मुसीबत में फसीं चिदंबरम की पत्नी
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में हाल ही सामने आए 20 हजार करोड़ के शारदा चिटफंड घोटाले की आग वित्त मंत्री पी चिदंबरम के घर तक पहुंचती नजर आ रही है। शारधा ग्रुप के प्रमोटर सुदिप्ता सेन की सीबीआई को लिखी गई 18 पेज की चिट्ठी ने नया बवाल खड़ कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक सुदिप्तो ने इस चिट्ठी में पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम पर उंगली उठाते हुए कहा है कि नॉर्थ इस्ट में टीवी चैनल की डील में नलिनी ने वकील की भूमिका अदा की थी। पत्र में यह साफ लिखा गया है कि नलिनी चिदंबरम, सुदिप्ता सेन और मतंग सिंह व उसकी पत्नी मनोरंजन सिंह के बीच चैनल को खरीदने की डील में वकील थीं।
नलिनी चिदंबरम कंपनी लॉ बोर्ड में एम/4 पॉजिटिव टीवी लिमिटेड के खिलाफ दायर किए गए केस में मनोरंजन सिंह और नरसिम्हा राउ की सरकार के दौरान मंत्री रहे मतंग सिंह के लिए वरिष्ठ वकील की भूमिका भी अदा कर रही थीं। यह केस अभी भी कंपनी लॉ बोर्ड में लंबित है।
नलिनी के करीबी सूत्रों के मुताबिक नलिनी ने न सिर्फ मनोरंजन का केस पेश किया था, बल्कि प्रोफेशनल कैपेसिटी के तहत मनोरंजन को सलाह भी दी थी और शारधा ग्रुप ऑफ कंपनीज ने मनोरंजन की कंपनी में निवेश करने का प्रस्ताव दिया था। वहीं तृणमूल कांग्रेस अब संसद में इस मुद्दे को उठाने की तैयारी में है कि सेन के पत्र में जिन कांग्रेस मंत्रियों के नाम थे उनसे पूछताछ क्यों नहीं की गई।
इस पत्र में सेन ने कहा है कि टीवी चैनल की डील करने के लिए टीएमसी के सांसद कुणाल घोष और सृन्जॉय बोस ने उन पर दबाव डाला। इस पत्र में टीएमसी नेताओं, वकीलों और पत्रकारों सहित कई नामचीन हस्तियों के नाम हैं, जिन पर पैसा मांगने, ब्लैकमेलिंग और कई अन्य आरोप लगाए गए हैं।
All are naked in this pool of corruption and share the same nude club.
जवाब देंहटाएं