शनिवार, 12 जनवरी 2013

शहीद का परिवार भूख हड़ताल पर

शहीद का परिवार भूख हड़ताल पर

लखनऊ। सरहद पर शहीद हुए लांस नायक हेमराज के परिवार वाले मथुरा के शेर नगर के पूरे ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। ये सभी केंद्र व राज्य सरकार की उपेक्षा से नाराज हैं। पाकिस्तानी सैनिकों ने हेमराज का सिर धड़ से अलग कर दिया था।


हेमराज का परिवार व ग्रामीण चाहते हैं कि शहीद का सिर वापिस लाया जाए तथा पाकिस्तान को उचित जवाब दिया जाए। वे यह भी चाहते हैं कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गांव आएं व शहीद को श्रद्धांजलि दें। उनका कहना है कि राजनीतिज्ञों को उनका सम्मान करना चाहिए जो देश के लिए अपनी कुर्बानी देते हैं। मथुरा जिले के वरिष्ठ अफसर ग्रामीणों को समझाने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं।


उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने गत मंगलवार को जम्मू कश्मीर में लांस नायक हेमराज सिंह व मध्यप्रदेश के सीधी जिले के लांस नायक सुधाकर सिंह की हत्या कर दी थी। पाकिस्तानी सैनिकों ने अमानवीय व्यवहार करते हुए हेमराज का सिर धड़ से अलग कर दिया था। शहीद का सिर अभी तक नहीं मिला है।


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जहां शहीद के अंतिम संस्कार में मौजूद थे वहीं उनके समकक्ष अखिलेश यादव न ही शहीद के अंतिम संस्कार में पहुंचे और न ही उनका कोई प्रतिनिधि पहुंचा। बाद में अखिलेश ने शहीद के परिवार के लिए 20 लाख रूपए के मुआवजे की घोषणा की लेकिन ग्रामीण व शहीद का परिवार राज्य सरकार की उपेक्षा से नाराज है।


शहीद हेमराज के परिवार में मां मीना देवी,पत्नी धर्मवती देवी (28),दो बेटियां निर्मल (7) और शिवम (5) के साथ 3 साल का बेटा प्रिंस है। हेमराज ने 2001 में राजपूताना राइफल्स जॉइन किया था।गांव वालों की मांग है कि इस बहादुर शहीद को अशोक चक्र से सम्मानित किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें