सोमवार, 14 जनवरी 2013
राजस्व मंत्री हेमाराम बने बाड़मेर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष
राजस्व मंत्री हेमाराम बने बाड़मेर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष
बाड़मेर बाड़मेर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव रविवार को एक निजी होटल में चुनाव अधिकारी नवल किशोर चौधरी एवं पर्यवेक्षक व जिला क्रीड़ा परिषद खेल अधिकारी सोहनलाल चौधरी, पर्यवेक्षक रजिस्ट्रार सोसायटी बाड़मेर ईशराराम चौधरी व पर्यवेक्षक राजस्थान क्रिकेट संघ जयपुर पृथ्वी राजसिंह जोधा की देखरेख में संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी को सर्वसम्मति से चुना गया। जिला क्रिकेट संघ के वर्ष 2013-16 के चुनाव में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। संघ की बैठक पूर्व अध्यक्ष संजय दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें गत एडीएम के बिंदुओं को सर्वसम्मति से पारित किया गया। वार्षिक रिपोर्ट व जिला क्रिकेट संघ के लेखों को साधारण सभा ने पारित किया। इसके बाद जिला कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, सचिव देवाराम चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय दीक्षित, संयुक्त सचिव आजादसिंह, नरेन्द्रपाल सिंह, मोहन भादू, उपाध्यक्ष चिमनाराम चौधरी, डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी, महेन्द्र सिंह चौधरी, ईशराराम चौधरी, पांचाराम चौधरी, राजीव भादू को निर्विरोध चुना गया। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य विजय चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, आशाराम, गजेंद्र कुमार, गिरधारीलाल, सुरेश कड़वासरा मनोनीत किए गए। अध्यक्ष हेमाराम चौधरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संघ को मजबूत बनाने का विश्वास दिलाया।
दीक्षित ने रखा पद सृजित करने का प्रस्ताव: जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष संजय दीक्षित ने प्रस्ताव रखा कि राज्य क्रिकेट संघ में 21 पदों का प्रावधान है जबकि जिला संघ में 20 पद दिए हैं। जिले में सह कोषाध्यक्ष पद सृजित किया जाए। इस पद पर उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जोशी को मनोनीत करने का प्रस्ताव रखा। जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
सचिव व उपाध्यक्ष ने आरसीए पर लगाए आरोप: जिला कार्यकारिणी के गठन के बाद अध्यक्ष हेमाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला क्रिकेट संघ के सचिव देवाराम चौधरी ने कहा कि जिला संघ के लाखों रुपए आरसीए से बकाया है। उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जोशी ने कहा कि जिला संघ के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
कार्यकारिणी के 20 पद 21 सदस्य: जिला क्रिकेट संघ के कुल 20 पद सृजित हैं। जबकि सदस्य 21 ही हैं। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 1, उपाध्यक्ष के छह, सचिव पद का एक, संयुक्त सचिव के तीन, कोषाध्यक्ष 1 तथा कार्यकारिणी सदस्य के 8 पदों के लिए 6 आवेदन आए।
भगवान श्री कृष्ण परमब्रह्म पुरुषोत्तम हैं, उनकी अनन्यभाव से भक्ति करने वाले जीवों का सर्व विधि कल्याण है।
श्री कृष्ण शरणम ममः॥ जय श्री कृष्णा ॥
भगवान श्री कृष्ण परमब्रह्म पुरुषोत्तम हैं, उनकी अनन्यभाव से भक्ति करने वाले जीवों का सर्व विधि कल्याण है।
शुद्धाद्वैत सम्प्रदाय एवं पुष्टिमार्ग में शरण, समर्पण और सेवा का क्रम निश्चित किया गया है, जिनमें नवधा भक्ति का समावेश हो जाता है इसलिए हमारे आचार्य श्री के उपदेशानुसार प्रथम प्रभु की शरण में जाने का आदेश है। जीव प्रभु का अंश है, प्रभु से वियोग होने के कारण वह विविध दोष तथा दुःखों से युक्त हो रहा है। आचार्य श्री ने समस्त दोषों तथा दुःखों की निवृत्ति के लिये एवं निर्दोष बनने के लिये तथा आत्यन्तिक सुख प्राप्ति के लिये भगवान श्री कृष्ण की शरण में जाने की शिक्षा तथा दीक्षा दी है। इसी दीक्षा के अवसर पर आचार्य श्री ने शरण भावना प्रधान अष्टाक्षर महामन्त्र का उपदेश देकर सदैव शरण भावना रखने की शिक्षा दी है।
जीव के दोष मात्र का कारण उसका अहंकार तथा अभिमान है। इस अहंकार का उदय न हो तथा दीनताभाव सदैव सुदृढ रहे इसके लिये “श्री कृष्ण शरणम ममः” अर्थात मेरे लिये श्री कृष्ण ही शरण हैं, रक्षक हैं, आश्रय हैं – वही मेरे लिये सर्वस्व हैं। मैं दास हूं, प्रभु मेरे स्वामी हैं और मैं आपकी शरण में हूँ। इस भावना से दीनता बनी रहती है, तथा अहंकार का उदय नही होता ।
***********************************************************
धन अकिंचन का श्री कृष्ण शरणम ममः।
लक्ष्य जीवन का श्री कृष्ण शरणम ममः।
दीन दुःखियों का, निर्बल जनों का सदा, दृढ सहारा है श्री कृष्ण शरणम ममः।
वैष्णवों का हितैषी, सदन शांति का, प्राण प्यारा है श्री कृष्ण शरणम ममः।
काटने के लिये मोह जंजाल को, तेज तलवार श्री कृष्ण शरणम ममः।
नाम ही मंत्र है मंत्र ही नाम है, है महामंत्र श्री कृष्ण शरणम ममः।
छूट जाते है साधन सभी अंत में, साथ रहता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
साथी दुनिया में कोई किसी का नही, सच्चा साथी है श्री कृष्ण शरणम ममः।
तरना चाहो जो संसार सागर से तो, पार कर देगा श्री कृष्ण शरणम ममः।
शत्रु हारेंगे होगी विजय आपकी , याद रखना है श्री कृष्ण शरणम ममः।
सुख मिलेगा सफलता स्वयं आयेगी, तुम जपो नित्य श्री कृष्ण शरणम ममः।
पूरे होंगे मनोरथ सभी सर्वदा, जो न भूलोगे श्री कृष्ण शरणम ममः।
दीनबंधु कृपासिंधु गोविन्द के, प्रेम का सिंधु श्री कृष्ण शरणम ममः।
दुःख दारिद्र दुर्भाग्य को मेट कर, देता सौभाग्य श्री कृष्ण शरणम ममः।
ब्रह्मा-विष्णु-महेश भी प्रेम से, नित्य जपते हैं श्री कृष्ण शरणम ममः।
शेष सनकादि नारद विषारद सभी , रट लगाते हैं श्री कृष्ण शरणम ममः।
मंत्र जितने भी दुनिया में विख्यात हैं, मूल सबका है श्री कृष्ण शरणम ममः।
पानो चाहो जो सिद्धि अनायास है, वे जपें नित्य श्री कृष्ण शरणम ममः।
भक्त दुनिया में जितने हुए आजतक, सबका आधार श्री कृष्ण शरणम ममः।
लट्टुओं की तरह विश्व के जीव हैं, काम विद्युत का श्री कृष्ण शरणम ममः।
दुष्ट राक्षस डराने लगे जिस समय, बोले प्रहलाद श्री कृष्ण शरणम ममः।
राणा बोले कि रक्षक तेरा कौन है, मीरा बोली कि श्री कृष्ण शरणम ममः।
बोलो श्रद्धा से, विश्वास से, प्रेम से, कृष्ण श्री कृष्ण श्री कृष्ण शरणम ममः।
प्राणवल्लभ के वल्लभ हैं वल्लभ प्रभु, उनका वल्लभ है श्री कृष्ण शरणम ममः।
दुख मिटाता है देकर सहारा सदा, सुख बढाता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
धाम आनंद का, नाम गोविन्द का, सिंधु रस का है श्री कृष्ण शरणम ममः।
जग में आनन्द अक्षय अचल संपदा, नित्य देता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
पांडवों की विजय क्यों हुई युद्ध में, उसका कारण है श्री कृष्ण शरणम ममः।
द्रौपदी का सहारा यही एक था, नित्य जपती थी श्री कृष्ण शरणम ममः।
ब्रज के गोपों का गोपीजनों का सदा, एक आश्रय था श्री कृष्ण शरणम ममः।
वल्लभाचार्य का विट्ठलाधीश का, मूल साधन था श्री कृष्ण शरणम ममः।
पुष्टीमार्गीय वैष्णव जनों के लिये, प्राणजीवन है श्री कृष्ण शरणम ममः।
लाभ लौकिक-अलौकिक विविध भांति के, सबसे बढकर है श्री कृष्ण शरणम ममः।
क्षीण हो जाते हैं पुण्य सब भांति के, किंतु अक्षय है श्री कृष्ण शरणम ममः।
काम सुधरेंगे सब लोक परलोक के, तुम जपोगे जो श्री कृष्ण शरणम ममः।
बल है निर्बल का, निर्धन का धन है यही, गुन है निर्गुण का श्री कृष्ण शरणम ममः।
यह असम्भव को संभव बनाता सदा, शक्तिशाली है श्री कृष्ण शरणम ममः।
कोई अन्तर नही नाम में रूप में, है स्वयं कृष्ण श्री कृष्ण शरणम ममः।
जिनको विश्वास नही वे भटकते रहें, हम तो जपते हैं श्री कृष्ण शरणम ममः।
खिन्नता , हीनता और पराधीनता, सब मिटाता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
भाग जाता है भय, होता निर्भय हृदय, याद आते ही श्री कृष्ण शरणम ममः।
दूर रखता है दुःसंग से सर्वदा, देता सत्संग श्री कृष्ण शरणम ममः।
रंग अद्भुत चढाता है सत्संग का, संग रहता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
कृष्ण का प्यार, पीयूष की धार है, शास्त्र का सार श्री कृष्ण शरणम ममः।
काम को, क्रोध को, मोह को, लोभ को , नष्ट करता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
मेट दुख-द्वन्द, भव-फन्द छल-छंद सब, देता आनन्द श्री कृष्ण शरणम ममः।
पाप का, ताप का, क्लेश का, द्वेष का, नाश करता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
ज्ञान ध्यानादि से, योग यज्ञादि से , सबसे बढकर है श्री कृष्ण शरणम ममः।
है अहोभाग्य उसके जिसे अन्त में, याद आता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
धन्य है भक्त वह जिसके मन में सदा, वास करता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
कृष्ण बसते हृदय में उसी भक्त के, जो भी जपता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
छूट जाते हैं धन-जन-भवन एक दिन, साथ जाता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
बस जरूरत है श्रद्धा की, विश्वास की, कल्पतरु ही हैं श्री कृष्ण शरणम ममः।
चलते फिरते जपो या जपो बैठकर, है सफल मंत्र श्री कृष्ण शरणम ममः।
चाहे अन्दर जपो, चाहे बाहर जपो,अंतर्यामी है श्री कृष्ण शरणम ममः।
आज तक जो किये हैं सुकृत आपने, फल हे उनका श्री कृष्ण शरणम ममः।
थक गये हैं जो जग में भटक कर उन्हे, देता विश्राम श्री कृष्ण शरणम ममः।
जग में जितने भी साधन हैं छोटे बडे, सबका स्वामी है श्री कृष्ण शरणम ममः।
जाना चाहो जो लीला में श्री कृष्ण की, तो जपो नित्य श्री कृष्ण शरणम ममः।
शुद्धि करनी हो जीवन की, मन की तुम्हे, तो जपो नित्य श्री कृष्ण शरणम ममः।
गेय श्रद्धेय है ये अनुपमेय है, है स्वयं श्रेय श्री कृष्ण शरणम ममः।
मन की ममता अहंता अभी मेट कर, समता देता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
कृष्ण होते प्रकट अपने जन के निकट, नित्य रटते जो श्री कृष्ण शरणम ममः।
दुनिया झुकती है चरणों में उनके सदा, नित्य जपते जो श्री कृष्ण शरणम ममः।
शुद्धि करता है अन्तःकरण की सदा, बुद्धि देता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
भ्रांति हरता है सिद्धांत के ज्ञान से, क्रांतिकारी है श्री कृष्ण शरणम ममः।
भक्ति का ज्ञान का और वैराग्य का, भाव भरता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
बन्द आँखों को सत्संग के ज्ञान से, खोल देता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
दो सो बावन ओ चौरासी वैष्णव सभी, नित्य जपते हैं श्री कृष्ण शरणम ममः।
पुष्टिमार्गीय वैष्णव करोडों हैं जो, नित्य जपते हैं श्री कृष्ण शरणम ममः।
सेवा उत्तम है सब में सदा मानसी, श्रेष्ठ सुमिरन है श्री कृष्ण शरणम ममः।
कोई झंझट नही कोई खटपट नही, सीधा सादा है श्री कृष्ण शरणम ममः।
चस्का लग जाये रस का तो कहना ही क्या, अपने बस का है श्री कृष्ण शरणम ममः।
कृष्ण के प्रेम का, नेम का, क्षेम का, केन्द्र सबका है श्री कृष्ण शरणम ममः।
अपने गौरव तराजू में साधन सभी, तोल देता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
ज्ञान का, ध्यान का, मान सम्मान का, दान देता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
मानसी सिद्ध करता है सद्भाव की, वृष्टि करता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
ब्रह्म साकार भी है निराकार भी, सिद्ध करता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
मर्म समझाता है वेद के भेद का, खेद हरता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
सच्चे वैष्णव की ये मुख्य पहचान है, नित्य जपता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
वृद्धि करता है आयुष्य आरोग्य की, यह रसायन है श्री कृष्ण शरणम ममः।
मेट देता है भ्रम और संशय सभी, सिद्ध सदगुरु है श्री कृष्ण शरणम ममः।
बीज दुनिया में होता है हर चीज जा, भक्ति का बीज श्री कृष्ण शरणम ममः।
चारों युग में और चौदह भुवन में सदा, सर्व व्यापक है श्री कृष्ण शरणम ममः।
मन को निर्मल बना भगवदीय को , देता रस दान श्री कृष्ण शरणम ममः।
सुहृदय के हिंडोले में श्री कृष्ण को, नित झुलाता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
रास के जो रसिक हैं उन्हे पास में, नित बुलाता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
आस विश्वास रखते हैं जो कृष्ण में , दास जपते हैं श्री कृष्ण शरणम ममः।
अन्याश्रय से डरते हैं वैष्णव सदा, उनका आश्रय है श्री कृष्ण शरणम ममः।
प्रेम बाजार में सदगुरु जो हरि, रत्न देता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
तोला जाता नही मोल बिकता नही, रत्न अनमोल श्री कृष्ण शरणम ममः।
भाग्यशाली भगवदीय जन ही सदा, प्राप्त करते हैं श्री कृष्ण शरणम ममः।
जो कृपा पात्र हैं बस उन्ही के लिये, है ये वरदान श्री कृष्ण शरणम ममः।
है बडे भाग्य उनके जिसे मिल गया, देव दुर्लभ है श्री कृष्ण शरणम ममः।
मिल गया है जिन्हे वे सुने ध्यान से, वे धरोहर हैं श्री कृष्ण शरणम ममः।
है ये गोलोक का मार्गदर्शक सखा, नित्य रटना है श्री कृष्ण शरणम ममः।
जेबकतरों, अविश्वासियों से सदा, गुप्त रखना है श्री कृष्ण शरणम ममः।
छोड देते हैं अपने सभी लोग तब, साथ देता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
टूट जते हैं ममता के धागे सभी, साथ देता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
पर्दा हटाता है दिल में अज्ञान का, कृष्ण बनता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
देखता है न अपराध जन का कभी, है क्षमाशील श्री कृष्ण शरणम ममः।
रंग की , धोप के, धन की, परवाह नही, प्रेम चाहता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
दूर हरि से न हरिजन रहे एक भी, चाहता है यह श्री कृष्ण शरणम ममः।
माता करती हिफाजत उसी तौर से , रक्षा करता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
आप उनके बनें वे बने आपके, यही कहता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
भक्त सोता है तब भी स्वयं जाग कर, पहरा देता है श्री कृष्ण शरणम ममः।
चाहे मानो न मानो खुशी आपकी, सच्चा धन तो है, श्री कृष्ण शरणम ममः।
डर नही है किसी द्वेत का, प्रेत का , शुद्धद्वैत श्री कृष्ण शरणम ममः।
यह सीधी सडक चल पडो बेधडक, साथ रक्षक है श्री कृष्ण शरणम ममः।
हारते हे नही वे कहीं भी कभी, नित्य जपते जो श्री कृष्ण शरणम ममः।
श्याम सुंदर निकुंजों में मिल जायेगें, ढूंढ लायेगा श्री कृष्ण शरणम ममः।
दुनिया सपना है अपना न कोई यहाँ , नित्य जपना है श्री कृष्ण शरणम ममः।
सत्य शिव और सुन्दर है सर्वस्व जो, वो है नवनीत श्री कृष्ण शरणम ममः।
धन अकिंचन का श्री कृष्ण शरणम ममः।
लक्ष्य जीवन का श्री कृष्ण शरणम ममः।
रविवार, 13 जनवरी 2013
शीला ने माना, गैगरेप मामले में पीएम से हुई देरी
नई दिल्ली । दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने स्वीकार किया है कि गैंगरेप के बाद उपजे आक्रोश को देखते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक हफ्ते बाद की बजाय थोड़ा पहले देश को संबोधित करना चाहिए था। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस बल उतना संवेदनशील या जिम्मेदार और उतना शिष्ट नहीं है, जितना उसे होना चाहिए।
शीला ने एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि व्यवस्था में बदलावकिया जाना चाहिए और इस पर विचार किए जाने की जरूरत है। उन्होंने इस बात को मानने से इनकार किया कि सरकार ने मामले की गंभीरता को नहीं समझा और स्थिति पर नियंत्रण के लिये तुरंत कार्रवाई नहीं की। शीला ने कहा कि सरकार ने फास्ट ट्रैक अदालतें स्थापित करने एवं न्यायमूर्ति जेएस वर्मा समिति बनाने में काफी तेजी दिखाई।
मामले में पुलिस आयुक्त की भूमिका और उन्हें हटाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस आयुक्त को नियुक्त करना या उन्हें हटाना मेरा काम नहीं है। यह गृह मंत्रालय का काम है और मुझे भरोसा है कि वे कुछ करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के विरोध प्रदर्शन राजनेताओं, नौकरशाही, न्यायपालिका, पुलिस और सभी लोगों के लिए एक चुनौती है।
शीला ने एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि व्यवस्था में बदलावकिया जाना चाहिए और इस पर विचार किए जाने की जरूरत है। उन्होंने इस बात को मानने से इनकार किया कि सरकार ने मामले की गंभीरता को नहीं समझा और स्थिति पर नियंत्रण के लिये तुरंत कार्रवाई नहीं की। शीला ने कहा कि सरकार ने फास्ट ट्रैक अदालतें स्थापित करने एवं न्यायमूर्ति जेएस वर्मा समिति बनाने में काफी तेजी दिखाई।
मामले में पुलिस आयुक्त की भूमिका और उन्हें हटाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस आयुक्त को नियुक्त करना या उन्हें हटाना मेरा काम नहीं है। यह गृह मंत्रालय का काम है और मुझे भरोसा है कि वे कुछ करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के विरोध प्रदर्शन राजनेताओं, नौकरशाही, न्यायपालिका, पुलिस और सभी लोगों के लिए एक चुनौती है।
हजरत मोहम्मद साहब सबके लिए अभियान शुरू
जयपुर. जमाअते इस्लामी हिंद की ओर से रविवार को 'हजरत मुहम्मद साहब सबके लिए' राज्य स्तरीय अभियान शुरू हुआ। अभियान की शुरुआत मोतीडूंगरी रोड स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाना में हुई।
अभियान का उद्घाटन प्रदेशाध्यक्ष इंजीनियर खुर्शीद ने किया। उन्होंने मोहम्मद साहब के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब की शिक्षाओं पर चल कर ही देश का विकास संभव है।
मोहम्मद साहब की आर्थिक शिक्षाओं के बारे में जानकारी के साथ ही देश में जो विषमताएं उत्पन्न हो रही हैं, उन्हें किस प्रकार दूर कर सकते हैं? इस बारे में भी प्रकाश डाला।
इंजीनियर खुर्शीद ने कहा कि जन-जन में मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को फैलाया जाएगा। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष इशरत हयात ने मोहम्मद साहब की शिक्षाओं के साथ ही आदर्श परिवार के बारे में समझाया।
गर्ल्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन प्रदेशाध्यक्ष उबेदा इकबाल ने कहा कि मुस्लिम समाज के शैक्षिक पिछड़ेपन को दूर करना होगा।
जिलाध्यक्ष वकार अहमद साहब ने मोहम्मद साहब के जीवन के अनुरूप प्रेम की शिक्षा लेने के बारे में कहा। स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन के सचिव मोहम्मद आजम ने मोहम्मद साहब की शिक्षाओं के संदर्भ में आज के शैक्षिक स्वरूप पर प्रकाश डाला।
इसी शृंखला में 3 फरवरी को जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में सुबह 10 बजे एक कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी। इस कांफ्रेंस की अध्यक्षता जमात के राष्ट्रीय सचिव मुहम्मद इकबाल मुल्ला करेंगे।
अमरीका में छात्रा संग कक्षा में गैंगरेप
अमरीका में छात्रा संग कक्षा में गैंगरेप
वाशिंगटन। अमेरिका में न्यूयॉर्क के एक स्कूल में मानसिक रूप से कमजोर एक छात्रा के साथ कक्षा में ही दो छात्रों ने दुष्कर्म किया। रविवार को मीडिया में आई एक खबर में बताया गया है कि घटना के समय शिक्षक कुछ ही फीट की दूरी पर खड़ा था।
खबर के अनुसार एलमोंट स्थित एक स्कूल में विज्ञान विज्ञान विषय की पढ़ाई के दौरान कक्षा में दो छात्रों ने कथित रूप से छात्रा को 10 मिनट तक यौन प्रताड़ना दी। छात्रा ने जब भागने का प्रयास किया तो दूसरे छात्र ने उसके सिर पर चोट किया।
छात्रा की मां ने एक मामला दर्ज कराया है जिसमें कहा गया है कि एक छात्र डेस्क पर नाच रहा था और दूसरा छात्रा के साथ दुष्कर्म कर रहा था लेकिन उस दौरान शिक्षक मूक दर्शक बना रहा।
स्कूल के अधिकारियों ने जब पुलिस को सूचना नहीं दी तब अगले दिन छात्रा ने एक स्कूल सामाजिक कार्यकर्ता को आपबीती बताई। बताया गया है कि छात्रा उस कक्षा में 13 लड़कों के बीच अकेली लड़की थी।
खबर में कहा गया है कि छात्रा पर हमला करने वाले अपराधी प्रवृत्ति के हैं और बाल सुधार गृह से यहां पढ़ने के लिए आते थे।
छात्रा की मां ने कहा कि उसकी बेटी को कई महीनों से तंग किया जा रहा था। स्कूल के कार्यकारी निदेशक ने कहा कि उन्हेंजैसे ही घटना का पता चला, उन्होंने आंतरिक जांच करवाई और शिक्षक को स्कूल से निकाल दिया।
वाशिंगटन। अमेरिका में न्यूयॉर्क के एक स्कूल में मानसिक रूप से कमजोर एक छात्रा के साथ कक्षा में ही दो छात्रों ने दुष्कर्म किया। रविवार को मीडिया में आई एक खबर में बताया गया है कि घटना के समय शिक्षक कुछ ही फीट की दूरी पर खड़ा था।
खबर के अनुसार एलमोंट स्थित एक स्कूल में विज्ञान विज्ञान विषय की पढ़ाई के दौरान कक्षा में दो छात्रों ने कथित रूप से छात्रा को 10 मिनट तक यौन प्रताड़ना दी। छात्रा ने जब भागने का प्रयास किया तो दूसरे छात्र ने उसके सिर पर चोट किया।
छात्रा की मां ने एक मामला दर्ज कराया है जिसमें कहा गया है कि एक छात्र डेस्क पर नाच रहा था और दूसरा छात्रा के साथ दुष्कर्म कर रहा था लेकिन उस दौरान शिक्षक मूक दर्शक बना रहा।
स्कूल के अधिकारियों ने जब पुलिस को सूचना नहीं दी तब अगले दिन छात्रा ने एक स्कूल सामाजिक कार्यकर्ता को आपबीती बताई। बताया गया है कि छात्रा उस कक्षा में 13 लड़कों के बीच अकेली लड़की थी।
खबर में कहा गया है कि छात्रा पर हमला करने वाले अपराधी प्रवृत्ति के हैं और बाल सुधार गृह से यहां पढ़ने के लिए आते थे।
छात्रा की मां ने कहा कि उसकी बेटी को कई महीनों से तंग किया जा रहा था। स्कूल के कार्यकारी निदेशक ने कहा कि उन्हेंजैसे ही घटना का पता चला, उन्होंने आंतरिक जांच करवाई और शिक्षक को स्कूल से निकाल दिया।
‘पृथ्वी पर सबसे बड़ा महोत्सव’ माने जाने वाला महाकुंभ मेला इलाहाबाद में सोमवार से शुरू होने जा रहा है.
‘पृथ्वी पर सबसे बड़ा महोत्सव’ माने जाने वाला महाकुंभ मेला इलाहाबाद में सोमवार से शुरू होने जा रहा है.
इस धार्मिक समारोह में देश के साथ विदेश से भी लाखों लोगों के आने की संभावना है.
हर 12 साल में आयोजित होने वाले इस मेले की अगले दो महीने धूम रहेगी और इसका समापन 10 मार्च को महाशिवरात्रि पर होगा.
1.1 करोड़ लोगों के आने की संभावना
मकर संक्रांति के मौके पर सोमवार को करीब 1.1 करोड़ लोगों के पहुंचने की संभावना है और प्रशासन ने किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधि, भगदड़ या अव्यवस्था को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये हैं.
प्रशासन को उम्मीद है कि 2001 में पिछले महाकुंभ की तुलना में इस साल श्रद्धालुओं की संख्या में दस प्रतिशत की बढोत्तरी होगी.
मौनी अमावस्या (10 फरवरी, तीन करोड़) और बसंत पंचमी (15 फरवरी, 1. 9 करोड़) के मौकों पर विशेष रूप से जनसैलाब उमड़ने की संभावना है.
कुंभ में कई हस्तियां
दलाई लामा, श्रीश्री रविशंकर, बाबा रामदेव और आसाराम जैसे लोगों के भी कुंभ में शामिल होने की योजना है.
जनसैलाब, कई हस्तियों के दौरे और नागा साधुओं की उपस्थिति ने पुलिस और प्रशासन पर दबाव बढ़ा दिया है.
आतंकी हमले की आशंका
आतंकवादी हमले की आशंका ने भी चुनौतियों को काफी बढ़ा दिया है.
महाकुंभ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी बनाये गये आईजीपी (इलाहाबाद) आलोक शर्मा ने कहा कि रैपिड एक्शन फोर्स और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल सहित केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के सात हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है.
जेल से रिहा अभियुक्त ने फिर किया बलात्कार एवं हत्या
महाराष्ट्र के शिरडी में एक लड़की का बलात्कार एवं उसकी हत्या करने के आरोप में 32 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
इससे पहले बलात्कार एवं हत्या के अन्य मामलों में कैद की सजा पूरी करने के बाद अच्छे आचरण के आधार पर जेल से रिहा हुआ था.
सुनील सुरेश उर्फ पप्पू को नौ साल की एक लड़की का 28 दिसंबर को अहमदनगर जिले के शिरडी से अपहरण करने, उसका बलात्कार करने एवं उसकी हत्या कर देने के आरोप में कल गिरफ्तार किया गया.
उसे कल नासिक जिले के मनमाड रेलवे स्टेशन के समीप गिरफ्तार किया गया. बाद में उसे रहटा की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 17 जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.
इससे पहले साल्वे 2003 में नासिक जिले के सिन्नार इलाके में एक नाबालिग का बलात्कार एवं उसकी हत्या करने को लेकर गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में नासिक सत्र अदालत ने उसे मृत्युदंड सुनाया था. साल्वे ने बंबई उच्च न्यायालय में अपील की और उसे बरी कर दिया गया.
लेकिन वह बलात्कार एवं हत्या के मामलों में दस साल एवं सात साल के सश्रम कारावास की सजा काट रहा था. उसके खिलाफ नासिक थानों में 2002 में ये मामले दर्ज किए थे.
साल्वे को उसके अच्छे आचरण के आधार पर 28 मई, 2012 को रिहा कर दिया गया था.
मोदी ने पाकिस्तानियों को गुजरात से भगाया
मोदी ने पाकिस्तानियों को गुजरात से भगाया
अहमदाबाद। गुजरात की सरकार ने वो कर दिखाया जिसे केन्द्र सरकार नहीं कर पाई। गुजरात सरकार ने 22 सदस्यीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमण्डल से बड़ी विनम्रता से वाइब्रेंट गुजरात समिट छोड़कर जाने को कहा है।
एलओसी पर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते यह कदम उठाया गया है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम ही पाकिस्तानी प्रतिनिधमण्डल गुजरात से लौट गया। हालांकि गुजरात सरकार ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
सूत्रों के मुताबिक समिट में पाकिस्तानियों की मौजूदगी से भाजपा नेतृत्व के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती क्योंकि वह केन्द्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। कराची चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल को वाईब्रेंट गुजरात समिट के उद्घाटन सत्र में शामिल होना था। गुजरात सरकार ने प्रतिनिधिमण्डल को अहमदाबाद की होटल के अंदर ही रहने को कहा।
सूत्रों के मुताबिक प्रतिनिधिमण्डल के कुछ सदस्य सूरत और भरूच का दौरा करना चाहते थे। उन्हें सूरत से ही जाने को कह दिया गया। जहां से वे मुंबई चले गए। पाक प्रतिनिधिमण्डल को अहमदाबाद में घूमने भी नहीं दिया गया। गौरतलब है कि सद्भावना उपवास के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सितंबर 2011 में यूपीए सरकार से कहा था कि पाकिस्तानी जायरीनों को वीजा नियमों में ढील दी जाए। मोदी ने यह बात गांधीनगर में एक कार्यक्रम में कही थी।
अहमदाबाद। गुजरात की सरकार ने वो कर दिखाया जिसे केन्द्र सरकार नहीं कर पाई। गुजरात सरकार ने 22 सदस्यीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमण्डल से बड़ी विनम्रता से वाइब्रेंट गुजरात समिट छोड़कर जाने को कहा है।
एलओसी पर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते यह कदम उठाया गया है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम ही पाकिस्तानी प्रतिनिधमण्डल गुजरात से लौट गया। हालांकि गुजरात सरकार ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
सूत्रों के मुताबिक समिट में पाकिस्तानियों की मौजूदगी से भाजपा नेतृत्व के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती क्योंकि वह केन्द्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। कराची चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल को वाईब्रेंट गुजरात समिट के उद्घाटन सत्र में शामिल होना था। गुजरात सरकार ने प्रतिनिधिमण्डल को अहमदाबाद की होटल के अंदर ही रहने को कहा।
सूत्रों के मुताबिक प्रतिनिधिमण्डल के कुछ सदस्य सूरत और भरूच का दौरा करना चाहते थे। उन्हें सूरत से ही जाने को कह दिया गया। जहां से वे मुंबई चले गए। पाक प्रतिनिधिमण्डल को अहमदाबाद में घूमने भी नहीं दिया गया। गौरतलब है कि सद्भावना उपवास के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सितंबर 2011 में यूपीए सरकार से कहा था कि पाकिस्तानी जायरीनों को वीजा नियमों में ढील दी जाए। मोदी ने यह बात गांधीनगर में एक कार्यक्रम में कही थी।
सड़क हादसे में एक की मौत
सड़क हादसे में एक की मौत
बाड़मेर शंकरलाल पुत्र मूलाराम माली नि. बलदेव नगर ने मुलजिम ट्रक नम्बर आरजे 04 जीए 1213 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के पुत्र जुंजाराम के टक्कर मारना जिससे मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
मारपीट का मामला
बाड़मेर शंकरलाल पुत्र मूलाराम माली नि. बलदेव नगर ने मुलजिम ट्रक नम्बर आरजे 04 जीए 1213 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के पुत्र जुंजाराम के टक्कर मारना जिससे मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
मारपीट का मामला
बाड़मेर जबरसिंह पुत्र तगसिंह राजपूत नि. मोडावास ने मुलजिम दानाराम पुत्र महिगाराम मेगवाल नि. मोडावास वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के चाचा के खेत में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
सेवानिवृत बी डी ओ के खिलाफ मामला
दहेज़ की खातिर प्रताड़ित कर हत्या का मामला दर्ज ,
सेवानिवृत बी डी ओ के खिलाफ मामला
बाड़मेर गिरधारीराम पुत्र किसनाराम मेगवाल नि. जूना पतरासर ने मुलजिम अशोककुमार पुत्र केवलचंद मेगवाल नि. ाणी बाजार बाड़मेर वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित कर मृत्यु कारित करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व महिला पुलिस थाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर गिरधारीराम पुत्र किसनाराम मेगवाल नि. जूना पतरासर ने मुलजिम अशोककुमार पुत्र केवलचंद मेगवाल नि. ाणी बाजार बाड़मेर वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित कर मृत्यु कारित करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व महिला पुलिस थाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
जलदाय कर्मचारियों की पिटाई मामला दर्ज
जलदाय कर्मचारियों की पिटाई मामला दर्ज
बाड़मेर सुरेशचंद्र हाल जेईएन पीएचईडी खण्ड बालोतरा ने मुलजिम मानवेन्द्रसिंह पुत्र हजारीमल माली नि. बालोतरा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस व उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
बाड़मेर चालीस किलो डोडा बरामद
चालीस किलो डोडा बरामद
बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु दिये गये श्री सहदेव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद खारा महेचान में मुलजिम नारणा पुत्र भूराराम जाट निवासी खारा महेचान को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स का 40 किलो डोडा पोस्त बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु दिये गये श्री सहदेव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद खारा महेचान में मुलजिम नारणा पुत्र भूराराम जाट निवासी खारा महेचान को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स का 40 किलो डोडा पोस्त बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
लोक जीवन में आलोक भरता अनूठा सूर्य पर्व कई रूपों में मनती है मकर संक्रान्ति
प्रकाशनार्थ लेख(संदर्भ - मकर संक्रांति)
लोक जीवन में आलोक भरता अनूठा सूर्य पर्व
कई रूपों में मनती है मकर संक्रान्ति
- अनिता महेचा
नया साल आ गया है। इस नये साल का सबसे पहला पर्व है मकर संक्रान्ति। हमारे ज्योतिष विज्ञान में 12 राशियां मानी गई हैं। उनमें से एक राशि है - मकर। पौष मास में 14जवनरी को सूर्य मकर राशि पर आ जाता है। इस दिन को संक्रान्ति कहते हैं। इस दिन से सूर्य उत्तर की ओर झुकता दिखाई देता है। दिन बड़े और रातें छोटी होनी प्रारंभ हो जाती हैं।
उजाला भरता है यह पर्व
अंधकार पर प्रकाश और जाड़े पर धूप की विजय पाने की यात्रा इसी दिन से शुरू हो जाती है। इसे सूर्य पर्व भी कहा जाता है। यह महोत्सव पारस्परिक स्नेह और मधुरता का प्रतीक है। इसीलिए इस दिन तिल और गुड़ बांटा जाता है। देश के विभिन्न प्रांताें में मकर संक्रान्ति का पर्व अपने-अपने तरीके से मनाया जाता है।
कहीं पोंगल की धूम
तमिलनाडु में यह दिन पोंगल पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस दिन वहां गांवों के नज़ारे देखने लायक होते हैं। अत्यन्त उत्साह और उमंग के वातावरण में यह पर्व मनाया जाता है। पोंगल का अर्थ है सूर्य की किरण। अब इसका अर्थ पोंग यानि उफान से लिया जाता है। पाेंगल के दिन दूध में चावल-दाल डालकर पकाये जाते हैं। पकाते समय इस पर सूर्य की रोशनी पड़ती रहे इसलिए इसे घर के खुले आंगन में पकाया जाता है। उफान आने पर परिवार के सभी सदस्य -’’पौंगालो-पौंगालो, पालू पेंगिंटूला’’ कहते हुए उबलते दूध का अभिनन्दन करते हैं। इस दिन यहां पशुओं की पूजा करने की भी परम्परा है। शाम को कहीं-कहीं बैलों की लड़ाई का लोग आनंद उठाते हैं।
आसमान की ऊँचाई दिखाते हैं पतंग
सूर्य का पर्यायवाची पतंग भी है। पतंग सूर्य के आकाश में ऊँचा उड़ाने के उपलक्ष में कहीं-कहीं पतंग का उत्सव भी मनाया जाता है। मकर संक्रन्ति पर राजस्थान, गुजरात और उत्तर भारत के कई इलाकों में पतंगें उड़ा कर भरपूर आनन्द लूटा जाता है। सुबह से शाम तक आकाश में रंग-बिरंगी पतंगों का मेला सा लग जाता है। इस दिन कई स्थानों पर पतंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं। कन्याओं एवं अविवाहित बालिकाओं को माता-पिता, भाई-भाभी, चाचा-चाची,ताऊ-ताई, दादा-दादी आदि द्वारा विशेष रूप से उपहार देकर स्नेह प्रदर्शित किया जाता है। मकर संक्रान्ति के दिन तिल, आटे एवं मूंग की दाल के लड्डू तथा फल बड़े प्रेम भाव से पड़ोसियों एवं सम्बन्धियों में बांटे जाते हैं। बालिकाएं एवं महिलाएं मेहन्दी रचाकर संक्रान्ति पर्व का स्वागत करती है।
सामाजिक परम्पराओं का दिग्दर्शन
यह पर्व उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में ’’खिचड़ी’’ के नाम से प्रसिद्ध है। संक्रान्ति के दिन प्रातः यहां मूंग-चावल की खिचड़ी पकाई जाती है। वे लोग इस दिन स्नान, पूजा करके खिचड़ी खाते हैं और खिचड़ी और तिल का दान करते हैं।
महाराष्ट्र में नवविवाहित स्ति्रयां अपनी पहली संक्रान्ति को तिल का तेल, कपास और नमक का दान सौभाग्यवती स्ति्रयों का देती है। वे सौभाग्यवती स्ति्रयां भी अपनी सखियों को हल्दी-रोली, तिल-गुड़ प्रदान करती हैं।
पुण्य संचय के अवसर देता है मकर संक्रमण
इस पर्व में बंगाल में स्नान-पूजन करके तिल का दान किया जाता है। पंजाब से यह पर्व’’लोहड़ी’’ के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। गंगासागर में एक भव्य मेला भी लगता है।
असम के अंचलों में खिल उठता है बिहू नृत्य। गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा और दूसरे क्षेत्रों में भी खिचड़ी दान करने के साथ चिड़ियाओं को तिल, चावल और दाल खिलाने की परम्परा है। सभी जगह सूर्योदय से पूर्व स्नान किया जाता है। देश की सभी पवित्र नदियों में मुंह अंधेरे नहाते हैं।
सूर्य रश्मियां देती हैं जन-जन को सुकून
विभिन्न परम्पराओं के रूप में मनाये जाने वाली मकर संक्रान्ति का सबसे बड़ा आधार है सूर्य। इसे सूर्य पूजा का पर्व भी कहा जाता है। मकर संक्रान्ति भ्रातृत्व भावना व आपसी स्नेह का प्रतीक है। इस दिन पारस्परिक वैमनस्य भुलाकर लोग आपस में भाई-चारे से मिलते है और सूर्य की भांति देश की सौभाग्य वृद्धि की मंगल कामना करते हैं।
यों देखा जाए तो मकर संक्रांति है तो एक पर्व लेकिन सूर्य की सहस्र रश्मियों की तरह यह अनेक रूपों और परंपराओं के साथ इस प्रकार मनाया जाता है कि भारतीय संस्कृति में अनेकता में एकता और भास्कर के समान लोक जीवन में चमक-दमक लाने का यह पैगाम देता है।
---000---
( अनिता महेचा )
कलाकार कॉलोनी, जैसलमेर-345001
मो.- 9414391179
सदस्यता लें
संदेश (Atom)