नमाज पढ़ने जा रहे छोटे भाई की हत्या
जोधपुर। सूथला की फिरोज खां कॉलोनी में बुधवार सुबह एक युवक पर इस कदर खून सवार हुआ कि उसने नमाज पढ़ने जा रहे अपने छोटे भाई की हत्या कर शव टांके में डाल दिया। बाद में कमरे में सो रही भाई की पत्नी व पुत्री पर लोहे के सरिए से जानलेवा हमला कर फरार हो गया। गम्भीर रूप से घायल मां व पुत्री को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रतापनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके से फरार हुए आरोपी को बाद में उसके किसी रिश्तेदार के घर से हिरासत में ले लिया।
सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) हिमांशु शर्मा के अनुसार मृतक कॉलोनी निवासी एजाज (36) पुत्र हसन अली अंसारी है, जबकि आरोपी उसका बड़ा भाई जावेद(38) है। एजाज बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे नमाज पढ़ने पास स्थित मस्जिद को रवाना हुआ। कमरे से बाहर आते ही जावेद उससे झगड़ने लगा। उसने लोहे के सरिए से एजाज के सिर के पीछे जोरदार वार किया। इससे वह वहीं ढेर हो गया।
आरोपी ने भाई के शव को घर के बाहर स्थित टांके में डाला और भीतर कमरे में आया, जहां उसने एजाज की पत्नी रमजान बानो व पुत्री आयशा पर वार किए। दोनों लहूलुहान हो गए। वह खून से लथपथ रमजान बानो को घसीटकर बाहर लाया और फिर अंदर ले गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आए पड़ोसी गनी खां ने दोनों को छुड़ाया तथा आरोपी को कमरे में बंद कर घायल मां व बेटी को एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। इस बीच आरोपी कमरे से भाग निकला।
मृतक के दूसरे भाई सिराज की रिपोर्ट पर हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी देरावरसिंह ने बताया कि शाम को आरोपी जावेद को रिश्तेदार के घर से पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि भाई व उसकी पत्नी रोज उससे झगड़ा करते थे। वारदात के बाद उसने खुद के जहर खाने की जानकारी भी दी। इस पर पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच भी करवाई।
हत्या से थे अनजान : सूचना पर एजाज के पिता, दूसरे भाई व अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। एजाज का साला भी वहां आ गया। वे उसकी हत्या से अनभिज्ञ थे। उन्होंने एजाज को फोन लगाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। तब परिजन उसे ढूंढते घर पहुंचे, जहां भीड़ जमा थी। उन्होंने घर में तलाशी ली, लेकिन एजाज नहीं मिला। इसी बीच, टांके में एजाज दिखाई दिया। परिजनों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। उसके सिर के पीछे घातक चोट का निशान था।
पत्नी के पीहर जाने से था गुस्से में : पुलिस के अनुसार मृतक एजाज प्लास्टिक का ठेला लगाकर गुजर बसर करता था। जबकि उसका भाई काफी समय से कोई काम नहीं करता था। इसी कारण जावेद की पत्नी बच्चों के साथ मंगलवार को पाली स्थित अपने पीहर चली गई। इससे वह गुस्से में था। इसी मानसिक अवसाद के चलते उसने भाई व उसके परिवार पर गुस्सा निकाल दिया।
जोधपुर। सूथला की फिरोज खां कॉलोनी में बुधवार सुबह एक युवक पर इस कदर खून सवार हुआ कि उसने नमाज पढ़ने जा रहे अपने छोटे भाई की हत्या कर शव टांके में डाल दिया। बाद में कमरे में सो रही भाई की पत्नी व पुत्री पर लोहे के सरिए से जानलेवा हमला कर फरार हो गया। गम्भीर रूप से घायल मां व पुत्री को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रतापनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके से फरार हुए आरोपी को बाद में उसके किसी रिश्तेदार के घर से हिरासत में ले लिया।
सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) हिमांशु शर्मा के अनुसार मृतक कॉलोनी निवासी एजाज (36) पुत्र हसन अली अंसारी है, जबकि आरोपी उसका बड़ा भाई जावेद(38) है। एजाज बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे नमाज पढ़ने पास स्थित मस्जिद को रवाना हुआ। कमरे से बाहर आते ही जावेद उससे झगड़ने लगा। उसने लोहे के सरिए से एजाज के सिर के पीछे जोरदार वार किया। इससे वह वहीं ढेर हो गया।
आरोपी ने भाई के शव को घर के बाहर स्थित टांके में डाला और भीतर कमरे में आया, जहां उसने एजाज की पत्नी रमजान बानो व पुत्री आयशा पर वार किए। दोनों लहूलुहान हो गए। वह खून से लथपथ रमजान बानो को घसीटकर बाहर लाया और फिर अंदर ले गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आए पड़ोसी गनी खां ने दोनों को छुड़ाया तथा आरोपी को कमरे में बंद कर घायल मां व बेटी को एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। इस बीच आरोपी कमरे से भाग निकला।
मृतक के दूसरे भाई सिराज की रिपोर्ट पर हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी देरावरसिंह ने बताया कि शाम को आरोपी जावेद को रिश्तेदार के घर से पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि भाई व उसकी पत्नी रोज उससे झगड़ा करते थे। वारदात के बाद उसने खुद के जहर खाने की जानकारी भी दी। इस पर पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच भी करवाई।
हत्या से थे अनजान : सूचना पर एजाज के पिता, दूसरे भाई व अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। एजाज का साला भी वहां आ गया। वे उसकी हत्या से अनभिज्ञ थे। उन्होंने एजाज को फोन लगाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। तब परिजन उसे ढूंढते घर पहुंचे, जहां भीड़ जमा थी। उन्होंने घर में तलाशी ली, लेकिन एजाज नहीं मिला। इसी बीच, टांके में एजाज दिखाई दिया। परिजनों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। उसके सिर के पीछे घातक चोट का निशान था।
पत्नी के पीहर जाने से था गुस्से में : पुलिस के अनुसार मृतक एजाज प्लास्टिक का ठेला लगाकर गुजर बसर करता था। जबकि उसका भाई काफी समय से कोई काम नहीं करता था। इसी कारण जावेद की पत्नी बच्चों के साथ मंगलवार को पाली स्थित अपने पीहर चली गई। इससे वह गुस्से में था। इसी मानसिक अवसाद के चलते उसने भाई व उसके परिवार पर गुस्सा निकाल दिया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें