पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना नोख, नाचना एवं मोहनगढ का आकसिमक निरीक्षण
थानों में कानून एवं शांति व्यवस्था का सुदृढ बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार द्वारा द्वारा मंगलवार को नोख, 9.00 पीएम नाचना एवं मोहनगढ का आकसिमक निरीक्षक किया गया।
तीनों पुलिस थाने नहरी इलाके में सिथत है। इसलिए पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों थानों के थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में आने वाले नहरी इलाके में सिथत मुरब्बे पर रहने वालो लोगो की जाच करने के निर्देश दिये, क्यों उपरोक्त ऐरियों मेें मुरब्बो पर बाहर से आने वाले लोग अधिक तादाद निवास करते है। इसलिए इनकी जाच जरूरी है। दौराने जाच कोर्इ संदिग्ध व्यकित मिले तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिये।
दौराने निरीक्षक पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों थानों के कार्यो से संतुष्ट जारी की। दौराने निरीक्षक पुलिस थाना नोख के थानाधिकारी कन्हैयालाल मय स्टाफ, पुलिस थाना नाचना के थानाधिकारी गोतम डोटासरा मय स्टाफ एवं पुलिस थाना मोहनगढ मय स्टाफ उपसिथत मिला। पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों थानो के रेकर्ड को चैक किया गया तथा थानों पर दर्ज अपराधो में जल्द से जल्द अनुसंधान कर पैडण्सी कम करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में सकि्रय रात्रि कालीन गश्तनाकाबंदी करने के निर्देश दिये इसके साथ थाना स्तर पर इंसदादी, एमवी एक्ट तहत कार्यवाही, एक्शन प्लान के तहत भगौडो, पीओएस व स्थार्इ वारंटियों को गिरफतार करने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब तस्करी एवं अवैध शराब बिक्री पर अंकुल लगाने हेतु तीनों थानाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने हल्का क्षेत्र में रात्रि के 8 बजे के बाद किसी भी सुरत मेें शराब की बिक्री न होने दे, अगर कोर्इ ऐसी घटना सामने आती है तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लार्इ जावे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों थानाधिकारियों एवं पदस्थापित स्टाफ को निर्देशित किया कि वह थाना पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करे। उनकी बात सही तरीके से सुने एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारियों को अपने हल्का क्षेत्र में तैनात अन्य विभाग जैसे बीएसएफ, आर्मी, सीआर्इडी एवं प्रशासनिक कर्मचारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने के भी निर्देश दिये।
शहर जैसलमेर में रात्रि गश्त की चैंकिग :-
पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों थानों के निरीक्षण के बाद रात्रि में 01 बजे शहर जैसलमेर में पहुचने पर गश्त जाब्ते को चैक किया तथा गश्त में लगे होमगार्डस एवं पुलिस जवानों की कार्यशैलीं में सुधार हेतु निर्देशित किया। गश्त में कर्इ खामियां नजर आया। जिसके लिए गश्त अधिकारियों एवं अन्य को निर्देशित किया गया, ताकि भविष्य में गश्त की सकि्रयता बनी रहे।
थानों में कानून एवं शांति व्यवस्था का सुदृढ बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार द्वारा द्वारा मंगलवार को नोख, 9.00 पीएम नाचना एवं मोहनगढ का आकसिमक निरीक्षक किया गया।
तीनों पुलिस थाने नहरी इलाके में सिथत है। इसलिए पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों थानों के थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में आने वाले नहरी इलाके में सिथत मुरब्बे पर रहने वालो लोगो की जाच करने के निर्देश दिये, क्यों उपरोक्त ऐरियों मेें मुरब्बो पर बाहर से आने वाले लोग अधिक तादाद निवास करते है। इसलिए इनकी जाच जरूरी है। दौराने जाच कोर्इ संदिग्ध व्यकित मिले तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिये।
दौराने निरीक्षक पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों थानों के कार्यो से संतुष्ट जारी की। दौराने निरीक्षक पुलिस थाना नोख के थानाधिकारी कन्हैयालाल मय स्टाफ, पुलिस थाना नाचना के थानाधिकारी गोतम डोटासरा मय स्टाफ एवं पुलिस थाना मोहनगढ मय स्टाफ उपसिथत मिला। पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों थानो के रेकर्ड को चैक किया गया तथा थानों पर दर्ज अपराधो में जल्द से जल्द अनुसंधान कर पैडण्सी कम करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में सकि्रय रात्रि कालीन गश्तनाकाबंदी करने के निर्देश दिये इसके साथ थाना स्तर पर इंसदादी, एमवी एक्ट तहत कार्यवाही, एक्शन प्लान के तहत भगौडो, पीओएस व स्थार्इ वारंटियों को गिरफतार करने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब तस्करी एवं अवैध शराब बिक्री पर अंकुल लगाने हेतु तीनों थानाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने हल्का क्षेत्र में रात्रि के 8 बजे के बाद किसी भी सुरत मेें शराब की बिक्री न होने दे, अगर कोर्इ ऐसी घटना सामने आती है तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लार्इ जावे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों थानाधिकारियों एवं पदस्थापित स्टाफ को निर्देशित किया कि वह थाना पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करे। उनकी बात सही तरीके से सुने एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारियों को अपने हल्का क्षेत्र में तैनात अन्य विभाग जैसे बीएसएफ, आर्मी, सीआर्इडी एवं प्रशासनिक कर्मचारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने के भी निर्देश दिये।
शहर जैसलमेर में रात्रि गश्त की चैंकिग :-
पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों थानों के निरीक्षण के बाद रात्रि में 01 बजे शहर जैसलमेर में पहुचने पर गश्त जाब्ते को चैक किया तथा गश्त में लगे होमगार्डस एवं पुलिस जवानों की कार्यशैलीं में सुधार हेतु निर्देशित किया। गश्त में कर्इ खामियां नजर आया। जिसके लिए गश्त अधिकारियों एवं अन्य को निर्देशित किया गया, ताकि भविष्य में गश्त की सकि्रयता बनी रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें