रविवार, 31 मार्च 2013

दो गुटों में खूनी संघर्ष, छह घायल


दो गुटों में खूनी संघर्ष, छह घायल 



आपसी रंजिश को लेकर आमने सामने हुए दो गुट, ट्रैक्टर के शो रूम में की तोडफ़ोड़, शुक्रवार रात्रि को दोनों
धोरीमन्ना  कस्बे में आपसी रंजिश को लेकर दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में महिला समेत छह जने घायल हो गए। गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर के शो रूम में तोडफ़ोड़ की। इस दौरान हवाई फायर करने के बाद एक गुट के लोग भाग गए। पुलिस में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज करवाए गए है। कस्बे में शनिवार को धारेजा भवन के आगे चार वाहनों में सवार होकर आए युवकों ने मकान में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। दोनों पक्षों में लाठियां, धारिया व चाकूओं से खूनी संघर्ष शुरू हो गया। इस बीच हमलावरों ने नवीन ट्रैक्टर्स के शोरूम में घुसकर तोड़ फोड़ शुरू की। इस दौरान पिस्तौल से हवाई फायर करने के बाद आरोपी भाग गए। हमले में पदमा पुत्र गेना, गेना पुत्र भूरा, मीरा पत्नी पदमा, सुजाना पुत्र भींया, मोहन पुत्र धना निवासी शिव मंदिर व रमेश हरिजन निवासी खारी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी लेकर गए। जहां पर गंभीर घायलों को सांचौर रेफर कर दिया। पुलिस में पदमाराम पुत्र गेनाराम जटिया ने मामला दर्ज करवाया कि मैं धारेजा भवन की दुकान में बैठा था। इस दौरान तीन वाहनों में सवार होकर आए युवकों ने हमला बोल दिया। लाठियों, चाकुओं व धारियों से मारपीट में छह जने घायल हो गए। इस दौरान प्रवीण निवासी पुरावा, गणपत निवासी हेमा गुडा, जयकिशन पुत्र गंगाराम निवासी कबूली, भजना पुत्र कालू जालबेरी, मनोहर पुत्र रतना सोमारड़ी, मनोहर पुत्र हरजी निवासी धोरीमन्ना, ओमप्रकाश पुत्र शंकरा निवासी रोहिला, हरीराम रोहिता, ओमप्रकाश कातरला व सोहन निवासी झांकल समेत कुल 13 जनों ने एकराय होकर हमला किया। 




गुटों के बीच हुआ था झगड़ा



शुक्रवार रात उपजा था विवाद, क्रॉस मुकदमे दर्ज
दोनों गुटों में आपसी रंजिश को लेकर विवाद शुक्रवार रात्रि को हुए झगड़े से उपजा था। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज किए गए है। गेनाराम पुत्र भूराराम निवासी धोरीमन्ना ने मामला दर्ज करवाया कि 29 मार्च की रात्रि को दो वाहनों में सवार होकर आए जय किशन पुत्र गंगाराम निवासी कबूली, मनोहर पुत्र हरजी निवासी धोरीमन्ना, मनोहर पुत्र रतना, भजना पुत्र कालू, ओमप्रकाश कातरला वगैरह 10 12 जनों ने घर में घुसकर मारपीट की। इसी तरह जयकिशन पुत्र गंगाराम निवासी कबूली ने मामला दर्ज करवाया कि पदमा पुत्र गेनाराम, विक्रम पुत्र गेनाराम, जगदीश पुत्र धनाराम, हनुमान पुत्र करना, जगदीश पुत्र तेजा निवासी गडरा, मोहन पुत्र भागीरथ विश्नोई ने हमला किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें