एटीएम कार्ड चोर हत्थे चढ़े
समदड़ी। एटीएम कार्ड चुराकर नकदी पार करने वाले दो युवक समदड़ी में हत्थे चढ़े। गुरूवार को एटीएम से राशि निकालने आए इन दोनों युवकों को संयोग से इसी वक्त रूपए निकालने आए एक कांस्टेबल की सजगता से दोनों युवक पकड़े गए। इनका एक साथी फरार हो गया।
गुरूवार को कस्बे के एटीएम पर दो युवक एटीएम से राशि निकालने आए। इसी वक्त कांस्टेबल करणसिंह भी पहुंच गया। इन युवकों ने अपना एटीएम से रूपए निकालने चाहे लेकिन राशि नहीं मिली। कांस्टेबल ने भी अपना एटीएम इनको देकर प्रयास का कहा। इसके बाद एक अन्य ग्रामीण से भी राशि नहीं निकली तो उसने भी इन्हें एटीएम देकर राशि निकालने का कहा, इस दौरान कांस्टेबल को दोनो युवकों पर शक हो गया। उसने तुरंत समदड़ी थाने से पुलिस को बुला लिया। पुलिसकर्मियो को देखकर दोनों दौड़ने लगे।
कांस्टेबल करणसिंह ने एक को दबोच लिया। दूसरा युवक बाजार से दौड़ता हुआ एक घर में घुस गया, इसे भी पकड़ लिया गया। दौड़ते हुए उसने एटीएम कार्ड और मोबाइल सड़क पर फैंक दिए थे। पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने एटीएम चुराकर रूपए निकालने की वारदातें स्वीकार की है। पुलिस ने बताया कि इनकी पहचान सुनील कुमार (26) पुत्र रोशनलाल निवासी औरंगनगर व संदीप (27) पुत्र विजयसिंह निवासी बड़सी पुलिस थाना भवानी खेड़ा राज्य हरियाणा के रूप में हुई है। इनसे तेरह एटीएम कार्ड मिले है। पन्द्रहस्थानों पर इन एटीएम कार्डो का प्रयोग कर राशि निकालना स्वीकार किया है।
कई दिनों से सक्रिय
24 मार्च को लालाणा सरपंच हेमाराम चौधरी का एटीएम कार्ड समदड़ी से चोरी किया। सिवाना पहुंचकर उसके खाते से 40 हजार रूपए निकाले। इसके बाद वे मोकलसर पहुंचे। यहां पर उन्होने इसी एटीएम कार्ड का प्रयोग करते हुए सरपंच के खाते से 16 हजार 8 सौ रूपए की राशि अपने खाते में ट्रांसफर कर दी। सरपंच हेमाराम चौधरी ने समदड़ी पुलिस को एटीएम चोरी होने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने एटीएम को प्रयोग मे लेने वालों के फुटेज जारी करवाए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें