बैतूल। मप्र के बैतूल जिले के चिखलार गांव में एक शादीशुदा युवक द्वारा एक 18 वर्षीय लड़की को भगाने के मामले में पंचायत ने लड़की के बाल काट दिए और युवक के गले में चक्की का पाट बांधकर उसे घुमाया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चिखलार गांव का रहने वाला सुखनंदन शादीशुदा और 2 बच्चों का पिता था। वह 3 माह पूर्व गांव की ही एक लड़की को भगा ले गया था। दोनों 19 मार्च को वापस घर लौट आए थे।
इस मामले को लेकर लड़की के पजिनों द्वारा पंचायत बुलाई गई थी। शुक्रवार को चिखलार में आयोजित पंचायत ने लड़की के बाल काटने और सुखनंदन के गले में चक्की का पाट बांधकर गांव में घुमाने का फरमान सुना दिया।
पंचायत द्वारा दी गई सजा की जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को मिलते ही गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरी ओर जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है वे सभी इस निर्णय को सामाजिक निर्णय बताते हुए पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार से मिले। फिलहाल इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें