शनिवार, 12 जनवरी 2013
कॉन्डम लॉ के खिलाफ उतरी अमेरिका की पॉर्न इंडस्ट्री
लॉस ऐंजिलिस।। अमेरिका के लॉस ऐंजिलिस में पॉर्न ऐक्टर्स को एड्स से बचाने के लिए बनाए गए कानून 'मेजर B' का पॉर्न इंड्स्ट्री ने विरोध शुरू कर दिया है। 'मेजर B' के तहत पॉर्न ऐक्टर्स के लिए शूटिंग के दौरान कॉन्डम पहनना जरूरी है, लेकिन पॉर्न फिल्म मेकर्स ने कानून को असंवैधानिक बताया है। इस कानून को हटाने के मांग करते हुए पॉर्न फिल्म मेकर्स ने लॉस ऐंजिलिस काउंटी को कोर्ट में घसीट दिया है।
अमेरिकी न्यूज वेबसाइट्स के मुताबिक फेडरल कोर्ट में दायर याचिका में पॉर्न फिल्में बनानी वाली सबसे बड़ी कंपनी विविड एंटरटेनमेंट, कैलिफा प्रॉ़डक्शन्स, ऐक्टर्स केडन क्रॉस और लोगन पियर्स ने बीते साल नवंबर में पास किए गए 'मेज़र B' के खिलाफ आवाज उठाई है। इनका कहना है कि पॉर्न इंडस्ट्री अपने ऐक्टर्स को एड्स या किसी और तरह की बीमारी से बचाने के लिए खुद बेहद सावधानी बरतती है, ऐसे में कॉन्डम पहनने के लिए फोर्स नहीं किया जाना चाहिए। इनका कहना कहना है कि शूटिंग के दौरान कॉन्डम पहनने का कानून बनाना फ्री एक्सप्रेशन के अधिकार का उल्लंघन है।
विविड ऐंटरटेनमेंट के फाउंडर स्टीवन हायर्श का कहना है, 'मैं पूरी शिद्दत से चाहता हूं कि इस कानून को हटाया जाए। मुझे लगता है कि पॉर्न इंडस्ट्री पहले से ही इस मामले में काफी सजग है और खुद से जरूरी कदम उठाती है। 2004 से लेकर अब तक करीब 3 लाख 'सेक्स सीन' शूट किए गए हैं, जिनमें किसी भी ऐक्टर-ऐक्ट्रेस में HIV संक्रमण नहीं हुआ।'पॉर्न फिल्म इंड्स्ट्री का कहना है कि अगर 'मेज़र B' को लागू किया जाता है, तो इससे हमारे ऐक्टर और ऐक्ट्रेसेज के लिए समस्या हो जाएगी। उन्होंने कहा, 'अभी तो हम यहां पर जरूरी कदम उठा रहे हैं, लेकिन सख्ती बरती गई तो इंडस्ट्री किसी और जगह पर शिफ्ट हो जाएगी। हो सकता है वहां पर इस तरह की सावधानी न बरतनी जाए, जैसी हम बरतते हैं।'
साल 2011 में एक पॉर्न ऐक्टर को HIV पॉजिटिव पाया गया था, ऐसे में कैलिफोर्निया के पॉर्न फिल्म मेकर्स को पॉर्न फिल्में बनाने से रोक दिया गया था। इसके बाद से काफी बवाल हुआ था और पॉर्न ऐक्टर्स में AIDS को रोकने के लिए जरूरी मेज़र अपनाने की मांग ने जोर पकड़ा था।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें