शुक्रवार, 28 दिसंबर 2012

स्वाइनफ्लू को लेकर विभाग हाई अलर्ट, ग्रामीणों को जांच कर दवा दी



सवाऊ मूलराज पहुंची जिलास्तरीय टीम

स्वाइनफ्लू को लेकर विभाग हाई अलर्ट, ग्रामीणों को जांच कर दवा दी

बाडमेर। बायतु क्षेत्र के गांव सवाऊ मूलराज में एक गर्भवती महिला के स्वाइनफ्लू पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की एक जिलास्तरीय टीम भाुक्रवार को गांव में पहुंची। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह के नेतृत्व में पहुंची इस टीम ने ग्रामीणों की जांच कर उन्हें दवाएं दी। वहीं टीम द्वारा तीन मरीजों की पुनः जांच के लिए निर्दोित किया गया, जिस पर भाम को बायतु बीसीएमओ डॉ. एसके बिश्ट ने गांव पर जाकर जांच की। जिले मे सर्द मौसम के चलते विभाग की ओर से आमजन को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है और विभागीय कार्मिकों को हाई अलर्ट किया गया है।

काबिलेगौर है कि सवाऊ मूलराज गांव के कृपाराम के परिवार की गर्भवती महिला 29 वशीर्य चम्पादेवी पत्नी राजूराम को स्वाइनफ्लू पॉजिटिव पाया गया है, जिसका जोधपुर स्थित एमडीएम हॉस्पिटल में ईलाज जारी है। इसी परिवार की एक अन्य गर्भवती महिला का ईलाज के लिए जोधपुर ले जाते वक्त मृत्यु हो गई थी, लेकिन उसके स्वाइनफ्लू पॉजिटिव की पुश्टि नहीं हुई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस परिवार के 16 सदस्यों की गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बायतु पर जांच की गई और सभी सदस्यों 108 एम्बुलेंस के जरिए वापिस गांव छोड़ा गया। यही नहीं इसके बाद विभागीय टीम परिवार से लगातार संपर्क में है और टेमीफ्लू दवा दी गई है। विभाग द्वारा अब तक करीब 46 लोगों को दवा दी जा चुकी है। भाुक्रवार को गांव सवाऊ मूलराज पहुंची टीम में सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह, एपीडियोमोलोजिस्ट डॉ. मुको गर्ग, डॉ. मदन माली, आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई, एमएन द्वितीय दमाराम व रामलाल और एएनएम झिलमिल व रमो भामिल थीं। विभाग की स्थानीय टीम द्वारा बुधवार से ही गांव का दौरा कर दवा दी जा रही है।

बरतें एहतियात, रखें सावधानी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह ने आमजन से एहतियात बरतने की अपील की है। डॉ. सिंह के मुताबिक बुखार, खांसी एवं जुखाम आदि होने की स्थिति में तुरंत प्रभाव से नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि विोशकर गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों के प्रति सावधानी बरतने की आवयकता है।

तार चोरी का मुख्य आरोपी तनसिंह पुलिस की गिरफ्त में

तार चोरी का मुख्य आरोपी तनसिंह पुलिस की गिरफ्त में
चोरी का सम्पूर्ण माल बरामद

जैसलमेर एनरकोन कम्पनी के सिक्यूरिटी ऑफिसर द्वारा पुलिस थाना सांगड में रिपोर्ट पेश कि की दिनांक 26.11.2012 को सरहद भाखरानी से अज्ञात चोर अर्थिग तार चोरी कर ले गये है। जिसकी तलाश आसपास के क्षैत्रो मे की गई लेकिन कुछ पता नही चला जिस पर पुलिस थाना सांगड में चोरी का मुकदमा दर्ज कर गिरधरसिंह सहायक उप निरीक्षक को मुकदमे की जॉच सोपी गई। जॉच अधिकारी गिरधरसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा चोरी की तलाश थाना हल्खा क्षैत्र एवं जिले के अन्य थाना क्षैत्रो की जाकर उक्त मुकदमा में शरीक पॉच आरोपियों को पूर्व में गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया तथा उक्त चोरो से पुछताछ के आधार पर उक्त आरोपियो ने चोरी का मुख्य आरोपी तनसिंह को बताया गया जिसकी तलाश करने पर उक्त चोर पहले से न्यायिक हिरासत में होने कल दिनांक 27.12.2012 को तनसिंह पुत्र तोलसिंह राजपुत निवासी बडोडा गॉव को न्यायालय से प्रोडेक्शन वारंट द्वारा प्राप्त कर तनसिंह से पुछताछ की गई। जिसकी निशानदेही पर चोरी का सम्पूर्ण सामान सरहद बडोडा गॉव से बरामद कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाकर वापिस न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।

फतेहगढ गॉव से चोरी हुई टाटा के दो मुख्य आरोपी गिरफतार


फतेहगढ गॉव से चोरी हुई टाटा के दो मुख्य आरोपी गिरफतार
जैसलमेर इक्कीस नवम्बर सुरजमल पुत्र श्री बाबुलाल नि0 धारवी कला हाल फतेहग़ ने रिपोर्ट दी कि उसके भाई की गाडी टाटा 1109 नम्बर आरजे 04 जीए 5792 को दिनांक 20.11.12 अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले गये हैं। जिस पर पुलिस थाना सांगड में मुकदमा दर्ज कर पुलिस थाना सांगड में एक टीम गठित की गयी। जिसमें किशनलाल उप निरीक्षक, नीम्बसिंह हैड कानि0, रामसिंह कानि0 व रायमलराम कानि0 को शामिल किया गया तथा टीम द्वारा जिला बाड़मेर एवं जालौर तथा जिले के समस्त थाना क्षैत्रों में नाकाबंदी एवं तलाश शुरू की गई। टीम द्वारा तलाश करने पर पुलिस थाना गुड़ामालानी जिला बाड़मेर के हल्खा क्षैत्र में गांव गोरिया तला में उक्त गाड़ी बबुल की घनी झाड़ियों में खड़ी पायी गयी। जिसे बरामद कर थाना लाया गया एवं अज्ञात चोरों तलाश जारी रखी गई। दौराने तलाश दिनांक 26.12.2012 को पुलिस टीम द्वारा चोरी के मुख्य आरोपी मांगीलाल पुत्र श्री धुमालाराम विश्नोई व जयराम पुत्र श्री नारायणराम विश्नोई नि0 नमानगर पुलिस थाना गुड़ामालानी, जिला बाड़मेर को न्यायालय में पेश किया जाकर दो दिन का पीसी रिमाण्ड लिया गया। बाद दो दिन की पुछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।

लोक समस्याओं का हो तुरन्त समाधान - शुच जिला कलक्टर ने सतर्कता समिति की बैठक में दिए निर्देश


लोक समस्याओं का हो तुरन्त समाधान - शुच
जिला कलक्टर ने सतर्कता समिति की बैठक में दिए निर्देश
        जैसलमेर, 28 दिसंबर/जिला कलक्टर ने लोक समस्याओं से जुड़े विषयों को गंभीरता से लेने का आह्वान अधिकारियों से किया है और कहा है कि विभागीय स्तर पर यह प्रयास किए जाएं कि इनका आरंभिक स्तर पर ही निपटारा कर लिया जाए ताकि ये समस्याएं बेवजह आगे तक नहीं पहुंचें।
        जिला कलक्टर त्यागी ने शुक्रवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में जिलास्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। 
        उन्होंने समिति मेें पंजीबद्ध विभिन्न प्रकरणों को एक-एक कर गंभीरता से सुना तथा इस बारे में अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस बैठक में पन्द्रह में से तीन मामलों का निस्तारण किया गया।
        जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों से यह भी कहा कि वे विभाग से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं के प्रति गंभीर रहें तथा क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान भी जनता से जीवंत संपर्क कायम करते हुए समस्याओं की टोह लेकर कार्यवाही करें।
       निर्णायक समाधान से दें राहत
        जिला कलक्टर ने कहा कि समिति में दर्ज प्रकरणों की जांच का कार्य जल्द से जल्द निपटाया जाए ताकि संबंधितों को समय पर राहत मिल सके। इसके लिए अधिकारियों को गंभीर रहना होगा।
        जिला कलक्टर ने चेतावनी दी कि सतर्कता में दर्ज मामलों को बेवजह लंबित रखने और जांच कार्य में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति वह मंच है जहां से समस्याओं से प्रभावित लोगों को निर्णायक समाधान मिलना चाहिए।
       सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूती दें
        इसके साथ ही जिला कलक्टर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुसंचालन के लिए जिलास्तरीय समिति की बैठक ली और जिला रसद अधिकारी महावीरप्रसाद व्यास से इस बारे में प्रगति व गतिविधियों की जानकारी ली। बैठक में विभिन्न अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

"सोनिया चाहेगी वहीं बनेगा प्रधानमंत्री"

"सोनिया चाहेगी वहीं बनेगा प्रधानमंत्री"

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने कहा है कि देश का प्रधानमंत्री और प्रदेश का मुख्यमंत्री वही बनेगा जिसे सोनिया गांधी चाहेंगी। जयपुर के रामलीला मैदान में कांग्रेस की संकल्प रैली को संबोधित करते हुए चन्द्रभान ने शुक्रवार को भाजपा पर सीधे निशाना साधा और वसुंधरा राजे और नरेन्द्र मोदी के खिलाफ भी जमकर बोले।

चन्द्रभान ने कहा,"सोनिया जिसे चाहेगी वहीं प्रधानमंत्री और वहीं मुख्यमंत्री बनेगा।" उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे ने भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़े थे,वे मुख्यमंत्री के रूप में नकारा रही और नेता प्रतिपक्ष के रूप में भी विफल रही हैं। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें जनता क्या नेता मानेगी अब तो पार्टी ही नेता नहीं मानती। भ्रष्टाचार में कर्नाटक भाजपा के 118 विधायकों में से 80 को भ्रष्टाचारी बताते हुए चन्द्रभान ने कहा कि,"भाजपा हर बार जनभावनाओं को भड़का कर आगे आती है,कभी राम मंदिर तो कभी कुछ और,लेकिन अब न तो दुबारा राजस्थान में कभी वसुंधरा मुख्यमंत्री बनेगी और न ही मोदी प्रधानमंत्री।"

मोदी को बताया "अश्वमेघ का घोड़ा"

प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रभान ने रैली में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा निशाना साधा। मोदी को भाजपा के अश्वमेघ यज्ञ का घोड़ा बताते हुए चन्द्रभान ने कहा कि इस घोड़े को हम रोकेंगे। उन्होंने गुजरात चुनावों में मुसलमानों को डराकर और लालच देकर वोट लेने की बात भी कही। उन्होंने कहा,"भाजपा के अश्वमेघ के घोड़े को हम रोकेंगे। दिल्ली जाने का रास्ता राजस्थान होकर जाता है और हम उन्हें बांसवाड़ा के बोर्डर से आगे नहीं बढ़ने देंगे।"

बाड़मेर सामूहिक बलात्कार मामले के दो आरोपी गिरफ्तार तीसरे की तलास जारी


बाड़मेर नाबालिग युवती के साथ गेंग रेप की घटना 


पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लिया 


सामूहिक बलात्कार मामले के दो आरोपी गिरफ्तार तीसरे की तलास जारी 
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के रावतसर गाँव में एक नाबालिग युवती के गुरूवार रात्रि अपहरण के बाद गेंग रेप का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आने के बाद बाड़मेर पुलिसने घटना को गंभीरता से लेकर तत्परता से कार्यवाही कर आठ टीमे गठित कर विभिन स्थानों पर आरोपियों की तलाश में भेज जिले की नाकाबंदी करा दी . .घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने आठ टीमे पुलिस की बनाकर जिले की नाकाबंदी करा कर तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया .पीड़ित युवती का मेडिकल शुक्रवार को कराया गया .सूत्रानुसार जिला मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर रावतसर गाँव में कल रात तीन युवको ने एक नाबालिग युवती का अपहरण कर वाहन में डाल कर ले गए जन्हा चारो युवको ने मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार किया .बलात्कार के बाद युवती को घटनास्थल पर छोड़ दिया .युवती घर पहुँच घटना की जानकारियो परिजनों को दी ,जिस पर पीड़ित युवती अपने परिजनो के साथ बाड़मेर स्थित महिला थाणे में पेश हुई तथा अपहरण और सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया ./घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट को मिलाने पर गंभीरता बारात इस मामले के आरोपियों की धरपकड़ के लिए आठ टीम गठित कर नाकाबंदी कराई ,जिसमे पुलिस को जल्द सफलता मिल गयी ,घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया .इसी बीच पुलिस ने पीड़ित युवती का मेडिकल करा दिया .प[उलिस अधीक्षक राहुल बारहट पुलिस दल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए .मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान को सौंपी गई हें ,पीड़ित युवती उप अधीक्षक कार्यालय में पुलिस सुरक्षा में रखी गई हें . 

पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की आज सुबह रावतसर से एक युवती ने अपनी माँ के साथ महिला ठाणे में मामला दर्ज कराया की रात को तीन युवको ने उसका अपहरण कर वाहन में ले गए तथा उसके साथ दुष्कर्म किया .पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेकर आरोपियों की तलाश के लिए आठ टीमो का गठन कर विभिन स्थानों पर भेज दिया .पुलिस ने तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया .आरोपियों की पहचान मनोहर लाल निवासी कपुरडी ,नरेन्द्र सिंह खडीं तीसरा शेराराम मोखाब के रूप में हिउ .तीसरे आरोपी की तेज़ी से तलाश की जा रही हें उसे शीघ्र पकड़ लिया जाएगा ,उन्होंने बताया की पीड़ित युवती का मेडिकल कराया जिससे बलात्कार की पुष्टि हुई .उन्होंने बताया की पुलिस मामले का तत्परता से अनुसंधान कर शीघ्र न्यायलय में चालान पेश किया जाएगा .
--
CHANDAN SINGH BHATI

फास्ट इंटरनेट स्पीड नहीं तो 1 लाख जुर्माना

फास्ट इंटरनेट स्पीड नहीं तो 1 लाख जुर्माना

नई दिल्ली। अब आपको ब्रॉडबैंड कनेक्शन की स्पीड को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। नए साल से आपके सेवा प्रदाता के लिए यह अनिवार्य होगा, कि वह आपको अच्छी सेवाएं दे,नहीं तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने ब्रॉडबैंड सर्विस के सेवा गुणवत्ता नियमों में संशोधन किया है। इसके तहत ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाताओं को तयशुदा मानकों की सेवाएं देना अनिवार्य होगा। यदि इसमें कोई चूक होती है, तो उन पर 50000 रूपए का जुर्माना लगाया जा सकता है और उसके बाद फिर से उल्लंघन होने पर एक लाख रूपए का जुर्माना हो सकता है।

नए साल से लागू होने वाले नए नियमों के अनुसार डेटा सर्विस का एक्टिवेशन चार घंटे के भीतर करना अनिवार्य होगा। साथ ही हर प्लान की मिनिमम स्पीड को मापा जाएगा और उसकी रिपोर्ट ट्राई को भेजी जाएगी।

नए नियमों के अनुसार अब ऑपरेटर्स को 75 फीसदी सब्सक्राइब्ड स्पीड सुनिश्चित करनी होगी। यदि ऑपरेटर ने 7.2 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड का दावा किया है,तो उसे कम से कम 5.4 एमबीपीएस या उससे ज्यादा स्पीड देनी होगी। डेटा ड्रॉप की दर भी पांच फीसदी से कम होना अनिवार्य होगा।

पारदर्शिता रखने के लिए सभी ऑपरेटर्स को अपनी वेबसाइट पर सभी डेटा सर्विस की जानकारी अपलोड करना जरूरी होगा। इसके अंतर्गत सभी प्लान का शुल्क और लागू शहरों की जानकारी अनिवार्य रूप से दी जाएगी।

कांग्रेस रैली से जयपुर "जाम"

कांग्रेस रैली से जयपुर "जाम"

जयपुर। राजधानी के बीचोबीच आयोजित कांग्रेस की संकल्प रैली के चलते जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था बूरी तरह से चरमरा गई है। पार्टी के 128वें स्थापना दिवस पर रामलीला मैदान तक पार्टी समर्थकों को पहुचाने वाली बसों और जीपों ने प्रमुख मार्गो में जाम लगा दिया है। पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील नजर आ रहा है और एमआईरोड और टोंक रोड आदि प्रमुख मार्गो से यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है,जिससे आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल के मार्गो पर चलने वाले सामान्य यातायात को समानान्तर मार्गो पर डायवर्ट किया गया है। मानप्रकाश स्लिप लेन से लेकर बापू बाजार लिंकरोड तक एवं रामनिवास बाग गेट से न्यू गेट के बीच सभी वाहनों की पार्किग निषेध की गई है। एमआई रोड पर वनवे व्यवस्था की गई है। बड़ी चौपड़ से जौहरी बाजार होकर सांगानेरी गेट की तरफ आने वाले यातायात को मिनर्वा सर्किल,धर्म सिंह सर्किल होकर डायवर्ट किया गया है।

पुलिस छावनी बना शहर

रैली के कारण पूरे शहर को छावनी बना दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसीपी,एडीसीपी सहित आस-पास के आधा दर्जन थानों के पुलिस अधिकारी और भारी जाप्ता तैनात किया गया है। साथ ही पांच सौ से अधिक पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए हैं।

बाड़मेर में गेंग रेप की घटना

बाड़मेर में गेंग रेप की घटना


नाबालिग युवती के साथ गेंग रेप ..

सामूहिक बलात्कार मामले के तीन आरोपी गिरफ्तार


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के रावतसर गाँव में एक नाबालिग युवती के गुरूवार रात्रि अपहरण के बाद गेंग रेप का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आने के बाद बाड़मेर पुलिस के हाथ पाँव फूल गए .घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने आठ टीमे पुलिस की बनाकर जिले की नाकाबंदी करा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया .पीड़ित युवती का मेदिअकल शुक्रवार को कराया गया .सूत्रानुसार जिला मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर रावतसर गाँव में कल रात चार युवको ने एक नाबालिग युवती का अपहरण कर वाहन में दाल कर ले गए जन्हा चारो युवको ने मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार किया .बलात्कार के बाद युवती को घटनास्थल पर छोड़ दिया .युवती घर पहुँच घटना की जानकारियो परिजनों को दी ,जिस पर पीड़ित युवती अपने परिजनो के साथ बाड़मेर स्थित महिला थाणे में पेश हुई तथा अफारह और सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया ./घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट को मिलाने पर गंभीरता बारात इस मामले के आरोपियों की धरपकड़ के लिए आठ टीम गठित कर नाकाबंदी कराई ,जिसमे पुलिस को जल्द सफलता मिल गयी ,घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया .इसी बीच पुलिस ने पीड़ित युवती का मेडिकल करा दिया .प[उलिस अधीक्षक राहुल बारहट पुलिस दल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए .मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान को सौंपी गई हें ,पीड़ित युवती उप अधीक्षक कार्यालय में पुलिस सुरक्षा में राखी गई हें .

ममता बनर्जी रेप के लिए कितना चार्ज लेंगी: सीपीएम नेता

कोलकाता।। सीपीएम के सीनियर नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री अनीसुर रहमान ने मर्यादा की सारी हदें तोड़ दी हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछा है कि वह बताएं रेप के लिए कितना चार्ज लेंगी। लेफ्ट फ्रंट की ओर से विधानसभा में उपनेता रहमान ने उत्तरी दिनाजपुर जिले के इटाहार में पब्लिक रैली के दौरान यह बात कही। हालांकि, इस पर बवाल होने के बाद उन्होंने माफी मांग ली और कहा कि भूलवश उन्होंने ऐसी बात कह दी।

सीपीएम नेता ने ममता बनर्जी की उस घोषणा के बाद यह टिप्पणी की, जिसमें मुख्यमंत्री ने एक महीना पहले रेप पीड़ित को 20 हजार रुपए बतौर मुआवजा देने की घोषणा की थी। रहमान पब्लिक अकाउंट्स कमिटी के चेयरमैन भी हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार का रवैया रेप पीड़ितों और किसानों के प्रति ठीक नहीं है। रहमान ने कहा, 'ममता बनर्जी ने 24 परगना से रेप पीड़िता चंपाला सरदार को रायटर्स बिल्डिंग बुलवाया था। वह तो समाज से बहिष्कृत लड़की थी। ममता को कोई अच्छी लड़की लाना चाहिए था। मुझे लगता है उनसे अच्छी लड़की नहीं हो सकती है। मैं 20 हजार रुपए के साथ कुछ मेडल भी दे सकता हूं।' रहमान ने ममता बनर्जी पर तल्ख और मर्यादाहीन टिप्पणी करते हुए कहा, 'आप रेप के लिए कितना चार्ज लेंगी।'

पार्टी रहमान के इस बयान के बेहद खफा है। रहमान को पार्टी हेडक्वॉर्टर बुलाकर कहा गया कि यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यहा पार्टी की संस्कृति और परंपरा के बिल्कुल खिलाफ है। सीपीएम के प्रदेश सेक्रेटरी विमान बसु ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह सीपीएम की राजनीतिक संस्कृति नहीं है, पार्टी इसका विरोध करती है। इसके बाद माफी मांगते हुए अनीसुर रहमान ने कहा, 'मैंने रेप की घटनाओं में पीड़ित को राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले मुआवजे के मुद्दे पर बोलने के दौरान भूलवश मुख्यमंत्री के बारे में कुछ बातें कहीं। व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री या किसी को अपमानित करने की मेरी कोई मंशा नहीं थी।' रहमान ने मीडिया में जारी एक बयान पढ़ते हुए कहा, 'पिछले 21 साल से मैं राज्य में विधायक हूं। मैंने इस तरह की बात पहले कभी नहीं कही और भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं होगा। मैं राज्य के सभी लोगों से माफी मांगता हूं।'सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री पर टिप्पणी को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने रहमान को नोटिस भेजा था। उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि रहमान द्वारा ऐसी बात कही गई है जो किसी भी महिला के लिए कहना उचित नहीं है। यह बातें बंगाल की संस्कृति के अनुसार शोभा नहीं देती है। पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी और खेल व परिवहन मामलों के मंत्री मदन मित्रा ने कहा कि रहमान का बयान शर्मनाक है। उनका बयान महिलाओं के लिए अपमानजनक है। ऐसे नेता को विधानसभा का सदस्य रहने का हक नहीं है।

गैंग रेप: पीड़ित की हालत में सुधार नहीं, सिंगापुर भेजने पर डॉक्टरों ने उठाए सवाल


नई दिल्ली।। सिंगापुर के एलिजाबेथ हॉस्पिटल में भी दिल्ली गैंग रेप पीड़ित की हालत में सुधार नहीं होने पर दिल्ली के डॉक्टरों ने सरकार के फैसले पर निशाना साधा है। डॉक्टरों का कहना है कि जिंदगी और मौत से जूझ रही युवती को राजधानी के सफदरजंग हॉस्पिटल से सिंगापुर शिफ्ट करने का फैसला राजनीतिक फैसला था न कि मेडिकल। उनके मुताबिक, गैंग रेप पीड़ित के इलाज को लेकर सरकार मेडिकल तर्कों से ज्यादा सियासी फॉर्म्यूलों को इस्तेमाल करने में लगी है।

सूत्रों के मुताबिक, जब रेप पीड़ित को सिंगापुर शिफ्ट करने का फैसला लिया गया तो इलाज कर रहे डॉक्टरों से मेडिकल की दृष्टि से कोई सलाह नहीं ली गई, केवल इतना पूछा गया कि क्या पीड़ित सिंगापुर जाने की स्थिति में है? डॉक्टरों की एक्सपर्ट टीम का एक मेंबर ने अंग्रेजी अखबार 'द हिन्दू' को बताया कि सरकार की तरफ से केवल यह पूछा गया कि क्या लड़की सिंगापुर जाने की स्थिति में है? इस टीम में एम्स, गोविन्द वल्लभ पंत हॉस्पिटल और सफदरगंज हॉस्पिटल के डॉक्टर शामिल थे। 'द हिन्दू'से एक डॉक्टर ने बताया कि सरकार ने यह नहीं पूछा कि इलाज में कोई कमी है या कुछ और जरूरत महसूस की जा रही है। सरकार की तरफ से फैसला लिया जा चुका था। डॉक्टर ने कहा, 'हम लड़की को यहां बेस्ट ट्रीटमेंट दे रहे थे।'

दूसरी तरफ इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट सर गंगा राम हॉस्पिटल में ऑर्गन ट्रांसप्लांट और गैस्ट्रो सर्जरी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉक्टर समीरन नंदी ने गैंग रेप पीड़ित को सफदरगंज हॉस्पिटल में भर्ती रखने पर हैरानी जाताई। उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि बेहद गंभीर रूप से पीड़ित लड़की जिसके ब्लड में इन्फेक्शन बुरी तरह से फैल गया था और हाई फीवर से तप रही थी वैसी स्थिति में वेंटिलेटर पर क्यों रखा गया। हमने इसी हफ्ते आंत ट्रांसप्लांट करने का ऑफर दिया था इसके बावजूद सिंगापुर शिफ्ट करना शुद्ध रूप से सियासी चाल से ज्यादा कुछ नहीं है।'मंगलवार की रात अचानक लड़की का हार्ट रेट पांच मिनट तक थम गया था। इसके बाद सफदरजंग के डॉक्टरों ने दूसरे हॉस्पिटल के एक्सपर्ट्स को बुलाया। बुधवार को अंतिम मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया गया था कि लड़की बिना वेंटिलेटर के सांस नहीं ले पा रही है। बुलेटिन में कहा गया कि वह इन्फेक्शन से बुरी तरह प्रभावित है और लिवर भी ठीक से काम नहीं कर रहा है।
'द हिन्दू' ने बताया है कि सरकार के उच्च सूत्रों से बात करने पता चला कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस मुद्दे पर बात की गई। इसके बाद लड़की को सिंगापुर भेजने का फैसला लिया गया। आनन-फानन में सिंगापुर स्थित भारतीय दूतावास ने सारी औपचारिकताएं पूरी कीं।

डॉक्टरों ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि सिंगापुर में लड़की हालत में यहां से कुछ ज्यादा सुधार होने की संभावना है। प्राइमस हॉस्पिटल के सीनियर सर्जन डॉक्टर कौशल कांत मिश्रा ने कहा कि लड़की जिस हालत में है उसमें आंत ट्रांसप्लांट करने का सवाल ही नहीं उठता है। हम नहीं समझ पा रहे हैं कि आनन-फानन में सरकार ने ऐसा कदम क्यों उठाया, जबकि यहां बेस्ट ट्रीटमेंट दिया जा रहा था।

हमशक्‍ल महिलाओं पर ज्‍यादा रीझते हैं मर्द


हमशक्‍ल महिलाओं पर ज्‍यादा रीझते हैं मर्द
सदियों से महिलाएं व पुरुष एक-दूसरे को रिझाने की कोशिशें करते आए हैं. हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर वह कैसे अपने पार्टनर को इम्‍प्रेस करे.
 
इस मुद्दे में अब एक नया आयाम जुड़ गया है. नए अध्ययन के अनुसार, पुरुष उन महिलाओं के प्रति ज्यादा आकर्षित होते हैं, जिनकी शक्ल उनसे मिलती-जुलती है.

फ्रांसीसी अनुसंधानकर्ताओं ने 100 पुरुषों से कहा कि महिलाओं की तस्वीरों की ढेर से वे अपनी पसंद की महिला चुनें. उसके बाद 100 पुरुषों को ऐसी तस्वीरें दिखाई गईं, जिनमें कंप्यूटर की मदद से बदलाव कर उनलोगों का हमशक्ल बनाया गया था.

दूसरे परीक्षण के दौरान 37 प्रतिशत पुरुषों ने कहा कि उन्हें अपनी शक्ल से मिलती-जुलती महिलाओं की तस्वीरें ज्यादा पसंद आईं.



ईरान में 5 दुष्कर्मियों को सरेआम मौत की सजा


ईरान में 5 दुष्कर्मियों को सरेआम मौत की सजा

ईरान के दक्षिण पश्चिमी शहर यासोउज में दुष्कर्म के 5 दोषियों को एक पार्क में सरेआम फांसी दी गई.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पांचों में से चार ने एक महिला को उसके मंगेतर के पास से उठा लिया और दुष्कर्म किया. पांचवां एक अन्य महिला के साथ दुष्कर्म करने का दोषी ठहराया गया था. सजा-ए-मौत पाने वाले सभी 30 वर्ष के हैं.

ईरान में मादक पदार्थों की तस्करी, हत्या, यौनाचार, दुष्कर्म और डकैती के आरोपियों को पत्थर मारकर मौत की सजा देने का प्रावधान है.


छोटे भाई की पत्नी पर डोला मन, चाकू की नोक पर बनाया हवस का शिकार!


पाली.बगड़ी थाना क्षेत्र के खोड़िया गांव में 20 साल की एक विवाहित युवती से चाकू से धमका कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म करने वाला युवक पीड़िता का रिश्ते में जेठ लगता है, जिसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।
 
घटना 22 दिसंबर की है, लेकिन घबराई पीड़िता ससुराल में परिजनों को बताए बगैर ही अपने पीहर चली गई तथा वहां परिजनों को उसने आपबीती सुनाई। मंगलवार रात को पुलिस में दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज की है।बगड़ी थाना प्रभारी सवाईसिंह ने बताया कि खोड़िया गांव के एक युवक की शादी डेढ़ साल पहले ही पास के गांव की युवती से हुई।

मजदूरी के सिलसिले में पत्नी को गांव में छोड़ युवक अहमदाबाद चला गया। उसकी पत्नी की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप है कि गत 22 दिसंबर को सुबह 4 से 5 बजे के बीच हमेशा की तरह नींद से उठकर वह कमरे से बाहर निकली। इस दौरान पहले से वहां खड़े श्रवणलाल भांड (23) पुत्र भीमाराम ने अचानक मुंह दबाकर उसे पड़ोस के कमरे में ले गया।

आरोपी ने चाकू दिखाकर पहले धमकाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी रिश्ते में उसका जेठ लगता है, जिसने दुष्कर्म की घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इससे घबराकर वह अपने पीहर चली गई और वहां जाकर परिजनों को घटनाक्रम बताया।

मंगलवार की शाम को पीहर व ससुराल पक्ष के लोग थाने पहुंचे और पीड़िता की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर, घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।



राज्यमंत्री पर देह शोषण का आरोप

राज्यमंत्री पर देह शोषण का आरोप
हनुमानगढ़। क्षेत्र के लीलांवाली निवासी एक महिला ने गुरूवार को सीबीआई के शिविर में पुराने मामले में परिवाद देकर राज्य के पंचायतीराज राज्यमंत्री चौधरी विनोद कुमार पर जमीन हड़पने तथा देह शोषण का आरोप लगाया।

परिवाद में मंत्री सहित उनके पुत्र भूपेन्द्र, सीआईडी (सीबी) बीकानेर के तत्कालीन पुलिस उप अधीक्षक व अन्य की भी शिकायत है। पीडिता का आरोप है कि उसके पति की गांव में 45 बीघा भूमि थी। मंत्री व अन्य ने 1998 में फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन अपने नाम करवा ली। सीआईडी सीबी ने मिलीभगत कर मामले में एफआर लगा दी। महिला ने आरोप लगाया, विनोद कुमार ने उसका देह शोषण भी किया। मई 2010 में मामला दर्ज करवाया। मंत्री के किसी बैठक में व्यस्त होने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी। विनोद चौधरी के पुत्र भूपेन्द्र ने आरोपों को निराधार बताया हैं।

महिला अपने पुत्र के साथ आई थी। उसने राज्यमंत्री विनोद कुमार पर आरोप लगाते हुए परिवाद दिया है। इसे उच्चाधिकारियों को सौंपा जाएगा। अनिल शर्मा, निरीक्षक, सीबीआई