हजूरी समाज के चुनाव 28 अप्रैल को होंगे
जैसलमेर मुख्य समाज परिषद एवं जिला हजूरी समाज सेवा संस्थान के चुनाव 28 अप्रेल को होंगे। समाज के अध्यक्ष सुखदेवसिंह भाटी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोहरसिंह भाटी के अनुसार मतदाता सूची का प्रकाश 28 मार्च को किया जाएगा। सूची में नाम जुड़वाने की अंतिम तिथि 10 अप्रेल सुबह 10 से 6 बजे तक तथा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 15 अप्रेल को किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्रों का वितरण 12 से 15 अप्रेल तक तथा नाम निर्देशन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 16 अप्रेल रखी गई है। निर्देशन पत्रों की जांच एवं उम्मीदवारों की घोषणा 17 अप्रेल को शाम 5 बजे तक होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 19 अप्रेल तथा अंतिम सूची एवं चुनाव चिन्ह आबंटन 20 अप्रेल को किया जाएगा। मतदान 28 अप्रेल सुबह 8 से शाम 5 बजे तक तथा इसी दिन मतगणना होगी। इसी दिन गणना के पश्चात परिणाम घोषित किए जाएंगे तथा शपथ दिलवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया हजूरी समाज सेवा सदन सिलावटा पड़ा में होगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिन युवाओं की उम्र 31 मार्च तक 18 वर्ष हो चुकी है वह 10 अप्रेल तक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें