति डेढ़ दशक पहले जारी हुई, लेकिन प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति 1 फरवरी 2007 को मिली। योजना में लगभग 670 करोड़ रूपए मंजूर हुए। इस परियोजना पर फरवरी 2013 तक लगभग 690 करोड़ रूपए व्यय किए जा चुके हैं। योजना का मीठा पानी बाड़मेर शहर व सेना को मिल रहा है, लेकिन आस-पास के गांवों के लिए यह अब भी सपना बना हुआ है। इस परियोजना के सभी गांवों (686 गांव) में मीठा पानी उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 800 करोड़ रूपए का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भिजवाया हुआ है। राज्य सरकार ने पेयजल की अनुपलब्धा से अति प्रभावित बाड़मेर व बायतु क्षेत्र के 171 गांवों के लिए लगभग 200 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी की है। बजट उपलब्धता के बाद कार्यादेश जारी हो गए हैं और उम्मीद की जा रही है कि आगामी गर्मियों तक 171 गांवों को मीठा पानी मिलेगा।

नर्मदा आधारित एच आर व एल आर पेयजल परियोजना
परियोजना के तहत चौहटन तहसील के 322 व गुड़ामालानी तहसील के 318 गांवों सहित कुल 639 गांवों को नर्मदा नहर से पेयजल उपलब्ध करवाना प्रस्तावित है। इस संबंध में बीस दिन पहले ही 160 करोड़ रूपए के कार्यादेश जारी हुए हैं। भूमि अवाप्ति व आवंटन की प्रक्रिया चल रही है।

उम्मेदसागर-धवा-समदड़ी-खण्डप पार्ट-तृतीय
इस योजना की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति 1 फरवरी 2007 को 364.93 करोड़ रूपए की हुई, जिसकी संशोधित स्वीकृति 27 सितम्बर 2011 को 575.46 करोड़ रूपए की जारी हुई। मार्च 2013 तक इस योजना पर 235.65 करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके हैं। योजना का लाभ पचपदरा, समदड़ी, सिवाना शहरों व 177 गांवों को मिलना है।

बास्केटबॉल में जयपुर और जैसलमेर चैंपियन


बास्केटबॉल में जयपुर और जैसलमेर चैंपियन 

राज्य यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

भीलवाड़ा राज्य यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में जैसलमेर व जयपुर ने क्रमश: बालक व बालिका वर्ग का खिताब जीत लिया। यहां बीएस राणावत स्टेडियम में फाइनल में जैसलमेर ने नागौर को 51-34 से हराया, जबकि बालिका वर्ग में जयपुर ने कांटे के मुकाबले में मेजबान भीलवाड़ा को 46-31 से मात दी। मुख्य अतिथि प्रो. बीएम दिवाकर ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। समारोह की अध्यक्षता विक्रम सिंह शेखावत ने की।

फुटबॉल में केरल पुलिस क्वार्टर फाइनल में

जोधपुर त्न केरल पुलिस ने राजीव गांधी स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। बुधवार को यहां उम्मेद स्टेडियम में खेले गए मैच में केरल ने कस्टम मुंबई टीम को 2-0 से हराया। मैच के दोनों गोल दूसरे हाफ में हुए। खेल के 52वें मिनट में गिप्सन ने बॉक्स के बाहर करीब 30 गज दूरी से दनदनाता शॉट लिया, जो मुंबई के गोलकीपर को छकाते हुए गेंद गोल में चली गई। 65वे मिनट में केरल के कप्तान राहुल ने भी बॉक्स के बाहर से अच्छा शॉट लगाकर टीम का दूसरा गोल किया।

आग से बच्चा जिंदा जला, बच्ची झुलसी




आग से बच्चा जिंदा जला, बच्ची झुलसी



 बायतु
ग्राम पंचायत शहर के राजस्व ग्राम दीपोणियों की ढाणी में बुधवार सुबह 11 बजे रहवासीय ढाणी में आग लगने से ढाणी में सो रहा बच्चा जिंदा जल गया और पास में खेल रही उसकी बहन झुलस गई। आग की लपटे देख ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया मगर तब तक देर हो चुकी थी। वहीं इस बार भी उपखंड क्षेत्र में फायरब्रिगेड नहीं होने से ढाणी का सारा सामान स्वाहा हो गया।

जानकारी के अनुसार आईदानराम पुत्र विरधाराम प्रजापत मजदूरी के लिए बालोतरा गया हुआ था और उसकी पत्नी पानी भरने के लिए गई हुई थी। दो बच्चे स्कूल थे और दो घर पर ही थे। इसी दौरान अचानक लगी आग से ढाणी में सो रहा डेढ़ वर्षीय धर्माराम आग की लपटों से घिर गया और उसकी चार वर्षीय बहन सीता भी आग की चपेट में आ गई। घटना के बाद पूरा परिवार आसमान तले आ गया है।

आग की सूचना पर एसडीएम आलोक जैन, तहसीलदार महावीर जैन, गिड़ा एसएचओ धनाराम बिश्नोई सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और परिवार को ढांढ़स बंधाया। वहीं एसडीएम ने सरकारी स्तर पर सहायता के लिए पटवारी को तत्काल मौका रिपोर्ट बना पेश करने के निर्देश दिए।

हाई स्कूल के फुटबाल मैदान में गल्र्स हॉस्टल! विरोध में सौंपा ज्ञापन


हाई स्कूल के फुटबाल मैदान में गल्र्स हॉस्टल! विरोध में सौंपा ज्ञापन 

विरोध में उतरे शारीरिक शिक्षक और अन्य शिक्षक संघ, कहा : कैसे तराशेंगे खिलाडिय़ों को 


बाड़मेर



डेढ़ दशक पूर्व तक शहर के हृदयस्थल पर स्थित हाई स्कूल क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ी स्कूल थी मगर धीरे-धीरे स्कूल का दायरा सिमटता जा रहा है। शहर में तथा आसपास पर्याप्त सरकारी भूमि होने के बावजूद हाई स्कूल के मैदान में आए दिन निर्माण किए जा रहे हैं। अब इस मैदान में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत बालिका छात्रावास का निर्माण करवाया जा रहा है। इससे स्कूल का खेल मैदान छोटा पड़ता जा रहा है। हॉस्टल का निर्माण कार्य शुरू हुए करीब पंद्रह दिन हुए है। अब तक नींव खुदाई का कार्य किया जा रहा है। इसके विरोध में हाई स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने डीईओ को पत्र भी भेजा है।

पहले थे दो फुटबाल मैदान

हाई स्कूल के पीछे के ग्राउंड में दो फुटबाल मैदान थे और आगे की ओर से हॉकी मैदान व अन्य खेलों के लिए व्यवस्था थी। वर्ष 1997 में अलग से गल्र्स कॉलेज की स्थापना के समय शहर में नजदीक स्थान की उपलब्धता के तर्क पर एक फुटबाल मैदान की भूमि कॉलेज को आवंटित कर दी गई। इसके साथ ही हाई स्कूल परिसर में ही जिला स्तरीय कंप्यूटर शिक्षा प्रयोगशाला बनाई गई है ओर एक अन्य परिसर पुरानी एसटीसी में दो बालिका उच्च प्राथमिक स्कूल संचालित हो रही है। ऐसे में हाई स्कूल का एक बहुत बड़ा भाग कॉलेज, स्कूल व प्रयोगशाला निर्माण के कारण कम हो गया।

रमसा के तहत गल्र्स हॉस्टल

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर गल्र्स हॉस्टल बनाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार करीब दो वर्ष पूर्व हाई सकूल की शाला विकास समिति और तत्कालीन प्रधानाचार्य ने हॉस्टल निर्माण के लिए अपनी लिखित सहमति दी थी। इस पर दिल्ली से स्वीकृत हुए इस हॉस्टल का निर्माण अब शुरू हुआ है। इस गल्र्स हॉस्टल की क्षमता प्रारंभिक तौर पर 50 बालिकाओं की होगी।

हाई स्कूल के फुटबाल खेल मैदान को छोटा करने के विरोध में बुधवार को राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ सहित अन्य शिक्षक संगठनों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट ने स्कूल भवन, भूमि और खेल भवन को अन्य गतिविधियों के लिए उपयोग में नहीं लेने का आदेश दे रखा है। बावजूद इसके शिक्षा विभाग खेल मैदान में ही हॉस्टल का निर्माण करवा रहा है। जबकि यह पूर्व में पुलिस लाइन के पास स्थित पुराने आईटीआई भवन में प्रस्तावित था। ज्ञापन देने वालों में संघ के संरक्षक रूपचंद पंवार, सभाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, भीमसिंह मेपावत, लूणसिंह राठौड़, राजस्थान प्राथमिक-माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष शेरसिंह भुरटिया, राजस्थान शिक्षक संघ सनाढ्य के अतिरिक्त प्रदेश महामंत्री प्रदीप जोशी सहित शिक्षक शामिल थे।

कोर्ट के आदेशों की अवहेलना 
॥ हाईकोर्ट ने खेल प्रतिभाओं को ध्यान में रखते हुए स्कूल परिसरों का अन्य प्रयोजनार्थ उपयोग रोकने के निर्देश दिए थे। मैदान में हॉस्टल निर्माण से खिलाडिय़ों को नुकसान उठाना पड़ेगा।
अमृतलाल जैन, जिला कोषाध्यक्ष, राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ
नियम विरूद्ध है निर्माण

॥ हाई स्कूल मैदान में बालिका छात्रावास का निर्माण नियम विरुद्ध है। हॉस्टल का निर्माण गल्र्स स्कूल में ही हो अथवा पुलिस लाइन के सामने स्थित पुराने आईटीआई भवन में होना चाहिए।
नूतनपुरी गोस्वामी, जिला प्रवक्ता, राजस्थान प्राथमिक-माध्यमिक शिक्षक संघ
मैंने किया था विरोध

॥ मैदान में हॉस्टल निर्माण का विरोध मैंने किया और डीईओ को इसे अन्यत्र बनाने के लिए पत्र लिखा। विभागीय अधिकारियों के निर्देश के बाद मैंने स्कूल के दूसरे गेट की चाबी दे दी।
मलाराम चौधरी, कार्यवाहक प्रधानाचार्य, राउमावि स्टेशन रोड
हॉस्टल तो शैक्षणिक गतिविधि में आता है
॥ तत्कालीन प्रिंसीपल और शाला विकास समिति ने सहमति दी थी। हाईकोर्ट ने गैर शिक्षण कार्य के लिए मैदान के उपयोग नहीं होने के निर्देश दे रखे हैं। हॉस्टल तो शैक्षणिक कार्य में ही आता है।
गोरधनलाल पंजाबी, डीईओ (सैकंडरी एजुकेशन)

बुधवार, 24 अप्रैल 2013

यूपी में 4 नाबालिग लड़कियों से रेप

लखनऊ।। दिल्ली में 5 साल की बच्ची से हुई रेप की घटना के बाद यूपी से भी लगातार इसी तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस के मुताबिक, देवरिया जिले में 5 साल की बच्ची के साथ 15 साल के लड़के ने रेप किया। पीड़ित के परिवार ने पुलिस को घटना की शिकायत दी और उसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।rape
हमीरपुर जिले में 8 साल की लड़की को शादी समारोह के दौरान रेप का शिकार बनाया गया। आरोपी सुख सिंह को लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि इसी तरह सीतापुर जिले में 14 साल की दलित नाबालिग के साथ 22 साल के आरोपी मेराज ने रेप किया। पुलिस ने सोमवार को ही मेराज को गिरफ्तार कर लिया।

एक अन्य घटना में बलिया जिले में 4 युवाओं ने 15 साल की लड़की को अगवा करके गैंगरेप किया। लड़की रविवार की रात अपनी मां को फोन करने के लिए घर से निकली थी। तभी उसे अगवा कर लिया गया। बाद में पीड़ित लड़की ने खुदकुशी की कोशिश भी की, लेकिन परिवार वालों ने उसे बचा लिया। एसपी अशोक त्रिपाठी के मुताबिक, आरोपी देवेन्द्र कुमार, श्याम लाल, मनोज कुमार और अमरेश कुमार को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।गौरतलब है कि अलीगढ़ में पिछले दिनों 6 साल की बच्ची से रेप और उसकी हत्या करके लाश कूड़े के ढेर के पास फेंकने की घटना के बाद इलाके में बड़े स्तर पर प्रदर्शन भी हुआ था।

विधायक की बेटी ने की लव मैरिज

विधायक की बेटी ने की लव मैरिज

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के विधायक की बेटी और उसके प्रेमी के बीच प्रेम प्रसंग का बुधवार को सुखद अंत हुआ। दोनों ने गुंटूर में एक-दूसरे के गले में माला डाली। बेटी ने पिता पर चार सालों तक घर में नजरबंद करके रखने का आरोप लगाया था।

राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायक ईली वेंकटा मधुदुधाना राव उर्फ ईली ननी की बेटी ईली रमैया और उसके प्रेमी संगीत ने गुंटूर में वकीलों की उपस्थिति में एक-दूसरे को माला पहनाया। उन्होंने 2008 में गुप्त रूप से शादी की थी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) ने पुलिस को दंपति की सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया। लड़की ने डीएलएसए से कहा था कि वह अब भी अपने पिता से खतरा महसूस करती है।

विधायक ने मंगलवार को बेटी को नजरबंद करने के आरोपों का खंडन किया था। रमैया के माता-पिता ने संदीप के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था, जबकि रमैया ने पिता द्वारा संदीप के अपहरण की आशंका जताई थी।

संदीप देर मंगलवार को डीएलएसए पहुंचा। उसने अधिकारियों को सूचित किया कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था। रमैया ने बताया कि उसने अपने इंजीनीयरिंग कॉलेज के सहपाठी संदीप से प्रेम करने के बाद शादी कर ली थी। जब उसके पिता को शादी की जानकारी मिली तो उन्होंने उसे घर से बाहर जाने से मना कर दिया था।

बीकानेर एवं पाली अब नए शिक्षा मंडल

बीकानेर एवं पाली अब नए शिक्षा मंडल

जयपुर। शिक्षा विभाग के उपनिदेशक कार्यालय स्तर पर कामकाज के लिए लोगों को अब लम्बी दूरी तक भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। शिक्षा विभाग के तहत प्रदेश में अब बीकानेर और पाली नए मंडल कार्यालय बना दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को इन मंडल कार्यालयों को शुरू करने एवं अन्य मंडल कार्यालयों के पुनर्गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस स्वीकृति से शिक्षा विभाग में मंडलों के भौगोलिक रूप से अत्यधिक विस्तृत कार्यक्षेत्र होने की समस्या दूर होगी।
मुख्यमंत्री ने बीकानेर मंडल में बीकानेर,हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर तथा पाली मंडल में पाली,सिरोही एवं जालौर जिलों को सम्मिलित करने को मंजूरी दी है। इसके साथ ही सीकर जिले को चुरू मंडल में सम्मिलित करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई है।
इससे पहले बीकानेर,हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिले चुरू मंडल में और सीकर जिला जयपुर मंडल में तथा पाली, सिरोही एवं जालौर जिले जोधपुर मंडल के कार्यक्षेत्र में थे।

अजमेर में आरओबी गिरा,2 की मौत

अजमेर में आरओबी गिरा,2 की मौत

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में बुधवार सुबह एक निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज(आरओबी) गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।


अजमेर-मदार नारेली फाटक पर हुए इस हादसे से रेलवे ट्रेक भी क्षतिग्रस्त हो गया है,जिससे कई गाडियों को नजदीकी रेलवे स्टेशनों पर रोका गया। रेलवे की तकनीकी टीम ने हादसे की जांच शुरू कर दी। उधर,हादसे में घायलों का स्थानीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।


रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि बुधवार सुबह नारेली के पास मदार एवं लाडपुरा के बीच पुलिया निर्माण के दौरान लगभग दस बजे से 11 बजे के बीच स्लैब डालने के लिए इस मार्ग पर उस समय रेल यातायात रोक दिया गया था।



ये गाडियां हुई प्रभावित



लगभग ग्यारह बजे के आसपास स्लैब चढ़ानेे के दौरान स्लैब टूट कर नीचे गिर गया और उसका मलबा रेल की पटरियों पर भी गिरा जिसके कारण रेल यातायात बाधित हो गया। इस दुर्घटना के कारण पोरबंद दिल्ली एक्सप्रेस,भगत की कोठी काठगोदाम एक्सप्रेस,जयपुर उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और जयपुर बांद्रा एक्सप्रेस यात्री गाडियां प्रभावित हुई हैं। इन गाडियों को नजदीक के रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया गया।



दो घंटे बाद हटा मलबा



चौहान ने बताया कि रेलवे ट्रेक पर गिर मलबेे को हटा लिया गया है। मलबे के लगभग दो घंटे बाद हटा लिया गया। इसके बाद मार्ग पर रेल यातायात शुरू किया गया हैं।

जैसलमेर में सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद के विक्रय विज्ञापनो पर रोक

जैसलमेर में सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद के विक्रय विज्ञापनो पर रोक  

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने अनूठी पहल करते हुए जैसलमेर जिले में तम्बाकू उत्पादनों के विज्ञापन प्रदर्शनों पर रोक लगा दी हें .धुम्रपान एवं तम्बाकू उत्पादों के सेवन को स्वास्थ्य के लिए गंभीर रूप से हानिकारक एवं एक सामाजिक बुरार्इ माना गया है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियाें को निर्देश दिये गये है कि सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन का प्रदाय और वितरण का वितरण का विनिमयन) अधिनियम के तहत अपने-अपने हल्का में गहन गश्त कर ऐसे विज्ञापनों पर रोक लगावे तथा कोर्इ ऐ

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना नोख, नाचना एवं मोहनगढ का आकसिमक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना नोख, नाचना एवं मोहनगढ का आकसिमक निरीक्षण
 

थानों में कानून एवं शांति व्यवस्था का सुदृढ बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार द्वारा द्वारा मंगलवार को नोख, 9.00 पीएम नाचना एवं मोहनगढ का आकसिमक निरीक्षक किया गया।
तीनों पुलिस थाने नहरी इलाके में सिथत है। इसलिए पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों थानों के थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में आने वाले नहरी इलाके में सिथत मुरब्बे पर रहने वालो लोगो की जाच करने के निर्देश दिये, क्यों उपरोक्त ऐरियों मेें मुरब्बो पर बाहर से आने वाले लोग अधिक तादाद निवास करते है। इसलिए इनकी जाच जरूरी है। दौराने जाच कोर्इ संदिग्ध व्यकित मिले तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिये।
दौराने निरीक्षक पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों थानों के कार्यो से संतुष्ट जारी की। दौराने निरीक्षक पुलिस थाना नोख के थानाधिकारी कन्हैयालाल मय स्टाफ, पुलिस थाना नाचना के थानाधिकारी गोतम डोटासरा मय स्टाफ एवं पुलिस थाना मोहनगढ मय स्टाफ उपसिथत मिला। पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों थानो के रेकर्ड को चैक किया गया तथा थानों पर दर्ज अपराधो में जल्द से जल्द अनुसंधान कर पैडण्सी कम करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में सकि्रय रात्रि कालीन गश्तनाकाबंदी करने के निर्देश दिये इसके साथ थाना स्तर पर इंसदादी, एमवी एक्ट तहत कार्यवाही, एक्शन प्लान के तहत भगौडो, पीओएस व स्थार्इ वारंटियों को गिरफतार करने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब तस्करी एवं अवैध शराब बिक्री पर अंकुल लगाने हेतु तीनों थानाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने हल्का क्षेत्र में रात्रि के 8 बजे के बाद किसी भी सुरत मेें शराब की बिक्री न होने दे, अगर कोर्इ ऐसी घटना सामने आती है तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लार्इ जावे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों थानाधिकारियों एवं पदस्थापित स्टाफ को निर्देशित किया कि वह थाना पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करे। उनकी बात सही तरीके से सुने एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारियों को अपने हल्का क्षेत्र में तैनात अन्य विभाग जैसे बीएसएफ, आर्मी, सीआर्इडी एवं प्रशासनिक कर्मचारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने के भी निर्देश दिये।
शहर जैसलमेर में रात्रि गश्त की चैंकिग :-
पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों थानों के निरीक्षण के बाद रात्रि में 01 बजे शहर जैसलमेर में पहुचने पर गश्त जाब्ते को चैक किया तथा गश्त में लगे होमगार्डस एवं पुलिस जवानों की कार्यशैलीं में सुधार हेतु निर्देशित किया। गश्त में कर्इ खामियां नजर आया। जिसके लिए गश्त अधिकारियों एवं अन्य को निर्देशित किया गया, ताकि भविष्य में गश्त की सकि्रयता बनी रहे।

सी0एल0जी0 सदस्यों द्वारा पुलिस के वर्तमान कार्यो की प्रशंसा

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला स्तरीय सी0एल0जी0 सदस्यों की बैठक का आयोजन
सी0एल0जी0 सदस्यों द्वारा पुलिस के वर्तमान कार्यो की प्रशंसा

जैसलमेर बुधवार को कार्यालय पुलिस अधीक्षक जैसलमेर में जिला स्तरीय सी.एल.जी. सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक के अलावा शिवलाल नि.पु. अपराधा सहायक एवं जिला सी.एल.जी. सदस्य सुमारखां पुत्र श्री हाजीखां मुसलमान निवासी ढिब्बा पाड़ा जैसलमेर, लक्ष्मणदास पुत्र श्री खूबचंद खत्री निवासी मोहनगढ़, शम्भूदान पुत्र श्री आर्इदान चारण निवासी भैलाणी पुलिस थाना सांगड़, मगाराम पुत्र श्री पूराराम मेघवाल निवासी लखा पुलिस थाना झिझनियाली, जीतमल पुत्र श्री अमोलखदास खत्री निवासी रामगढ़ ,जुगतसिंह पुत्र श्री भीमसिंह राजपूत निवासी रावतरी पुलिस थाना खुहड़ी एवं खंगारराम पुत्र सगताराम माली निवासी सांकड़ा शरीक हुए। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त सी.एल.सी. सदस्यों को जिले में पुलिस द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु उठाये जा रहे कदमों में हरसम्भव सहयोग करने की अपील की। जिस समस्त सी.एल.जी. सदस्यों द्वारा पुलिस का हरसम्भव सहयोग करने का भरोसा दिलाया व हाल ही में जिले में पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्य एवं चलाये जा अभियानो की भूरि-भूरि प्रशंसा की ओर आगे भी इसी प्रकार पुलिस के अभियानो को जारी रखने हेतु निवेदन किया। इसके अलावा समस्त सी.एल.जी. सदस्यों द्वारा अपनी बातो को रखा जिसमें सी.एल.ली सदस्य जुगतसिंह द्वारा जिला जैसलमेर में नीम हकीमों की बढती संख्या के खिलाफ कार्यवाही करने की अपील की जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों थानाधिकारियों को नीम हकीमों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
लक्ष्मणदास द्वारा मोहनगढ में चोरियों पर अंकुल लगाने एवं चोरी की वारदातों का खुलाश करने हेतु निवेदन किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ चोरीनकबजनी के दर्ज जिन प्रकरणों में जल्द से जल्द तफीश कर माल मुलिजम की सुराग लगाने हेतु थाना स्तर पर टीमों का गठन कर विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये।
लक्ष्मणदास के द्वारा ही कस्बा मोहनगढ़ में जिप्सम की गाडि़यां मुख्य बाजार में से होकर गुजरती है जिससे कस्बे में वाहनों का भारी आवागमन होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है की बात रखी, इस सम्बन्ध में थानाधिकारी मोहनगढ़ को कस्बा में यातायात व्यवस्था को सुधारने एवं जिप्सम ढुलार्इ में लगे वाहनों को बार्इ-पास से आवागमन करवाने के निर्देश दिये।
लक्ष्मणदास के द्वारा ही कस्बो में बाहर से आने वाले लोगों व गली-मोहल्लों में घुमकर सामान बेचने वाले व्यकितयों की चैक किया जाने की बात रखी जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों वृताधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने-अपने हल्का क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों व गली-मोहल्लों में घुमकर सामान बेचने वाले व्यकितयों को चैक करावे तथा कोर्इ भी व्यकित संदिग्ध नजर आता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लावे।
सुमारखां द्वारा - कस्बा जैसलमेर में टैक्सी परमीट वाहन अधिक होने से उक्त टैक्सीयों में वाहन चालक द्वारा ड्रार्इवरिंग सही रूप से नहीं की जा रही है तथा यातायात नियमों का पालना सही रूप से नहीं किया जा रहा है, बिना नम्बरी वाहनों को चैक किया जावें।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा वृताधिकारी वृत जैसलमेर, थानाधिकारी जैसलमेरपोकरण व प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर पोकरण को निर्देशित किया गया कि टैक्सी परमीट वाहनों के चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देने के निर्देश दिये तथा कोर्इ भी चालक यातायात नियमों का उल्लघंन करता हुआ पाया जाने पर उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने तथा बिना नम्बरी चलने वाले वाहनों के र्इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर चैक करने तथा संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध नियमनुसार कानूनी कार्यवाही करने तथा बिना नम्बरी वाहनों के नम्बर लिखवाने बाबत वाहन चालकों को निर्देशित करने के निर्देश दिये गये।
सुमारखां के बताये अनुसार जैैसलमेर में कच्ची बस्तीयों बाहरी लोगो के आकर निवास एवं मदरसा रोड पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने हेतु, थानाधिकारी जैसलमेर व प्रभारी जिला विशेष शाखा को कच्ची बस्तीयों की निरन्तर चैकिंग की जाकर उसमें निवासरत लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाने एवं प्रभारी यातायात शाखा को मदरसा रोड पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने हेतु निर्देश दिये गये।
मघाराम द्वारा लखा मार्इन्स में कम्पनी द्वारा ब्लासिटंग करने से मकानों में दरारें ओर झिझनियाली व आस-पास ऐरिया में चोरी की वारदातो पर अंकुल लगाने हेतु करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी पुलिस झिझनियाली को उपरोक्त दोनो बातो पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इसके अलावा सी.एल.सी. सदस्यों द्वारा जिले के थानाचौरियों में पुलिस नफरी को बढाने के लिए निवेदन किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा इस संबंध में प्रभारी शाखा को आवश्यक जाब्ते को तैनात करने के निर्देश दिये।
इसके अलावा उपसिथत सी.एल.जी. सदस्यों ने एकजूट होकर जाहिर किया कि आपके पुलिस अधीक्षक के पश्चात शराब की दुकानों में रात्रि के 08.00 बजे के बाद खुली रहने पर अकुंश लगा है, तथा सी.एल.जी. सदस्यों ने इसी तरह ही शराब की दुकानों पर प्रभावी अकुंश बनाए रखने की अपील की है जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पून: जिले के समस्त थानाधिकारियोंवृताधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में शराब की दुकानें को निर्धारित समय पर खोलने व बन्द करवाने हेतु पूर्ण निगरानी रखी जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
सी.एल.जी सदस्यों ने जाहिर किया कि लपकों पर भी प्रभावी अकुंश लगा है फिर भी जोधपुर रोड़ पर लपकें कभी-कभार पर्यटकों को परेशान करते रहते है। इन पर अकुंश लगाया जावें। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा वृताधिकारी जैसलमेर, थानाधिकारी जैसलमेर व प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल को लपकों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

अवैध हथियार कारखाने का संचालन कर्ता अरबाब खा पुलिस की गिरफ्त में

अवैध हथियार कारखाने का संचालन कर्ता अरबाब खा पुलिस की गिरफ्त में

जैसलमेर गत दिनों जैसलमेर के सांगड़ थाना क्षेत्र में अवेध हथियारों की फेक्टरी चलने वाले आरोपी अयूब खान को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार चौधरी ने बताया कि जरिये मुखबिर र्इतला पर पुलिस थाना सांगड के हल्का में दिनांक 20.04.2013 को ओमप्रकाश निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड मय जाब्ता द्वारा चांदनियों की ढाणी, सरहद हरबा में दबीश देकर अवैध कारखाने का खुलाशा कर 01 टोपीदार बंदूर, 04 टोपीदार बदंूक की नाली एवं हथियार बनाने के औजार बरामद किये थे तथा उक्त कारखाने का संचालक फरार हो गया था। जिसकी तलाश पुलिस टीमो का गठन कर जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में तलाश की गर्इ। दौराने तलाश आज दिनांक 24.04.2013 को मुखबिर र्इतला पर अरबाबखा पुत्र सुलेमानखा मुसलमान निवासी तोगा को रहवासी ढाणी से थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड मय जाब्ता द्वारा गिरफतार किया गया।

5 अरब वर्ष बाद नहीं रहेगा सूर्य

5 अरब वर्ष बाद नहीं रहेगा सूर्य

मेड्रिड। भौतिक विज्ञान में नोबल पुरस्कार विजेता ब्रायन श्मिट के अनुसार भविष्य में ब्रह्मांड के विस्तार और इसके घटकों के तेजी से विघटन के फलस्वरूप सूर्य और ब्रह्मांड के कई तारों का अस्तिस्व समाप्त हो जाएगा। हालांकि सूर्य के मामले में ऎसा होने में पांच अरब वर्ष से ज्यादा समय लगेगा।

ऑस्ट्रिया में रह रहे अमरीकी खगोल विज्ञानी श्मिट ने 2011 में एडम रीज और साउल पर्लमटर के साथ ब्रह्मांड में हो रहे विस्तार का पता लगाया था, जिसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार दिया गया था। स्पेन के फंडाशिअन बीबीवीए में ब्रह्मांड के विस्तार पर अपनी शोध रपट पेश करने से पहले श्मिट ने अपने शोध के विषय में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा, वर्तमान समय में वैज्ञानिकों के लिए सबसे बड़ी चुनौती "अंधकार की उर्जा" का पता लगाना है, जिससे ब्रह्मांड का लगभग 70 प्रतिशत भाग निर्मित है