रविवार, 13 जनवरी 2013

पंजाब में महिला से सामूहिक दुष्कर्म,5 अरेस्ट

पंजाब में महिला से सामूहिक दुष्कर्म,5 अरेस्ट
गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर मे 29 साल की एक महिला के साथ कथित रूप से सात लोगों द्वारा दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस के अनुसार पीडिता बस से अपने गांव गुखला जा रही थी। ड्राइवर व कंडक्टर ने उसका अपहरण कर लिया। वे शुक्रवार रात उसे अज्ञात स्थान पर ले गए जहां इन दोनों व उनके पांच साथियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।


सात में पांच अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं जबकि दो अभी पकड़ से बाहर हैं। उनकी पहचान की जानी है। पीडिता ने अपनी शिकायत में कहा,वह पठानकोट के जगतपुर में अपने माता-पिता के गांव से लौट रही थी। बस के ड्राइवर दलेर सिंह ने गुखला में बस स्टॉप पर गाड़ी नहीं रोकी। बस रोकने की पीडिता की बात को उसने अनसुना कर दिया। वह उसे गुरदासपुर के पास किसी स्थान पर ले गया जहां अभियुक्तों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।


दलेर पीडिता को शनिवार सुबह उसके गांव के पास छोड़ गया। पीडिता पहले अपने घर गई फिर पुलिस थाने जाकर शिकायत लिखवाई। अभियुक्तों की पहचान दलेर सिंह,रवि,जसविंदर सिंह,जगप्रीत सिंह व सतवंत सिंह के तौर पर हुई है।

चालानी गार्ड को गच्चा देकर भागा बंदी

चालानी गार्ड को गच्चा देकर भागा बंदी
मेड़तासिटी (नागौर)/भीलवाड़ा। पांच राज्यों का वांछित अपराधी राजेन्द्र सिंह शुक्रवार तड़के चालानी गार्ड को गच्चा देकर न्यायिक अभिरक्षा से भाग छूटा। राजेन्द्र पिछले कुछ समय से केन्द्रीय कारागृह अजमेर में कैद था। विचाराधीन बंदी कोटड़ी थाने के बड़ला निवासी राजेन्द्र सिंह को चालानी गार्ड आनंद प्रकाश, महावीर सिंह, सुनील, सुखाराम व सुशील जैकब पंजाब स्थित फिरोजपुरा एडीजे कोर्ट में तारीख पेशी पर ले गए।

पेशी के बाद जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से 11 जनवरी सुबह 4 बजे मेड़तारोड पहुंचे। वहां से मेड़तासिटी रेलवे स्टेशन के बाहर बस का इंतजार करते समय करीब सवा 5 बजे बंदी राजेन्द्र सिंह चालानी गार्ड महावीर सिंह को धक्का देकर हथकड़ी निकालते हुए भाग गया। वह गांधी चौक के पास पहले से तैयार खड़े एक मोटरसाइकिल सवार के साथ फरार हो गया। चालानी गार्ड के दीवान आंनद प्रकाश ने मेड़ता सिटी थाने में मामला दर्ज कराया है। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक पूनाराम डूडी व सीआई मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। फरार बंदी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों को रवाना कर शहर सहित पड़ोसी जिले पाली व अजमेर में नाकाबंदी करवाई। फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं मिला है।

राजेन्द्र इससे पहले चार बार पुलिस को गच्चा दे चुका है। भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी क्षेत्र में बड़ला गांव निवासी राजेन्द्र के आने की संभावना के चलते जिले में भी नाकाबंदी कर दी गई।

पुलिस अधीक्षक नितिन ब्लग्गन ने बताया कि राजेन्द्र के खिलाफ भीलवाड़ा जिले में आधा दर्जन से अधिक संगीन प्रकरण दर्ज हैं। उसके खिलाफ सोनीपत (हरियाणा), महोबा (उत्तरप्रदेश), जावद व मंदसौर (मध्यप्रदेश) व फिरोजपुर (पंजाब) में तस्करी, लूट, कातिलाना हमले और फरारी के मामले दर्ज हैं। राजेन्द्र 22 मई 2012 को भीलवाड़ा में एडीजे कोर्ट संख्या दो से फरार हो गया था।

यहां से भागा चार बार
4 वष्ाü 2010 में महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा के बंदी वार्ड से अपने साथी महेश पाटीदार के साथ।
4 वष्ाü 2011 में पुर बाई पास पर पुलिस को नजर आने के बाद पिकअप में भागा।
422 मई 2012 को एडीजे कोर्ट-2, भीलवाड़ा से।
4 आरोपी एक बार पंजाब पुलिस की हिरासत से भी भाग चुका है।

50 लाख की शराब पकड़ी

50 लाख की शराब पकड़ी
नागौर। जिला मुख्यालय के जोधपुर बाइपास पर शुक्रवार रात्रि पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से करीब 50 लाख रूपए की शराब जब्त की है। कार्यवाहक जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के निर्देशन और थानाधिकारी नगाराम चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। उनके अनुसार ट्रक हरियाणा से सुजानगढ़ व डेह होते हुए सांचौर से गुजरात जा रहा था।

इन्हें किया गिरफ्तार
अवैध शराब परिवहन करने के आरोप में पंजाब के गुरदास अवाना निवासी ट्रक चालक एवं मालिक गुरदीपसिंह पुत्र टेगसिंह तथा लुधियाना सुधाहार निवासी खलासी सोनी पुत्र जगतार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एस्कॉर्ट कर रहे जालौर जिले की सांचौर तहसील के मीरपुरा निवासी चालक रामलाल पुत्र जोधाराम तथा जालौर जिले की सांचौर तहसील के झाब निवासी अमृतलाल पुत्र पदमाराम को गिरफ्तार किया गया है।

हरियाणा से गुजरात ले जा रहे थे शराब : नागौर जिला पुलिस प्रशासन की ओर से शुक्रवार को मादक पदार्थाें की रोकथाम के विशेष अभियान के तहत इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इस मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डॉ. शिवरान ने बताया कि करीब 50 लाख रूपए कीमत की ये शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी। शराब से भरे ट्रक के आगे ईनोवा (वाहन संख्या आरजे 19 टीए 4561) चल रही थी।

पुलिस जांच में होगा खुलासा
शराब कौन किसके लिए पहुंचा रहा था इसका पुलिस जांच में खुलासा होगा। अवैध शराब के मामले में जुड़े अन्तर्राज्यीय गिरोह का भी खुलासा होने की संभावना है।

यूरिया खाद के नीचे लाखों की शराब
आरोपियों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिहाज से अवैध शराब से भरी एक हजार पेटियां यूरिया खाद के नीचे छुपा कर रखी थी। मगर पुलिस ने उसे जब्त कर लिया।

शनिवार, 12 जनवरी 2013

मकर संक्रांति की रात को करें यह उपाय और पायें धन की कमी से मुक्ति

मकर संक्रांति की रात को करें यह उपाय और पायें धन की कमी से मुक्ति ------

 मकर संक्रांति से सूर्य उत्तरायण होगा। शास्त्रों के अनुसार उत्तरायण को देवताओं का दिन अर्थात सकारात्मकता का प्रतीक माना गया है। इसीलिए इस दिन जप, तप, दान, स्नान, श्राद्ध, तर्पण आदि धार्मिक क्रियाकलापों का विशेष महत्व है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य सभी राशियों को प्रभावित करता है किंतु कर्क व मकर राशियों में सूर्य का प्रवेश धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ माना गया है। यह प्रवेश क्रिया छ:-छ: माह के अंतराल पर होती है। पंडित दयानन्द शास्त्री (मब।-09024390067) के अनुसार भारत उत्तरी गोलाद्र्ध में स्थित है। मकर संक्रांति से पहले सूर्य दक्षिणी गोलाद्र्ध में होता है अर्थात भारत से दूर होता है। इसी कारण यहां रातें बड़ी एवं दिन छोटे होते हैं तथा सर्दी का मौसम होता है, किंतु मकर संक्रांति से सूर्य उत्तरी गोलाद्र्ध की ओर आना शुरू हो जाता है। अत: इस दिन से रातें छोटी एवं दिन बड़े होने लगते हैं तथा गरमी का मौसम शुरू हो जाता है। दिन बड़ा होने से प्रकाश अधिक होता है तथा रात्रि छोटी होने से अंधकार पंडितअत: मकर संक्रांति पर सूर्य की राशि में हुए परिवर्तन को अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होना माना जाता है। प्रकाश अधिक होने से प्राणियों की चेतनता एवं कार्यशक्ति में वृद्धि होती है। ऐसा जानकर संपूर्ण भारतवर्ष में लोगों द्वारा विविध रूपों में सूर्यदेव की उपासना, आराधना एवं पूजन कर, उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की जाती है। पंडित दयानन्द शास्त्री (मब।-09024390067) के अनुसार यदि आप धन की कमी से परेशान हैं तो अब वह समय आ गया है जब आपकी यह समस्या हमेशा के लिए दूर हो सकती है। आपको सिर्फ मकर संक्रांति(14 जनवरी, सोमवार) की रात को नीचे लिखा टोटका करना है। यह टोटका इस प्रकार है- टोटका------- मकर संक्रांति की रात्रि में एकांत में लाल वस्त्र पहन कर बैठें। सामने दस लक्ष्मीकारक कौडिय़ां रखकर एख बड़ा तेल का दीपक जला लें और प्रत्येक कौड़ी को सिंदूर से रंग हकीक माला से इस मंत्र की पांच की पांच माला मंत्र जप करें मंत्र----- ऊँ ह्रीं श्रीं श्रियै फट् इस प्रयोग से लक्ष्मी शीघ्र ही प्रसन्न हो जाती है और आपके जीवन में फिर कभी धन की कमी नहीं होती।

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कांग्रेसी नेता अरेस्ट

रायगढ़।। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने घर में काम करने वाली नाबालिग लड़की से दुराचार करने के आरोप में स्थानीय कांग्रेस नेता को अरेस्ट कर लिया है। रायगढ़ जिले के अडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने शनिवार को बताया कि शहर के कोतरा रोड निवासी अरविंद तिवारी (35) के खिलाफ उसके घर में काम करने वाली 16 साल की नाबालिग लड़की ने दुराचार करने का आरोप लगाया है। मेडिकल जांच में पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

ठाकुर ने बताया कि लड़की शुक्रवार को अपनी मां के साथ थाने पहुंची थी। अरविंद पर धमकी देकर दुराचार करने का आरोप लगाया था। लड़की के मुताबिक अरविंद ने खाली घर का फायदा उठाकर 10 दिन पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद गुरुवार रात को भी उसने ऐसा ही किया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की की रिपोर्ट पर पुलिस ने अरविंद के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया। अरविंद तिवारी ने वर्ष 2009 के स्थानीय निकाय के चुनाव में रायगढ़ नगर निगम के रेलवे बंगलापारा वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे

कॉन्डम लॉ के खिलाफ उतरी अमेरिका की पॉर्न इंडस्ट्री

Vivid 

लॉस ऐंजिलिस।। अमेरिका के लॉस ऐंजिलिस में पॉर्न ऐक्टर्स को एड्स से बचाने के लिए बनाए गए कानून 'मेजर B' का पॉर्न इंड्स्ट्री ने विरोध शुरू कर दिया है। 'मेजर B' के तहत पॉर्न ऐक्टर्स के लिए शूटिंग के दौरान कॉन्डम पहनना जरूरी है, लेकिन पॉर्न फिल्म मेकर्स ने कानून को असंवैधानिक बताया है। इस कानून को हटाने के मांग करते हुए पॉर्न फिल्म मेकर्स ने लॉस ऐंजिलिस काउंटी को कोर्ट में घसीट दिया है।

अमेरिकी न्यूज वेबसाइट्स के मुताबिक फेडरल कोर्ट में दायर याचिका में पॉर्न फिल्में बनानी वाली सबसे बड़ी कंपनी विविड एंटरटेनमेंट, कैलिफा प्रॉ़डक्शन्स, ऐक्टर्स केडन क्रॉस और लोगन पियर्स ने बीते साल नवंबर में पास किए गए 'मेज़र B' के खिलाफ आवाज उठाई है। इनका कहना है कि पॉर्न इंडस्ट्री अपने ऐक्टर्स को एड्स या किसी और तरह की बीमारी से बचाने के लिए खुद बेहद सावधानी बरतती है, ऐसे में कॉन्डम पहनने के लिए फोर्स नहीं किया जाना चाहिए। इनका कहना कहना है कि शूटिंग के दौरान कॉन्डम पहनने का कानून बनाना फ्री एक्सप्रेशन के अधिकार का उल्लंघन है।

विविड ऐंटरटेनमेंट के फाउंडर स्टीवन हायर्श का कहना है, 'मैं पूरी शिद्दत से चाहता हूं कि इस कानून को हटाया जाए। मुझे लगता है कि पॉर्न इंडस्ट्री पहले से ही इस मामले में काफी सजग है और खुद से जरूरी कदम उठाती है। 2004 से लेकर अब तक करीब 3 लाख 'सेक्स सीन' शूट किए गए हैं, जिनमें किसी भी ऐक्टर-ऐक्ट्रेस में HIV संक्रमण नहीं हुआ।'पॉर्न फिल्म इंड्स्ट्री का कहना है कि अगर 'मेज़र B' को लागू किया जाता है, तो इससे हमारे ऐक्टर और ऐक्ट्रेसेज के लिए समस्या हो जाएगी। उन्होंने कहा, 'अभी तो हम यहां पर जरूरी कदम उठा रहे हैं, लेकिन सख्ती बरती गई तो इंडस्ट्री किसी और जगह पर शिफ्ट हो जाएगी। हो सकता है वहां पर इस तरह की सावधानी न बरतनी जाए, जैसी हम बरतते हैं।'
साल 2011 में एक पॉर्न ऐक्टर को HIV पॉजिटिव पाया गया था, ऐसे में कैलिफोर्निया के पॉर्न फिल्म मेकर्स को पॉर्न फिल्में बनाने से रोक दिया गया था। इसके बाद से काफी बवाल हुआ था और पॉर्न ऐक्टर्स में AIDS को रोकने के लिए जरूरी मेज़र अपनाने की मांग ने जोर पकड़ा था।

शहीद का परिवार भूख हड़ताल पर

शहीद का परिवार भूख हड़ताल पर

लखनऊ। सरहद पर शहीद हुए लांस नायक हेमराज के परिवार वाले मथुरा के शेर नगर के पूरे ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। ये सभी केंद्र व राज्य सरकार की उपेक्षा से नाराज हैं। पाकिस्तानी सैनिकों ने हेमराज का सिर धड़ से अलग कर दिया था।


हेमराज का परिवार व ग्रामीण चाहते हैं कि शहीद का सिर वापिस लाया जाए तथा पाकिस्तान को उचित जवाब दिया जाए। वे यह भी चाहते हैं कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गांव आएं व शहीद को श्रद्धांजलि दें। उनका कहना है कि राजनीतिज्ञों को उनका सम्मान करना चाहिए जो देश के लिए अपनी कुर्बानी देते हैं। मथुरा जिले के वरिष्ठ अफसर ग्रामीणों को समझाने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं।


उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने गत मंगलवार को जम्मू कश्मीर में लांस नायक हेमराज सिंह व मध्यप्रदेश के सीधी जिले के लांस नायक सुधाकर सिंह की हत्या कर दी थी। पाकिस्तानी सैनिकों ने अमानवीय व्यवहार करते हुए हेमराज का सिर धड़ से अलग कर दिया था। शहीद का सिर अभी तक नहीं मिला है।


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जहां शहीद के अंतिम संस्कार में मौजूद थे वहीं उनके समकक्ष अखिलेश यादव न ही शहीद के अंतिम संस्कार में पहुंचे और न ही उनका कोई प्रतिनिधि पहुंचा। बाद में अखिलेश ने शहीद के परिवार के लिए 20 लाख रूपए के मुआवजे की घोषणा की लेकिन ग्रामीण व शहीद का परिवार राज्य सरकार की उपेक्षा से नाराज है।


शहीद हेमराज के परिवार में मां मीना देवी,पत्नी धर्मवती देवी (28),दो बेटियां निर्मल (7) और शिवम (5) के साथ 3 साल का बेटा प्रिंस है। हेमराज ने 2001 में राजपूताना राइफल्स जॉइन किया था।गांव वालों की मांग है कि इस बहादुर शहीद को अशोक चक्र से सम्मानित किया जाए।

कुबेर देव करते हैं मालामाल-----

कुबेर देव करते हैं मालामाल-----


कुबेर देव देवताओं के कोषाध्यक्ष हैं और उनके धन और संपत्ति की रक्षा करते हैं। इसी वजह से कुबेर को सुख, संपत्ति, वैभव और यश का देवता माना जाता है। पंडित दयानंद शास्त्री(मोब -09024390067) के अनुसार जो भी व्यक्ति इनकी पूजा करता है वह मालामाल हो जाता है और उसके जीवन में किसी भी सुख-सुविधा की कोई कमी नहीं होती है।


शास्त्रों के अनुसार धन प्राप्ति के लिए देवी महालक्ष्मी की आराधना की जाना चाहिए। महादेवी के साथ ही धन के देवता कुबेर देव को पूजने से भी पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं। इसी वजह से किसी भी देवी-देवता के पूजन के साथ ही इनका भी पूजन करना बहुत लाभदायक होता है। शास्त्रों के अनुसार कुबेर देव रावण के सोतेले भाई हैं और इन्हें भगवान शंकर द्वारा धनपाल होने का वरदान दिया गया है। रावण और कुबेर देव के पिता ऋषि विश्रवा थे। विश्रवा ऋषि की दो पत्नियां थीं इडविडा और कैकसी। कुबेर देव की माता इडविडा है और वे ब्राह्मण कुल की कन्या थीं। रावण की माता कैकसी हैं। कैकसी एक असुर कन्या थीं, इसी वजह से रावण असुर प्रवृत्ति का था।
पंडित दयानंद शास्त्री(मोब -09024390067) के अनुसार जीवन में धन, सुख और समृद्धि बढ़ाने के लिए धर्म शास्त्रों के अनुसार कई उपाय बताए गए हैं। जिन्हें अपनाने से निश्चित ही शुभ फलों की प्राप्ति होती हैं। इन्हीं उपायों में से एक उपाय यह है कि घर में कुबेर देव की मूर्ति या फोटो अवश्य रखना चाहिए क्योंकि इन्हें सुख-समृद्धि देने वाले देवता माना जाता है। कुबेर देव को देवताओं का कोषाध्यक्ष माना गया है। इसी वजह से कुबेर देव की मूर्ति या फोटो घर में लगाने से इनकी कृपा सदैव सभी सदस्यों पर बनी रहती है और धन से जुड़े कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।
पंडित दयानंद शास्त्री(मोब -09024390067) के अनुसार कुबेर देव से कृपा प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि घर में सही दिशा में उनकी मूर्ति या फोटो रखनी चाहिए। कुबेर देव का निवास उत्तर दिशा की ओर माना गया है। अत: इनका फोटो भी घर में उत्तर दिशा की ओर ही लगाना श्रेष्ठ रहता है। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि जहां इनका चित्र लगाया जाए वह स्थान पवित्र हो। वहां किसी प्रकार का पुराना सामान या कबाड़ा न हो। उस जगह की साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

इन उपायों से करें दूर गंजेपन की प्रोब्लम/समस्या

इन उपायों से करें दूर गंजेपन की प्रोब्लम/समस्या ----- पंडित दयानन्द शास्त्री

कई बार सिर पर चोट लगने, बीमारियां, डायबिटीज, ल्यूकेमिया, क्षय, दाद, एक्जीमा आदि से भी हमारे सिर के बाल धीरे-धीरे झडऩे लगते हैं। बालों का इस तरह झडऩा ही बढ़ते हुए यह गंजेपन का रूप ले लेता है। चिंता, परेशानी, सदमा और दुर्घटना से भी सिर के बाल गिरने लगते हैं। लेकिन कुछ आयुर्वेदिक उपाय ऐसे भी हैं जिन्हें आजमाकर गंजेपन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है साथ ही बालों को मजबूत और सुंदर बनाया जा सकता है। आवश्यक पोषक तत्वों की कमी जैसे आयोडिन, विटामिन बी कॉम्पलेक्स, आयरन, तांबा, विटामिन ए की कमी से भी हमारे शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है। परिणामस्वरूप सिर के बाल रूखे होने लगते हैं और धीरे-धीरे उनका टूटना और गिरना शुरु हो जाता है। इसलिए ऐसे में अंकुरित गेहूं, चना, मूंग आदि खाना बहुत लाभदायक है। साथ ही भोजन में पनीर, सिंघाड़ा, पालक बथुआ, मटर, टमाटर आदि के साथ ही सलाद भी लेते रहना चाहिए। - रोजाना तीन माह तक सुबह खाली पेट काला तिल व भृंगराज बराबर मात्रा में मिलाकर चबाकर खाने से बाल लंबे व घने हो जाते हैं और बालों का झडऩा बंद हो जाता है। गंजे वाले स्थान पर अमरबेल का लेप नियमित रूप से एक महीने तक करना लाभदायक होता है। इसके काढ़े से सिर धोले से बाल बढऩे के साथ ही काले भी होने लगते हैं। सिर के बाल झड़ रहे हों तो सरसों के पत्तों को जलाकर बनाया गया लेप नियमित रूप से लगाएं कुछ ही दिनों के बाद फिर बाल उगने लगेंगे। - कैस्टर ऑयल अर्थात एरण्ड का तेल भी काफी उपयोगी है। रोजाना दो महीने तक रात में इसके तेल से सिर पर मालिश करने से गंजापन दूर हो जाता है। गंजेपन के स्थान पर जमालगोटे के बीजों का लेप नींबू के रस के साथ करें, फिर थोड़ी देर बाद सिर धो लें। कुछ ही दिनों में अच्छा असर दिखने लगेगा। नारियल तेल में धतूरे के रस को मिलाकर पंद्रह दिनों तक रोजाना नहाने से पहले लगाएं, कुछ ही महीनों में फायदा दिखने लगेगा। - गोमूत्र में इंद्रायण की जड़ को पीसकर नियमित गंजेवाले स्थान पर लगाएं, कुछ ही महीने बाद सिर पर बाल उगने लगेंगे।बबूल की कच्ची पत्तियों को पीसकर सिर पर लगाएं, फिर सिर धो लें, ऐसा चार-पांच महीने तक करने पर सिर पर बाल उगने लगेगे।

सोनीपत में रेप पीड़ित नाबालिग ने खुद को आग लगाई

सोनीपत: गैंगरेप की घटना को लेकर देश में भारी गुस्सा और आक्रोश है, लेकिन फिर भी महिलाओं पर अत्याचार के मामले कम नहीं हो रहे हैं। हरियाणा के सोनीपत जिले में एक नाबालिग बलात्कार पीड़ित ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर खुद को जलाने की कोशिश की।सोनीपत में रेप पीड़ित नाबालिग ने खुद को आग लगाई

लड़की को पीजीआई रोहतक ले जाया गया, जहां उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। इस लड़की का शरीर नब्बे प्रतिशत तक जल चुका है। हादसे का पता लगते ही पुलिस हरकत में आई और पीड़ित के बयान पर आरोपी युवक को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

लड़की के परिजनों के मुताबिक पड़ोस में रहने वाला एक शख्स पीड़ित को बहला-फुसला कर अपनी गाड़ी में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। बलात्कार के बाद इस लड़की के दिमाग में काफी डर बैठ गया था।

सोनीपत के पुलिस अधीक्षक अनिल नेहरा ने बताया कि लड़की की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि लड़की ने मजिस्ट्रेट के समक्ष दिये बयान में आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी राकेश ने पांच दिन पहले उसका बलात्कार किया।

अनिल ने बताया कि पीड़ित की मां की शिकायत पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है।

70 साल के वृद्ध ने करा नाबालिग से रेप

70 साल के वृद्ध ने करा नाबालिग से रेप

मुंबई। मुम्बई पुलिस ने एक 70 वर्षीय व्यक्ति को नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और मोबाइल पर इस संबंध में दूसरों को संदेश भेजने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नियाज अहमद हसन स्थानीय मस्जिद के ट्रस्टी हैं। उसने मस्जिद के समीप एक इमारत की पहली मंजिल पर लड़की को बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। यह मामला एक माह पूर्व का है लेकिन लड़की ने डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताया।

हसन का मोबाइल फोन गायब होने के बाद फोन पाने वाले को मोबाइल फोन पर संदेश दिखाई पड़ा जिसके बाद वह लड़की के पिता को सारी कहानी बता दी। लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि जब वह अपनी लड़की से इस संबंध में पूछा तो लड़की ने सारी बात बता दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है जिससे संदेश भेजा गया था।

भाजपा-कांग्रेस पर अखिलेश ने चलाई तोप

भाजपा-कांग्रेस पर अखिलेश ने चलाई तोप
जयपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को जयपुर में कांग्रेस और भाजपा पर सीधा निशाना साधते हुए चुनावी शंखनाद कर दिया। अखिलेश ने कांग्रेस सरकार पर शब्दों के बाण चलाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में वोटरों को तोप चलाकर कांग्रेस और भाजपा दोनों को सबक सीखाने की बात भी कही।

यूपी के सीएम ने कहा,"मैंने जयपुर की ख्यातनाम जयबाण तोप को देखा है और सुना है कि वह सिर्फ एक बार चली है। मैं समझता हूं कि आपके सामने चुनाव आ गया है यदि आप लोग मतदान करोगे तो ये कांग्रेस और बीजेपी का पता नहीं चलेगा ऎसी तोप आप चला देना।"

इस अवसर पर अखिलेश ने पदोन्नति में आरक्षण मामले में अभिनंदन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनावी साल है और अब कांग्रेस और भाजपा को सबक सीखाएं का समय आ गया है। अखिलेश ने कहा कि हम आरक्षण के खिलाफ नहीं लेकिन पदोन्नति में आरक्षण ठीक नहीं और समाजवादी पार्टी इसका विरोध करती है। यदि समय रहते राजस्थान की सरकार इसपर फैसला नहीं लेगी तो सरकारी कर्मचारी जानते हैं कि कैसे सरकार को ठीक किया जाता है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को समता आंदोलन समिति की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होने जयपुर पहुंचे हैं। पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर अखिलेश की इस अभिनंदन रैली को चुनावी नजरिए देखा जा रहा है,जिससे प्रदेश के सियासी समीकरण बदल सकते हैं। अखिलेश की इस यात्रा के साथ ही कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रमुख पार्टियों को समाजवादी पार्टी(सपा) के राजस्थान में बढ़ते कदमों से चिंता सताने लगी है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सपा को वर्तमान में महज एक सीट हासिल है,लेकिन आगामी चुनावों में वह 200 में से 50 सीटों पर अपनी उम्मीदवारी पेश कर जा रही है। प्रदेश की 10-12 सीटें ऎसी हैं जो यादव बहुल्य हैं और समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में यहां भाजपा और कांग्रेसी पार्टियों को नुकसान पहुंचा सकती है। इस लिहाज से अखिलेश का जयपुर दौरा प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि,दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने अखिलेश के इस दौरे पर अभी तक कोई चिंता जाहिर नहीं की है।

गहलोत ने किया युवा महोत्सव का उद्घाटन

गहलोत ने किया युवा महोत्सव का उद्घाटन

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानन्द की 150वीं जयंती पर सवाईमानसिंह स्टेडियम में आयोजित महोत्सव का झंडा फहरा कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने स्टेडियम में चक्कर लगाया तथा हाथ हिलाकर युवाओं का अभिनंन भी किया।

इस अवसर पर राज्य के युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया भी उपस्थित थे। महोत्सव में प्रदेश के करीब 35 हजार युवा भाग ले रहे हैं। इसमें युवाओं को विभिन्न विभागों की ओर से खेल प्रदर्शनियों एवं टॉक शो के माध्यम से राज्य के सामाजिक आर्थिक परिदृश्य एवं राज्य तथा केन्द्र सरकार की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा इस दौरान तीरंदाजी,कुश्ती,कबड्डी एवं खो.खो के प्रदर्शन मैच भी होंगे।

देर रात तक बंटे कार्ड :
सारा आयोजन इतने आनन-फानन में हो रहा है कि अधिकारी देर रात तक आयोजन के कार्ड बांट रहे थे। खेल प्रतियोगिताओं की टीमें भी तय नहीं की गई। बताया जा रहा है कि खेल प्रतियोगिताएं स्टेडियम में आयोजन करने के लिए ही रखी गई हैं।

शहर में भी होंगे कई कार्यक्रम
विवेकानन्द जयंती पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज की ओर से एसएमएस अस्पताल स्थित जेएमए सभागार में दोपहर 12 से 2 बजे तक कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ.के.के.मंगल ने पत्रकारों को बताया कि कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद विषय पर प्रश्नोत्तरी व भाषण प्रतियोगिता होगी। मुख्य अतिथि बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ.करण सिंह यादव व प्राचार्य डॉ.सुभाष नेपलिया होंगे। उधर, राजस्थान युवा छात्र संस्था व रोटरी क्लब जयपुर (नोर्थ) की ओर से राजस्थान विवि में प्रात: 11 बजे विवेकानंद जंयती मनाई जाएगी।

निकलेगी शोभायात्रा
स्वामी विवेकानंद सार्धशती समारोह समिति की ओर से दोपहर एक बजे चांदपोल गेट व सांगानेरी गेट से शोभायात्रा निकाली जाएगी। समिति के महानगर प्रचार प्रमुख रणजीत सिंह ने बताया कि दोनों शोभायात्रा रामनिवास बाग होते हुए मेडिकल कॉलेज पर सम्पन्न होंगी। उधर, युवक कांग्रेस की ओर से युवक कांग्रेस कार्यालय पर युवा संकल्प सभा होगी।

जयपुर में खींचा गया स्वामी विवेकानन्द का पहला चित्र
जयपुर । स्वामी विवेकानंद का पहला चित्र जयपुर के खेतड़ी हाउस में खींचा गया था। संन्यासकाल के दौरान वे रामनिवास बाग के पास बाबा गोविंददासजी की बगीची में रूके थे। उन्होंने पुरानी बस्ती निवासी व्याकरर्णाचार्य पंडित सूर्यनारायण शर्मा के साथ पाणिनि रचित अष्टाध्यायी पर विचार विमर्श किया था। सेनापति हरी सिंह लाडखानी भी स्वामीजी के विचारों से प्रभावित हो शिष्य बने। विवेकानन्द उनके चांदपोल स्थित खाटू हाउस में रहे थे। कॉसिंल सदस्य संसारचन्द्र सेन की हवेली में भी विवेकानन्द के पांव पड़े थे।

खेतड़ी के राजा अजीत सिंह तो स्वामी विवेकानन्द के प्रमुख शिष्य थे। उनके दरबार में बिना साफा प्रवेश की परम्परा नहीं होने से राजा अजीत सिंह ने विवेकानन्द को जैसा साफा पहनाया स्वामी ने अंत समय तक वैसा ही साफा बांधे रखा। स्वर्गीय पंडित झाबरमल शर्मा व डॉ. ओंकार सक्सेना ने लिखा है कि सन्यासी विवेकानन्द का नाम विविदिशानन्द था। खेतड़ी राजा के अनुरोध पर स्वामीजी ने अपना नाम विवेकानन्द रखा था। शिकागो के विश्व धर्म सम्मेलन में जाने के लिए खेतड़ी राजा ने ओरियंट कम्पनी के पैनिनशूना नामक जहाज का प्रथम श्रेणी का टिकट और रेशमी साफा व वस्त्र विवेकानन्द को भेंट किए थे।

स्वामी विवेकानन्द नाम भी राजस्थान की देन है। जयपुर, खेतड़ी, अलवर, आबू आदि स्थानों पर विवेकानन्दजी ने सन्यासी के रूप में प्रवास किया था। साध्वी रचना, प्रचारक, स्वामी विवेकानन्द केन्द्र

एक सिर पश्चिमी सरहद से भी काट के ले गए थे पाकिस्तानी

24 साल बाद फिर गूंजी कुख्यात डकैत करना भील की गूंज!
एक सिर पश्चिमी सरहद से भी काट के ले गए थे पाकिस्तानी 

चन्दन सिंह भाटी

बाड़मेर पाकिस्तान द्वारा भारतीय सरहद में घुस कर सैनिको के सिर काट कर ले जाने की घटना पाकिस्तान के लिए नई नहीं हें ,यह पाकिस्तान की पुरानी आदत हें ,पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले से भी एक आम आदमी जो लोक कलाकार के साथ कभी अपने समय का कुख्यात डकैत भी रहा का सर पाकिस्तानी काट कर अपने साथ ले गए थे .इस घटना से पश्चिमी सरहद पर पाकिस्तानियों की दरिंदगी की नापाक इबादत लिखी गई थी ,सरहदी गाँवो में पाकिस्तानियों का आंतक सा हो गया था .घटना के पच्चीस साल बाद भी करना के सिर का पता चला न ही हत्यारे पाकिस्तानियों का जो उसका सर साथ ले गए थे . कभी कुख्यात डाकू रहे तथा लंबी मूछों के धनी, नडवादक करणा भील की हत्या के चौबीस वर्ष बाद मंगलवार को हाईकोर्ट में उसकी हत्या का षड़यंत्र करने वालों की ओर से दायर अपील की सुनवाई हुई। न्यायाधीश एनके जैन द्वितीय ने एक आदेश जारी करते हुए सरकारी वकील केके रावल से करणा की हत्या के मुख्य आरोपियों हसन खां व मुबारक के बारे में तथ्य जुटाने को कहा है, वहीं इस हत्याकांड के दो षड्यंत्रकारियों में से एक रिडमल खां की मृत्यु की पुष्टि करते हुए अदालत में रिपोर्ट पेश करने को कहा है। 

गौरतलब है कि जैसलमेर क्षेत्र में 21 जनवरी 1988 को पुरानी रंजिश के चलते करणा भील के हत्यारों हसन खां व मुबारक खां ने करणा का सिर इलियास खां, जिसे कथित रूप से करणा ने मारा था, की कब्र पर रखा। बाद में वे उसके सिर को बोरी में डाल कर पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए थे।

करणा की हत्या के षड़यंत्र में बाद में पकड़े गए रिड़मल खां व मेहरान को जैसलमेर के अपर सेशन न्यायधीश राजेन्द्रसिंह ने 5-5 वर्ष की सजा सुनाई थी जबकि मुख्य आरोपियों हसन खां व मुबारक खां को मफरूर घोषित किया था। । इस पर रिडमल खां व मेहरान ने हाईकोर्ट में अपील दायर की तो 19 अक्टूबर 1989 को तत्कालीन न्यायाधीश पीके शर्मा ने अपील की सुनवाई तक दोनों की सजा पर रोक लगा दी थी।

रिडमल खां के वकील ने दी मृत्यु की सूचना:

गत साल को करणा भील हत्याकांड की अपील की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील दिग्विजय सिंह जसोल ने अदालत को बताया कि रिडमल खां का निधन हो चुका है। इस पर न्यायाधीश जैन ने अदालत में मौजूद सरकारी वकील रावल को रिडमल खां की मृत्यु बाबत रिपोर्ट पेश करने सहित मामले के मुख्य आरोपियों की भी रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे ।

भारत पाक के मध्य होने वाली बैठक पाकिस्तान ने निरस्त की

भारत पाक के मध्य होने वाली बैठक पाकिस्तान ने निरस्त की

बाड़मेर भारत पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने राजस्थान के बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल और पाक रेंजर्स की 16 जनवरी को होनेवाली मासिक बैठक निरस्तकर दी हें ,यह बैठक पाकिस्तान के खोखरापार में होनी थी ,कमांडर स्तरीय इस मासिक बैठक में पाकिस्तान भारत द्वारा सीमा पर बंकर बनाने का विरोध की संभावना देखते हुए यह बैठक फिलहाल निरस्त कर दी ,पाक रेंजर्स की और से इसे अगले माह तक के लिए टालने की सूचना सीमा सुरक्षा बल को दी हें .सीमा सुरक्षा बल के अधिकृत सूत्रों ने बताया कि ,हर माह होती ही कमाडेंट स्तर की बैठक, हर माह की 15 या 16तारीख को होती है यह बैठक ,बैठक पाकितान के खोखरापार में होनी थी,गत बैठक में भारत की और से पाकिस्तान द्वारा सरहद पर अवेध से बंकर निर्माण पर आपति जताई थी ,