पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला स्तरीय सी0एल0जी0 सदस्यों की बैठक का आयोजन
सी0एल0जी0 सदस्यों द्वारा पुलिस के वर्तमान कार्यो की प्रशंसा
जैसलमेर बुधवार को कार्यालय पुलिस अधीक्षक जैसलमेर में जिला स्तरीय सी.एल.जी. सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक के अलावा शिवलाल नि.पु. अपराधा सहायक एवं जिला सी.एल.जी. सदस्य सुमारखां पुत्र श्री हाजीखां मुसलमान निवासी ढिब्बा पाड़ा जैसलमेर, लक्ष्मणदास पुत्र श्री खूबचंद खत्री निवासी मोहनगढ़, शम्भूदान पुत्र श्री आर्इदान चारण निवासी भैलाणी पुलिस थाना सांगड़, मगाराम पुत्र श्री पूराराम मेघवाल निवासी लखा पुलिस थाना झिझनियाली, जीतमल पुत्र श्री अमोलखदास खत्री निवासी रामगढ़ ,जुगतसिंह पुत्र श्री भीमसिंह राजपूत निवासी रावतरी पुलिस थाना खुहड़ी एवं खंगारराम पुत्र सगताराम माली निवासी सांकड़ा शरीक हुए। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त सी.एल.सी. सदस्यों को जिले में पुलिस द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु उठाये जा रहे कदमों में हरसम्भव सहयोग करने की अपील की। जिस समस्त सी.एल.जी. सदस्यों द्वारा पुलिस का हरसम्भव सहयोग करने का भरोसा दिलाया व हाल ही में जिले में पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्य एवं चलाये जा अभियानो की भूरि-भूरि प्रशंसा की ओर आगे भी इसी प्रकार पुलिस के अभियानो को जारी रखने हेतु निवेदन किया। इसके अलावा समस्त सी.एल.जी. सदस्यों द्वारा अपनी बातो को रखा जिसमें सी.एल.ली सदस्य जुगतसिंह द्वारा जिला जैसलमेर में नीम हकीमों की बढती संख्या के खिलाफ कार्यवाही करने की अपील की जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों थानाधिकारियों को नीम हकीमों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
लक्ष्मणदास द्वारा मोहनगढ में चोरियों पर अंकुल लगाने एवं चोरी की वारदातों का खुलाश करने हेतु निवेदन किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ चोरीनकबजनी के दर्ज जिन प्रकरणों में जल्द से जल्द तफीश कर माल मुलिजम की सुराग लगाने हेतु थाना स्तर पर टीमों का गठन कर विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये।
लक्ष्मणदास के द्वारा ही कस्बा मोहनगढ़ में जिप्सम की गाडि़यां मुख्य बाजार में से होकर गुजरती है जिससे कस्बे में वाहनों का भारी आवागमन होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है की बात रखी, इस सम्बन्ध में थानाधिकारी मोहनगढ़ को कस्बा में यातायात व्यवस्था को सुधारने एवं जिप्सम ढुलार्इ में लगे वाहनों को बार्इ-पास से आवागमन करवाने के निर्देश दिये।
लक्ष्मणदास के द्वारा ही कस्बो में बाहर से आने वाले लोगों व गली-मोहल्लों में घुमकर सामान बेचने वाले व्यकितयों की चैक किया जाने की बात रखी जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों वृताधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने-अपने हल्का क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों व गली-मोहल्लों में घुमकर सामान बेचने वाले व्यकितयों को चैक करावे तथा कोर्इ भी व्यकित संदिग्ध नजर आता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लावे।
सुमारखां द्वारा - कस्बा जैसलमेर में टैक्सी परमीट वाहन अधिक होने से उक्त टैक्सीयों में वाहन चालक द्वारा ड्रार्इवरिंग सही रूप से नहीं की जा रही है तथा यातायात नियमों का पालना सही रूप से नहीं किया जा रहा है, बिना नम्बरी वाहनों को चैक किया जावें।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा वृताधिकारी वृत जैसलमेर, थानाधिकारी जैसलमेरपोकरण व प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर पोकरण को निर्देशित किया गया कि टैक्सी परमीट वाहनों के चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देने के निर्देश दिये तथा कोर्इ भी चालक यातायात नियमों का उल्लघंन करता हुआ पाया जाने पर उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने तथा बिना नम्बरी चलने वाले वाहनों के र्इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर चैक करने तथा संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध नियमनुसार कानूनी कार्यवाही करने तथा बिना नम्बरी वाहनों के नम्बर लिखवाने बाबत वाहन चालकों को निर्देशित करने के निर्देश दिये गये।
सुमारखां के बताये अनुसार जैैसलमेर में कच्ची बस्तीयों बाहरी लोगो के आकर निवास एवं मदरसा रोड पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने हेतु, थानाधिकारी जैसलमेर व प्रभारी जिला विशेष शाखा को कच्ची बस्तीयों की निरन्तर चैकिंग की जाकर उसमें निवासरत लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाने एवं प्रभारी यातायात शाखा को मदरसा रोड पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने हेतु निर्देश दिये गये।
मघाराम द्वारा लखा मार्इन्स में कम्पनी द्वारा ब्लासिटंग करने से मकानों में दरारें ओर झिझनियाली व आस-पास ऐरिया में चोरी की वारदातो पर अंकुल लगाने हेतु करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी पुलिस झिझनियाली को उपरोक्त दोनो बातो पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इसके अलावा सी.एल.सी. सदस्यों द्वारा जिले के थानाचौरियों में पुलिस नफरी को बढाने के लिए निवेदन किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा इस संबंध में प्रभारी शाखा को आवश्यक जाब्ते को तैनात करने के निर्देश दिये।
इसके अलावा उपसिथत सी.एल.जी. सदस्यों ने एकजूट होकर जाहिर किया कि आपके पुलिस अधीक्षक के पश्चात शराब की दुकानों में रात्रि के 08.00 बजे के बाद खुली रहने पर अकुंश लगा है, तथा सी.एल.जी. सदस्यों ने इसी तरह ही शराब की दुकानों पर प्रभावी अकुंश बनाए रखने की अपील की है जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पून: जिले के समस्त थानाधिकारियोंवृताधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में शराब की दुकानें को निर्धारित समय पर खोलने व बन्द करवाने हेतु पूर्ण निगरानी रखी जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
सी.एल.जी सदस्यों ने जाहिर किया कि लपकों पर भी प्रभावी अकुंश लगा है फिर भी जोधपुर रोड़ पर लपकें कभी-कभार पर्यटकों को परेशान करते रहते है। इन पर अकुंश लगाया जावें। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा वृताधिकारी जैसलमेर, थानाधिकारी जैसलमेर व प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल को लपकों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
सी0एल0जी0 सदस्यों द्वारा पुलिस के वर्तमान कार्यो की प्रशंसा
जैसलमेर बुधवार को कार्यालय पुलिस अधीक्षक जैसलमेर में जिला स्तरीय सी.एल.जी. सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक के अलावा शिवलाल नि.पु. अपराधा सहायक एवं जिला सी.एल.जी. सदस्य सुमारखां पुत्र श्री हाजीखां मुसलमान निवासी ढिब्बा पाड़ा जैसलमेर, लक्ष्मणदास पुत्र श्री खूबचंद खत्री निवासी मोहनगढ़, शम्भूदान पुत्र श्री आर्इदान चारण निवासी भैलाणी पुलिस थाना सांगड़, मगाराम पुत्र श्री पूराराम मेघवाल निवासी लखा पुलिस थाना झिझनियाली, जीतमल पुत्र श्री अमोलखदास खत्री निवासी रामगढ़ ,जुगतसिंह पुत्र श्री भीमसिंह राजपूत निवासी रावतरी पुलिस थाना खुहड़ी एवं खंगारराम पुत्र सगताराम माली निवासी सांकड़ा शरीक हुए। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त सी.एल.सी. सदस्यों को जिले में पुलिस द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु उठाये जा रहे कदमों में हरसम्भव सहयोग करने की अपील की। जिस समस्त सी.एल.जी. सदस्यों द्वारा पुलिस का हरसम्भव सहयोग करने का भरोसा दिलाया व हाल ही में जिले में पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्य एवं चलाये जा अभियानो की भूरि-भूरि प्रशंसा की ओर आगे भी इसी प्रकार पुलिस के अभियानो को जारी रखने हेतु निवेदन किया। इसके अलावा समस्त सी.एल.जी. सदस्यों द्वारा अपनी बातो को रखा जिसमें सी.एल.ली सदस्य जुगतसिंह द्वारा जिला जैसलमेर में नीम हकीमों की बढती संख्या के खिलाफ कार्यवाही करने की अपील की जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों थानाधिकारियों को नीम हकीमों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
लक्ष्मणदास द्वारा मोहनगढ में चोरियों पर अंकुल लगाने एवं चोरी की वारदातों का खुलाश करने हेतु निवेदन किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ चोरीनकबजनी के दर्ज जिन प्रकरणों में जल्द से जल्द तफीश कर माल मुलिजम की सुराग लगाने हेतु थाना स्तर पर टीमों का गठन कर विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये।
लक्ष्मणदास के द्वारा ही कस्बा मोहनगढ़ में जिप्सम की गाडि़यां मुख्य बाजार में से होकर गुजरती है जिससे कस्बे में वाहनों का भारी आवागमन होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है की बात रखी, इस सम्बन्ध में थानाधिकारी मोहनगढ़ को कस्बा में यातायात व्यवस्था को सुधारने एवं जिप्सम ढुलार्इ में लगे वाहनों को बार्इ-पास से आवागमन करवाने के निर्देश दिये।
लक्ष्मणदास के द्वारा ही कस्बो में बाहर से आने वाले लोगों व गली-मोहल्लों में घुमकर सामान बेचने वाले व्यकितयों की चैक किया जाने की बात रखी जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों वृताधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने-अपने हल्का क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों व गली-मोहल्लों में घुमकर सामान बेचने वाले व्यकितयों को चैक करावे तथा कोर्इ भी व्यकित संदिग्ध नजर आता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लावे।
सुमारखां द्वारा - कस्बा जैसलमेर में टैक्सी परमीट वाहन अधिक होने से उक्त टैक्सीयों में वाहन चालक द्वारा ड्रार्इवरिंग सही रूप से नहीं की जा रही है तथा यातायात नियमों का पालना सही रूप से नहीं किया जा रहा है, बिना नम्बरी वाहनों को चैक किया जावें।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा वृताधिकारी वृत जैसलमेर, थानाधिकारी जैसलमेरपोकरण व प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर पोकरण को निर्देशित किया गया कि टैक्सी परमीट वाहनों के चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देने के निर्देश दिये तथा कोर्इ भी चालक यातायात नियमों का उल्लघंन करता हुआ पाया जाने पर उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने तथा बिना नम्बरी चलने वाले वाहनों के र्इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर चैक करने तथा संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध नियमनुसार कानूनी कार्यवाही करने तथा बिना नम्बरी वाहनों के नम्बर लिखवाने बाबत वाहन चालकों को निर्देशित करने के निर्देश दिये गये।
सुमारखां के बताये अनुसार जैैसलमेर में कच्ची बस्तीयों बाहरी लोगो के आकर निवास एवं मदरसा रोड पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने हेतु, थानाधिकारी जैसलमेर व प्रभारी जिला विशेष शाखा को कच्ची बस्तीयों की निरन्तर चैकिंग की जाकर उसमें निवासरत लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाने एवं प्रभारी यातायात शाखा को मदरसा रोड पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने हेतु निर्देश दिये गये।
मघाराम द्वारा लखा मार्इन्स में कम्पनी द्वारा ब्लासिटंग करने से मकानों में दरारें ओर झिझनियाली व आस-पास ऐरिया में चोरी की वारदातो पर अंकुल लगाने हेतु करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी पुलिस झिझनियाली को उपरोक्त दोनो बातो पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इसके अलावा सी.एल.सी. सदस्यों द्वारा जिले के थानाचौरियों में पुलिस नफरी को बढाने के लिए निवेदन किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा इस संबंध में प्रभारी शाखा को आवश्यक जाब्ते को तैनात करने के निर्देश दिये।
इसके अलावा उपसिथत सी.एल.जी. सदस्यों ने एकजूट होकर जाहिर किया कि आपके पुलिस अधीक्षक के पश्चात शराब की दुकानों में रात्रि के 08.00 बजे के बाद खुली रहने पर अकुंश लगा है, तथा सी.एल.जी. सदस्यों ने इसी तरह ही शराब की दुकानों पर प्रभावी अकुंश बनाए रखने की अपील की है जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पून: जिले के समस्त थानाधिकारियोंवृताधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में शराब की दुकानें को निर्धारित समय पर खोलने व बन्द करवाने हेतु पूर्ण निगरानी रखी जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
सी.एल.जी सदस्यों ने जाहिर किया कि लपकों पर भी प्रभावी अकुंश लगा है फिर भी जोधपुर रोड़ पर लपकें कभी-कभार पर्यटकों को परेशान करते रहते है। इन पर अकुंश लगाया जावें। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा वृताधिकारी जैसलमेर, थानाधिकारी जैसलमेर व प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल को लपकों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें