गुरुवार, 11 अप्रैल 2013

पांच-पांच सौ के पंद्रह नकली नोट बरामद


पांच-पांच सौ के पंद्रह नकली नोट बरामद 

बीमा पॉलिसी की किश्त जमा करवाने पर पकड़ में आए नोट, कोतवाली थाने में मामला दर्ज, प्रकरण की जांच को विशेष टीम गठित 


बाड़मेरएलआईसी ऑफिस में पॉलिसी की किश्त जमा करवाने गए ग्राहक के पास पांच पांच सौ के पंद्रह नकली नोट मिले। इस पर ग्राहक ने कोतवाली थाने में धोरीमन्ना निवासी एक जने के खिलाफ नकली नोट देने का मामला दर्ज करवाया है। प्रारंभिक पूछताछ में ये नकली नोट गुजरात से आने की पुष्टि की गई है। डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर नकली नोट प्रकरण की जांच शुरू की गई है। 

एएसपी नरेन्द्रसिंह ने बताया कि बाड़मेर निवासी छोगालाल सोनी बुधवार को एलआईसी ऑफिस में बीमा पॉलिसी की किश्त जमा करवाने गया। जहां पर नोटों की जांच करने पर पांच पांच सौ के पंद्रह नोट नकली होने की पुष्टि की गई। इस पर छोगालाल ने पुलिस थाना कोतवाली पहुंचकर तेजाराम सोनी निवासी धोरीमन्ना के खिलाफ नकली नोट देने का मामला दर्ज करवाया। सोनी ने बताया कि यह रकम तेजाराम ने गहने बनाने की एवज में उसे दी थी। पुलिस की ओर से तेजाराम से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त राशि उसे सेड़वा क्षेत्र के निवासी मुन्ना खां ने दी थी। जबकि मुन्ना खां ने उक्त राशि गुजरात की उंझा मंडी में जीरा बेचने के बदलने मिलना बताया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नकली नोट प्रकरण की जांच के लिए डीएसपी नाजिम अली के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई है। एएसपी ने बताया कि जल्द ही नकली नोट प्रकरण से जुड़े आरोपियों का खुलासा कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें