गांव-गांव, ढाणी-ढाणी आमजन मांगे पाणी
बालोतरा। उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में गर्मी की दस्तक के साथ ही पेयजल संकट से हाहाकार की स्थिति पैदा होती जा रही है। गांवों में जलापूर्ति सुचारू नहीं होने से महंगे दाम चुकाकर टैंकरों से पानी का जुगाड़ किया जा रहा है। विकट पेयजल संकट की स्थिति के बावजूद सरकारी स्तर पर इसे फिलवक्त फौरी तौर पर ही लिया जा रहा है। न तो अभावग्रस्त घोषित कमीशन्ड गांवों में टैंकरों से जलापूर्ति शुरू हो पाई है और न ही नॉन कमीशन्ड गांवों में टैंकर पहुंच पाए है।
तय से कम आपूर्ति
उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लोगों को मीठा पानी तो दूर समय पर खारा पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। जलदाय विभाग की ओर से प्रति व्यक्ति प्रतिदिन सात लीटर आपूर्ति तय की गई है, लेकिन फिलवक्त स्थितियों में आधे से भी कम पानी मिल रहा है। वह भी काफी खारा है। पचपदरा सब डिवीजन से जुड़े गांवों में जलदाय विभाग की ओर से एकांतरे जलापूर्ति का दावा किया जा रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग नजर आ रही है।
टैंकरों का बेसब्री से इंतजार
अभावग्रस्त घोषित कमीशन्ड व नॉन कमीशन्ड गांवों में सरकारी टैंकरों से जलापूर्ति का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। पचपदरा सब डिवीजन में तकरीबन एक सौ बीस से ज्यादा कमीशन्ड गंाव बताए जा रहे है। जबकि नॉन कमीशन्ड की संख्या करीब नब्बे है। अभावग्रस्त घोषित कमीशन्ड गांवों में टैंकरों से जलापूर्ति के लिए टेण्डर हो चुके है।
अन्तिम छोर के गांवों में तकलीफ
जलप्रदाय योजनाओं के अंतिम छोर पर स्थित गांवों में पानी नहीं के बराबर पहुंच रहा है। जलदाय विभाग की तमाम कोशिशें यहां नाकारा साबित हुई है। लापून्दड़ा, रूपजी राजा बेरी, गोल स्टेशन, भीमरलाई, दूदवा, सिमालिया, डोली, अराबा आदि गांवो में इस स्थिति के चलते ग्रामीणों का सुख चैन दूभर है। तिलवाड़ा, बोरावास आदि इलाकों में पिछले तीन वर्षो से जलापूर्ति ठप है।
पानी या जहर
जलदाय विभाग की ओर से आपूर्त किए जा रहे पानी में टीडीएस की मात्रा बेहद ज्यादा है। जो स्वास्थ्य मानकों के लिहाज से कतई अनुकूल नहीं है, लेकिन लोगों की मजबूरी है कि उन्हें घातक अवयवों युक्त पेयजल का उपभोग करना पड़ रहा है। बड़नावा जागीर गांव के सरकारी ओपनवेल में पानी इस कदर खारा व भारी है कि पशु भी मुंह नहीं लगाते।
घरेलू नलों की दरकार
उपखंड क्षेत्र के बड़े कस्बों में शुमार कल्याणपुर कस्बे में आज भी लोग घरेलू नलों को तरस रहे है। नेशनल हाइवे पर स्थित इस कस्बे की आबादी करीब 15 हजार है।
हैण्डपंपों से राहत
जलदाय विभाग की ओर से लगवाए हैण्डपंपों ने परेशान हाल ग्रामीणों को काफी राहत दी है। विभाग ने गंावों में साढे तीन सौ हैण्डपंप खुदवाए है।
विभाग की मजबूरी
जलदाय विभाग संसाधनों और मैन पॉवर की कमी से जूझ रहा है। योजनाओं की संख्या में गुणात्मक बढ़ोतरी हो गई है, लेकिन कर्मचारियों की नई नियुक्ति नहीं की जा रही। बारह सौ कर्मचारियों के मुकाबले तीन सौ कर्मचारी काम चला रहे है। वाहनों का भी टोटा होने से मॉनिटरिंग में दिक्कत आ रही है।
मिले नल कनेक्शनों की सुविधा
घरेलू नल कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हंै। कई बार मांग भी की गई, लेकिन अमल नहीं हो रहा। दौलाराम कुआ, सरपंच, कल्याणपुर
बुरे हाल ग्राम पंचायत गोपड़ी व वेदरलाई में पेयजल का विकट संकट है। वर्षों से सूखी पड़ी वेदरलाई गंाव की हौदी किसी भी वक्त ढह सकती है। जलदाय विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। गुमानसिंह वेदरलाई
कैसे चलाएं काम
तिलवाड़ा सहित आस-पास के गंावों में तीन वर्षो से पानी की आपूर्ति ठप पड़ी है। टैंकरों से भी जलापूर्ति नहीं की जा रही है। जबरसिंह तिलवाड़ा
नहीं हो रही सुनवाई
पेयजल की समस्या लगातार गहराती जा रही है। पंचायत समिति की बैठकों में हर बार आवाज उठाई गई। लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी जैसे चिकने घड़े बन गए है। लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित,
सरपंच, गोल स्टेशन
मिले मीठा पानी
नागाणा-पचपदरा-बालोतरा नहरी पानी योजना लड़खड़ाई हालत में होने से पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं हो रही है।
अमितसिंह राठौड़ अध्यक्ष, भाजयुमो पचपदरा
संतोषप्रद है हालात
अभावग्रस्त घोषित कमीशन्ड गांवों में जल्द ही टैंकरों से जलापूर्ति शुरू की जाएगी। टेण्डर किए जा चुके है। रिमोट एरिया में हैण्डपंप खुदने के बाद काफी राहत मिली है। इससे अंतिम छोर पर स्थित गांवों में भी पेयजल संकट से निजात मिली है। ग्रामीण इलाकों में 36 से 72 घंटे के अंतराल में जलापूर्ति की जा रही है।
धर्मेन्द्रसिंह परिहार, अधिशासी अभियंता, जलदाय विभाग,बालोतरा
सोमवार, 15 अप्रैल 2013
सरहद पर मिला मृत जासूसी बाज
सरहद पर मिला मृत जासूसी बाज
जैसलमेर। सीमावर्ती जैसलमेर जिले की सरहद पर पाकिस्तान का एक जासूसी बाज मृत अवस्था मे मिला है। शनिवार सुबह बीओपी बबलियानवाला की पेट्रोलिंग टीम को सरहद के 75 मीटर के भीतर एक मृत बाज मिला, जिसकी हçaयां व पंख बिखरे हुए थे। मृत बाज से बंधी धातु की रिंग को देख जब सीसुब के जवान मौके पर पहुंचे तो उसके जासूसी बाज होने की पुष्टि हुई। बाज के पास 10 इंच लंबे एंटीना वाला ट्रांसमीटर भी मिला है।
इस संबंध मे सीसुब के अधिकारियो को इत्तला दी गई, जिन्होने मौका मुआयना कर बाज को अपने कब्जे मे ले लिया है। मृत बाज के पास से मिले एंटीना वाले ट्रांसमीटर पर सीएच-434 अंकित किया हुआ है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी शिकारियों की ओर से ऎसे जासूसी बाज का मुख्य रूप से जासूसी करने के लिए उपयोग मे लिया जाता है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान मे शिकार के दौरान यह बाज घायल हो गया था और भारतीय सीमा मे आकर गिरा, जहां इसकी मौत हो गई। सीसुब के आला अधिकारी इस संबंध मे जांच मे जुटे हैं कि बाज भारत मे भेजा गया था या फिर घायल अवस्था मे यहां आकर गिरा। इस घटना से एकबारगी सुरक्षा एजेंसियां सकते मे आ गई हैं।
पहले भी मिले हैं
पूर्व मे भी सहरदी क्षेत्रो मे ट्रंासमीटर लगे जासूसी बाज सीसुब के हत्थे चढ़ चुके हैं। वर्ष 2009 में एसकेडी मे एक मृत अवस्था मे जासूसी बाज मिला था, जिसके पंजो में ट्रांसमीटर व एंटीना लगा हुआ था। इसी तरह वर्ष 2010 मे बीओपी बबलियानवाला के पास जासूसी बाज को पकड़ा, जिसके पैर पर छल्ले बंधे हुए थे।
जैसलमेर। सीमावर्ती जैसलमेर जिले की सरहद पर पाकिस्तान का एक जासूसी बाज मृत अवस्था मे मिला है। शनिवार सुबह बीओपी बबलियानवाला की पेट्रोलिंग टीम को सरहद के 75 मीटर के भीतर एक मृत बाज मिला, जिसकी हçaयां व पंख बिखरे हुए थे। मृत बाज से बंधी धातु की रिंग को देख जब सीसुब के जवान मौके पर पहुंचे तो उसके जासूसी बाज होने की पुष्टि हुई। बाज के पास 10 इंच लंबे एंटीना वाला ट्रांसमीटर भी मिला है।
इस संबंध मे सीसुब के अधिकारियो को इत्तला दी गई, जिन्होने मौका मुआयना कर बाज को अपने कब्जे मे ले लिया है। मृत बाज के पास से मिले एंटीना वाले ट्रांसमीटर पर सीएच-434 अंकित किया हुआ है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी शिकारियों की ओर से ऎसे जासूसी बाज का मुख्य रूप से जासूसी करने के लिए उपयोग मे लिया जाता है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान मे शिकार के दौरान यह बाज घायल हो गया था और भारतीय सीमा मे आकर गिरा, जहां इसकी मौत हो गई। सीसुब के आला अधिकारी इस संबंध मे जांच मे जुटे हैं कि बाज भारत मे भेजा गया था या फिर घायल अवस्था मे यहां आकर गिरा। इस घटना से एकबारगी सुरक्षा एजेंसियां सकते मे आ गई हैं।
पहले भी मिले हैं
पूर्व मे भी सहरदी क्षेत्रो मे ट्रंासमीटर लगे जासूसी बाज सीसुब के हत्थे चढ़ चुके हैं। वर्ष 2009 में एसकेडी मे एक मृत अवस्था मे जासूसी बाज मिला था, जिसके पंजो में ट्रांसमीटर व एंटीना लगा हुआ था। इसी तरह वर्ष 2010 मे बीओपी बबलियानवाला के पास जासूसी बाज को पकड़ा, जिसके पैर पर छल्ले बंधे हुए थे।
आधी रात एक रूपए सस्ता होगा पेट्रोल
आधी रात एक रूपए सस्ता होगा पेट्रोल
नई दिल्ली। महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत देते हुए तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल की कीमत में एक रूपया प्रति लीटर की कटौती कर दी।
घटे दाम सोमवार आधी रात से लागू होंगे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट के कारण तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा करने के बाद इसका फायदा जनता को देने का फैसला किया। पिछले एक महीने में ये तीसरा मौका है जब पेट्रोल के दाम में कटौती की गई है।
नई दिल्ली। महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत देते हुए तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल की कीमत में एक रूपया प्रति लीटर की कटौती कर दी।
घटे दाम सोमवार आधी रात से लागू होंगे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट के कारण तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा करने के बाद इसका फायदा जनता को देने का फैसला किया। पिछले एक महीने में ये तीसरा मौका है जब पेट्रोल के दाम में कटौती की गई है।
सोने की चमक फीकी,780 रूपए सस्ता
सोने की चमक फीकी,780 रूपए सस्ता
नई दिल्ली। सोने के भावों में गिरावट का दौर जारी है। सोमवार को बाजार खुलते ही सोने का भाव 2.95 फीसदी गिरकर 27,100 प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी में भी करीब 2 हजार 565 रूपए की गिरावट आई है।
सोने में लगातार इतनी गिरावट करीब 15 माह बाद देखी गई है। पिछले दो दिन में सोना लगभग 2500 रूपए निचले स्तर पर पहुंच गया है।
विश्लेषकों ने सोने में और गिरावट की सम्भावना जताई है। उनका मानना है कि सोना आगामी दिनों में 25000 रूपए प्रति 10 ग्राम हो सकता है। उधर,कारोबारी सोने के और सस्ता होने का इंतजार कर रहे हैं। ऎसे में आगामी सावों में सोने की खरीददारी बढ़ने की उम्मीद है।
क्या रहे कारण -
वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ लोग अब सोने के बजाय डॉलर और शेयर में निवेश कर रहे हैं। इससे वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में भारी गिरावट आई। इसके बाद सटोरियों की बिकवाली ने भारतीय बाजारों में भी इसके दाम गिरा दिए।
खुशी-गम दोनों -
सोने में भारी गिरावट से खुशी व गम दोनों का माहौल बना हुआ है। एक तरफ जहां आम आदमी राहत महसूस कर रहा है और खरीदने की प्लानिंग कर रहा है वहीं निवेशकों की सांसे अटक गई है।
नई दिल्ली। सोने के भावों में गिरावट का दौर जारी है। सोमवार को बाजार खुलते ही सोने का भाव 2.95 फीसदी गिरकर 27,100 प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी में भी करीब 2 हजार 565 रूपए की गिरावट आई है।
सोने में लगातार इतनी गिरावट करीब 15 माह बाद देखी गई है। पिछले दो दिन में सोना लगभग 2500 रूपए निचले स्तर पर पहुंच गया है।
विश्लेषकों ने सोने में और गिरावट की सम्भावना जताई है। उनका मानना है कि सोना आगामी दिनों में 25000 रूपए प्रति 10 ग्राम हो सकता है। उधर,कारोबारी सोने के और सस्ता होने का इंतजार कर रहे हैं। ऎसे में आगामी सावों में सोने की खरीददारी बढ़ने की उम्मीद है।
क्या रहे कारण -
वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ लोग अब सोने के बजाय डॉलर और शेयर में निवेश कर रहे हैं। इससे वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में भारी गिरावट आई। इसके बाद सटोरियों की बिकवाली ने भारतीय बाजारों में भी इसके दाम गिरा दिए।
खुशी-गम दोनों -
सोने में भारी गिरावट से खुशी व गम दोनों का माहौल बना हुआ है। एक तरफ जहां आम आदमी राहत महसूस कर रहा है और खरीदने की प्लानिंग कर रहा है वहीं निवेशकों की सांसे अटक गई है।
शुक्रवार, 12 अप्रैल 2013
पेट्रोल पम्प में आग,जोधपुर में दहशत
पेट्रोल पम्प में आग,जोधपुर में दहशत
जोधुपर। राजस्थान के जोधपुर शहर में शुक्रवार शाम एक पेट्रोल पम्प में आग लग गई। शाम करीब 5.15 बजे की इस घटना के बाद पूरे शहर में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल,मौके पर अग्निशमन की गाडियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं।
पेट्रोल पंप पर आग लगने की घटना के पीछे कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार यहां पाल लिंक रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प में यह आग तब लगी जब वहां डीजल और पेट्रोल के टेंक खाली किए जा रहे थे। आग में एक टेंकर जलकर खाक हो गया,जबकि वहां मौजूद 5 दुपहिया वाहन भी लपटों की भेंट चढ़ गए।
इलाके में अफरा-तफरी मची
पेट्रोल पंप पर आग लगने के बाद से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। मुख्य सड़क पर स्थित इस पेट्रोल पंप पर अचानक लगी इस आग की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया। हर कोई अपने परिवारजनों और परिचितों की खैरियत के लिए फोन और मोबाइल पर व्यस्त हो गए। मौके पर भी लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा,जिसे सुरक्षा कारणों से पुलिस को खदेड़ना पड़ा।
जोधुपर। राजस्थान के जोधपुर शहर में शुक्रवार शाम एक पेट्रोल पम्प में आग लग गई। शाम करीब 5.15 बजे की इस घटना के बाद पूरे शहर में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल,मौके पर अग्निशमन की गाडियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं।
पेट्रोल पंप पर आग लगने की घटना के पीछे कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार यहां पाल लिंक रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प में यह आग तब लगी जब वहां डीजल और पेट्रोल के टेंक खाली किए जा रहे थे। आग में एक टेंकर जलकर खाक हो गया,जबकि वहां मौजूद 5 दुपहिया वाहन भी लपटों की भेंट चढ़ गए।
इलाके में अफरा-तफरी मची
पेट्रोल पंप पर आग लगने के बाद से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। मुख्य सड़क पर स्थित इस पेट्रोल पंप पर अचानक लगी इस आग की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया। हर कोई अपने परिवारजनों और परिचितों की खैरियत के लिए फोन और मोबाइल पर व्यस्त हो गए। मौके पर भी लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा,जिसे सुरक्षा कारणों से पुलिस को खदेड़ना पड़ा।
'सदमे और शोक में हैं गहलोत, भाषण में आधा समय मुझे गालियां देते हैं'
जयपुर/सीमलवाड़ा/डूंगरपुर.भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने बुधवार को कहा कि उनकी सुराज संकल्प यात्रा को मिल रहे अपार समर्थन से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सदमे और शोक में हैं। वे अपने 40 मिनट के भाषण में 20 मिनट मुझे गालियां निकालते हैं। वसुंधरा राजे ने डूंगरपुर के सीमलवाड़ा में कहा कि चुनाव देख सरकार ने जनता का पैसा जनता में लुटाना शुरू कर दिया है।
गहलोत की संदेश यात्रा शोक संदेश यात्रा
वसुंधरा ने कहा कि गहलोत की संदेश यात्रा शोक संदेश यात्रा है। इसमें न विकास है, न विजन। गहलोत को सरकार जाने का गम सता रहा है। साढ़े चार साल तक तो जनता का शोषण किया, अब उसे लुभाने के प्रयास हो रहे हैं।
काम कराने के लिए जिस सरकार के खिलाफ उसी की पार्टी के केन्द्रीय मंत्री को धरना देना पड़े, विधायक को टावर पर चढ़ना पड़े, उस सरकार से आम आदमी क्या उम्मीद कर सकता है। मुख्यमंत्री भूल गए कि लोगों को रोजगार, बिजली, चिकित्सा और शिक्षा चाहिए। महंगे और नकली खाद-बीज की वजह से कर्जे में डूबे किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं। महिलाओं की इज्जत इस राज में तार-तार हो रही है।
गहलोत की संदेश यात्रा शोक संदेश यात्रा
वसुंधरा ने कहा कि गहलोत की संदेश यात्रा शोक संदेश यात्रा है। इसमें न विकास है, न विजन। गहलोत को सरकार जाने का गम सता रहा है। साढ़े चार साल तक तो जनता का शोषण किया, अब उसे लुभाने के प्रयास हो रहे हैं।
काम कराने के लिए जिस सरकार के खिलाफ उसी की पार्टी के केन्द्रीय मंत्री को धरना देना पड़े, विधायक को टावर पर चढ़ना पड़े, उस सरकार से आम आदमी क्या उम्मीद कर सकता है। मुख्यमंत्री भूल गए कि लोगों को रोजगार, बिजली, चिकित्सा और शिक्षा चाहिए। महंगे और नकली खाद-बीज की वजह से कर्जे में डूबे किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं। महिलाओं की इज्जत इस राज में तार-तार हो रही है।
अब 'गूगल बाबा' देंगे वसुंधरा की यात्रा के हर कदम की खबर!
जयपुर.भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे के सुराज संकल्प यात्रा रथ की लोकेशन पता करने के लिए अब किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उनके सुराज रथ को जीपीएस से जोड़ दिया गया है। अब कोई भी व्यक्ति वसुंधरा राजे एप के जरिए जान लेगा कि इस समय वसुंधरा राजे किस शहर और वहां किस जगह पर हैं।
मोबाइल के जरिए गूगल मैप पर उनके रथ की लोकेशन भी देखी जा सकती है। शुरू होने के बाद दस दिन में करीब ढाई हजार लोगों ने वसुंधरा राजे एप को डाउनलोड किया है।वसुंधरा राजे इस नई तकनीक के जरिए अब आम लोगों से भी रूबरू होंगी। जल्द ही यह संभव होगा कि जो कोई भी वसुंधरा राजे से मिलना चाहता है या उनसे बात करना चाहता है तो वह अपना संदेश इस एप पर छोड़ सकता है। इसके बाद उसे समय दिया जाएगा या कॉल करवाई जाएगी। भाजपा आईटी सेल ने गुरुवार से वसुंधरा राजे के रथ को जीपीएस से कनेक्ट करके पूरी दुनिया में फैले उनके प्रशंसकों के लिए सुविधा दी है कि कोई कहीं से भी उनकी लोकेशन पता लगा सकता है।
मोबाइल के जरिए गूगल मैप पर उनके रथ की लोकेशन भी देखी जा सकती है। शुरू होने के बाद दस दिन में करीब ढाई हजार लोगों ने वसुंधरा राजे एप को डाउनलोड किया है।वसुंधरा राजे इस नई तकनीक के जरिए अब आम लोगों से भी रूबरू होंगी। जल्द ही यह संभव होगा कि जो कोई भी वसुंधरा राजे से मिलना चाहता है या उनसे बात करना चाहता है तो वह अपना संदेश इस एप पर छोड़ सकता है। इसके बाद उसे समय दिया जाएगा या कॉल करवाई जाएगी। भाजपा आईटी सेल ने गुरुवार से वसुंधरा राजे के रथ को जीपीएस से कनेक्ट करके पूरी दुनिया में फैले उनके प्रशंसकों के लिए सुविधा दी है कि कोई कहीं से भी उनकी लोकेशन पता लगा सकता है।
यात्रा आदि में शुभ एवं अशुभ मुहूर्त विचार ----
यात्रा आदि में शुभ एवं अशुभ मुहूर्त विचार ------
यात्रा तो सभी करते हैं, कभी सफलता तो कभी असफलता हाथ लगती है। यात्रा कभी इतनी सुखद होती है कि दौड़-धूप भरी जिंदगी की सभी थकान दूर हो जाती है। कभी यात्रियों को दुर्घटना के कारण जान भी गंवानी पड़ जाती है। आखिर क्या है इसका रहस्य? शायद सही मुहूर्त का चुनाव।
पंडित दयानन्द शास्त्री (मोब.--09024390067) के अनुसार समय का अभाव होने के कारण लोग प्रायः मुहूर्त के महत्व को भूल जाते हैं। मुहूर्त की तब याद आती है जब यात्रा निरर्थक, निष्फल एवं नुकसान दायक साबित होती है। तब व्यक्ति इस बात को सोचने को मजबूर हो जाता है कि काश मैंने अपनी यात्रा शुभ मुहूर्त में प्रारंभ की होती तो होने वाली हानि, मानसिक या शारीरिक कष्ट यात्रा में न सहने पड़ते। यदि हम यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व मुहूर्त का विचार करते हुए अपनी योजना को बनाएं तो बहुत मुमकिन है कि यात्रा एवं प्रवास के दौरान मानसिक तथा शारीरिक कष्ट से मुक्ति मिल जाए तथा हमारी यात्रा के उद्देश्य में सफलता प्राप्त हो।
पंडित दयानन्द शास्त्री (मोब.--09024390067) के अनुसार यात्रा कभी इतनी सुखद होती है कि दौड़-धूप भरी जिंदगी की सभी थकान दूर हो जाती है। कभी यात्रियों को दुर्घटना के कारण जान भी गंवानी पड़ जाती है। आखिर क्या है इसका रहस्य? शायद सही मुहूर्त का चुनाव। समय का अभाव होने के कारण लोग प्रायः मुहूर्त के महत्व को भूल जाते हैं। मुहूर्त की तब याद आती है जब यात्रा निरर्थक, निष्फल एवं नुकसान दायक साबित होती है। तब व्यक्ति इस बात को सोचने को मजबूर हो जाता है कि काश मैंने अपनी यात्रा शुभ मुहूर्त में प्रारंभ की होती तो होने वाली हानि, या शारीरिक कष्ट यात्रा में न सहने पड़ते। यदि हम यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व मुहूर्त का विचार करते हुए अपनी योजना को बनाएं तो बहुत मुमकिन है कि यात्रा कष्ट से मुक्ति मिल जाए ।
पंडित दयानन्द शास्त्री (मोब.--09024390067) के अनुसार यात्रा मुहूर्त के लिए दिषाशूल, नक्षत्रशूल, योगिनी, भद्रा, चंद्रबल, ताराबल, नक्षत्रशुद्धि आदि का विचार किया जाता है। किसी भी यात्रा मुहूर्त को निकालने के लिए सर्वप्रथम तिथिशुद्धि का विचार किया जाता है। तिथिशुद्धि: यात्रा के लिए निम्न तिथियां शुभ मानी जाती हैं। किसी भी पक्ष की द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, दशमी, एकादशी, त्रयोदशी एवं केवल कृष्णपक्ष की प्रतिपदा तिथियां। यहां यह बात ध्यान रखने योग्य है कि इन तिथियों में भद्रादोष नहीं होना चाहिए। अर्थात इन तिथियों में यदि विष्टि करण होगा तो वह समय यात्रा के लिए शुभ नहीं होगा। नक्षत्र शुद्धि: तिथि शुद्धि करने के पश्चात ली गई तिथियों का नक्षत्र विचार किया जाता है। यात्रा के लिए शुभ नक्षत्र निम्नलिखित हैं: अश्विनी, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, हस्त, अनुराधा, श्रवण, धनिष्ठा एवं रेवती नक्षत्र उत्तम माने गए हैं।
पंडित दयानन्द शास्त्री (मोब.--09024390067) के अनुसार इनके अतिरिक्त कुछ नक्षत्रों में सभी दिशाओं में यात्रा की जाती है। अर्थात सभी दिशाओं में यात्रा करना जिन नक्षत्रों में शुभ होता है, वे निम्नलिखित हैं - अश्विनी, पुष्य, अनुराधा और हस्त। अंत में कुछ नक्षत्र ऐसे हैं जो यात्रा के लिए मध्यम श्रेणी के माने जाते हैं। वे निम्नलिखित हैं: रोहिणी, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, पूर्वाषाढ़ा, उत्ताराषाढ़ा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद, ज्येष्ठा, मूल एवं शतभिषा।
बॉलीवुड के मशहूर 'विलेन' प्राण को दिया जाएगा दादा साहब फाल्के अवार्ड
बॉलीवुड फिल्मों में विलेन की भूमिका से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता प्राण को दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। प्राण इस अवार्ड को पाने वाले 60वें फिल्म कलाकार हैं।
उपकार, डॉन, जंजीर जैसी फिल्मों में यादगार भूमिका निभाने वाले 90 वर्षीय प्राण लगभग 350 फिल्मों में काम कर चुके हैं।
पिछले साल किसी भी फिल्मी शख्सियत को यह अवार्ड नहीं दिया गया था। साल 2011 में सौमित्र चटर्जी को इस अवार्ड से नवाजा गया था।
गौरतलब है कि साल 2010 में सीएनएन की टॉप 25 एशियन एक्टर्स ऑफ ऑल द टाइम की लिस्ट में प्राण का नाम भी शामिल था।
उपकार, डॉन, जंजीर जैसी फिल्मों में यादगार भूमिका निभाने वाले 90 वर्षीय प्राण लगभग 350 फिल्मों में काम कर चुके हैं।
पिछले साल किसी भी फिल्मी शख्सियत को यह अवार्ड नहीं दिया गया था। साल 2011 में सौमित्र चटर्जी को इस अवार्ड से नवाजा गया था।
गौरतलब है कि साल 2010 में सीएनएन की टॉप 25 एशियन एक्टर्स ऑफ ऑल द टाइम की लिस्ट में प्राण का नाम भी शामिल था।
पहले करता बच्चों से सेक्स,फिर मर्डर
पहले करता बच्चों से सेक्स,फिर मर्डर
पटना। पटना पुलिस ने गुरूवार को कम उम्र के बच्चों को प्रलोभन देकर उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने और साक्ष्य मिटाने के लिए उसकी हत्या कर देने के एक आरोपी मनोविकारी व्यक्ति को गुरूवार को दीघा थना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि दीघा थाना के कुर्जी मुहल्ला का रहने वाले 12 वर्षीय मोनू बुधवार को उस समय अपने घर से अचानक लापता हो गया था जब वह दूध लेने के लिए घर से निकला था।
पुलिस ने गुरूवार को उसका शव बिहार विद्यापीठ के पास से बरामद किया। मोनू के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कैलाश प्रसाद उर्फ नेपाली नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मोनू की हत्या में इस्तेमाल किए गए सीमेंट और कंक्रीट के बने एक पत्थर को भी पुलिस ने बरामद किया है।
महाराज ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने स्वीकार किया है कि शराब पीने के बाद उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ जाती है और उसी स्थिति में वह बच्चों को प्रलोभन देकर अपने साथ सुनसान स्थान पर ले जाता है और उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने के बाद उसकी हत्या कर देता है। इसके पूर्व भी कैलाश ने राहुल नाम के बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
पटना। पटना पुलिस ने गुरूवार को कम उम्र के बच्चों को प्रलोभन देकर उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने और साक्ष्य मिटाने के लिए उसकी हत्या कर देने के एक आरोपी मनोविकारी व्यक्ति को गुरूवार को दीघा थना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि दीघा थाना के कुर्जी मुहल्ला का रहने वाले 12 वर्षीय मोनू बुधवार को उस समय अपने घर से अचानक लापता हो गया था जब वह दूध लेने के लिए घर से निकला था।
पुलिस ने गुरूवार को उसका शव बिहार विद्यापीठ के पास से बरामद किया। मोनू के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कैलाश प्रसाद उर्फ नेपाली नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मोनू की हत्या में इस्तेमाल किए गए सीमेंट और कंक्रीट के बने एक पत्थर को भी पुलिस ने बरामद किया है।
महाराज ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने स्वीकार किया है कि शराब पीने के बाद उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ जाती है और उसी स्थिति में वह बच्चों को प्रलोभन देकर अपने साथ सुनसान स्थान पर ले जाता है और उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने के बाद उसकी हत्या कर देता है। इसके पूर्व भी कैलाश ने राहुल नाम के बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
भुल्लर को होगी फांसी,याचिका खारिज
भुल्लर को होगी फांसी,याचिका खारिज
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को देविंदर पाल सिंह भुल्लर की याचिका खारिज कर दी। भुल्लर को फांसी होगी। न्यायाधीश जी. एस. सिंघवी तथा न्यायाधीश एस. जे. मुखोपाध्याय की पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता अपनी दया याचिका पर राष्ट्रपति द्वारा निर्णय लेने में देरी के आधार पर मृत्युदंड को आजीवन कारावास में बदलने के पक्ष में पुख्ता तर्क दे पाने में नाकाम रहा।
भुल्लर ने उसकी फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की थी। भुल्लर ने अपनी याचिका में कहा था कि राष्ट्रपति ने उसकी दया याचिका पर फैसला लेने में काफी देर लगा दी है लिहाजा उसकी फांसी की सजा को उम्रकैद में बदला जाए। इस फैसले के बाद 17 और लोगों की फांसी देने का रास्ता साफ हो गया है। भुल्लर पर सुरक्षित फैसले की वजह से ही 17 अन्य लोगों की फांसी पर रोक लगी थी।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से कई मुजरिमों पर असर पड़ेगा। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के जुर्म में फांसी की सजा पाने वाले मुजरिम भी शामिल हैं। ये सभी चाहते हैं कि दया याचिकाओं के निपटारे में देरी के आधार पर उनकी सजा को उम्रकैद में तब्दील किया जाए।
1993 में दिल्ली युवा कांग्रेस कार्यालय के बाहर बम विस्फोट करने के मामले में भुल्लर को 2003 में फांसी की सजा सुनाई गई थी। भुल्लर ने 2011 में सुप्रीम कोर्ट से यह कहते हुए सजा कम करने की मांग की थी कि राष्ट्रपति ने उसकी दया याचिका पर फैसला लेने में काफी देर कर दी है। उसकी दया याचिका आठ साल से लंबित थी। भुल्लर ने 2003 में अपनी मूल दया याचिका दायर कर फांसी की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने की मांग की थी। यह याचिका 2011 में खारिज हो गई थी।
क्या है मामला -
देवेंदर पाल सिंह भुल्लर को यूथ कांग्रेस प्रेजिडेंट एम एस बिट्टा पर बम हमला करने में अहम भूमिका के लिए मौत की सजा दी गई थी। भुल्लर ने यह हमला 1993 में किया था। इसमें नौ पुलिसकर्मी मारे गए थे और 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को देविंदर पाल सिंह भुल्लर की याचिका खारिज कर दी। भुल्लर को फांसी होगी। न्यायाधीश जी. एस. सिंघवी तथा न्यायाधीश एस. जे. मुखोपाध्याय की पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता अपनी दया याचिका पर राष्ट्रपति द्वारा निर्णय लेने में देरी के आधार पर मृत्युदंड को आजीवन कारावास में बदलने के पक्ष में पुख्ता तर्क दे पाने में नाकाम रहा।
भुल्लर ने उसकी फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की थी। भुल्लर ने अपनी याचिका में कहा था कि राष्ट्रपति ने उसकी दया याचिका पर फैसला लेने में काफी देर लगा दी है लिहाजा उसकी फांसी की सजा को उम्रकैद में बदला जाए। इस फैसले के बाद 17 और लोगों की फांसी देने का रास्ता साफ हो गया है। भुल्लर पर सुरक्षित फैसले की वजह से ही 17 अन्य लोगों की फांसी पर रोक लगी थी।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से कई मुजरिमों पर असर पड़ेगा। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के जुर्म में फांसी की सजा पाने वाले मुजरिम भी शामिल हैं। ये सभी चाहते हैं कि दया याचिकाओं के निपटारे में देरी के आधार पर उनकी सजा को उम्रकैद में तब्दील किया जाए।
1993 में दिल्ली युवा कांग्रेस कार्यालय के बाहर बम विस्फोट करने के मामले में भुल्लर को 2003 में फांसी की सजा सुनाई गई थी। भुल्लर ने 2011 में सुप्रीम कोर्ट से यह कहते हुए सजा कम करने की मांग की थी कि राष्ट्रपति ने उसकी दया याचिका पर फैसला लेने में काफी देर कर दी है। उसकी दया याचिका आठ साल से लंबित थी। भुल्लर ने 2003 में अपनी मूल दया याचिका दायर कर फांसी की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने की मांग की थी। यह याचिका 2011 में खारिज हो गई थी।
क्या है मामला -
देवेंदर पाल सिंह भुल्लर को यूथ कांग्रेस प्रेजिडेंट एम एस बिट्टा पर बम हमला करने में अहम भूमिका के लिए मौत की सजा दी गई थी। भुल्लर ने यह हमला 1993 में किया था। इसमें नौ पुलिसकर्मी मारे गए थे और 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।
एटीएम कार्ड चोर हत्थे चढ़े
एटीएम कार्ड चोर हत्थे चढ़े
समदड़ी। एटीएम कार्ड चुराकर नकदी पार करने वाले दो युवक समदड़ी में हत्थे चढ़े। गुरूवार को एटीएम से राशि निकालने आए इन दोनों युवकों को संयोग से इसी वक्त रूपए निकालने आए एक कांस्टेबल की सजगता से दोनों युवक पकड़े गए। इनका एक साथी फरार हो गया।
गुरूवार को कस्बे के एटीएम पर दो युवक एटीएम से राशि निकालने आए। इसी वक्त कांस्टेबल करणसिंह भी पहुंच गया। इन युवकों ने अपना एटीएम से रूपए निकालने चाहे लेकिन राशि नहीं मिली। कांस्टेबल ने भी अपना एटीएम इनको देकर प्रयास का कहा। इसके बाद एक अन्य ग्रामीण से भी राशि नहीं निकली तो उसने भी इन्हें एटीएम देकर राशि निकालने का कहा, इस दौरान कांस्टेबल को दोनो युवकों पर शक हो गया। उसने तुरंत समदड़ी थाने से पुलिस को बुला लिया। पुलिसकर्मियो को देखकर दोनों दौड़ने लगे।
कांस्टेबल करणसिंह ने एक को दबोच लिया। दूसरा युवक बाजार से दौड़ता हुआ एक घर में घुस गया, इसे भी पकड़ लिया गया। दौड़ते हुए उसने एटीएम कार्ड और मोबाइल सड़क पर फैंक दिए थे। पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने एटीएम चुराकर रूपए निकालने की वारदातें स्वीकार की है। पुलिस ने बताया कि इनकी पहचान सुनील कुमार (26) पुत्र रोशनलाल निवासी औरंगनगर व संदीप (27) पुत्र विजयसिंह निवासी बड़सी पुलिस थाना भवानी खेड़ा राज्य हरियाणा के रूप में हुई है। इनसे तेरह एटीएम कार्ड मिले है। पन्द्रहस्थानों पर इन एटीएम कार्डो का प्रयोग कर राशि निकालना स्वीकार किया है।
कई दिनों से सक्रिय
24 मार्च को लालाणा सरपंच हेमाराम चौधरी का एटीएम कार्ड समदड़ी से चोरी किया। सिवाना पहुंचकर उसके खाते से 40 हजार रूपए निकाले। इसके बाद वे मोकलसर पहुंचे। यहां पर उन्होने इसी एटीएम कार्ड का प्रयोग करते हुए सरपंच के खाते से 16 हजार 8 सौ रूपए की राशि अपने खाते में ट्रांसफर कर दी। सरपंच हेमाराम चौधरी ने समदड़ी पुलिस को एटीएम चोरी होने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने एटीएम को प्रयोग मे लेने वालों के फुटेज जारी करवाए थे।
समदड़ी। एटीएम कार्ड चुराकर नकदी पार करने वाले दो युवक समदड़ी में हत्थे चढ़े। गुरूवार को एटीएम से राशि निकालने आए इन दोनों युवकों को संयोग से इसी वक्त रूपए निकालने आए एक कांस्टेबल की सजगता से दोनों युवक पकड़े गए। इनका एक साथी फरार हो गया।
गुरूवार को कस्बे के एटीएम पर दो युवक एटीएम से राशि निकालने आए। इसी वक्त कांस्टेबल करणसिंह भी पहुंच गया। इन युवकों ने अपना एटीएम से रूपए निकालने चाहे लेकिन राशि नहीं मिली। कांस्टेबल ने भी अपना एटीएम इनको देकर प्रयास का कहा। इसके बाद एक अन्य ग्रामीण से भी राशि नहीं निकली तो उसने भी इन्हें एटीएम देकर राशि निकालने का कहा, इस दौरान कांस्टेबल को दोनो युवकों पर शक हो गया। उसने तुरंत समदड़ी थाने से पुलिस को बुला लिया। पुलिसकर्मियो को देखकर दोनों दौड़ने लगे।
कांस्टेबल करणसिंह ने एक को दबोच लिया। दूसरा युवक बाजार से दौड़ता हुआ एक घर में घुस गया, इसे भी पकड़ लिया गया। दौड़ते हुए उसने एटीएम कार्ड और मोबाइल सड़क पर फैंक दिए थे। पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने एटीएम चुराकर रूपए निकालने की वारदातें स्वीकार की है। पुलिस ने बताया कि इनकी पहचान सुनील कुमार (26) पुत्र रोशनलाल निवासी औरंगनगर व संदीप (27) पुत्र विजयसिंह निवासी बड़सी पुलिस थाना भवानी खेड़ा राज्य हरियाणा के रूप में हुई है। इनसे तेरह एटीएम कार्ड मिले है। पन्द्रहस्थानों पर इन एटीएम कार्डो का प्रयोग कर राशि निकालना स्वीकार किया है।
कई दिनों से सक्रिय
24 मार्च को लालाणा सरपंच हेमाराम चौधरी का एटीएम कार्ड समदड़ी से चोरी किया। सिवाना पहुंचकर उसके खाते से 40 हजार रूपए निकाले। इसके बाद वे मोकलसर पहुंचे। यहां पर उन्होने इसी एटीएम कार्ड का प्रयोग करते हुए सरपंच के खाते से 16 हजार 8 सौ रूपए की राशि अपने खाते में ट्रांसफर कर दी। सरपंच हेमाराम चौधरी ने समदड़ी पुलिस को एटीएम चोरी होने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने एटीएम को प्रयोग मे लेने वालों के फुटेज जारी करवाए थे।
गुरुवार, 11 अप्रैल 2013
नमाज पढ़ने जा रहे छोटे भाई की हत्या
नमाज पढ़ने जा रहे छोटे भाई की हत्या
जोधपुर। सूथला की फिरोज खां कॉलोनी में बुधवार सुबह एक युवक पर इस कदर खून सवार हुआ कि उसने नमाज पढ़ने जा रहे अपने छोटे भाई की हत्या कर शव टांके में डाल दिया। बाद में कमरे में सो रही भाई की पत्नी व पुत्री पर लोहे के सरिए से जानलेवा हमला कर फरार हो गया। गम्भीर रूप से घायल मां व पुत्री को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रतापनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके से फरार हुए आरोपी को बाद में उसके किसी रिश्तेदार के घर से हिरासत में ले लिया।
सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) हिमांशु शर्मा के अनुसार मृतक कॉलोनी निवासी एजाज (36) पुत्र हसन अली अंसारी है, जबकि आरोपी उसका बड़ा भाई जावेद(38) है। एजाज बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे नमाज पढ़ने पास स्थित मस्जिद को रवाना हुआ। कमरे से बाहर आते ही जावेद उससे झगड़ने लगा। उसने लोहे के सरिए से एजाज के सिर के पीछे जोरदार वार किया। इससे वह वहीं ढेर हो गया।
आरोपी ने भाई के शव को घर के बाहर स्थित टांके में डाला और भीतर कमरे में आया, जहां उसने एजाज की पत्नी रमजान बानो व पुत्री आयशा पर वार किए। दोनों लहूलुहान हो गए। वह खून से लथपथ रमजान बानो को घसीटकर बाहर लाया और फिर अंदर ले गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आए पड़ोसी गनी खां ने दोनों को छुड़ाया तथा आरोपी को कमरे में बंद कर घायल मां व बेटी को एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। इस बीच आरोपी कमरे से भाग निकला।
मृतक के दूसरे भाई सिराज की रिपोर्ट पर हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी देरावरसिंह ने बताया कि शाम को आरोपी जावेद को रिश्तेदार के घर से पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि भाई व उसकी पत्नी रोज उससे झगड़ा करते थे। वारदात के बाद उसने खुद के जहर खाने की जानकारी भी दी। इस पर पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच भी करवाई।
हत्या से थे अनजान : सूचना पर एजाज के पिता, दूसरे भाई व अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। एजाज का साला भी वहां आ गया। वे उसकी हत्या से अनभिज्ञ थे। उन्होंने एजाज को फोन लगाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। तब परिजन उसे ढूंढते घर पहुंचे, जहां भीड़ जमा थी। उन्होंने घर में तलाशी ली, लेकिन एजाज नहीं मिला। इसी बीच, टांके में एजाज दिखाई दिया। परिजनों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। उसके सिर के पीछे घातक चोट का निशान था।
पत्नी के पीहर जाने से था गुस्से में : पुलिस के अनुसार मृतक एजाज प्लास्टिक का ठेला लगाकर गुजर बसर करता था। जबकि उसका भाई काफी समय से कोई काम नहीं करता था। इसी कारण जावेद की पत्नी बच्चों के साथ मंगलवार को पाली स्थित अपने पीहर चली गई। इससे वह गुस्से में था। इसी मानसिक अवसाद के चलते उसने भाई व उसके परिवार पर गुस्सा निकाल दिया।
जोधपुर। सूथला की फिरोज खां कॉलोनी में बुधवार सुबह एक युवक पर इस कदर खून सवार हुआ कि उसने नमाज पढ़ने जा रहे अपने छोटे भाई की हत्या कर शव टांके में डाल दिया। बाद में कमरे में सो रही भाई की पत्नी व पुत्री पर लोहे के सरिए से जानलेवा हमला कर फरार हो गया। गम्भीर रूप से घायल मां व पुत्री को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रतापनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके से फरार हुए आरोपी को बाद में उसके किसी रिश्तेदार के घर से हिरासत में ले लिया।
सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) हिमांशु शर्मा के अनुसार मृतक कॉलोनी निवासी एजाज (36) पुत्र हसन अली अंसारी है, जबकि आरोपी उसका बड़ा भाई जावेद(38) है। एजाज बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे नमाज पढ़ने पास स्थित मस्जिद को रवाना हुआ। कमरे से बाहर आते ही जावेद उससे झगड़ने लगा। उसने लोहे के सरिए से एजाज के सिर के पीछे जोरदार वार किया। इससे वह वहीं ढेर हो गया।
आरोपी ने भाई के शव को घर के बाहर स्थित टांके में डाला और भीतर कमरे में आया, जहां उसने एजाज की पत्नी रमजान बानो व पुत्री आयशा पर वार किए। दोनों लहूलुहान हो गए। वह खून से लथपथ रमजान बानो को घसीटकर बाहर लाया और फिर अंदर ले गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आए पड़ोसी गनी खां ने दोनों को छुड़ाया तथा आरोपी को कमरे में बंद कर घायल मां व बेटी को एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। इस बीच आरोपी कमरे से भाग निकला।
मृतक के दूसरे भाई सिराज की रिपोर्ट पर हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी देरावरसिंह ने बताया कि शाम को आरोपी जावेद को रिश्तेदार के घर से पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि भाई व उसकी पत्नी रोज उससे झगड़ा करते थे। वारदात के बाद उसने खुद के जहर खाने की जानकारी भी दी। इस पर पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच भी करवाई।
हत्या से थे अनजान : सूचना पर एजाज के पिता, दूसरे भाई व अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। एजाज का साला भी वहां आ गया। वे उसकी हत्या से अनभिज्ञ थे। उन्होंने एजाज को फोन लगाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। तब परिजन उसे ढूंढते घर पहुंचे, जहां भीड़ जमा थी। उन्होंने घर में तलाशी ली, लेकिन एजाज नहीं मिला। इसी बीच, टांके में एजाज दिखाई दिया। परिजनों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। उसके सिर के पीछे घातक चोट का निशान था।
पत्नी के पीहर जाने से था गुस्से में : पुलिस के अनुसार मृतक एजाज प्लास्टिक का ठेला लगाकर गुजर बसर करता था। जबकि उसका भाई काफी समय से कोई काम नहीं करता था। इसी कारण जावेद की पत्नी बच्चों के साथ मंगलवार को पाली स्थित अपने पीहर चली गई। इससे वह गुस्से में था। इसी मानसिक अवसाद के चलते उसने भाई व उसके परिवार पर गुस्सा निकाल दिया।
पांच-पांच सौ के पंद्रह नकली नोट बरामद
पांच-पांच सौ के पंद्रह नकली नोट बरामद
बीमा पॉलिसी की किश्त जमा करवाने पर पकड़ में आए नोट, कोतवाली थाने में मामला दर्ज, प्रकरण की जांच को विशेष टीम गठित
बाड़मेरएलआईसी ऑफिस में पॉलिसी की किश्त जमा करवाने गए ग्राहक के पास पांच पांच सौ के पंद्रह नकली नोट मिले। इस पर ग्राहक ने कोतवाली थाने में धोरीमन्ना निवासी एक जने के खिलाफ नकली नोट देने का मामला दर्ज करवाया है। प्रारंभिक पूछताछ में ये नकली नोट गुजरात से आने की पुष्टि की गई है। डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर नकली नोट प्रकरण की जांच शुरू की गई है।
एएसपी नरेन्द्रसिंह ने बताया कि बाड़मेर निवासी छोगालाल सोनी बुधवार को एलआईसी ऑफिस में बीमा पॉलिसी की किश्त जमा करवाने गया। जहां पर नोटों की जांच करने पर पांच पांच सौ के पंद्रह नोट नकली होने की पुष्टि की गई। इस पर छोगालाल ने पुलिस थाना कोतवाली पहुंचकर तेजाराम सोनी निवासी धोरीमन्ना के खिलाफ नकली नोट देने का मामला दर्ज करवाया। सोनी ने बताया कि यह रकम तेजाराम ने गहने बनाने की एवज में उसे दी थी। पुलिस की ओर से तेजाराम से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त राशि उसे सेड़वा क्षेत्र के निवासी मुन्ना खां ने दी थी। जबकि मुन्ना खां ने उक्त राशि गुजरात की उंझा मंडी में जीरा बेचने के बदलने मिलना बताया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नकली नोट प्रकरण की जांच के लिए डीएसपी नाजिम अली के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई है। एएसपी ने बताया कि जल्द ही नकली नोट प्रकरण से जुड़े आरोपियों का खुलासा कर दिया जाएगा।
युवक की मौत पर जताया रोष
युवक की मौत पर जताया रोष
जैसलमेर। जैसलमेर में मंगलवार को सड़क हादसे में घायल हुए युवक की जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो जाने पर गुस्साए लोग बुधवार शाम को हनुमान चौराहे पर जमा हो गए। जोधपुर से युवक प्रेम कुमार (30) के शव को जैसलमेर लाए जाने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में गुस्साए लोग हनुमान चौराहे पर एकत्रित हुए। इस दौरान एहतियात के तौर पर पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक शायरसिंह व शहर कोतवाल वीरेंद्रसिंह जोधा ने मोर्चा संभाला। हनुमान चौराहा पर उमड़ी भीड़ के कारण एकबारगी यहां यातायात व्यवस्था लड़खड़ा गई।
हालांकि मृतक के परिजन युवक के शव को जोधपुर से जैसलमेर न लाकर सीधा उसके गृह गांव ले गए। इस पर पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली। उन्होंने हनुमान चौराहे पर उमड़ी भीड़ को हटाया और यातायात सुगम करवाया। गौरतलब है कि जैसलमेर में हनुमान चौराहा-बिजली घर मार्ग पर मंगलवार दोपहर वाहन की चपेट में आने से प्रेम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे जवाहर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया था। देर रात को उसकी मौत हो गई थी। उसके बाद से शहर में तनाव का माहौल था।
जैसलमेर। जैसलमेर में मंगलवार को सड़क हादसे में घायल हुए युवक की जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो जाने पर गुस्साए लोग बुधवार शाम को हनुमान चौराहे पर जमा हो गए। जोधपुर से युवक प्रेम कुमार (30) के शव को जैसलमेर लाए जाने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में गुस्साए लोग हनुमान चौराहे पर एकत्रित हुए। इस दौरान एहतियात के तौर पर पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक शायरसिंह व शहर कोतवाल वीरेंद्रसिंह जोधा ने मोर्चा संभाला। हनुमान चौराहा पर उमड़ी भीड़ के कारण एकबारगी यहां यातायात व्यवस्था लड़खड़ा गई।
हालांकि मृतक के परिजन युवक के शव को जोधपुर से जैसलमेर न लाकर सीधा उसके गृह गांव ले गए। इस पर पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली। उन्होंने हनुमान चौराहे पर उमड़ी भीड़ को हटाया और यातायात सुगम करवाया। गौरतलब है कि जैसलमेर में हनुमान चौराहा-बिजली घर मार्ग पर मंगलवार दोपहर वाहन की चपेट में आने से प्रेम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे जवाहर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया था। देर रात को उसकी मौत हो गई थी। उसके बाद से शहर में तनाव का माहौल था।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)