बुधवार, 24 अप्रैल 2013

अजमेर में आरओबी गिरा,2 की मौत

अजमेर में आरओबी गिरा,2 की मौत

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में बुधवार सुबह एक निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज(आरओबी) गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।


अजमेर-मदार नारेली फाटक पर हुए इस हादसे से रेलवे ट्रेक भी क्षतिग्रस्त हो गया है,जिससे कई गाडियों को नजदीकी रेलवे स्टेशनों पर रोका गया। रेलवे की तकनीकी टीम ने हादसे की जांच शुरू कर दी। उधर,हादसे में घायलों का स्थानीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।


रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि बुधवार सुबह नारेली के पास मदार एवं लाडपुरा के बीच पुलिया निर्माण के दौरान लगभग दस बजे से 11 बजे के बीच स्लैब डालने के लिए इस मार्ग पर उस समय रेल यातायात रोक दिया गया था।



ये गाडियां हुई प्रभावित



लगभग ग्यारह बजे के आसपास स्लैब चढ़ानेे के दौरान स्लैब टूट कर नीचे गिर गया और उसका मलबा रेल की पटरियों पर भी गिरा जिसके कारण रेल यातायात बाधित हो गया। इस दुर्घटना के कारण पोरबंद दिल्ली एक्सप्रेस,भगत की कोठी काठगोदाम एक्सप्रेस,जयपुर उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और जयपुर बांद्रा एक्सप्रेस यात्री गाडियां प्रभावित हुई हैं। इन गाडियों को नजदीक के रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया गया।



दो घंटे बाद हटा मलबा



चौहान ने बताया कि रेलवे ट्रेक पर गिर मलबेे को हटा लिया गया है। मलबे के लगभग दो घंटे बाद हटा लिया गया। इसके बाद मार्ग पर रेल यातायात शुरू किया गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें