रविवार, 31 मार्च 2013

गुजराती कलाकारों ने दी गेर नृत्य की प्रस्तुति


गुजराती कलाकारों ने दी गेर नृत्य की प्रस्तुति 



गेर महोत्सव के तीसरे दिन दिखा उत्साह, महोत्सव को देखने के लिए उमड़ी भीड़

जालोर भक्त प्रहलाद चौक में भक्त प्रहलाद उत्सव समिति के नेतृत्व में चल रहे गेर महोत्सव के तीसरे दिन गुजरात के वीरम गांव से रौनक एंड पार्टी के नेतृत्व में गेर नर्तकों ने गुजराती ढोल व गीतों की धुनों पर डांडिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। समिति अध्यक्ष बंशीलाल सोनी ने बताया कि महोत्सव के दौरान बाड़मेर जिले के बिठूजा गांव की वागा गेर दल व जालोर के माली समाज के लोगों ने भी गेर नृत्य प्रस्तुत किया। ढोल व थाली की धुन पर सिर पर साफा व पैरों में घुंघरु बांधे गेर नृत्य करते नर्तक वातावरण में अलग ही समां बांधते नजर आए। मदमस्त होकर नाचते गेर नर्तकों के डांडियों की धुनों पर पांडाल में उपस्थित दर्शक भी झूमने लगे। 

इसी प्रकार स्थानीय माली समाज और घांची समाज के गेर नर्तकों ने भी मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। सोनी ने बताया कि शनिवार को पांडाल में कर्मचारी नेता ईश्वरलाल शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सात दिवसीय गेर महोत्सव के तहत भक्त प्रहलाद चौक में तीसरे दिन लोगों की भीड़ उमड़ी। लय और ताल पर थिरकते गेरियों ने हर किसी का मनोरंजन किया। वहीं ढोल की थाप माहौल को और भी आनंदमयी बना रहा था।

आज भी प्रस्तुति देंगे कई क्षेत्र के गेरिये : भक्त प्रहलाद उत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष बंशीलाल सोनी ने बताया कि रविवार को भी दो सत्रों में विभिन्न क्षेत्रों के गेरिये प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि रविवार को सिंदली, भोरड़ा, सराणा के कालबेलिया गेर नर्तक प्रस्तुतियां देंगे।

दो गुटों में खूनी संघर्ष, छह घायल


दो गुटों में खूनी संघर्ष, छह घायल 



आपसी रंजिश को लेकर आमने सामने हुए दो गुट, ट्रैक्टर के शो रूम में की तोडफ़ोड़, शुक्रवार रात्रि को दोनों
धोरीमन्ना  कस्बे में आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में महिला समेत छह जने घायल हो गए। गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर के शो रूम में तोडफ़ोड़ की। इस दौरान हवाई फायर करने के बाद एक गुट के लोग भाग गए। पुलिस में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज करवाए गए है। कस्बे में शनिवार को धारेजा भवन के आगे चार वाहनों में सवार होकर आए युवकों ने मकान में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। दोनों पक्षों में लाठियां, धारिया व चाकूओं से खूनी संघर्ष शुरू हो गया। इस बीच हमलावरों ने नवीन ट्रैक्टर्स के शोरूम में घुसकर तोड़ फोड़ शुरू की। इस दौरान पिस्तौल से हवाई फायर करने के बाद आरोपी भाग गए। हमले में पदमा पुत्र गेना, गेना पुत्र भूरा, मीरा पत्नी पदमा, सुजाना पुत्र भींया, मोहन पुत्र धना निवासी शिव मंदिर व रमेश हरिजन निवासी खारी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी लेकर गए। जहां पर गंभीर घायलों को सांचौर रेफर कर दिया। पुलिस में पदमाराम पुत्र गेनाराम जटिया ने मामला दर्ज करवाया कि मैं धारेजा भवन की दुकान में बैठा था। इस दौरान तीन वाहनों में सवार होकर आए युवकों ने हमला बोल दिया। लाठियों, चाकुओं व धारियों से मारपीट में छह जने घायल हो गए। इस दौरान प्रवीण निवासी पुरावा, गणपत निवासी हेमा गुडा, जयकिशन पुत्र गंगाराम निवासी कबूली, भजना पुत्र कालू जालबेरी, मनोहर पुत्र रतना सोमारड़ी, मनोहर पुत्र हरजी निवासी धोरीमन्ना, ओमप्रकाश पुत्र शंकरा निवासी रोहिला, हरीराम रोहिता, ओमप्रकाश कातरला व सोहन निवासी झांकल समेत कुल 13 जनों ने एकराय होकर हमला किया। 




गुटों के बीच हुआ था झगड़ा



शुक्रवार रात उपजा था विवाद, क्रॉस मुकदमे दर्ज
दोनों गुटों में आपसी रंजिश को लेकर विवाद शुक्रवार रात्रि को हुए झगड़े से उपजा था। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज किए गए है। गेनाराम पुत्र भूराराम निवासी धोरीमन्ना ने मामला दर्ज करवाया कि 29 मार्च की रात्रि को दो वाहनों में सवार होकर आए जय किशन पुत्र गंगाराम निवासी कबूली, मनोहर पुत्र हरजी निवासी धोरीमन्ना, मनोहर पुत्र रतना, भजना पुत्र कालू, ओमप्रकाश कातरला वगैरह 10 12 जनों ने घर में घुसकर मारपीट की। इसी तरह जयकिशन पुत्र गंगाराम निवासी कबूली ने मामला दर्ज करवाया कि पदमा पुत्र गेनाराम, विक्रम पुत्र गेनाराम, जगदीश पुत्र धनाराम, हनुमान पुत्र करना, जगदीश पुत्र तेजा निवासी गडरा, मोहन पुत्र भागीरथ विश्नोई ने हमला किया।

एक ओर वाहन चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा

एक ओर वाहन चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा


एक ट्रक व ट्रैक्टर बरामद, चोरी की कई वारदाते खुलने की संभावना 




 बाड़मेर



वाहन चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस का अभियान निरंतर जारी है। शनिवार को एक ओर वाहन चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा। जिनके कब्जे से एक ट्रक व ट्रैक्टर बरामद किया गया है। आरोपियों ने बालोतरा से एक ट्रैक्टर चोरी करना कबूल किया है। इन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। जहां पर पूछताछ में वाहन चोरी की कई वारदाते खुलने की संभावना है। कोतवाल देवाराम ने बताया कि एसपी राहुल बारहट के निर्देशानुसार वाहन चोर गिरोह के खिलाफ अभियान के तहत शनिवार को विशेष टीम ने ओमप्रकाश पुत्र खंगाराराम विश्नोई निवासी झाब, श्रवण पुत्र मोहनलाल विश्नोई निवासी पादरड़ी खुर्द को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से एक ट्रक व ट्रैक्टर जप्त किया गया। आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में ट्रक बीएनसी चौराहे से दिसंबर 2012 से चुराने एवं चामुंडा चौराहा बाड़मेर से उक्त ट्रैक्टर चोरी करने की वारदात स्वीकार की। साथ ही बालोतरा से भी एक ट्रैक्टर चोरी करना कबूल किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां पर दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इनसे गहन पूछताछ में वाहन चोरी की वारदाते खुलने की संभावना है। विशेष टीम में एएसआई रूपाराम, मूलाराम, महिला थानाधिकारी निरंजन प्रतापसिंह, कांस्टेबल कंवराराम, जालमसिंह, इन्द्रसिंह, पूनमचंद, महिपालसिंह, पदमाराम शामिल थे।

शनिवार, 30 मार्च 2013

आपरेशन वेलकम'' होडिंग बोर्ड को शहर के महत्वपूर्ण स्थानो पर चस्बा

आपरेशन वेलकम'' होडिंग बोर्ड को शहर के महत्वपूर्ण स्थानो पर चस्बा


जैसलमेर जिला जैसलमेर में सैलानियाें की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान ''आपरेशन वेलकम'' के तहत जिला में सैलानियों को सुरक्षा व्यवस्था देने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के अति0 पुलिस अधीक्षक रामंिसह मीणा एवं जिले के समस्त वृताधिकारियाें एवं थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षैत्र में आने वाले पर्यटक स्थलो, रेल्वे एवं बस स्टेण्ड में माकूल सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर जैसलमेर में शहर कोतवाल जैसलमेर, पर्यटन सुरक्षा बल एवं जी.आर.पी. के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मिटिंग लेकर व्यकितश: समझार्इश की तथा शहर में पर्यटक स्थलों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये एवं शहर में सैलानियों को परेशान करने वाले लपको व असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिसके तहत ''आपरेशन वेलकम'' को सफल बनाये रखने के लिए दिनांक 22.03.2013 पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक पेम्पलेट का विमोचन किया गया था। जिसमें शहर जैसलमेर को लपका मुक्त करने हेतु एक नारा दिया '' स्वर्णनगरी में पुलिस का यही नारा, लपका मुक्त हो शहर हमारा'' देते हुए लपको के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिसमें समस्त सैलानियो एवं जिलावासियों को लपको से सतर्कत रहने एवं उनके विरूद्ध पुलिस को शिकायत करने की हिदायते दी गर्इ। जिसको आज दिनांक 30.03.2013 को सुनील के पवार उप अधीक्षक पुलिस जैलसमेर के नेतृत्व में शहर के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों, रेल्वे एवं बस स्टेण्ड तथा महत्वपूर्ण चौराहो पर लगाया गया। जिससे बाहर से आने वाले सैलानियों को लपकों से सतर्क रहने में सहायता प्राप्त होगी। उक्त पेम्पलेट में पुलिस एवं पर्यटन सुरक्षा बल व जी.आर.पी. के महत्वपूर्ण नम्बर लिखे गये है। जिनसे सैलानी आसानी से सम्पर्क कर सकते है तथा लपको के विरूद्ध कार्यवाही करवाने में भी सहायता प्राप्त होगी।

पिछले 24 घण्टो में मारपीट के कई प्रकरण दर्ज

पिछले 24 घण्टो में मारपीट के कई प्रकरण दर्ज


बाड़मेर जिले में बीते चोबीस घंटो में मारपीट और चोरी के कई मामले दर्ज हुए .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार संजयकुमार पुत्र उदयकुमार ब्राहम्मण नि. पुराना जाटावास ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की बोलेरो नम्बर आरजे 16 यूए 1477 को आग लगाकर जला देना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह जगदीष पुत्र हंसाराम राजपूत नि. दाखा ने मुलजिम रंगाराम पुत्र जेसाराम माली नि. धारणा वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस को रोककर शराब पीने के लिए रूपये मांगना, मना करने पर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह पोकरराम पुत्र गिरधारीराम मेगवाल नि. कुसीप ने मुलजिम गणपतसिंह पुत्र हमीरसिंह राजपूत नि. कुसीप वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के घर में प्रवेष कर मारपीट करना व जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरहताराचन्द पुत्र मुलतानमल कोठारी नि. जसोल ने मुलजिम मूलसिंह पुत्र किषोरसिंह राणा राजपूत नि. जसोल वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के प्लोट में प्रवेष कर दीवार तोड़कर कब्जा करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरहसोनाराम पुत्र डायाराम घांची नि. समदड़ी ने मुलजिम बाबूराम पुत्र खेताराम मेगवाल नि. देवड़ा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को रोककर शराब पीने के लिए रूपये मांगना, मना करने पर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरहचेनाराम पुत्र डूंगराराम जाट नि. रोहिली ने मुलजिम कतराराम पुत्र बगताराम जाट नि. बलदेवनगर बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के राजकार्य में बाधा पहुंचाकर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

भारी मात्रा में अवेध शराब बरामद दो गिरफ्तार

भारी मात्रा में अवेध शराब बरामद दो गिरफ्तार


बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री गौरव अमरावत नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस पार्टी द्वारा मोजा बाण्ड़ में मुलजिम सरूपाराम पुत्र विरमाराम मेगवाल नि. बाण्ड़ को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 10 बोतल बीयर व 4 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना षिव मय पुलिस पार्टी द्वारा धारवी खुर्द में मुलजिम शेतानसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत नि. धारवी खुर्द को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 9 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना षिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।इधर जेठाराम हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद खेड़ में मुलजिम पनाराम पुत्र वगताराम जाट नि. खेड़ को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लार्इसेन्स की 48 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

340 कार्टन अवैध शराब जब्त

340 कार्टन अवैध शराब जब्त

अजमेर। जिले की विजयनगर थाना पुलिस ने हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही विभिन्न ब्राण्ड की 340 कार्टन अवैध शराब जब्त की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार खुफिया सूचना के आधार पर शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-79 पर 27 मील चौराहे के पास ट्रक को रोक कर तलाशी ली गई।

ट्रक में विभिन्न ब्राण्ड की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब और बीयर के 340 कार्टन भरे हुए थे । सूत्रों ने बताया कि हरियाणा में सोनीपत जिले के बहादुरगढ़ निवासी प्रहलाद जाट तथा दिल्ली निवासी प्रवीण कुमार जाट को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दी है।

शादीशुदा ने भगाई लड़की तो गले में बांधी आटा चक्की

बैतूल। मप्र के बैतूल जिले के चिखलार गांव में एक शादीशुदा युवक द्वारा एक 18 वर्षीय लड़की को भगाने के मामले में पंचायत ने लड़की के बाल काट दिए और युवक के गले में चक्की का पाट बांधकर उसे घुमाया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चिखलार गांव का रहने वाला सुखनंदन शादीशुदा और 2 बच्चों का पिता था। वह 3 माह पूर्व गांव की ही एक लड़की को भगा ले गया था। दोनों 19 मार्च को वापस घर लौट आए थे।

इस मामले को लेकर लड़की के पजिनों द्वारा पंचायत बुलाई गई थी। शुक्रवार को चिखलार में आयोजित पंचायत ने लड़की के बाल काटने और सुखनंदन के गले में चक्की का पाट बांधकर गांव में घुमाने का फरमान सुना दिया।

पंचायत द्वारा दी गई सजा की जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को मिलते ही गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दूसरी ओर जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है वे सभी इस निर्णय को सामाजिक निर्णय बताते हुए पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार से मिले। फिलहाल इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

कच्छ में भूकंप के हल्के झटके

अहमदाबाद। पश्चिमी गुजरात में कच्छ जिले के भचाऊ में शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.5 दर्ज की गई।
इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) के महानिदेशक बीके रस्तोगी ने शनिवार को बताया कि भूकंप कच्छ जिले में चोबुरी के निकट भचाऊ से 22 किलोमीटर उत्तर में दोपहर 12 बजकर 3 मिनट पर महसूस किया गया। भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

इससे पहले भी कच्छ में भूकंप के झटके आते रहे हैं। यह क्षेत्र वर्ष 2001 में गुजरात में आए भूकंप के दौरान बुरी तरह से तबाह हुआ था।

हजूरी समाज के चुनाव 28 अप्रैल को होंगे

हजूरी समाज के चुनाव 28 अप्रैल को होंगे

जैसलमेर  मुख्य समाज परिषद एवं जिला हजूरी समाज सेवा संस्थान के चुनाव 28 अप्रेल को होंगे। समाज के अध्यक्ष सुखदेवसिंह भाटी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोहरसिंह भाटी के अनुसार मतदाता सूची का प्रकाश 28 मार्च को किया जाएगा। सूची में नाम जुड़वाने की अंतिम तिथि 10 अप्रेल सुबह 10 से 6 बजे तक तथा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 15 अप्रेल को किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्रों का वितरण 12 से 15 अप्रेल तक तथा नाम निर्देशन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 16 अप्रेल रखी गई है। निर्देशन पत्रों की जांच एवं उम्मीदवारों की घोषणा 17 अप्रेल को शाम 5 बजे तक होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 19 अप्रेल तथा अंतिम सूची एवं चुनाव चिन्ह आबंटन 20 अप्रेल को किया जाएगा। मतदान 28 अप्रेल सुबह 8 से शाम 5 बजे तक तथा इसी दिन मतगणना होगी। इसी दिन गणना के पश्चात परिणाम घोषित किए जाएंगे तथा शपथ दिलवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया हजूरी समाज सेवा सदन सिलावटा पड़ा में होगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिन युवाओं की उम्र 31 मार्च तक 18 वर्ष हो चुकी है वह 10 अप्रेल तक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है।

बीजेपी संसदीय बोर्ड में मोदी की एंट्री!

बीजेपी संसदीय बोर्ड में मोदी की एंट्री!
नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के संसदीय बोर्ड में आ रहे हैं। बोर्ड के नए सदस्य के तौर पर उनके नाम पर मुहर लगाई जा चुकी है। इस तरह छह साल बाद पार्टी की सबसे ताकतवर समिति में मोदी की वापसी तय हो रही है। यह पहला मौका है जब बीजेपी संसदीय बोर्ड में किसी मुख्यमंत्री को शामिल किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम भी चर्चा में था लेकिन मोदी बाजी मार ले गए।

लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर राजनाथ सिंह ने अपनी टीम को अंतिम रूप दे दिया है। मैराथन चिंतन के बाद भी वे अपनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं कर पाए हैं। टीम की औपचारिक घोषणा आजकल में कर दी जाएगी। सिंह ने जो टीम बनाई है उसमें उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी से मुकाबला करने के लिए वरूण गांधी को महासचिव बनाया है। वहीं नरेन्द्र मोदी के दबाव के कारण अमित शाह को महासचिव बनाया जा रहा है। दागी शाह अब भाजपा के राष्ट्रीय चेहरा होंगे। मोदी को संसदीय बोर्ड का सदस्य बनने की अटकलें उनके लगातर तीसरी बार गुजरात चुनाव जीतने के बाद से ही चल रही थीं। राजनाथ सिंह ने भी मोदी के बढ़ते कद को स्वीकार भी किया था।

महासचिव पद में ज्यादा बदलाव नहीं

वैसे पार्टी में अध्यक्ष के बाद प्रमुख माने जाने वाले महासचिव के पद पर ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। महज खाली जगहों को भरा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो वर्तमान महासचिवों में किरण माहेश्वरी, अनंत कुमार, थावर चंद गहलोत, धर्मेन्द्र प्रधान, और जेपी नड्डा को दोबारा महासचिव बनाया जा रहा है। वहीं ट्राइबल कोटे से तापीर गाव की जगह जुएल ओरांव को महासचिव बनाया गया है। संगठन महामंत्री रामलाल पद पर बने रहेंगे। नवें महासचिव के लिए राजीव प्रताप रूडी और मुख्तार अब्बास नकवी के बीच रस्साकशी जारी है।

गडकरी संग मिलकर बनाई सूची

भाजपा अध्यक्ष देर रात तक सूची को अंतिम रूप देते रहे। इससे पूर्व दिन में नितिन गडकरी ने उनसे मिलकर सूची को अपनी अंतिम सहमति प्रदान की। बताया जा रहा है कि टीम में राजनाथ को पूरी स्वतंत्रता नहीं मिल पाई है। टीम में सभी आला नेताओं के प्रतिनिधि को रखा गया है। एक तरह से टीम राजनाथ नई बोतल में पुरानी शराब की तरह है।

जयपुर में सरेराह युवक की हत्या

जयपुर में सरेराह युवक की हत्या
जयपुर। सुभाष चौक इलाके में एक युवक ने मोहल्ले में दबदबा दिखाने के लिए राह चलते एक युवक की छाती में चाकू घोंपकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने रातभर कई जगह दबिश दी,लेकिन आरोपी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा।

सुभाष चौक थाना प्रभारी कुशाल सिंह ने बताया कि मूलत: बिहार निवासी रामू यादव (24) करीब पांच वर्ष से जयपुर में रहकर मिठाई की दुकान में काम कर रहा था। कुछ माह पहले ही वह पत्नी सहित शंकर गुर्जर की गली में किराए पर रहने आया था।

शुक्रवार रात को करीब 11 बजे दुकान से लौटते समय रामू को स्थानीय निवासी कैलाश सोनी ने रोका और मारपीट कर उसकी छाती में चाकू घोंप दिया और भाग निकला। स्थानीय निवासियों ने उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रात करीब सवा 12 बजे उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

बीच बचाव में आया ठेले वाला
थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात के दौरान घटना स्थल पर ठेला लगाने वाले बच्चू सिंह ने बीच बचाव का प्रयास भी किया था,लेकिन आरोपी ने उसे भी जमकर मारा। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

अपराधी प्रवृति का है आरोपी
वारदात को अंजाम देने का क्या उद्देश्य था,इसे लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार आरोपी कैलाश अपराधी प्रवृति का है। उसके खिलाफ सुभाष्ा चौक थाने पर करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।

मायड़ भाषा को कब मिलेगा मान ?

मायड़ भाषा को कब मिलेगा मान ?

जयपुर। प्रदेशभर में आज राजस्थान स्थापना दिवस की धूम है लेकिन अभी तक राजस्थानी भाषा को संविधान में मान्यता नहीं मिली है। एक तरफ राजस्थानी संस्कृति देश-विदेशों में अपना डंका बजा रही है तो दूसरी तरफ राजस्थानी भाषा को ही संविधान में भाषा के रूप में मान्यता नहीं मिली है।


राजस्थान दिवस पर राजस्थानी भाषा और संस्कृति से जुड़ी कई नामचीन हस्तियों ने राजस्थानी भाषा के हालातों पर दुख जताते हुए इसके समर्थन के लिए आवाज उठाई।


1000 साल का इतिहास

राजस्थानी भाषा के साहित्यकार नंद भारद्वाज के मुताबिक, राजस्थानी भाषा कमजोर भाषा नहीं है पर राजनैतिक जागरूकता के अभाव में इसे संविधान में वो दर्जा अभी तक नहीं मिल पाया, जिसकी यह हकदार है। राजस्थानी भाषा का इतिहास लगभग 1000 साल पुराना है। जब राजस्थान बना था तब भी राजस्थान के अंचलों को उनकी भाषा के आधार पर ही तय किया गया।

संघर्ष करना पड़ेगा

राजस्थानी फिल्मों की वरिष्ठ कलाकार और इन दिनों स्टार पल्स पर प्रसारित धारावहिक "दीया बाती और हम" में भाभो की भूमिका निभा रही नीलू के मुताबिक, राजस्थानी संस्कृति का डंका विदेशों में बजता हैं पर राजस्थानी भाषा को उसके देश के संविधान में ही जगह नहीं मिल पा रही है। राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलवाने के लिए राजस्थान के लोगों को संघर्ष करना पड़ेगा।


भाषा की चिंता किसी को नहीं

कालबेलिया डांसर गुलाबो के मुताबिक, भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलवाने के लिए राजनैतिक प्रयास जरूरी हैं, पर राजनीति से जुड़े लोग अपने स्वार्थों में लगे हैं। किसी को भाषा के सम्मान की परवाह नहीं है। समय के साथ राजस्थान के लोग भी अंगे्रजीदां होते जा रहे हैं, जिससे मातृभाषा को तरजीह नहीं मिल पा रही है। राजस्थानी भाषा को समर्थन की जरूरत है।


राजस्थान की जान भाषा-संस्कृति

गे्रमी अवार्ड विजेगा पं. विश्वमोहन भट्ट के मुताबिक, राजस्थानी भाषा और संस्कृति तो राजस्थान के लोगों के लिए धन के समान है। आज भाषा और संस्कृति के नाम पर राजस्थान में कितने लोगों का रोजगार चल रहा है, लेकिन अपनी राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलवाने के लिए कोई मूवमेंट नहीं चला रहा है। यहीं कारण है मातृभाषा को अब तक सम्मान नहीं मिला है।

ट्रक में लगी आग,जिंदा जला चालक

ट्रक में लगी आग,जिंदा जला चालक

जयपुर। जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दूदू थाना इलाके में शनिवार अल सुबह एक ट्रक में आग लग गई। घटना में ट्रक चालक की गंभीर रूप से झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खाली कार्टनों से भरा दिल्ली की ओडीसी कंपनी का एक ट्रक अजमेर से जयपुर आ रहा था।

सुबह करीब साढ़े पांच बजे दूदू थाना इलाके में अचानक ट्रक में आग लग गई। जिससे चालक झुलस गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों व दमकलों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चालक को इलाज के लिए स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया,यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि कंपनी को घटना की सूचना दे दी है।

सेक्स रैकेट पकड़ा,एनसीआर से जुडे तार

सेक्स रैकेट पकड़ा,एनसीआर से जुडे तार

हिसार। पुलिस ने हिसार की पॉश कालोनी सेकक्टर 9-11 के मकान पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करत हुए 3 लड़कियों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार की गई लड़कियों में 2 पश्चिम बंगाल की और एक बिहार के कटिहार जिले की है। पकड़ा गया एक युवक हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव चिन्दड का रहने वाला है।

सेक्स रैकेट के तार सीधे तौर पर एनसीआर से जुडे हैं। गिफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ में पता चला है कि यहां पर मिली तीनों महिलाएं मूलरूप से पश्चिम बंगाल और बिहार की है, लेकिन काफी दिनों से इनके ठिकाने दिल्ली और उससे सटे गुडगांव और फरीदाबाद बने बताए जा रहे हैं।

पुलिस भी रैकट की तह तक जाने और इससे जुडे सभी लोगो की जानकारी केलिए विभिन्न पहलुओं को खंगाल रही है। पिछले कुछ दिनों में हिसार की विभिन्न पॉश कॉलोनियों और इनसे संबंधित संस्थानों में जिस्मफरोशी से जुड़े कई मामले सामने आए हैं।