रविवार, 13 जनवरी 2013

50 लाख की शराब पकड़ी

50 लाख की शराब पकड़ी
नागौर। जिला मुख्यालय के जोधपुर बाइपास पर शुक्रवार रात्रि पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से करीब 50 लाख रूपए की शराब जब्त की है। कार्यवाहक जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के निर्देशन और थानाधिकारी नगाराम चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। उनके अनुसार ट्रक हरियाणा से सुजानगढ़ व डेह होते हुए सांचौर से गुजरात जा रहा था।

इन्हें किया गिरफ्तार
अवैध शराब परिवहन करने के आरोप में पंजाब के गुरदास अवाना निवासी ट्रक चालक एवं मालिक गुरदीपसिंह पुत्र टेगसिंह तथा लुधियाना सुधाहार निवासी खलासी सोनी पुत्र जगतार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एस्कॉर्ट कर रहे जालौर जिले की सांचौर तहसील के मीरपुरा निवासी चालक रामलाल पुत्र जोधाराम तथा जालौर जिले की सांचौर तहसील के झाब निवासी अमृतलाल पुत्र पदमाराम को गिरफ्तार किया गया है।

हरियाणा से गुजरात ले जा रहे थे शराब : नागौर जिला पुलिस प्रशासन की ओर से शुक्रवार को मादक पदार्थाें की रोकथाम के विशेष अभियान के तहत इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इस मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डॉ. शिवरान ने बताया कि करीब 50 लाख रूपए कीमत की ये शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी। शराब से भरे ट्रक के आगे ईनोवा (वाहन संख्या आरजे 19 टीए 4561) चल रही थी।

पुलिस जांच में होगा खुलासा
शराब कौन किसके लिए पहुंचा रहा था इसका पुलिस जांच में खुलासा होगा। अवैध शराब के मामले में जुड़े अन्तर्राज्यीय गिरोह का भी खुलासा होने की संभावना है।

यूरिया खाद के नीचे लाखों की शराब
आरोपियों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिहाज से अवैध शराब से भरी एक हजार पेटियां यूरिया खाद के नीचे छुपा कर रखी थी। मगर पुलिस ने उसे जब्त कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें